कर्नल मानवेन्द्र सिंह के सिवाना कार्यालय का हुआ उद्घाटन ,कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
कार्यकर्ता बूथ लेवल पर मेहनत कर मतदान अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में कराये ;मानवेन्द्र सिंह
बारमेर लोकसभा क्षेत्र बारमेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के सिवाना कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को नन्ही बालिका के हाथो मानवेन्द्र सिंह और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने करवाया। इस दौरान शिव विधायक अमिन खान , वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालाराम चौधरी ,अनुसूचित जाती आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ,महंत निर्मलदास ,ओमाराम मेघवाल ,प्रेम सिंह पादरू सहित कई नेता उपस्थित थे ,उद्द्घाटन पश्चात् कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ,सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की इस बार कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपना अपना बूथ मजबूत करे ,प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कराये आपके यही प्रयास कांग्रेस को सफलता दिलाएंगे ,उन्होंने कहा की युवा वर्ग नरेंद्र मोदी के झूठे जुमलों से भ्रमित न हो माप जमीनी हकीकत देखो मोदी सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था हश्र क्या हुआ ,उन्होंने खाते में १५ लाख डालने की बात की ,काला धन वापस लाने की बात कहि ,सब चुनावी जुमले साबित हुए ,हमे दिग्भ्रमित न होकर विकास के नाम पर समर्थन हासिल करना हे ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा की किसानो के हित हमेशा कांग्रेस ही साधती आई ,विधानसभा चुनावो में राहुल गाँधी ने दस दिन में किसानो का कर्जा माफ़ करने का वादा किया सरकार बनते ही दूसरे दिन आदेश हुए ,कोन्ग्रेस्स की कथनी करनी में फर्क नहीं हे ,उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये यहाँ से मानवेन्द्र सिंह जीतेंगे केंद्र में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनेंगे,शिव वधायक अमिन खान ने कहा की गत पांच सालों में भाजपा सरकार ने अकाल की स्थति में न तो पशु शिविर न ही चारा डिपों खोले ,कांग्रेस राज में ग्रामीणों और पशुओं की पीड़ा का मर्म समझ कर कांग्रेस सरकार ने ढाई सौ से अधिक चारा डिपों शुरू कर दिए ,उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सबको जोड़ती हे तो भाजपा तोड़ने का काम करती हे ,विकास ठप्प कर धर्म और संप्रदाय की राजनीती कर रही हैं,देश को मोदी कमज़ोर कर रहा हे ,सभा को गोपाराम मेघवाल ,महंत निर्मल दास ,बालाराम चौधरी ,ओमाराम मेघवाल,पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया ,सिवाना प्रभारी राम सिंह बोथिया ,कांग्रेस सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष ,सहित कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य ,पदाधिकारी सहित बड़ी तादाद में आमजन उपस्थित थे ,
अभिभाषक संघ ने मानवेन्द्र सिंह का किया अभिनंदन
सिवाना अभिभाषक संघ ने कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह का चैंबर में अभिनंदन किया ,संघ ने कर्नल मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने का विश्वास दिलाया ,
कार्यकर्ता बूथ लेवल पर मेहनत कर मतदान अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में कराये ;मानवेन्द्र सिंह
बारमेर लोकसभा क्षेत्र बारमेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के सिवाना कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को नन्ही बालिका के हाथो मानवेन्द्र सिंह और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने करवाया। इस दौरान शिव विधायक अमिन खान , वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालाराम चौधरी ,अनुसूचित जाती आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ,महंत निर्मलदास ,ओमाराम मेघवाल ,प्रेम सिंह पादरू सहित कई नेता उपस्थित थे ,उद्द्घाटन पश्चात् कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ,सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की इस बार कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपना अपना बूथ मजबूत करे ,प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कराये आपके यही प्रयास कांग्रेस को सफलता दिलाएंगे ,उन्होंने कहा की युवा वर्ग नरेंद्र मोदी के झूठे जुमलों से भ्रमित न हो माप जमीनी हकीकत देखो मोदी सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था हश्र क्या हुआ ,उन्होंने खाते में १५ लाख डालने की बात की ,काला धन वापस लाने की बात कहि ,सब चुनावी जुमले साबित हुए ,हमे दिग्भ्रमित न होकर विकास के नाम पर समर्थन हासिल करना हे ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा की किसानो के हित हमेशा कांग्रेस ही साधती आई ,विधानसभा चुनावो में राहुल गाँधी ने दस दिन में किसानो का कर्जा माफ़ करने का वादा किया सरकार बनते ही दूसरे दिन आदेश हुए ,कोन्ग्रेस्स की कथनी करनी में फर्क नहीं हे ,उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये यहाँ से मानवेन्द्र सिंह जीतेंगे केंद्र में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनेंगे,शिव वधायक अमिन खान ने कहा की गत पांच सालों में भाजपा सरकार ने अकाल की स्थति में न तो पशु शिविर न ही चारा डिपों खोले ,कांग्रेस राज में ग्रामीणों और पशुओं की पीड़ा का मर्म समझ कर कांग्रेस सरकार ने ढाई सौ से अधिक चारा डिपों शुरू कर दिए ,उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सबको जोड़ती हे तो भाजपा तोड़ने का काम करती हे ,विकास ठप्प कर धर्म और संप्रदाय की राजनीती कर रही हैं,देश को मोदी कमज़ोर कर रहा हे ,सभा को गोपाराम मेघवाल ,महंत निर्मल दास ,बालाराम चौधरी ,ओमाराम मेघवाल,पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया ,सिवाना प्रभारी राम सिंह बोथिया ,कांग्रेस सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष ,सहित कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य ,पदाधिकारी सहित बड़ी तादाद में आमजन उपस्थित थे ,
अभिभाषक संघ ने मानवेन्द्र सिंह का किया अभिनंदन
सिवाना अभिभाषक संघ ने कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह का चैंबर में अभिनंदन किया ,संघ ने कर्नल मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने का विश्वास दिलाया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें