शनिवार, 17 मार्च 2018

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने ग्राम पंचायत भुर्जगढ में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने ग्राम पंचायत भुर्जगढ में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
शत प्रतिषत गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी व बचों के टीकाकरण करने के निर्देष

प्रतिदिन चार टैंकरों से होगा पेयजल परिवहन

जैसलमेर, 17 मार्च। जिला मुख्यालय से 180 किलोमीटर दूर सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भुर्जगढ में आयोजित रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके समाधान के निर्देष दिए। उन्होंनंे ग्रामीणों से क्षेत्र के पेयजल, चिकित्सा, षिक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि भुर्जगढ एएनएम नियमित रूप से नहीं आती है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं मौके पर एएनएम सैनी देवी को सख्त हिदायत दी कि वे अब नियमित रूप से उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित रहेगी एवं 4 दिवस मे आंगनवाडी कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर जाकर जितनी भी गर्भवती महिलाएं है उनकी एएनसी चैकअप करेगी वहीं शत प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण करेगी।

4 टैंकरों से होगा पेयजल परिवहन

रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच श्रीमती अनिता देवी के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में पेयजल की समस्या है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता लदाय दिनेष नागौरी से जानकारी ली तो बताया कि पानी की आपूर्ति कलाउ से होती है वहां पानी का स्तर नीचे जा रहा है तथा पानी की समस्या है। इसके साथ ही बताया कि 3 टैंकरों से पेयजल परिवहन कर 5 राउण्ड किए जाते है। जिला कलक्टर ने 3 की जगह अब 4 टैंकरों से पेयजल परिवहन नियमित कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वे आपसी सहमति से पेयजल वितरण की व्यवस्था सुनिष्चित करेगें। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, विकास अधिकारी नारायण लाल सुथार, सरपंच भुर्जगढ श्रीमती अनिता देवी, नीति आयेग की प्रतिनिधि सौम्या के साथ ही जिला अधिकारी अच्छी संख्या में उपस्थित थें।

तीन दिवस में विद्युत समस्याओं का हो समाधान

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने बिजली के अधिक बिल आने, बिना कलेक्षन के बिल आने के साथ ही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में जिन ढाणियों की विद्युतीकृत किया उनके तार पोल से जमीन पर गिर गए है कि षिकायत की तो जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं अधिषाषी अभियंता विद्युत को सख्त निर्देष दिए कि शनिवार से तीन दिन तक भुर्जगढ मे रहकर आवेर बिलिंग के साथ ही विद्युत तारो को सही करा दें एवं सरपंच को कहा कि वे इसकी रिपोर्ट भेजेगें।

बालिकाओं को उच्च षिक्षा अर्जित करने की दी सीख

जिला कलक्टर मीना ने चैपाल में षिक्षा की स्थिति की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि 8 वीं कक्षा के बाद से कम लडकियों को उच्च षिक्षा के लिए भेजते है। इस संबंध में उन्होंनंे ग्रामीणों को सीख दी कि वे अपनी बालिकाओं को उच्च षिक्षा अर्जित करावें। जिला कलक्टर की सीख पर ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे बालिकाओं को उच्च षिक्षा के लिए अवष्य ही विद्यालय भेजेगंे।

कृषि अनुदान राषि का 5 दिवस में होगा भुगतान

ग्रामीणों ने बताया कि भुर्जगढ मे पटवारी का पद रिक्त है जिससे पैमाईष या अन्रू कार्य के लिए समस्या आती है वहीं कृषि अनुदान राषि का भी भुगतान नहीं मिला है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं भू-अतिलेख निरीक्षक को निर्देष दिए कि वे 5 दिवस में कृषि अनुदान राषि का भुगतान करवा दें। साथ ही यह भी विष्वास दिलाया कि एक माह में भुर्जगढ में पटवारी लगा दिया जायेगा। इसके साथ ही जिन किसानों को कृषि अनुदान राषि का भुगतान हुआ उसकी सूत्री का पठन कर ग्रामीणों को बतायेगें।

अधिक से अधिक बनाएं सदस्य

चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से केसीसी के साथ ही सहकारी समिति द्वारा ऋण वितरण की जानकारी ली। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कम लोगों को केसीसी का लाभ मिला है। जिला कलक्टर ने इस संबंध में प्रबंध निदेषक सहकारी बैंक सुजानाराम को निर्देष दिए कि वे व्यवस्थापक को पाबंद कर अधिक से अधिक समिति के सदस्रू बनावंे एवं किसानांे को केसीसी का लाभ दिलावंे।

ग्राम पंचायत की बैठक हो प्रभावी

चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं होते है। जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि प्रतिमाह 5 व 20 तारीख को पंचायत की बैठक प्रभावी ढंग से करावें साथ ही वार्ड पंचों एवं ग्रामीणांे को इसमें अधिक संख्या में उपस्थित होने की बता कही वहीं सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आगामी 20 तारीख को होने वाली पंचायत की बैठक में उपस्थित रहेगें।

सुकुन व राहतदायी रही चैपाल

चैपाल में ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को रखा वहीं पेयजल व विद्युत समस्या के साथ ही कृषि अनुदान की राषि दिलाने की समस्या का समाधान कराने पर जिला कलक्टर का आभार जताया। इस प्रकार ग्रामीणों के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल राहतदायी रही।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने किया वहीं जिला अधिकारियों ने राज्य सराकर द्वारा संचालित फ्लेगषिप व अन्य योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

-----000-----



राजस्थान दिवस समारोह-2018

जिला मुख्यालय पर परम्परागत ग्रामीण खेलों का आयोजन 18 व 19 मार्च को
जैसलमेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2018 के कार्यक्रमों का आगाज परम्परागत खेल-कूद प्रतियोगिताओं से होगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि 18 व 19 मार्च को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से 9ः30 बजे एवं सांय 5 बजे से 7 बजे तक परम्परागत खेलों का आयोजन रखा गया है राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा जारी संषोधित कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च को पुरूष वर्ग में कबड्डी, रस्साकषी व सतोलिया खेल का आयोजन होगा। जिसमें 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष भाग ले सकेगें। रस्साकषी प्रतियोगिता में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।

इसी प्रकार 19 मार्च को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में महिला वर्ग में प्रातः 7 बजे से 9ः30 बजे एवं सांय 5 बजे से 7 बजे तक परम्परागत खेलों का आयोजन रखा गया है जिसमें महिला वर्ग में कबड्डी, रस्साकषी ,सतोलिया व रूमाल झप्पटा खेल का आयोजन होगा। महिला वर्ग में 15 से 25 वर्ष आयु की महिलाएॅ भाग ले सकेगी तथा रस्साकषी खेल प्रतियोगिता में कोई आयु सीमा नहीं होगी।

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि राजस्थान दिवस आयोजन कार्यक्रमों की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष व संस्था प्रधान अपनी टीमों को आवष्यक रुप से भाग लेने के लिए प्रेेरित करावें।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने इस संबंध में बताया कि इन परम्परागत खेलों में पुरूष वर्ग में पुलिस, राजकीय महाविद्यालय छात्र, डाईट, खेल क्लब भाग ले सकते है। इसी प्रकार महिला वर्ग में पुलिस, नर्सिंग महिला, राजकीय बालिका महाविद्यालय, डाईट,, समाज कल्याण महिला छात्रावास की छात्राएं भाग ले सकती है।

बाड़मेर, बीएसएफ ने विभिन्न विद्यालयांे मंे बांटे व्यायाम करने के उपकरण



बाड़मेर, बीएसएफ ने विभिन्न विद्यालयांे मंे बांटे व्यायाम करने के उपकरण
बाड़मेर, 17 मार्च। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार की उपस्थिति मंे आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाताल एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय हाथला मंे लायंस फिटनेस के तहत व्यायाम के उपकरण भेंट किए गए।

इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने व्यायाम को स्वस्थ रहने का राज बताते हुए ग्रामीणांे एवं विद्यार्थियांे से नियमित रूप से कसरत करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद के बाशिंदांे के हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है। इस दौरान उप समादेष्टा हिमाद्रा उन्देरिया, वीरेद्र कुमार यादव, प्रधानाचार्य, सरपंच कंडाखान, हाथला सरपंच देवाराम देवासी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणांे ने सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर मिले सहयोग के लिए आभार जताया।




बाड़मेर पीडि़त पक्ष को त्वरित न्याय मिलेंःमाथुर - पचपदरा मंे न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के भवन का लोकार्पण।



बाड़मेर पीडि़त पक्ष को त्वरित न्याय मिलेंःमाथुर

- पचपदरा मंे न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के भवन का लोकार्पण।

बाडमेर, 17 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर ने रविवार को पचपदरा मंे सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय भवन लोकार्पण किया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर ने कहा कि पीडि़त पक्ष को समय पर न्याय मिले, इसके लिए न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता सहयोग करें। उन्हांेने न्यायिक व्यवस्था को सरल बनाने की जरूरत जताई, परिवादी को त्वरित न्याय मिल सके। उन्हांेने नवनिर्मित भवन से न्यायिक कार्य संपादित करने मंे सहुलियत होने की उम्मीद जताई। न्यायाधीश माथुर ने बार एवं बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने एवं वादकारियों के हितों का ख्याल रखने की बात कही। कार्यक्रम की शुरूआत मंे छात्राआंे ने न्यायाधिपति विनित कुमार माथुर का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्हांेने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं पटिटका का अनावरण कर लोकार्पण किया। उन्हांेने भवन का अवलोकन करने के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदन गोपाल ने न्यायालय परिसर की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद कोर्ट के सभी कक्षों का निरीक्षण किया गया। शुरूआत मंे पुलिस की टूकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया। समारोह के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वमीतासिंह, विभिन्न न्यायिक अधिकारी, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ऐसोशिएशन के अध्यक्ष लूणसिंह खारवाल समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जसवंतसिंह मायला ने किया।




बाड़मेर। !अनूठी पहल ! मेरी बेटियां मेरा अभिमान का होगा आयोजन

बाड़मेर।  !अनूठी पहल !  मेरी बेटियां मेरा अभिमान का होगा आयोजन 

 बेटियों के  माता पिता को आमंत्रित किया जा रहा हे 
सम्मलेन में बेटियों के माता पिता शिरकत कर अनुभव बाँटेंगे


बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर में एक अनूठी पहल करने जा रहा हैं   ,जल्द वृहद स्तर पर उन अभिभावकों का सम्मलेन आयोजित करने जा रहा हे जिनके सिर्फ बेटिया हैं , इन सौभाग्यशाली अभिभावकों के अनुभव बांटे  जायेंगे ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रुप द्वारा मेरी बेटियां मेरा अभिमान सम्मेलन में बाड़मेर शहर के उन अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा हे जो जिनके सिर्फ बेटियां  हैं ,समाज में ऐसे सेकड़ो अभिभावक हे जिनके बेटे नहीं हे मगर अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं ,ऐसे अभिभावकों से उनके अनुभव और विचार लोगो के बीच लाये जायेंगे ,

ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मेरी बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत  बेटियों के अभिभावकों को बेटियों सहित आमंत्रित किया जा रहा , सम्मलेन भव्य स्तर पर होगा ,यह सम्मेलन अपने आप में अनूठा होगा ,पुरे देश में बेटियों के सश्क्तिकर का सन्देश मजबूती से देगा ,उन्होने बताया सम्मलेन की तैयारियां आरम्भ हो गयी हैं ,ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में महिला सदस्यों की कमिटी गठित कर उन्हें ऐसे अभिभावकों का चिन्हीकरण वार्ड वाइज किया जा रहा हैं जो बेटियों के माता पिता हैं ,बाड़मेर शहर में ऐसे हज़ारो अभिभावक हैं , महिला सदस्य श्रीमती निर्मला सिंहल ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,गीता महेश्वरी,गरिमा सिंह चरण ,श्रीमती दीपा गौड़ ,श्रीमती शोभा गौड़ ,ललिता कंवर राठोड ,की कमिटी सम्मलेन की रूप रेखा को अंतिम रूप देने में जुटी हैं ,राजस्थान का यह पहला सम्मलेन होगा जिसमे  बेटियों के अभिभावक भाग लेंगे। 

बाड़मेर। फॉगिंग तो करवा दो साहब मच्छरों की मार झेल रहे है लोग , संक्रामक बीमारियों के आसार

बाड़मेर। फॉगिंग तो करवा दो साहब मच्छरों की मार झेल रहे है लोग , संक्रामक बीमारियों के आसार 


बाड़मेर । मौसम में बदलाव के साथ ही क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है . इन मच्छरों से आम जनजीवन परेशान हो गया है. स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की मच्छर मुक्ति योजनाएं कागज पर ही चल रही हैं. शहर के तमाम क्षेत्रों में शाम ढलते ही घरों में मच्छर कहर बरपाना शुरू कर देते है तथा लोग घरों में चैन से सो भी नहीं पा रहे। मच्छरों के तेज होते हमलों से लोग बेहाल हो चुके हैं। पिछले कई दिनो से मच्छरों का बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब विकराल रुप धारण करता जा रहा है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस तेजी से मच्छरों की तादाद बढ़ी है उससे बीमारियां फैलने का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। मच्छरो के डंक ने पिछले वर्ष भी कई लोगों को अपनी आगोश लिया था। इस बार भी मच्छरो ने अपना तेजी से कहर बरसा शुरू कर दिया है जिसके कारण मच्छरों से डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के फैलने का खतरा आमजनों के सिर पर मंडरा रहा है। लोग मच्छरों से होनेवाले संक्रमण को लेकर भयभीत हैं. यदि यहीं हालात रहे तो उल्टी, दस्त, बुखार तथा हैजा जैसी बीमारियां फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रशासन पूरे शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल मच्छर रोधी दवा का छिड़काव और फोगिंग की कार्यवाही जल्द करवाई जाए ताकि मच्छरो से निजात मिल सके।






शुक्रवार, 16 मार्च 2018

बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय कॉल्स इन्द्राज करने के आदेश



बाड़मेर  अंतरराष्ट्रीय कॉल्स इन्द्राज करने के आदेश
बाड़मेर, 16 मार्च। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को अंतरराष्ट्रीय काल इन्द्राज करने के आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। बूथ धारकों की ओर से संधारित उक्त रजिस्टर की समय-समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह-2018 जिला मुख्यालय पर परम्परागत ग्रामीण खेलों का आयोजन 18 व 19 मार्च को


जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह-2018

जिला मुख्यालय पर परम्परागत ग्रामीण खेलों का आयोजन 18 व 19 मार्च को


जैसलमेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2018 के कार्यक्रमों का आगाज परम्परागत खेल-कूद प्रतियोगिताओं से होगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक संषोधित आदेष जारी कर बताया कि 18 व 19 मार्च को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से 9ः30 बजे एवं सांय 5 बजे से 7 बजे तक परम्परागत खेलों का आयोजन रखा गया है राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा जारी संषोधित कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च को पुरूष वर्ग में कबड्डी, रस्साकषी व सतोलिया खेल का आयोजन होगा। जिसमें 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष भाग ले सकेगें। रस्साकषी प्रतियोगिता में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।

इसी प्रकार 19 मार्च को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में महिला वर्ग में प्रातः 7 बजे से 9ः30 बजे एवं सांय 5 बजे से 7 बजे तक परम्परागत खेलों का आयोजन रखा गया है जिसमें महिला वर्ग में कबड्डी, रस्साकषी ,सतोलिया व रूमाल झप्पटा खेल का आयोजन होगा। महिला वर्ग में 15 से 25 वर्ष आयु की महिलाएॅ भाग ले सकेगी तथा रस्साकषी खेल प्रतियोगिता में कोई आयु सीमा नहीं होगी।

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि राजस्थान दिवस आयोजन कार्यक्रमों की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष व संस्था प्रधान अपनी टीमों को आवष्यक रुप से भाग लेने के लिए प्रेेरित करावें।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने इस संबंध में बताया कि इन परम्परागत खेलों में पुरूष वर्ग में पुलिस, राजकीय महाविद्यालय छात्र, डाईट, खेल क्लब भाग ले सकते है। इसी प्रकार महिला वर्ग में पुलिस, नर्सिंग महिला, राजकीय बालिका महाविद्यालय, डाईट,, समाज कल्याण महिला छात्रावास की छात्राएं भाग ले सकती है। जिले की चयनित टीम संम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता जोधपुर में 21 मार्च को जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

----000----

बाड़मेर जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्यालयांे एवं कारागृह का निरीक्षण किया



बाड़मेर  जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्यालयांे एवं कारागृह का निरीक्षण किया
बाड़मेर, 16 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयांे एवं कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने व्यवस्थाआंे मंे सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड एवं तहसील कार्यालय, कोष कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र एवं कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने कार्यालय की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कार्यालय मंे संपादित किए जाने कार्याें के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्हांेने बाड़मेर कारागृह का निरीक्षण किया। उन्हांेने जेलर से कैदियांे की क्षमता, उनको उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। साथ ही कानून एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध मंे दिशा-निर्देश दिए।

न्यायाधिपति माथुर आज पचपदरा आएंगे

बाडमेर, 16 मार्च। न्यायाधिपति श्री विनित कुमार माथुर न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर शनिवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर पचपदरा आएंगे। इस दौरान वे न्यायालय भवन का उदघाटन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति माथुर 17 मार्च को जोधपुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर सड़क मार्ग से प्रातः 11.30 बजे पचपदरा पहुंचेगे। वे पचपदरा में सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय भवन का उद्घाटन करने के बाद पचपदरा से सायं 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। उदघाटन समारोह के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास समेत विभिन्न न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज से बालोतरा के दौरे पर

बाड़मेर, 16 मार्च। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार से बालोतरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन समस्याएं सुनेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री शनिवार को प्रातः 10.30 बजे रवाना होकर 11 बजे कल्याणपुर पहुंचेंगे। जहां वे कल्याणपुर पंचायत समिति की साधारण सभा मंे शामिल होंगे। इसी दिन बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 18 एवं 19 मार्च को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री 20 मार्च को सेवानिवृत आरएएस महिपाल चारण की पत्नी की शोक सभा मंे शामिल होंगे। इसी दिन उनका प्रातः 10.30 जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

अंतरीदेवी विद्यालय मंे सैनेटरी पैड मशीन भेंट की

बाड़मेर, 16 मार्च। अंतरीदेवी राबाउमावि बाड़मेर मंे स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से सैनेटरी पैड मशीन एवं डेªस्टोयर मशीन भंेट की गई।

इस दौरान एसबीआई के जोनल उप महाप्रबंधक डी.एस.रावत ने स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय मंे छात्राआंे के लिए सैनेटरी पैड मशीन को आवश्यक बताया। उन्हांेने छात्राआंे को अध्ययन करने, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा दी। इस दोरान विशिष्ट अतिथि के रूप मंे सहायक महाप्रबंधक आर.सी.मीना, चीफ मैनेजर बी.सी.माली, एम.के.शर्मा, पार्षद कालूराम जांगिड़, संस्था प्रधान राजेश महरवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि आर.सी.मीना ने यूथ फार इंडिया कार्यक्रम के तहत एसबीआई की ओर से मेघावी छात्राआंे को छात्रवृति देने की बात कही। उन्हांेने विद्यालय मंे छात्राआंे की मांग पर आरओ सहित ठंडे पानी की मशीन लगवाने की घोषणा की। संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने विद्यालय की महत्ती योजनाआंे, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं भामाशाहांे के योगदान पर आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय विकास कमेटी के सचिव व्याख्याता जे.पी.शारदा ने किया। इस दौरान पुष्पा मंगलिया, विनिता, आशा शर्मा, शेरसिंह, गोविन्द जीनगर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर राजस्थान दिवस पर 25 से 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन



बाड़मेर राजस्थान दिवस पर 25 से 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन
- बेहतरीन कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 25 से 30 तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत 25 से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे एवं गतिविधियांे का आयोजन कराया जाना है। उन्हांेने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बेहतरीन कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने स्थानीय एवं बाहरी कलाकारांे के साथ गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को कार्यक्रम की विस्तार से कार्य योजना तैयार करने एवं कलाकारांे के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमांे को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे 25 मार्च को बाइक रैली, 26 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र मंे विकास प्रदर्शनी, 27 मार्च को गडरारोड़ सर्किल से मुनाबाव रोड़ पर मैराथन, 28 को सफेद आक मंदिर मंे भक्ति संध्या, 29 को कव्वाली, 30 मार्च को प्रातः आदर्श स्टेडियम मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ मीडियाकर्मियांे का मैत्री क्रिकेट मैच एवं सांस्कृतिक संध्या आयोजित करवाने पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने राजस्थान दिवस समारोह के दौरान सरकारी कार्यालयांे पर विशेष रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कहा। उन्हांेने सीमा सुरक्षा बल, सेना, पर्यटन विभाग, होटल व्यवसायियांे, उद्यमियांे एवं केयर्न आयल एंड गैस एवं राजवेस्ट के प्रतिनिधियांे से इस आयोजन मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट पी.के.शर्मा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, डीएसपी सुभाषचन्द्र, पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रतापसिंह,नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी, पुरूषोतम खत्री, मुकेश पचौरी, दीपसिंह, राजवेस्ट के दिलीप नारवानी, किशनचंद समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर शक्ति ऍप के माध्यम से सीधे संवाद राहुल गाँधी से कर सकेंगे कार्यकर्त्ता। धनराज जोशी

शक्ति ऐप को लेकर युवाओ की कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर शक्ति ऍप के माध्यम से सीधे संवाद राहुल गाँधी से कर सकेंगे कार्यकर्त्ता। धनराज जोशी

बाड़मेर कांग्रेस युवा नेता आज़ाद सिंह राठोड ने शुक्रवार को युवाओ को शक्ति अप्प से जोड़ने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के सानिध्य में किया गया ,बड़ी तादाद में उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनराज जोशी ने कहा की कांग्रेस द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के साथ अपने कर्मचारियों और समर्थको के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए मोबाइल फोन आधारित पायलट प्रोजेक्ट शक्ति ऐप लांच किया ,जिसके माध्यम से युवाओ को अधिक से अधिक जोड़ पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ पार्टी को मजबूत कर सके , उन्होंने कहा की ऐप के माध्यम से कार्यकर्त्ता अपनी बात और विचार केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा सकते हैं ,कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डालूराम चौधरी ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्त्ता हर गांव इलाके और सड़क हैं,यदि उन्हें पूरी जानकारी मंच पर एक साथ हे तो बड़ा शक्ति राष्ट्र निर्माण पार्टी को मजबूत करने में किया जा सकता हैं ,इस अवसर पर पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा की यह परियोजना राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी के दिमाग की उपज थी जो सीधे पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बातचीत कर रहे थे जो शक्ति में नामांकित हो गए थे ,आप भी शक्ति ऐप कर राष्ट्रिय अध्यक्ष के साथ सीधे जुड़ सकते हैं ,इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मूली चौधरी ने युवाओ और महिला शक्ति को ऐप के माध्यम से कांग्रेस विचार धारा के साथ अधिक से अधिक जोड़ा जाये ताकि पार्टी मजबूत हो,पार्टी ने शक्ति ऐप के माध्यम से कार्यकर्त्ता को और मजबूत बनाने किया ,इस अवसर पर युवा नेता आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी किया हे जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थको को व्यक्तिगत मोबाइल फोन से एक टेक्स्ट सन्देश भेजने की जरूरत होगी ,उनके मतदाता कार्ड की पहचान संख्या देनी होगी ,उन्होंने बताया की परियोजना के साथ नामांकित होने से पहले सन्देश को दो स्तर पर परखा जायेगा ,पहले स्तर पर भेजने वाले के मतदान पहचान संख्या ,नाम ,पता और अन्य विवरण सत्यापित किये जायेंगे ,दूसरे स्तर पर भेजने वाले के पूर्व पक्षों पार्टी की राज्य टीम द्वारा यह निश्चित किया जायेगा की वः व्यक्ति एक वास्तविक कोंग्रेसी या कांग्रेस विचारधारा में विश्वास रखता हैं ,कार्यशाला को वरिष्ठ कांग्रेस नेता यञदत्त जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा की शक्ति ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक कांग्रेस विचारधारा के लोगो को जोड़ा जाए जो सीधे केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क में रहे ,छगन लाल जाटोल , मोहम्मद ,दलपत सिंह सिसोदिया ,पार्षद किशोर शर्मा ,सोहन लाल मंसुरिया ,ने भी सम्बोधित किया तथा शक्ति ऐप जानकारी प्रदान की ,इस अवसर पर फकीरा खान ,जाकिर हुसैन ,इमरान खान ,इख़्तियार खान ,इक़बाल खान ,छेलेंडर सिंह ,महेंद्र महाबार ,फोटो खान ,मोहन सिंह झाला ,झुंझार सिंह ,राम सिंह ,मनोज ,सेन , सिंह मीठड़ा देवेंद्र जांगिड़ ,शकूर खान ,हेमंत आचार्य ,मानाराम मेघवाल ,राजेंद्र लहुआ ,कैलाश आचार्य ,मूलाराम पूनड़ ,सिंह ,विजय परमार ,कमल सिंह ,स्वरुप सिंह ,राहुल सिंह ,देवी सिंह ,लक्ष्मण सिंह ,सोहन लाल मेघवाल ,राजू तेली। लेखराज सेजु शौकत शेख सहित बड़ी तादाद में उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन ललित साउ ने किया

बाड़मेर। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों का हंगामा , पुलिस पहुंची मौके पर

बाड़मेर। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों का हंगामा , पुलिस पहुंची मौके पर


बाड़मेर। जिले के सेड़वा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी के अनुसार बाड़मेर के सेड़वा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में एक 5 वर्षीय बालक सुहीब की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सेड़वा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। लेकिन मामला शांत नही होने पर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव व पुलिस उप अधिक्षक सुरेन्द्र कुमावत मौके पर पहुंचे 

इंजेक्शन बच्चे के लिए इमेज परिणाम

गुरुवार, 15 मार्च 2018

दोनों हाथ में बंदूक लेकर चांदनाथ की राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया को खुली चुनौती

दोनों हाथ में बंदूक लेकर चांदनाथ की राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया को खुली चुनौती


अलवर। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जिले के बहरोड़ में ऐसा ही मामला सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है। जहां वायरल वीडियो में एक बदमाश कृष्ण उर्फ चांदनाथ हथियार लहराते हुए फैक्ट्रियों में अवैध वसूली को लेकर दूसरे गैंग के लोगों जैनपुर बास निवासी और हिस्ट्रीशीटर जसराम उर्फ जसिया को धमकी और गालियां देता हुआ दिखाई दे रहा है।




हालांकि, गाली की वजह से वीडियो को हमने म्यूट कर दिया है, जिसमें वह कह रहा है कि उसके इलाके की फैक्ट्रियों में वसूली के लिए आया तो अब उसकी खैर नहीं। बताया जाता है कि हाल में ही दो साल की सजा काट कर जेल से बाहर आते ही कृष्ण उर्फ चांदनाथ ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह पिस्तौल, माउजर और आधुनिक बंदूक दिखा रहा है और दूसरी गैंग को ललकारते हुए मर्डर और गैंगवार की धमकी देते हुए गालियां दे रहा है। इतना ही नहीं, पुलिस से बेखौफ वह इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं, इस वीडियो ने अलवर जिले की फैक्ट्रियों से अवैध वसूली और रंगदारी की पोल कर रख दी है। क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा व्यपारियों, बिल्डरों और फैक्ट्रियों के संचालकों से अवैध वसूली का खेल चल रहा है और रंगदारी नहीं देन पर फायरिंग कर दहशत फैलाई जा रही है।




ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आजकल राजस्थान का अलवर अपराधियों के चंगुल में लगातार फंसता जा रहा है। वहीं, रंगदारी नहीं देने के बाद हत्या तक को अंजाम दिया जाता है। क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वारदात पूर्व में हो चुके हैं, लेकिन बदमाशों के डर से व्यापारी वर्ग चुपचाप जान बचाने के लिए रंगदारी देने को मजबूर हो रहा है।

भारत-पाक सीमा पर गिरफ्त में आया संदिग्ध, पूछताछ जारी

भारत-पाक सीमा पर गिरफ्त में आया संदिग्ध, पूछताछ जारी


जैसलमेर। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण में सीआईडी की स्पेशल शाखा ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उसके बाद संदिग्ध युवक को पोकरण पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।




पुलिस लगातार संदिग्ध युवक से लगातार कर रही है। उसे जल्द ही सुरक्षा एजेंसियों को संयुक्त पूछताछ के लिए सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार देर रात्रि में सीआईडी ने कार्यवाही करते हुए पोकरण कस्बे से एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पिछले दो सालों से संदिग्ध शाहिद जिलानी पोकरण कस्बे में रह रहा था। वहीं कुछ समय से सीआईडी भी लगातार संदिग्ध पर नजर जमाए हुई थी। सूत्रों के अनुसार सीआईडी की पूछताछ के दौरान उसके दस्तावेजों में काफी अंतर देखने को मिले। संदिग्ध जहां स्वयं को जोधपुर का बता रहा है वहीं उसका आधार कार्ड जयपुर से बना हुआ है। वहीं पोकरण में दो वर्षों से रह रहा था लेकिन एक महीने में महज चार दिन ही पोकरण ठहरता था।

इस बड़े जेल में होती थी अय्याशी, महिला कैदी समेत 27 को हुआ AIDS

इस बड़े जेल में होती थी अय्याशी, महिला कैदी समेत 27 को हुआ AIDS


उत्तर प्रदेश के बड़े जेलों में से एक डासना जेल में एड्स की महामारी फैलती ही जा रही है।जेलों में कैदियों के HIV पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गाजियाबाद के डासना जिला कारागार में 27 एचआईवी पॉजिटिव कैदी पाए गए हैं। इतने लोगों को एड्स की चपेट में आने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सभी कैदियों की जांच की जा रही है।डासना जेल में फिलहाल 5 हजार कैदी बंद हैं। जांच के दौरान पाए गए एचआईवी पॉजिटिव कैदियों में 1 महिला और 26 पुरुष कैदी पाए गए हैं। पिछले साल की गई जांच में 49 कैदियों की एचआईवी पुष्टि हुई थी। दो कैदी एक माह पूर्व ही एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने यूपी सरकार को नोटिस भेजकर इस मामले पर रिपोर्ट मांगा था।


सूत्रों की मानें तो एड्स महिला कैदी से शारीरिक संबंध के कारण बाकि कैदियों में फैला है। आशंका है कि जांच में और ऐसे मामले सामने आ सकते हैं जिससे एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है। यूपी के कई और जिला कारागारों कानपुर और जौनपुर के अलावा अन्य कई में भी एड्स के मामले सामने आए।

10 साल बाद प्रेमी ने किया विवाहिता की हत्या

10 साल बाद प्रेमी ने किया विवाहिता की हत्या


करौली। शहर के खूबनगर में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की हत्या हो गई। लोगों के अनुसार महिला को हत्या महिला का प्रेमी, जिसके साथ वह शादी होने के बाद भी पति का घर छोड़ कर भाग गई थी। सूत्रों के मुताबिक महिला की 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी से पहले ही महिला प्रेम प्रसंग चल रहा था।




विवाहित महिला शादी के कुछ समय बाद प्रेमी के साथ जयपुर भाग गई थी। महिला अपने प्रेमी के साथ ठीक से रह रही थी। लेकिन अचानक कुछ विवाद के चलते प्रेमी ने अपनी प्रेमिका महिला को मौत के घाट उतार दिया। मृत महिला के परिजन ने इसकी सूचना प्रेमी के बड़े भाई विजेंद्र को बताया। उसके बाद विवाहिता के प्रेमी के परिजनों ने उसको करौली सामान्य चिकित्सालय ले आए। जहां पुलिस चौकी प्रभारी महावीर ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसकी सूचना कोतवाली थाना में दे दी गई और पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।