राजकोट । गुजरात के पोरबंदर से भाजपा सांसद विट्ठल रहाडिया ने शुक्रवार को 100 करोड़ की संपत्ति अपनी बहू को पुनर्विवाह के लिए दे दी। रहाडिया के बेटे कल्पेश की सात महीने पहले ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई थी। कल्पेश के दो बच्चे भी हैं।
विट्ठल रहाडिया लेउवा पटेल और किसानों के नेता हैं। रहाडिया के करीबी चेतन रमानी ने बताया कि कल्पेश की मौत बाद से ही विट्ठल अपनी बहू मनीषा की फिर से शादी कराना चाहते थे ताकि उसके जीवन में फिर से खुशियां आ सकें। इसी के तहत मनीषा की विट्ठल के बेटे ललित के दोस्त हार्दिक चौवटिया से शुक्रवार रात को राजकोट के जामकांडोरना शहर में शादी होगी।
चेतन रमानी ने बताया कि बहू को कन्यादान में 100 करोड़ रूपये की संपत्ति देकर विट्ठल ने समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया है।हार्दिक रहाडिया के बेटे हार्दिक के साथ सूरत में काम करता है। रहाडिया के बेटा जयेश जैतपुर से भाजपा विधायक है और गुजरात सरकार में मंत्री भी है। रहाडिया पहले कांग्रेस में थे लेकिन वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए। साल भर पहले वे गुजरात में एक टोल नाके पर फायरिंग के मामले में खबरों में आए थे।
विट्ठल रहाडिया लेउवा पटेल और किसानों के नेता हैं। रहाडिया के करीबी चेतन रमानी ने बताया कि कल्पेश की मौत बाद से ही विट्ठल अपनी बहू मनीषा की फिर से शादी कराना चाहते थे ताकि उसके जीवन में फिर से खुशियां आ सकें। इसी के तहत मनीषा की विट्ठल के बेटे ललित के दोस्त हार्दिक चौवटिया से शुक्रवार रात को राजकोट के जामकांडोरना शहर में शादी होगी।
चेतन रमानी ने बताया कि बहू को कन्यादान में 100 करोड़ रूपये की संपत्ति देकर विट्ठल ने समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया है।हार्दिक रहाडिया के बेटे हार्दिक के साथ सूरत में काम करता है। रहाडिया के बेटा जयेश जैतपुर से भाजपा विधायक है और गुजरात सरकार में मंत्री भी है। रहाडिया पहले कांग्रेस में थे लेकिन वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए। साल भर पहले वे गुजरात में एक टोल नाके पर फायरिंग के मामले में खबरों में आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें