शनिवार, 14 जुलाई 2018

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन



पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 





जोधपुर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर जिला, संभाग व जोधपुर कमिश्नरेट में आने वाले एरिया में इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला व संभाग में शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। बल्कि एसएमएस-एमएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया की सेवा भी बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी। बैंकिंग सेवा व अन्य कार्य प्रभावित ना हो, इसलिए लीज लाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस चालू रहेगी। इंटरनेट बंद से मोबाइल बैंकिंग, शेयर-ट्रेडिंग, ऑनलाइन खरीदारी, फीस जमा करना, आरटीजीएस सहित कई आवश्यक व्यवस्थाएं बिगड़ सकती थी। इसलिए ब्रॉडबैंड या लीज लाइन से डेस्कटॉप पर नेट की सर्विसेज चालू रहेंगी।


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे

दो पारी में देंगे परीक्षा:शनिवार-रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा के दोनों ही दिन दो-दो पारियों में नकल रोकने को पुख्ता व्यवस्थाएं रहेंगी। पहले दिन करीब 20 हजार अभ्यर्थी 22 केंद्र पर परीक्षाएं देंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर के साथ ही 10-10 अधिकारी व जवान भी निगरानी करेंगे। डीसीपी (मुख्यालय-यातायात) भुवन भूषण यादव ने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। छोटे सेंटर्स पर 6-6 जवानों के साथ प्रभारी व पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। प्रत्येक चार या पांच केंद्रों के बीच एसीपी स्तर के अधिकारियों की फ्लाइंग टीम भी आकस्मिक जांच करेगी। इनके अलावा दोनों जिलों के एडीसीपी को संबंधित जिले का प्रभारी बनाया गया है। इनमें जिला पूर्व में 14 सेंटर और पश्चिम जिले में 8 परीक्षा केंद्र पर नजर रखेंगे।






बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन जोधपुर से 07.40 बजे रवाना होकर 13.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन बीकानेर से 18.15 बजे रवाना होकर 23.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।



जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन

जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन


पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर वासियो से रैली में अधिक से अधिक जुड़ने की अपील


जैसलमेर। जैसलमेर पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार करते हुए पन्द्रह जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक आयोजित होने वाली इक्को फ्रेंडली सायकिल रैली के बैनर और पोस्टरों का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल में किया।।इस अवसर पर रैली में सहयोगी ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,पूर्व सभापति अशोक तंवर,भँवर सिंह साधना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा,पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल,थानाधिकारी कोतवाली देरावर सिंह सोढा,सदर थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो,खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई उपस्थित थे ।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द पूर्व सामंजस्य स्थापित करने तथा समाज को पर्यावरण सरंक्षणएसड़क सुरक्षा और जैसलमेर पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।।उन्होंने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आकर सहयोग कर रहा है दूसरे कई संगठन सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी इलाके को हरा भरा करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। साथ ही जैसलमेर प्लास्टिक से मुक्त हो।प्रदूषण से मुक्त हो।इसका प्रयास करना होगा।यादव ने कहा कि जैसलमेर छोटा शहर है यहां के लोग अनूठा प्रयोग कर मोटर बाइक के स्थान पर साइकिल का उयोग शुरू कर दे।।जैसलमेर की तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश आम जन के जगरुक् होने से लगेगा।।यादव ने जैसलमेर वासियो से आह्वान किया कि 15 जुलाई को अधिक से अधिक लोग हमें सार्थक मिशन के लिए जॉइन करे।। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने रैली के आयोजन की रूप रेखा रखी।। इस अवसर पर दलवीर सिंह भाटी, देवेन्द्र परिहार, डॉ हितेश चौधरी,संजय राहड़, राजेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,विवेक भाटिया ,दीन मोहहम्मद रंगरेज,जितेंद्र खत्री,जितेंद्र भाटीएमान सिंह देवड़ा,स्नोफर अली, मनोहर सिंह चौहान,मनोहर सिंह एन्ड कंपनी के हजारी सिंह चौहान,जय अग्रवाल,तरुण वाधवानी सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।
Image may contain: 13 people, including Hitesh Choudhary, people smiling, people standing

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई



चुनाव आयोग ने जारी किया नया नियम- हर संसदीय क्षेत्र में 10 प्रतिशत महिलाओं का मतदान जरूरी
निकाय चुनाव के दौरान एक सीट पर नियमानुसार वोटिंग नहीं होने पर अमान्य घोषित कर दिया गया था परिणाम

इस्लामाबाद. मुल्तान से 60 किलोमीटर दूर स्थित मोहरीपुर गांव में 1947 से अब तक किसी भी महिला ने वोट नहीं डाला है। प्रतिबंध पुरुषों ने लगाया था, यह कहकर कि वोट डालने से औरतों की बदनामी होगी। लेकिन 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में यहां की महिलाओं ने वोट डालने का इरादा पक्का कर लिया है। उधर, चुनाव आयोग ने भी नया नियम बनाया है। इसके मुताबिक हर संसदीय क्षेत्र के मतदान में महिलाओं की 10 फीसदी हिस्सेदारी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो चुनाव परिणाम अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई, international news in hindi, world hindi news

मोहरीपुर की नाजिया तबस्सुम ने कहा- ज्यादातर पुरुष महिलाओं को किसी लायक नहीं समझते। कई दशक पहले गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं के वोट न डालने का नियम बनाया था। उनका कहना था कि पोलिंग बूथ पर जाने से महिलाओं की बदनामी होगी। जब औरतें बाहर काम करती हैं और पुरुष घर में रहते हैं, तब उन्हें सम्मान की परवाह क्यों नहीं होती? वोट डालना अब हमारे सम्मान का विषय बन गया है।

महिलाओं की भागीदारी नहीं, तो चुनाव के नतीजे वैध नहीं: चुनाव आयोग ने कहा है कि हर संसदीय क्षेत्र में 10 प्रतिशत महिला वोटर्स की भागीदारी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो चुनाव के नतीजे वैध नहीं माने जाएंगे। पाकिस्तान में करीब 2 करोड़ नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इनमें 91 लाख महिलाएं हैं।


2015 में अवैध घोषित हो चुके हैं चुनाव के नतीजे : पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता फरजाना बारी के मुताबिक, चुनाव में महिलाओं की सहभागिता की वजह उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत न देना है। उन्होंने चुनाव आयोग की सक्रियता से कुछ बदलाव आने की उम्मीद जाहिर की। फरजाना के मुताबिक, 2015 में निकाय चुनाव के दौरान लोवर दीर में महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया गया था। चुनाव आयोग ने नतीजों को अवैध घोषित कर दिया था। 2013 में अदालत ने दो गांवों के उन लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था, जो महिलाओं को वोट डालने से रोकते थे।

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे



नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 6 महीने में देश भर में 50 रैलियां करेंगे। इनके जरिए 100 से ज्यादा लोकसभा सीटें कवर करने की योजना है। मोदी के अलावा फरवरी 2019 तक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी 50-50 रैलियां करेंगे।


PM Narendra Modi to address 50 rallies across the country by February next year

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रैलियां पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर होंगी। इनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने की तैयारी है। एक रैली से 2 या 3 लोकसभा सीटों को कवर करने की योजना बनाई जा रही है। आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के पहले मोदी, अमित शाह, राजनाथ और गडकरी की 200 रैलियों से देश भर में 400 लोकसभा सीटें कवर की जाएंगी।




पंजाब से हुई अभियान की शुरुआत: पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी इन सभाओं के अलावा इसी साल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी रैलियां करेंगे। इस अभियान की शुरुआत पंजाब से हो चुकी है। मोदी ने 11 जुलाई को यहां के मलोट में किसान रैली कर चुनावी बिगुल बजाया। इसी के तहत मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ और बनारस में और 15 जुलाई को मिर्जापुर में रैली करेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को वे बंगाल के मिदनापुर में रैली करेंगे।

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट गाइड रोवर रेंजर जाँच शिविर सम्पन / सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठोड़ ने बताया की राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 12 जुलाई तक मंडल मुख्यालय जोधपुर में आयोजित किया गया जिसमे बाड़मेर जिले से कुल 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने जाँच शिविर में सफलता प्राप्त की रास्ट्रीय मुख्यालय की निर्देशानुसार रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर से पहले राज्य स्तर पर जाँच शिविर का आयोजन कर सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर को रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर में शामिल किया जायेगा बाड़मेर जिले में एक साथ 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर का रिकार्ड बनाया मंडल स्तर पर 25 तरह की परीक्षा आयोजित हुई ध् सभी सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर रास्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे और सफल होने पर राष्ट्रपति अवार्ड से सामानित किया जायेगा। 

नहीं रहे देंनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक , इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार

नहीं रहे देंनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक , इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार


दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक नहीं रहे। 55 वर्षीय याग्निक प्रखर वक्ता और देश के विख्यात पत्रकार थे। वे पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे। देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लिखते थे। प्रति शनिवार दैनिक भास्कर के अंक में प्रकाशित होने वाला उनका कॉलम ‘असंभव के विरुद्ध’ देशभर में चर्चित था।

कल्पेश याग्निक के लिए इमेज परिणाम
गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे इंदौर स्थित दफ्तर में काम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। तत्काल उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। करीब साढ़े तीन घंटे तक उनका इलाज चला, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज के दौरान ही उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा। रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को इंदौर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। भाई नीरज याग्निक ने मुखाग्नि दी।

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बाड़मेर। नाबालिग अपरहण प्रकरण - अपह्त नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब

बाड़मेर। नाबालिग अपरहण प्रकरण - अपह्त नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब


46 दिन के बाद पुलिस को मिली सफलता 


बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर जिले के महिला थाने में दर्ज नाबालिग को 55 वर्षीय तांत्रिक द्वारा भगा ले जाने के मामले में पुलिस को 46 दिन बाद सफलता मिल ही गई। पुलिस ने नाबालिग और आरोपी तांत्रिक मोहनराम उर्फ मोहन भगत पुत्र नारणाराम निवासी सम्मो की ढाणी सेड़वा को जालोर के चितलवाना से दस्तयाब किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। केवल नाबालिग को दस्तयाब करने की पुष्टि की है।



26 मई को गेहूं निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी 17 वर्षीया नाबालिग बेटी को पाखंडी तांत्रिक मोहनराम उर्फ मोहन भगत पुत्र नारणाराम भील (55) निवासी सेड़वा भगा ले गया। तांत्रिक का उनके घर आना-जाना था। बेटी की मां बीमार रहती थी, ऐसे में झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक घर पर आता था। 24 मई की रात को तांत्रिक नाबालिग बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही नाबालिग व तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके बाद 5 थानों की अलग-अलग टीमें बनाईं, जो तलाश के लिए हरिद्वार, उत्तराखंड, अमृतसर, दिल्ली और गुजरात राज्य में भी गई। बुधवार कोे हैड कांस्टेबल देदाराम मय टीम ने जालोर के चितलवाना से नाबालिग को दस्तयाब किया।




हाईकोर्ट में कल करेंगे पेश
पुलिस की ओर से नाबालिग को गुरुवार को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। नाबालिग के परिजनों की अोर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट में पुलिस द्वारा चार बार खाली हाथ पेश होने पर सख्त निर्देश दिए गए कि 13 जुलाई को होने वाली सुनवाई में किसी भी सूरत में नाबालिग को हाईकोर्ट में पेश करना होगा। इस पर पुलिस ने तलाश की कार्रवाई में तेजी लाई और दोनों को दस्तयाब कर दिया।




हाईकोर्ट खुद कर रहा मॉनिटर
नाबालिगों के गुम हाेने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए हाईकोर्ट में नाबालिग से संबंधित बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं को क्लब करने और इनका फॉलोअप करने के लिए निर्देश दिए हैं। जस्टिस संगीत लोढ़ा और डॉ. वीरेंद्रकुमार माथुर की खंडपीठ ने गत गुरुवार को इस आशय के मौखिक निर्देश नाबालिग से संबंधित बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता को दिए। खंडपीठ ने कहा कि नाबालिगों के प्रति अपराध में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है और पुलिस की ओर से प्रत्येक मामले में यही जवाब आता है कि प्रयास किया जा रहा है। इसलिए नाबालिगों के गायब होने के मामलों की मॉनिटरिंग व फॉलोअप कोर्ट करेगा, तभी स्थिति में सुधार आएगा।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री गोयल 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री गोयल 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एक दिवसीय दौरे पर 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान गोयल विभागीय योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 25 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मे आयोजित बैठक में विभिन्न विभागो की ओर से संचालित योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बाड़मेर । हमारा स्वभाव ही बनता है संसार का स्वरूप:- मनितप्रभसागर

बाड़मेर । हमारा स्वभाव ही बनता है संसार का स्वरूप:- मनितप्रभसागर



बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर की धर्म धरा के अनमोल रत्न और खरतरगच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर म.सा.के विद्वान शिष्य, प्रखर वक्ता व साहित्य सृजक मुनिराज मनितप्रभ सागर म.सा, मौन के आराधक मुनिराज समयप्रभ सागर म.सा, मुनिराज विरक्तप्रभ सागर म.सा.व मुनिराज श्रेयांसप्रभ सागर म.सा आदि ठाणा की पावन निश्रा में बुधवार को न्यू जैन मोहल्ला, बाड़मेर में मांगलिक प्रवचन एवं धर्मसभा का आयोजन हुआ ।




धर्मसभा में प्रखर वक्ता और साहित्य सृजक मुनिराज श्री मनितप्रभ सागर म.सा. ने धर्मप्रेमियों को प्रतिबोधित करते हुए कहा कि यह संसार हम सब के व्यवहार के अनुरूप ही कार्य करता है । मगर इस बात को आप-हम सब अज्ञानवश जान और समझ नही पाते है । अर्थात् इस संसार की प्रकृति हमारे स्वभाव पर ही निर्भर करती है । हम जिस प्रकार का सोचते, समझते और कार्य करते है, संसार उसी प्रकार क्रिया की प्रतिक्रिया करता है । संसार आईना है जो हमें हमारा सही चेहरा दिखाता है । लेकिन हम मन के विभिन्न भुलावों, लोभ, लालच व माया में आकर परम सत्य को भूल जाते है । कहने का तात्पर्य यह है कि हमारा स्वभाव ही संसार का मूल स्वरूप बनाता है । 

इस दौरान प्रवचन-माला में सैंकड़ों की संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक और श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।
Image may contain: 34 people, people smiling

बाड़मेर। युवा नेता आज़दसिह राठौड़ का ग्रामीणों ने गर्मजोश के साथ किया अभिनंदन

बाड़मेर। युवा नेता आज़दसिह राठौड़ का ग्रामीणों ने गर्मजोश के साथ किया अभिनंदन


Image may contain: 6 people, outdoor

बाड़मेर। काँग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के आर.सी.ए. कोषाध्यक्ष बनने पर कवास, बांद्रा व उत्तरलाई के सर्वसमाज के युवाओं द्वारा उत्तरलाई में सम्मान और अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे में पहुँचने से पूर्व बाइक रैली निकाली इसमें युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ को बाइक पर बिठा कर समारोह स्थल तक ले गए जहां पहले से उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल व थाली से स्वागत किया गया और साथ ही बालिकाओं द्वारा आरती उतार कर कुमकुम व मौली बाँध कर स्वागत किया गया।

