बाड़मेर चौहटन मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में उमड़ा जनसमूह ,
जनता की आवाज़ बनके आपके साथ रहूँगा मानवेन्द्र सिंह
दलित और शोषितो की रक्षक हे कांग्रेस पदमाराम मेघवाल
आगामी लोकसभा चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में चौहटन के ग्राम पंचायत परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया । आमसभा में विधायक पदमाराम मेघवाल ,पूर्व राज्यमंत्री गफूर अहमद, पीसीसी सचिव शम्मा खान, धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल ,सुरताराम मेघवाल ने आमजन को सबोधित किया ।इससे पूर्व आमसभा में पहुंचे मानवेन्द्र सिंह का उनके समर्थको द्वारा ढोल थाली बजाकर स्वागत किया ,फूलमालाओं से लाद दिया ,
सभा को सम्बोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए हुए कहा कि भाजपा ने झूठे वादे करके सत्ता हथियाई है । देश मे विकास के नाम पर नया कुछ नहीं हुआ है और झूठी झूठी बातें करके, खोखली घोषणाएं करके जनता को बरगलाया जा रहा है लेकिन अब जनता मोदी सरकार की विफल नीतियों को जान चुकी है और काम नहीं हुआ तो अब धर्म और संप्रदाय के नाम पर वोट मांगे जा रहे हे ,उन्होंने कहा की भाजपा के शाशन काल में भय और असुरक्षा का माहौल देश भर में हो गया हैं ,उन्होंने कहा की रोजगार ,गरीबी ,महंगाई जैसे मुद्दों पर बात करने की बजाय भाजपा संप्रदाय आधारित राजनीती क्र युवाओ को बरगला रही हैं,उन्होंने युवाओ से आह्वान किया 29 अप्रैल को अपने अपने बूथ मजबूती से संभाले अधिक से अधिक मतदान कराये , उन्होंने कहा की कि इस बार भारी मतों से कांग्रेस की जीत होगी ।मानवेन्द्र सिंह ने जनता को विश्वास दिलाया की जनता की आवाज़ बनकर सदा आपके साथ खड़ा रहूँगा ,सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा की दलित और शोषित वर्ग के उठान के लिए कांग्रेस ने हमेशा काम किया ,उन्होंने कहा की कांग्रेस की नीतियों के चलते ही आज दलितों को न केवल अधिकार मिले बल्कि सर उठाकर जीने का अधिकार दिया ,उन्होंने कहा की समाज को जोड़ने वालो का साथ दे तोड़ने वालो का नहीं ,पूर्व राजयमंत्री गफ्फूर अहमद ने कहा की कांग्रेस नीतियों और सिद्धांतो पे चलने वाली पार्टी हे ,कांग्रेस हमेशा न्याय की बात करती हैं ,उन्होंने कहा की देश में अजीब माहौल हे ,युवाओ को भरमित किया जा रहा हे जो देश के लिए उच्च नहीं ,उन्होंने कहा की जनता को सौ समाज के अपना वोट देना होगा ,सम्मा खान ने कहा की महिलाओ को तीस फीसदी आरक्षण कांग्रेस ने देकर महिलाओ को उनका अधिकार दिया ,उन्होंने कहा की हमारा भाईचारा और क्षेत्र की संवेदनशीलता बनी रहे इसीलिए कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने का संकल्प ले ,सुरताराम मेघवाल ने कहा की मानवेन्द्र सिंह हमारे बीच पिछले बीस सालो से हे ,इन्हे हम भलीभांति जानते हे ,उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं किया ,उनका शालीन व्यव्हार हमारे थार की पहचान हैं ,उन्होंने कहा की कांग्रेस दलितों के साथ हमेशा खड़ी रही हे और रहेगी गरीबो की पार्टी। इन दौरान जगदीश पोटलिया, जगदीश बिश्नोई, नरेश भादू, तिलोक चौधरी, गेनाराम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।मानवेन्द्र सिंह ने सेड़वा ,धनाऊ ,साता ,बुरहान का तला ,पनोरिया में भी सभाओ को सम्बोधित किया ,
घोनिया में भील समाज ने मानवेन्द्र सिंह को समर्र्थन दिया
घोनिया पंचायत में भील समाज की बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को समर्थन देने की घोषण की ,बैठक में भील समाज के वरिष्ठ नेता पुर तहसीलदार चान्दा राम वाघेला ,और बीजाराम जी महाराज ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ,