जैसलमेर स्वच्छ व सुचारू रहे पेयजल व्यवस्था - सभापति कल्ला सभापति ने फिल्टर प्लांट का किया औचक निरीक्षण

जैसलमेर  स्वच्छ व सुचारू रहे पेयजल व्यवस्था - सभापति कल्ला
सभापति ने फिल्टर प्लांट का किया औचक निरीक्षण


जैसलमेर। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने गजरूप सागर स्थित फिल्टर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभापति ने जलदाय विभाग के अभियंता देवीलाल से फिल्टर प्लांट की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। सभापति ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्वच्छ व सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। कल्ला ने फिल्टर प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अभियंता देवीलाल ने बताया कि हाल ही में प्लांट में नया फिल्टर मीडिया लगाया गया है। वहीं पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए प्लांट में नई मशीनें लगाई गई है। सभापति ने फिल्टर प्लांट की नवीन मशीनरी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। सभापति ने फिल्टर प्लांट में रजिस्टर संधारण करने के निर्देश।दिए। सभापति ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहरवासियों की पेयजल समस्या को लेकर सदैव तैयार रहें।

टिप्पणियाँ