Image may contain: 6 people, including जेठाराम पचार लोहारवा, people standing and outdoor


इस कार्यक्रम में बाड़मेर मठ के महंत खुशालगिरी महाराज भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवास सरपंच रमेश गोलिया , मुकनाराम माली , लूणाराम माली , भंवराराम माली , नारायण सिंह महेचा, भंवरसिंह राजपुरोहित, रूपाराम नामा , मंच पर उपस्थित रहे ।

Image may contain: 2 people, outdoor


जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला
इस दौरान आज़ाद सिंह राठौड़ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ ही महीने बचे हैं चुनावों में , इस जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला है और साथ ही मैं आज परिवार के सदस्यों के बीच में यह बात कहना चाहता हूँ कि आगे भी मेरा भविष्य यही परिवार तय करेगा तथा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद व युवा साथियों का साथ मिलता रहे ।


किया पौधारोपण, नाम रखा आजाद
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश देने के लिए युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के नाम से पौधारोपण भी करवाया गया जिसका नाम भी उन्होंने “आज़ाद “ रखा ।
Image may contain: 6 people, people standing, wedding and outdoor



यह थे उपस्थित

युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी आज़ाद सिंह का सम्मान किया गया जिसमें गोपाल माली , दिनेश माली , रतन लाल , प्रकाश , ओम प्रकाश , तगराज नामा , युधिष्ठिर मेघवाल , खुशाला राम , राम सिंह , हाकम सिंह , लक्ष्मण सिंह सहित उत्तरलाई, बांद्रा और कवास के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। युवाओ में जोश के साथ सम्मान किया।

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल- इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल - इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को


ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के साथ कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया


~ वीडियो देखने के लिये👇यहाँ क्लिक करें ~  ( चैनल को जरूर सब्सक्राइब और बैल 🔔 आइकॉन को दबाएं )
https://youtu.be/Kkngg9k7ev0



जैसलमेर पुलिस विभाग जैसलमेर द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार में भागीदारी निभाते हुए आम जन को पर्यावरण,सड़क सुरक्षा और पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जुलाई रविवार को जैसलमेर से कुलधरा तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा।।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की इस अनूठी पहल में करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।।मंगलवार शाम को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इस आयोजन को अंतिम रूप दिया।।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,दलवीर सिंह भाटी,अनिल शर्मा,देवेंद्र परिहार,विवेक भाटिया,डॉ हितेश चौधरी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मान सिंह देवड़ा,दीनमोहम्मद रंगरेज़,संजय राहड़,अमित व्यास,नवीन वाधवानी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,स्नोफर अली,प्रदीप गौड़ सहित कई सदस्यो ने भाग लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस रैली में भाग लेने जोधपुर से साइकलिस्ट पहुंच रहे है साथ ही जैसलमेर पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल,वायुसेना, आई लव जैसलमेर,जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी,वन विभाग सहित कई संगठनों के करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।रैली का उद्देश्य स्थानीय लोगो को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ सड़क हादसों पर रोक लगाने,लोगो को जगरुक्त करने तथा जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इक्को फ्रेंडली वातावरण तैयार करना हैं।।




उन्होंने बताया कि ।रविवार प्रातः पांच बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यह रैली कुलधरा के लिए रवाना होगी तथा पहला पड़ाव मूलसागर के पाश होगा। इसके पश्चात रैली गंतव्य स्थान कुलधरा पहुंचेगी।।उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को विभाग की और से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कुलधरा में प्रतिभागियों के साथ सघन पौधरोपण भी किया जाएगा ।उन्होंने सुझावों पर अमल करते हुए पूरी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।।बैठक में अहम निर्णयय लेते हुए प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए केम्पर की बजाय परंपरागत मटकियों का उपयोग होगा।।उन्होंने बताया कि पूरी रैली में पर्यावरण को दूषित करने वाली किसी सामग्री का उपयोग नही किया जाएगा।।21 किलोमीटर दूरी की इस रैली में जैसलमेर की बेटियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य विभिन स्कूल में संपर्क करेंगे।।रैली के भव्य आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां की जा रही है।सफल आयोजन को लेकर बुधवार को सिटी कोतवाली थानाधिकारी देरावर सिंगज सोढा के साथ ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंगज चौहान ने व्यापक चर्चा की। गुरुवार तक शहर के मुख्य मार्गो पर आयोजन संबंधित बेनर लगा लिए जाएंगे ।।ग्रुप मेम्बर्स ने आज मोंटेसरी स्कूल के व्यवस्थापक नाथू सिंह ,पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर,समाज सेवी मनोहर सिंह चौहान से रैली के लिए सहयोग की चर्चा की।।रैली में डिस्पोजल (कागज के) उठाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान नगर परिषद की टेक्सी पीछे चलेगी।।जो कचरा एकत्रण का कार्य करेगी।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

बाड़मेर। गौरव सेनानियो व आश्रितों के लिए शिव में समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

बाड़मेर। गौरव सेनानियो व आश्रितों के लिए शिव में समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

बाड़मेर। गौरव सेनानियो एवं वीरांगनाओ की समस्याओ के समाधान के लिए शिव पंचायत समिति भवन में गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर में  पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशो की जानकारी देने, गौरव सेनानियो के बच्चो के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ में  पत्नी के नामांकन, बच्चो को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियो  एवं आश्रितो  को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा। 

bnt के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने बिजली कनेक्शनो की गति बढ़ाने के दिए निर्देश

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने बिजली कनेक्शनो की गति बढ़ाने के दिए निर्देश


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए डिस्काम के अधिकारियो को दीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत कनेक्शनो की गति बढाने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियो को विद्युतीकरण योजना की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के बकाया विद्युत कनेक्शनो को यथाशीघ्र करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Image may contain: 2 people, including Harish Chandak, people sitting, screen and indoor

सोमवार, 9 जुलाई 2018

चुरू अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार

चुरू अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार

अवैध अफीम दूध जप्त, एक को किया गिरफ्तार
 आज दिनांक 08.07.2018 के वक्त करीब 05.00 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास श्री रामविलास बिश्नोई उ.नि को जरिये मुखवीर खास ईतला मिली कि एक लम्बा सा व्यक्ती सफेद रंग की सर्ट पहने हुये व हाथ में  लाल रंग का प्लास्टीक का लिफाफा लिये गौशाला सिद्वमुख के पास खडा है उसके हाथ में लिये लाल रंग के प्लास्टिक के लिफाफा मे अमल का दुध है। जो किसी साधन से भादरा की तरफ जाने कि फिराक मे है तुरन्त पहुचने पर मिल सकता है मुखवीर सुचना पर श्री रामविलास बिश्नोई मय जाप्ता के गौषाला के पास पहुचे तो मुताबिक ईतला एक व्यक्ती खडा मिला जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहताष कुमार पुत्र सुबेदार जाती जाट उम्र 35 साल निवासी दयावठ पुलिस थाना सिद्धमुख होना बताया जिस पर तलाषी ली तो उक्त षक्स के कब्जा में 390 ग्राम अवैध अफीम का दुध मिला जिसे नियमानुसार जब्त किया जाकर मुकदमा न 112 /18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सिद्धमुख में दर्ज कर अनुसंधान श्री भगवानसहाय मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ के द्वारा प्रारम्भ किया गया।

चुरू मात्र 12 घंटो में रतनगढ ‘‘डबल मर्डर‘‘ का पर्दापाष, मुल्जिम गिरफ्तारी में ‘‘जानु‘‘ का रहा अहम रॉल

चुरू मात्र 12 घंटो में रतनगढ  ‘‘डबल मर्डर‘‘ का पर्दापाष, मुल्जिम गिरफ्तारी में ‘‘जानु‘‘ का रहा अहम रॉल
     

चुरू   दिनांक 08.07.2018 को समय 06ः50 पीएम पर ग्राम खोतड़ी से जरिये टेलीफोन  पुलिस थाना रतनगढ में सूचना मिली कि ग्राम खोतड़ी में कमलेश कुमार के घर  दादी व पोती की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर  श्री राणीदान पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ मय जाप्ता व सीओ रतनगढ श्री नारायणदान  मौके के लिये रवाना हुए। मौके पर पहुंच मौका का निरीक्षण  किया तो  गांव स्थित कुमार जाट के घर पर कमरे मे पर बेटी सोनू व बाहर के कमरे मे चारपाई पर उसकी माता मोहनी देवी की लाश खून से सनी हुई पड़ी हुई थी। किसी व्यक्ति ने उन  दोनां  की  धारदार  हथियार  से गला काटकर  हत्या कर दी  गई थी।
          पुलिस अधीक्षक जिला चूरू श्री राहुल बारहट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री सतनाम सिंह मौका पर पहूंचे। मौके पर श्री कमलेश कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अभियोग  सख्या 199 दिनांक 08.07.2018 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान  थानाधिकारी श्री राणीदान पु.नि द्वारा शुरू किया गया।
         कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर चूरू हैडक्वार्टर से एफएसएल एवं श्रीगंगानगर से डॉग स्कवॉड टीम को मौका पर बुलाया गया। डॉग ‘‘जानु‘‘ मय हैंडलर श्री मनरूप के मौका पर आये। घटनास्थल से जानु संदिग्ध मुल्जिम के सामान को सूंघकर मुल्जिम के घर के बाहर जा पहूंचा। जहां से पुलिस टीम व एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र कर मुल्जिम को दस्तयाब किया। ‘‘जानु‘‘ 18 माह का डॉग है, जिसने बंगलोर से ट्रेनिंग ली है। ‘‘बेल्जन शेफर्ड‘‘ प्रजाति के ‘‘जानु‘‘ ने मुल्जिम गिरफ्तारी में अहम भूमिका अदा की।
          पुलिस की सूझबूझ, एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड की तत्परता  से शक की सूई मृतका मोहनी देवी के पोते व मृतका सोनू के चचेरे भाई लक्ष्मणराम पुत्र किशनाराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी खोतड़ी की तरफ गई जिस पर लक्ष्मणराम को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया व बताया कि मैं  कल दोहपर  अपने चाचा कमलेश के घर गया तो सोनू घर में अकेली थी व बाहर के कमरे मे मेरी बूढी दादी सो रही थी। तब मेरी नियत बिगड़  गई और इस स्थिति का फायदा उठाकर मैंने सोनू के साथ जबरदस्ती  बलात्कार  का प्रयास किया व जब उसने शोर किया, विरोध किया व कहा कि मै मेरे मम्मी पापा को बताउंगी एवं इतने में दादी  भी रोला करने लग गई तब मैंने सोनू के कमरे में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से सोनू के गर्दन पर वार किया व कमरे से निकल कर दादी के कमरे में गया। वहां  पर दादी के गले पर वार कर भाग  गया। इस पर लक्ष्मणराम को गिरफतार किया गया।
           घटनास्थल  से एफएसएल व डॉग स्कवॉड की मदद  से अहम सबूत जुटाये गए। मोहनीदेवी व सोनू के शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों  के सुपुर्द किये गए। मृत्यु का कारण गले में गहरा घाव लगना व रक्त का अधिक  बहना है। मुल्जिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट व उनकी टीम की सूझबूझ व तत्परता से एक जघन्य  दोहरे हत्याकाण्ड का मात्र 12 घण्टे मे पर्दाफाश कर मुल्जिम को गिरफतार कर लिया गया।