राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को
जैसलमेर, 02 जुलाई। निदेषक ,पब्लिक सर्विसेज जन अभियोग निराकरण विभाग राज. जयपुर के निर्देषानुसार जिले में वर्तमान में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत 25 विभागों 221 सेवाएॅं हो गई है तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जिला स्तर पर 03 जुलाई ,मंगलवार को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने संबंधित विभागीय अधिकरियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण प्रषिक्षण षिविर में आवष्यक रुप से जरुरी रिकार्ड के साथ नियत समय पर भाग लेना सुनिष्चित करावें।
--000--
जनसुनवाई कार्यक्रम की बैठक का आयोजन 12 जुलाई गुरुवार को
जैसलमेर, 02 जुलाई। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार , 12 जुलाई 2018 को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी ,सम्पर्क पोर्टल अनुभाग जैसलमेर ने संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण से आग्रह किया गया है कि वे इस बैठक के दौरान नियत समय पर आवष्यक रिकार्ड के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित होवें।
--000--
जिला प्रमुख ने ग्रामीणाॅंचल केहर फकीर की ढांणी में
अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का किया शुभारम्भ
जैसलमेर ,02 जुलाई। सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केहर फकीर की ढाणी में बच्चों को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना माथुर, अध्यापक विजेनन्द्रसिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष मुराद फकीर एवं समाज सेवी सुलेमान फकीर एवं अन्य कई गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थेे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यपिका मीना माथुर ने विद्यालय की समस्याओ की ओर आकर्षित करते हुए बताया विद्यालय मे 120 विद्यार्थी होने के उपरान्त दो अध्यापक ही कार्यरत हैं, उन्होने विद्यालय मे अतिरिक्त अध्यापक लगाने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होने विद्यालय सुविधा के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान की मांग की ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख नियमानुसार अति0 शिक्षक लगाने एवं जिला परिषद द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं खैल मैदान आगामी कार्य योजना मे सम्मिलित कर स्वीकृत करवाने के लिए प्रयास करने आश्वासन दिया।
--000--
हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान,विभिन्न
गतिविधियों,टीकाकरण का संशोधित प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम 10 जुलाई मंगलवार को
जैसलमेर, 2 जुलाई। हज 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान, विभिन्न गतिविधियों, टीकाकरण एवं व्यवस्थागत निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में आगामी मंगलवार 10 जुालाई के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्टेट हज कमेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निम्न प्रशिक्षक नियुक्त किये गये है।- प्रशिक्षक- जाकिर हुसैन, शकील अहमद सामरिया, चांद मोहम्मद, मुख्तार अली, सै. हबीबुर्रहमान, अ. कययूम कुरैशी, जाकिर हुसैन-9828286910, अ. सलीम चैहान तथा जिला प्रभारी /संयोजक श्री मोलाना मोहम्मद आदम खांन कादरी एवं मौलवी हबीबुल्लाह चिन्नु है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जिले के 138 हाजियों का दिनांक 10.07.2018 को स्थान - मदरसा पोकरण में हज कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक हज 2018 के संबंध में प्रशिक्षक शिविर आयोजित कर सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम देगें।
---000---