रविवार, 8 दिसंबर 2019

जैसलमेर पोकरण खेतोलाई में बम नुमा वस्तु मिलने से मचा हड़कंप

जैसलमेर  पोकरण खेतोलाई में बम नुमा वस्तु मिलने से मचा हड़कंप
file foto

जैसलमेर सरहद जिले जजेसलमेर के लाठी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आई है कि
खेतोलाई गांव में  बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई।। बमनुमा वस्तु रहवासी मकान के पास मिली है । बमनुमा वस्तु मिलने से लोगो मे दहशत फैली। मौके पर एकत्रित हुई ग्रामीणो की भीड़। ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित।लाठी पुलिस पहुंची मौके पे ।।कर रहे है बमनुमा वस्तु का परीक्षण।परीक्षण के बाद बमनुमा वस्तु की वास्तविक स्थिति पता चलेगी।

जैसलमेर सड़क निर्माण की गुणवत्ता का आकस्मिक निरीक्षण सभापति का

जैसलमेर सड़क निर्माण की गुणवत्ता का आकस्मिक निरीक्षण सभापति का 

जैसलमेर -जग विख्यात पर्यटन स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शहर की सरकार की कमान सँभालने के तुरंत बाद सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला जैसलमेर शहर के विकास को लेकर काफी सक्रीय नजर आ रहे हैं ,उनके द्वारा चालीस लाख की लागत से सीवरेज जेट वाहन की खरीद कर आये दिन शहरी क्षेत्र में नालो के ओवर फ्लो होने की  का स्थायी समाधान करने की अहम पहल करने के साथ उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ट्रीटमेंट प्लांट गजरूप सागर का आकस्मिक निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के आवश्यक निर्देश देकर शहरी लोगो को राहत प्रदान की व्ही रविवार को शहर के विभिन स्थानों पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण कर सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच कर सहायक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए ,उन्होंने  गीता आश्रम चौराहे के आगे चल रहे C.C रोड निर्माण कार्य व अचलवंशी कॉलोनी में भाटिया मुक्तिधाम के आगे चल रहे डामर रोड निर्माण कार्य का सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने आकस्मिक निरीक्षण कर रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। निर्माण कार्य जल्द करवाने के लिए कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मोहता को दिए निर्देश। उन्होंने स्पस्ट निर्देश दिए की निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा ,ठेकेदार गुणवत्ता का ख्याल रखे ताकि जनता को राहत मिले ,उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को भी परखा 

ब्रेकिंग पचपदरा (बाड़मेर)ट्रेक्टर-बाइक भिडन्त मामला,दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत,

ब्रेकिंग
पचपदरा (बाड़मेर)ट्रेक्टर-बाइक भिडन्त मामला,दुर्घटना में बाइक सवार की हुई  मौत,



ट्रेक्टर-बाइक भिडन्त मामला,
दुर्घटना में बाइक सवार की हुई थी मौत,
रिफाइनरी निर्माणकार्य मे लगे ट्रेक्टर से हुआ था हादसा,
शव को पचपदरा मोर्चरी  में रखवाया,
परिजन व ग्रामीणों ने शव उठाने से किया इनकार,
परिजनों व ग्रामीणों से समझाइस के लिए एएसपी, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुचे अस्पताल,
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी पहुचें पचपदरा अस्पताल,
मोर्चरी  के बाहर सैकड़ो ग्रामीण हुए एकत्रित,
एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात।

मुंबई: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर टुकड़े किए

मुंबई: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर टुकड़े किए
हत्या के आरोप में 19 साल की बेटी गिरफ्तार (फोटो-मुस्तफा शेख)

मुंबई पुलिस ने शनिवार को 59 साल के वृद्ध की हत्या करने और उनके शरीर के अंगों को डिस्पोज करने, काटने और बैग में भरने के बाद सूटकेस को नदी में फेंकने के आरोप में एक नाबालिग लड़के समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने सूटकेस को बरामद किया, तो उन्हें आदमी का पैर, एक हाथ और शरीर का प्राइवेट पार्ट मिला.

आरोप है कि बेटी कुमारी आराध्या पाटिल उर्फ ​​रिया (19) और उसके 16 वर्षीय प्रेमी ने मिलकर 27 नवंबर को मुंबई के वकोला में द्वारका कुंज में स्थित अपने घर पर चाकू और बांस की छड़ी से पिता बेनेट रेबेलो की हत्या कर दी थी.

मच्छर मारने वाली दवा का इस्तेमाल

लड़की और उसके प्रेमी ने बेनेट रेबेलो पर एक मच्छर मारने की दवा का छिड़काव भी किया क्योंकि वह चाकू मारे जाने के बाद भी जीवित थे. लेकिन पूरे प्रकरण में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस ने छानबीन में पाया कि बेनेट रेबेलो ने रिया को गोद लिया था और उसका यौन शोषण भी किया था. बेनेट रेबेलो अपनी बेटी के नाबालिग प्रेमी होने को लेकर नाराज थे.

रिया और उसके नाबालिग प्रेमी ने 27 नवंबर को बेनेट रेबेलो की हत्या कर दी. उन्होंने बेनेट रेबेलो को मारने के लिए एक चाकू और छड़ी का इस्तेमाल किया क्योंकि वह चाकू मारे जाने के बाद भी सांस ले रहे थे, इसके बाद दोनों ने मिलकर उन पर मच्छर मारने वाले स्प्रे का छिड़काव कर दिया.

एक बार जब आरोपियों को विश्वास हो गया कि बेनेट रिबेलो की मौत हो चुकी है तो उन्होंने उनके शरीर के अंगों को काटने के लिए गर्म चाकू का इस्तेमाल किया.

दोनों आरोपियों ने बेनेट रेबेलो के शव को टुकड़ों-टुकड़ों में काटा और एक सूटकेस समेत 3  बैग में उसे रख दिया. फिर सूटकेस को मुंबई के मीठी नदी में फेंक दिया.

3 दिन में शव को ठिकाने लगाया

आरोपियों ने शव को नदी में बहाने के लिए 3 दिन लगाए. सूटकेस में बेनेट रेबेलो का एक पैर, हाथ और प्राइवेट पार्ट मिला.

मीठी नदी से सूटकेस बरामद होने के बाद इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 5 टीम का गठन किया और पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया.

एक स्वेटर, जिसका इस्तेमाल शरीर के अंगों को ढंकने के लिए किया गया था, मामले को सुलझाने में पुलिस के लिए पहले सुराग के रूप में काम किया. कुर्ला में अल्मो मेन्स वियर दुकान का नाम स्वेटर सिला हुआ मिला. इसके बाद पुलिस को बेनेट के नाम पर एक रसीद मिली.

पुलिस को ऐसे मिला सुराग

मुंबई पुलिस ने आगे की जांच के लिए सोशल मीडिया पर इसकी तलाश की और उसे फेसबुक पर उसे ढूंढ लिया.

रिबेलो की मैरून कलर की एक तस्वीर मिली जो सूटकेस में मिले स्वेटर से मेल खाता था. इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने तय किया कि यह शख्स बेनेट रेबेलो ही है. रेबेलो का विजिटिंग कार्ड उनके एक फेसबुक पोस्ट पर मिला, जिसके जरिए पुलिस उनके घर पहुंची, जो बंद पड़ा मिला.

पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि वह पिछले 10 दिनों से नहीं देखा गया है. उन्हें यह भी पता चला कि वह एक गिटारवादक थे और स्थानीय गिग्स में गिटार भी बजाते थे.

जांच के दौरान मुंबई पुलिस को जल्द ही पता चल गया कि रेबेलो ने रिया नाम की एक लड़की को गोद लिया था, जिसका एक प्रेमी था. पुलिस ने रिया और उसके प्रेमी के साथ लगातार पूछताछ की. पूछताछ के दौरान लड़की ने आरोप लगाया कि रिबेलो ने उनका यौन उत्पीड़न किया और उनके प्रेम संबंधों का विरोध किया.

मुंबई पुलिस को एक सुटकेस मिल गया था लेकिन बाकी बैग अभी तक नहीं मिले. फिलहाल पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के कारणों तक नहीं पहुंच सकी है और शेष 2 अन्य बैगों की भी तलाश कर रही है.

हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि मृतक का प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया था. मृतक बेनेट वकोला में अकेला रहता था. उन्होंने दो बार शादी की थी लेकिन दोनों से ही तलाक हो गया था.

Delhi Fire: दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में कोहराम, फैक्ट्री में आग से 43 लोगों की मौत

Delhi Fire: दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में कोहराम, फैक्ट्री में आग से 43 लोगों की मौत

अनाज मंडी में लगी भीषण आग (फोटो-IANS)
राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की. इस घटना में अब तक पुलिस ने 43 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची. हालांकि देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई.

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा वादा निभाया,जनता ने आभार जताया*

 जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा वादा निभाया,जनता ने आभार जताया*

*जैसलमेर राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवं जन अभाव अभियोग केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपनी चुनावी घोषणाओं को धरातल पर उतार अपने विधानसभा क्षेत्र पोकरण को दो बड़े तोहफे दे दिए।।पोकरण की जनता उनका आभार जता रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़े जिलो में जेसलमेर जिले के पोकरण की गिनती होती है।।परमाणु नगरी और लोक देवता बाबा रामदेव की कर्म स्थली पोकरण में विधानसभा चुनावों में सालेह मोहम्मद द्वारा पोकरण में ट्रॉमा सेंटर खोलने का वादा किया था साथ ही झाबरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की घोषणा की थी।।सरकार के गठन के ठीक एक साल बाद राज्य सरकार ने पोकरण में ट्रोमा सेंटर खोलने की स्वीकृति जारी कर दी।।जिसके श्रेय केबिनेट मंत्री को जाता है। पोकरण सड़क हादसों की अधिकता की श्रेणी में आता है।।अब ट्रोमा सेंटर खुलने से सड़क हादसों में घायलों और आगजनी जैसी घटनाओं के शिकार मरीजों को तुरंत उपचार मिल पायेगा।।पोकरण में ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति के साथ पोकरण निवासियों ने कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के निवास फतेह मंजिल पहुंच आभार जताया। साले मोहम्मद ने शनिवार को ही ग्राम पंचायत झाबरा में नव स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि पोकरण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।।आने वाले समय मे पोकरण में तीव्र गति से विकास होगा। जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि पोकरण में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के साथ पेयजल,बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।।

राजस्थान के इन गांवों में जवानी में ही हो जाती है पुरुषों की मौत, यहां मर्द नहीं सिर्फ औरतें और वो भी विधवा

 राजस्थान के   इन गांवों में जवानी में ही हो जाती है पुरुषों की मौत, यहां मर्द नहीं सिर्फ औरतें और वो भी विधवा
Rajasthan: इन गांवों में जवानी में ही हो जाती है पुरुषों की मौत, यहां मर्द नहीं सिर्फ औरतें और वो भी विधवा

जयपुर,  राजस्थान में सिरोही जिले के "रणधीरा" और भीलवाड़ा जिले के "श्रीजी खेड़ा" गांवों में दूरी तो सैकड़ों किलोमीटर की है। लेकिन इन दोनों गांवों का दर्द एक जैसा है। इन दोनों गांवों में सिर्फ विधवा महिलाएं और छोटे बच्चे नजर आते हैं। दोनों ही गांवों में 35 साल से अधिक उम्र की महिला विधवा हैं। यहां पुरुष का बुढ़ापा नहीं आता, जवानी में ही इनकी मौत हो जाती है। इस भयावह स्थिति का कारण है "सिलिकोसिस" बीमारी।

सिंचाई के साधनों की कमी और रोजगार का कोई अन्य साधन नहीं होने के कारण इन दोनों गांवों के 95 फीसद पुरुष पत्थरों की घिसाई के काम से जुड़े हुए हैं। वहां उड़ने वाला पत्थरों का बुरादा (सिलिका) धीरे-धीरे काम करने वाले लोगों के सीने में जमता रहता है और बाद में "सिलिकोसिस" जैसी बड़ी बीमारी का रूप धारण कर लेता है। इलाज के दौरान अस्पतालों में मरीजों को सिलिकोसिस बीमारी का जो प्रमाण-पत्र दिया जाता है, उसे यहां "डेथ वारंट" या "ऊपर वाले का बुलावा" कहा जाता है। पैसों के अभाव में इलाज नहीं होता और फिर इनकी जवानी में ही मौत हो जाती है। कम उम्र में मौतों के कारण बदनाम हुए इन गांवों में अब युवकों के विवाह होना भी मुश्किल होते जा रहे हैं।


खनन उद्योग में काम करने वाले मजदूरों में हो रही इस लाइलाज बीमारी को देखते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इसी साल अक्टूबर में सिलिकोसिस नीति जारी की है। इस नीति के अनुसार पीड़ित के पुनर्वास के लिए तीन लाख रुपये की सहायता देने, पीड़ित की मौत पर दो लाख रुपये और अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता देना प्रावधान किया गया है। पीड़ितों को मुख्यमंत्री विशेषयोग्यजन पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। दवाइयां फ्री उपलब्ध रहेंगी। वर्तमान में 11 हजार सिलिकोसिस पीड़ित प्रदेश में रजिस्टर्ड हैं।


रणधीरा और श्रीजी खेड़ा गांवों की कहानी

सिरोही जिले की पिंड़वाड़ा तहसील में स्थित "रणधीरा" गांव में लगभग हर दो माह में एक व्यक्ति की मौत होती है। 57 घरों के इस गांव में 32 विधावाएं हैं। मात्र 11 पुरुष जिंदा, इनमें से तीन बुजुर्ग हैं। प्रशासनिक अधिकारी दबे स्वरों में खुद मानते हैं कि यहां 100 से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका है। घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी विधवा महिलाओं पर है और वे या तो खेती करती हैं या फिर पास के ही गांव में मजदूरी के लिए जाती हैं। बच्चों की देखभाल उनकी दादी करती हैं। गरासिया (एसटी) बहुल इस गांव के 36 बच्चे ही पास के गांव के स्कूल में पढ़ने जाते हैंं।

Rajastha: शाही रेल के प्रति भारतीय पर्यटकों का बढ़ा रूझान, विश्व की सबसे विलासदायी रेलगाड़ियों की सूची में चौथा स्थान
Rajastha: शाही रेल के प्रति भारतीय पर्यटकों का बढ़ा रूझान, विश्व की सबसे विलासदायी रेलगाड़ियों की सूची में चौथा स्थान
यह भी पढ़ें
ग्रामीण रामभज का कहना है कि कई परिवार तो ऐसे हैं, जिनकी तीन से चार पीढ़ियों के पुरुष सदस्यों ने अपने बच्चों को जवान होते नहीं देखा। गांव में लगभग सभी परिवार कच्चे घरों में रहते हैं। भीलवाड़ा जिले के "श्रीजी खेड़ा" गांव के 85 घरों में विधवाएं रहती हैं। इस गांव में 35 साल से अधिक उम्र के मात्र सात बुजुर्ग नजर आते हैं। गांव के चार युवक मजदूरी के लिए मुंबई गए हैं। बाकी सभी नौजवानों की मौत सिलिकोसिस से हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि पेट पालने का कोई अन्य साधन नहीं होने के कारण मजबूरी में पत्थरों की घिसाई का काम करते हैं।


मौत बांट रही खदानें

सरकारी आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में 25 हजार से अधिक वैध और अवैध खदानों में 20 लाख से अधिक मजदूर काम करते हैं। इनमें 11 हजरी सिलिकोसिस पीड़ित है। फेफड़ों में संक्रमण के कारण इस बीमारी की अधिकांश मामलों में पहचान काफी देरी से होती है, जब तक रोगी मौत के करीब पहुंच जाता है। पत्थरों की कटाई में काम आने वाले कटर और ग्राइंडर मशीनों से पत्थरों में जमा सिलकन डाई ऑक्साइड और सिलिका क्रिस्टल उड़ता है, जो मजदूरों के फेंफड़ों में जमा हो जाता है। प्रदेश के खानमंत्री प्रमोद जैन भाया का कहना है कि नई नीति के बाद इस बीमारी पर काफी हद तक नियंत्रण हो सकेगा। 

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा दुष्‍कर्म का आरोपी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा दुष्‍कर्म का आरोपी गिरफतार

जैसलमेर सरहदी जिले में बुधवार को  बलाड निवासी एक महिला ने रिपोर्ट पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर पेश की कि मेरी नाबालिग अविवाहित पुत्री के साथ करीब 06.07 माह पुर्व मुसे खां पुत्र काने खां मुसलमान निवासी खानपुरा ने दुष्‍कर्म किया था जिससे मेरी पुत्री गर्भवती हो गई अब हमें पता चला है वगैरा पर पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर पोक्‍सो एक्‍ट में प्रकरण दर्ज कर वृताधिकारी पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा जांच शुरु की गई

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पिडिता का मेडिकल मुआयना करवाकर न्‍यायालय में बयान लेखबद्व करवाये गये। पोक्‍सो एक्‍ट के गंभीर अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डाण् किरण कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे थानाधिकारी फलसूण्‍ड देवकिशन उनि॰ के नेतृत्‍व में टीम का गठन कर आरोपी मुसे खां पुत्र काने खां मुसलमान निवासी खानपुरा बलाड को दिनांक 05.12.19 को गिरफ्त्‍ाार किया गया। जिसे आज पोक्‍सो कोर्ट जैसलमेर में पेश कर पुलिस रिमाण्‍ड पर लिया गया है।

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा 02 अपहरणकर्ता गिरफतार

जैसलमेर   पुलिस थाना भणियाणा द्वारा 02 अपहरणकर्ता गिरफतार

जैसलमेर  प्रार्थी श्री स्वरूपसिह पुत्र कानसिह जाति राजपुरोहित उम्र 42 साल पैशा प्राइवेट नौकरी निवासी झाबरा पुलिस थाना भणियाणा ने हाजर थाना होकर पेश की कि दिनांक 30.10.2019 को शाम करीब 8 बजे एक गाडी सफेद रंग की गडी जाने वाली सडक पर मेरे मकान के सामने रूकी जिसमें सवार करीब 5-6 लोग मेरे घर की तरफ आये तो मैं गाय बांधकर घर ही जा रहा था तो इतने में मेरी बच्ची रेखा की जोर-जोर चिल्लाने की आवाज आयी तो मैं दौडकर घर पहुंचा इतने में देखा तो मेरी बच्चीं रेखा उम्र 13 साल को गाडी में जबरन डाल दिया मैं दौडता वहां पहुंचा इतने गाडी चालू कर दी तो मैंने पत्थंर उठाया तो उसमें सवार प्रेमसिह पुत्र जेठूसिह उम्र 20 साल राजपुरोहित निवासी झाबरा व नखतसिह पुत्र गुमानसिह जाति राजपुरोहित उम्र 22 साल निवासी बावडी कला तह. फलोदी जिला जोधपुर द्वारा मेरी बेटी को गाडी मे जबरन डाल कर ले गये । वगैरा पर मुकदमा अपहरण का प्रकरण दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस 
            घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डांॅ. किरन कंग सिधु के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा शकंरलाल मय कानि सत्यनारायण, बनवारी लाल, डाईवर भगवानदास की टीम गठित कर द्वारा त्वरित गाति से कार्यवाही करते हुवे मुल्जिमो की तलाष करते हुवे दौराने अनुसधान दिनाक 05.12.2019 को मुल्जिम प्रेम सिंह उर्फ पपीया पुत्र जेठु सिंह जाति राजपुरोहित उम्र 19 साल निवासी झाबरा व नखत सिंह ऊर्फ स्वरूप सिंह पुत्र गुमान सिंह जाति राजपुरोहित उम्र 27 साल निवासी बावडी कल्ला पीएस फलोदी जिला जोधपुर को दस्तयाब कर विस्तृत पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर जरिये फर्द गिरफतारी के गिरफतार किया गया। 


जैसलमेर स्वच्छ व सुचारू रहे पेयजल व्यवस्था - सभापति कल्ला सभापति ने फिल्टर प्लांट का किया औचक निरीक्षण

जैसलमेर  स्वच्छ व सुचारू रहे पेयजल व्यवस्था - सभापति कल्ला
सभापति ने फिल्टर प्लांट का किया औचक निरीक्षण


जैसलमेर। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने गजरूप सागर स्थित फिल्टर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभापति ने जलदाय विभाग के अभियंता देवीलाल से फिल्टर प्लांट की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। सभापति ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्वच्छ व सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। कल्ला ने फिल्टर प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अभियंता देवीलाल ने बताया कि हाल ही में प्लांट में नया फिल्टर मीडिया लगाया गया है। वहीं पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए प्लांट में नई मशीनें लगाई गई है। सभापति ने फिल्टर प्लांट की नवीन मशीनरी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। सभापति ने फिल्टर प्लांट में रजिस्टर संधारण करने के निर्देश।दिए। सभापति ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहरवासियों की पेयजल समस्या को लेकर सदैव तैयार रहें।

पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान

पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान


बीकानेर. कोलायत थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने बच्चे और पत्नी का गला घोट कर उन्हें मौत  के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फांसी पर लटक कर जान दे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच साल भर से अनबन   चल रही थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें मोर्चरी में रखवाया दिया है और जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना भी किया.

पति-पत्नी के बीच नहीं बन रही थी

घटना के बारे में कोलायत थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि भेलू गांव निवासी हिम्मता राम अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. सुबह गांव वालों ने मृतक को फांसी से लटका देख पुलिस को सूचना दी. गांव के सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक को फंदे से नीचे उतारा.

थानाधिकारी ने कहा कि वहीं पास में उसकी पत्नी और बच्चे मृत अवस्था में पड़े थे. पुलिस को प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि युवक ने अपनी पत्नी और बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे से लटक कर जान दे 

पाली: महिला की नृशंस हत्या, गला रेतकर शव जंगल में फेंका, रेप की आशंका

पाली: महिला की नृशंस हत्या, गला रेतकर शव जंगल में फेंका, रेप की आशंका
पाली: महिला की नृशंस हत्या, गला रेतकर शव जंगल में फेंका, रेप की आशंका


पाली. जिले के देसूरी थाना इलाके में एक महिला की धारदार हथियार से निर्दयतापूर्वक गला रेतकर हत्या   कर दी गई. बाद में शव जंगल में फेंक दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ रेप  करने के बाद उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से कतरा रही है. शव को देसूरी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गले समेत 10 जगह किए गए हैं वार
जानकारी के अनुसार महिला का खून से लथपथ शव देसूरी इलाके के नारलाई गांव के जंगल में गुरुवार को दोपहर में पड़ा मिला. शव पड़े होने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. सूचना पर देसूरी थाना पुलिस समेत बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी और उपाधीक्षक हिमांशु जांगिड़ भी मौके पहुंचे. महिला का गला रेता होने के साथ ही उसके शरीर पर धारदार हथियार से करीब 10 जगह वार किए गए हैं.महिला की पहचान नारलाई निवासी गवरा पुत्री भभूताराम के रूप में की गई है. पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को देसूरी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए, जिसके चलते अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका है. पुलिस परिजनों से समझाइश में जुटी है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किया टीम का गठन
एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से महिला की हत्या की है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. रेप की बात पीएम

करीब एक साल पहले ही हुई थी शादी
प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि गवरा की शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी. पति से अनबन के चलते वह गत 6 माह से अपने पीहर में ही थी. गवरा गत दो दिनों से लापता थी. उसके बाद गुरुवार को दोपहर में उसका शव मिला. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हैदराबाद LIVE: परिजनों ने आरोपियों के शवों को लेने से किया इनकार, पुलिस करेगी अंतिम संस्कार

हैदराबाद एनकाउंटरः हैदराबाद LIVE: परिजनों ने आरोपियों के शवों को लेने से किया इनकार, पुलिस करेगी अंतिम संस्कार

हैदराबाद एनकाउंटरः तेलुगु अभिनेता राजशेखर ने मुख्यमंत्री केसीआर को बताया हीरोहैदराबाद गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर कुछ लोग जश्न मना रहे हैं, जबकि कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. अब तेलुगु अभिनेता राजशेखर ने हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन किया है. उन्होंने डॉ दिशा के परिजनों से मुलाकात की और सरकार व पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की. इस दौरान तेलुगु अभिनेता राजशेखर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को हीरो करार दिया.
परिजनों ने आरोपियों के शवों को लेने से किया इनकारहैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के शवों को उनके परिजनों ने लेने से मना कर दिया है. लिहाजा अब तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों का अंतिम संस्कार कर सकती है.एनकाउंटर स्थल से हटाए जा रहे हैं आरोपियों के शवडॉ दिशा के आरोपियों के शवों को एनकाउंटर स्थल से हटाया जा रहा है. शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने डॉ दिशा के साथ गैंगरेप करने और उसकी हत्या करने के आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.

बहन ने कहा- डॉ दिशा को मिल गया न्यायडॉ दिशा की बहन ने चारों आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा कि उनकी बहन को न्याय मिल गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉ दिशा के आरोपियों को जल्द सजा मिली है, जिसके चलते लोग जश्न मना रहे हैं. अगर उनका एनकाउंटर नहीं होता, तो हम कोर्ट जाते. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोर्ट में न्याय मिलने में देरी होती. हालांकि हमको यकीन था कि कोर्ट से हमको न्याय मिलता.

नाबालिग से रेप के दोषियों को नहीं मिले दया याचिका का अधिकार: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

नाबालिग से रेप के दोषियों को नहीं मिले दया याचिका का अधिकार: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

नाबालिग से रेप के दोषियों को नहीं मिले दया याचिका का अधिकार: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्‍ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि पोक्सो कानून के अधीन आने वाली घटनाओं में अभियुक्तों को दया के अधिकार से वंचित किया जाना चाहिए. उन्हें इस तरह का अधिकार दिए जाने की कोई जरूरत नहीं है. राष्ट्रपति ने ये बात माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी के मुख्यालय में सामाजिक परिवर्तन के लिए महिला सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन के दौरान कही.  महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'इस तरह के जो अभियुक्त होते हैं उन्हें संविधान में दया याचिका अधिकार दिया गया है. और मैंने कहा है कि इस पर आप पुनर्विचार करिए.'

राष्‍ट्रपति ने कहा, 'पोक्सो एक्ट के तहत आने वाली घटनाओं में उनको (अभियुक्तों को) दया याचिका के अधिकार से वंचित कर दिया जाए. उन्हें इस प्रकार के किसी भी अधिकार की जरूरत नहीं है.' कोविंद ने कहा कि इस बारे में कोई कदम संसद को उठाना है. कोविंद ने कहा, 'अब यह सब हमारी संसद पर निर्भर करता है. उसमें एक संविधान है और उसमें संशोधन, लेकिन उस दिशा में हम सब की सोच एक साथ आगे बढ रही है.'

राष्ट्रपति बोले-महिला सुरक्षा बहुत ही गंभीर विषय
राष्ट्रपति ने कहा, 'महिला सुरक्षा एक बहुत ही गंभीर विषय है. इस विषय पर बहुत काम हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है.' उन्होंने कहा कि बेटियों पर होने वाले आसुरी प्रहारों की वारदातें देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख देती हैं. लड़कों में ‘महिलाओं के प्रति सम्मान’ की भावना मजबूत बनाने की ज़िम्मेदारी हर माता-पिता की है.बता दें कि निर्भया के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को खारिज करने की भी गुजारिश की है. बता दें कि याचिका कि यह फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से होते हुए गृह मंत्रालय पहुंची थी.

दिल्ली: अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग ने की पत्नी और बहू की हत्या

दिल्ली: अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग ने की पत्नी और बहू की हत्या

प्रतीकात्मक चित्र
दिल्ली के रोहिणी में एक आदमी ने अपनी पत्नी और बहू की हत्या कर दी. आरोपी बुजुर्ग को अपनी पत्नी और बहू के बीच अवैध संबंध का शक था. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिटायर प्राइवेट टीचर सतीश चौधरी ने अपनी पत्नी स्नेहलता और बहू प्रज्ञा चौधरी की हत्या कर दी. प्रज्ञा के पति गौरव सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और आईबीएम सिंगापुर में नौकरी कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल के रिटायर अध्यापक 64 वर्षीय सतीश चौधरी रोहिणी सेक्टर 4 के शिव अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं. शिव के दो बेटे गौरव और सौरव सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बड़ा बेटा आईबीएम सिंगापुर में कार्यरत है. सतीश को अपनी 62 वर्षीय पत्नी, डीटीसी की रिटायर कर्मचारी स्नेहलता चौधरी और गौरव की 35 वर्षीय पत्नी प्रज्ञा चौधरी के अवैध संबंधों का शक था.

सतीश ने शुक्रवार को तड़के अपनी पत्नी और बहू पर चाकू से हमला कर दिया. बीच- बचाव करने की कोशिश में छोटा बेटा 30 वर्षीय सौरव भी घायल हो गया. एसएपी बेंगलुरु में कार्यरत सौरव भी जख्मी हुआ है. इस घटना के संबंध में बेटे सौरव ने ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी. सौरव ने पीसीआर को 5.55 बजे फोन कर घटना की जानकारी दी