बाड़मेर। राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार को तैयारियां पूर्ण
बाड़मेर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार सुबह 10 बजे श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास संत श्री खेतेश्वर मार्ग बाड़मेर में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज व वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर सिंह बावड़ी कला डिप्टी कमांडेड BSF, अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु सदस्य राजस्थान राज्य भण्डार निगम, विशिष्ट अतिथि बाबूसिंह जेतपुर विकास अधिकारी चौहटन, शैतान सिंह खैरवा तहसीलदार शिव व इंद्रसिंह रड़वा प्रधानाचार्य नीमली शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम सयोंजक लक्ष्मण सिंह बालेरा ने बताया कि कार्यक्रम मे माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, प्रा- स्नातक एवं सामान्य ज्ञान प्रतियागिता में 5 वर्गों में उत्तीर्ण 155 प्रतिभाओं, सह- शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले 15 प्रतिभाओं, समाज सेवी जो समाज कार्य में सक्रिय रहने वाले व नवचयनित सरकारी सेवा में उत्तीर्ण वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेंगे रियायति पास
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महंत निर्मल दास महाराज, डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी बसों के रियायती पास बनाए जाएंगे।
बाड़मेर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार सुबह 10 बजे श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास संत श्री खेतेश्वर मार्ग बाड़मेर में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज व वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर सिंह बावड़ी कला डिप्टी कमांडेड BSF, अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु सदस्य राजस्थान राज्य भण्डार निगम, विशिष्ट अतिथि बाबूसिंह जेतपुर विकास अधिकारी चौहटन, शैतान सिंह खैरवा तहसीलदार शिव व इंद्रसिंह रड़वा प्रधानाचार्य नीमली शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम सयोंजक लक्ष्मण सिंह बालेरा ने बताया कि कार्यक्रम मे माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, प्रा- स्नातक एवं सामान्य ज्ञान प्रतियागिता में 5 वर्गों में उत्तीर्ण 155 प्रतिभाओं, सह- शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले 15 प्रतिभाओं, समाज सेवी जो समाज कार्य में सक्रिय रहने वाले व नवचयनित सरकारी सेवा में उत्तीर्ण वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेंगे रियायति पास
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महंत निर्मल दास महाराज, डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी बसों के रियायती पास बनाए जाएंगे।