समदड़ी पुलिस ने खोला मंदिरो में चोरीयो की दर्जनेा वारदातो का राज,तीन लोगो को किया गिरफ्तार
बालोतरा। बालोतरा वृत में बढ रही मंदिरो में चोरी की वारदातो का आखिर पुलिस ने खुलाषा कर लिया है। पुलिस अधिक्षक के निर्देषो पर समदड़ी पुलिस थाने में गठित पुलिस के विषेष दल ने संदिग्धो की रेकी कर एक बाल अपचारी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। समदड़ी के थानाअधिकारी अमरसिंह ने बताया कि मेली बेरे पर तलाषी के दोरान ओमाराम पुत्र उकाराम जाति भील निवासी मांगला फार्म को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उसने अपने सहयोगी मुकेष पुत्र हीरालाल भील निवासी मांगला फार्म व दिनेष पुत्र अचलाराम जाति भील निवासी मांगला फार्म के बारे में जानकारी देने पर दोनो को मांगला फार्म से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो ने पिछले एक माह में मेली के हनुमान मंदिर ,लालाणा के महादेव मंदिर,मामाजी का थान,हिंगलाज मंदिर,सिलोर के गोगाजी चोहान मंदिर,हनुमान मंदिर,सुरपुरा के मामाजी के मंदिर,रामदेव मंदिर, मोकलसर ,मुंगड़ा,बिठुजा,घड़ोई ओर कुड़ी के मंदिरो में चोरी करने की वारदाते करना कबुल किया है। पुलिस ने बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर चोरी के दानपात्र ओर रूपयो को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियो से ओर भी चोरियो की वारदातो के राज खुल सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें