मंगलवार, 13 मार्च 2018

बाड़मेर गौरव सेनानियांे के लिए चौहटन मंे समस्या समाधान शिविर कल



बाड़मेर गौरव सेनानियांे के लिए चौहटन मंे समस्या समाधान शिविर कल
बाड़मेर, 13 मार्च। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 15 मार्च को चौहटन तहसील कार्यालय परिसर मंे 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।

जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। इसके लिए सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

बाड़मेर तीन बच्चो का बाप प्रेमिका के साथ हुआ फरार

  बाड़मेर तीन बच्चो का बाप प्रेमिका के साथ हुआ फरार 

मामला दर्ज हुए बीता महिना, पुलिस ने मूँद रखी आँखें  
बाड़मेर- अवैध संबंधों के चलते तीन बच्चों सहित अपनी पत्नी को छोड़ युवक अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। जिसके बाद उसकी पत्नी प्रमिला अपने पति प्रेमाराम माली व उसका सहयोग करने वालों के खिलाफ महिला थाना बाड़मेर में मामला दर्ज करवाकर पति को ढूंढने के साथ पति की करतूत में सहयोग करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की।

मामला दर्ज हुए करीब 1 माह से अधिक समय बीत चुका हैं और महिला थाना पुलिस के पास सिवाय आश्वासन देने के और कुछ नहीं है। पीड़ित प्रमिला ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला से पहले भी एक बार मिल चुकी है। लेकिन, किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नज़र नहीं आ रही। पुलिस की सुस्ती के कारण 3 छोटे- छोटे बच्चों की मां दर-ब-दर भटकने को मजबूर है। पति के किसी अन्य महिला के साथ भाग जाने के बाद ससुराल पक्ष ने भी उसे घर से बाहर निकाल दिया। ‘तीन बच्चों को लेकर आख़िर मैं कहां जाऊं’ कहते- कहते प्रमिला की आंखों से आंसू छलक जाते है।

प्रमिला ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को आज मंगलवार दूसरी बार ज्ञापन सौंपा। साथ ही पति को ढूंढने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

क्या है पूरा मामला

प्रमिला (25) पुत्री बाबूलाल जाति माली। जिसकी शादी करीब 7 वर्ष पूर्व प्रेमाराम पुत्र उत्तमाराम निवासी कोऑपरेटिव सोसायटी के पास, चौहटन रोड़ बाड़मेर में हुई। उसके 3 छोटे- छोटे बच्चे भी है।

पति प्रेमाराम का अन्य महिलाओं के साथ अवैध सम्बंध चल रहा था। इसी वजह से आरोपी पति प्रेमाराम अपनी पत्नी प्रमिला के साथ मारपीट करता रहता था। 18 दिसंबर को प्रेमाराम ने अपनी पत्नी प्रमिला के साथ मारपीट की और घर से तीन तौला सोना, 20 हज़ार रुपये लेकर जशोदा पत्नी डूंगराराम के साथ फरार हो गया और उसने जशोदा के साथ अवैध शादी भी कर ली।

जिला पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में प्रमिला बताती है कि पूरी घटना मेरे ससुर उत्तमाराम, सास शनिदेवी, पड़ौसी गनु देवी पत्नी मूलाराम, ननद गीता पत्नी मनीष, पति के मामा नगाराम व पति के दोस्त ललित की मिलीभगत से घटित हुई है व ये सब आपस मे मिले हुए है। प्रमिला ने बताया कि सभी लोगों ने मेरे साथ धोखा करने की नीयत से मेरे पति को भगाया है।

ज्ञापन में प्रमिला ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट मैंने महिला थाने में दी। ज़िस पर महिला पुलिस थाने ने सीआर नंबर 12/2018 मामला दर्ज कर धारा 498 ए, 406, 494 भादस के तहत जांच शुरु की। मामला दर्ज हुए करीब महीने भर का समय बीत चुका है। लेकिन, पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

ससुराल पक्ष ने निकाला घर से बाहर

घटना को करीब तीन माह बीत गए है और मामला दर्ज करवाए भी करीब 1 महीने से ज़्यादा का समय बीत चुका है। पुलिस कार्यवाही करने के बजाय केवल आश्वासन देते ही नजर आ रही है। प्रमिला को ससुराल पक्ष ने भी घर से बाहर निकाल दिया और प्रमिला अब दर-ब-दर भटकने को मजबूर है। प्रमिला बताती है कि उसके तीन बच्चे है जिसे लेकर वो फिलहाल अपने पीहर में रह रही है। आखिर वो तीन बच्चों को लेकर कहाँ जाए। ये उसके लिए बड़ा सवाल है। वो कहती है कि मेरे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, आखिर उनका और मेरा क्या क़ुसूर है और पुलिस आश्वासन से बाज़ नहीं आ रही।



5 दिन में पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो, बच्चों के साथ कर लूंगी जीवन समाप्त

प्रमिला कहती है कि मैं पुलिस थाने के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गई हूं, पुलिस कोई कार्यवाही भी नहीं कर रही। जब भी थाने गई…यही आश्वासन मिला कि जल्द ही मामले मे कार्यवाही की जाएगी। उसने कहा कि 5 दिन तक पुलिस अगर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो, मैं अपने बच्चों के साथ अपनी जान दे दूँगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस एवं जिला प्रशासन की होगी।

बाड़मेर एक साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता



बाड़मेर एक साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता


डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गुमनाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा द्वारा मान्नीय न्यायालय अपर जिला सेंषन न्यायाधिष संख्या 2 बाडमेर द्वारा सरकार बनाम ओमपुरी कोर्ट केस नम्बर 76/2015 मेें जारी स्थाई वारंट ओमपुरी पुत्र जेठपुरी जाति स्वामी निवासी सवाउ पदमसिंह पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर की दस्तयाबी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर आज दिनांक 13.03.18 को श्री दिलिपसिंह स.उ.नि. मय जाबता द्वारा पिछले एक साल से फरार स्थाई वारंटी ओमपुरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

हरियाणा की महिला ने गुजरात के मजिस्ट्रेट पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

हरियाणा की महिला ने गुजरात के मजिस्ट्रेट पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

हरियाणा की महिला ने गुजरात के मजिस्ट्रेट पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
फरीदाबाद बल्लभगढ़ के गांव नरियाला की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक मजिस्ट्रेट के खिलाफ दुष्कर्म और पति सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। दुष्कर्म का आरोपित, महिला का देवर है और गुजरात में जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी है।




पीड़ित युवती ने थाना छांयसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पहले नई दिल्ली स्थित छठीकरा थाना छावला के एक युवक के साथ साथ हुई थी। दोनों का एक बच्चा भी है। उसके देवर ने 27 जनवरी को दिल्ली स्थित अपने घर में दुष्कर्म किया था।




इस वारदात के बारे में पीड़िता ने उसी दिन अपने भाई को बताया था। इसके भाई अपनी बहन को अपने साथ घर ले आया। रविवार 11 मार्च को उसके पति, देवर व अन्य लोग आए। सभी उसे अपने साथ दिल्ली ले जाने के लिए अड़े हुए थे, पर वह उनके साथ जाना नहीं चाहती। इस बात पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की।मारपीट के दौरान पड़ोसी भी आ गए। पड़ोसियों ने जैसे-तैसे उनसे छुड़वाया। छांयसा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित के बारे में बताया गया है कि वो मजिस्ट्रेट है। पीड़िता ने बताया कि लोकलाज के चलते दिल्ली में मुकदमा दर्ज नहीं कराया।

कार अंदर से लॉक कर उबर ड्राइवर ने की युवती से छेड़छाड़, आबरू बचाने के लिए चलती कार से कूदी

कार अंदर से लॉक कर उबर ड्राइवर ने की युवती से छेड़छाड़, आबरू बचाने के लिए चलती कार से कूदी

उबर कैब ड्राइवर ने दिल्ली की युवती से की छेड़छाड़, पीड़िता ने FB पर लिखा दर्द

उबर कैब चालक ने एक युवती को कार में बंधक बनाकर छेड़छाड़ की। सहमी युवती किसी अनहोनी की आशंका से चलती कार से नीचे कूद गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक घटनास्थल तक पहुंची तब तक कार चालक भाग चुका था। छेड़छाड़ की शिकार पीड़ित युवती निजी कंपनी में अधिकारी है।




वहीं, पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर महेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने आरोपित चालक को छह घंटे के अंदर ही दबोच लिया। उसकी पहचान हरियाणा के गन्नौर के गांधी नगर के संजीव उर्फ संजू (23) के रूप में हुई है।




रोहिणी सेक्टर तीन निवासी पीड़िता हरियाणा के कुंडली में निजी कंपनी में अधिकारी हैं। नौ मार्च की रात उन्होंने कुंडली से रोहिणी के लिए उबर की कैब बुक की। कैब पहुंची तो उन्होंने नोटिस किया कि कार की नंबर प्लेट पीले रंग के बजाए सफेद रंग की है और चालक का फोटो भी अलग है। बावजूद इसके वह कार में बैठ गईं।




रास्ते में उन्हें लगा कि चालक उसे गलत रास्ते पर ले जा रहा है। उन्होंने कार रोकने को कहा तो चालक ने धमकाते हुए सभी दरवाजे को लॉक कर दिया। रात करीब सवा नौ बजे महेंद्रा पार्क इलाके में पहुंचा और धमकी देकर चलती कार में उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने लगा।









कुछ दूर आगे जीटीके डिपो सीएनजी पंप के पास कार की गति धीमी हुई तो वह दरवाजे को खोलकर नीचे कूद गई। इसके बाद उन्होंने पिता और पुलिस को कॉल कर सूचना दी।




उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस उपायुक्त असलम खान ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसीपी अभिषेक कुमार की देखरेख में एसएचओ वीरेंद्र कादयान व एसआइ संदीप की टीम ने जांच के बाद आरोपित को रात में ही सोनीपत के जांटी कलां गांव से कार समेत दबोच लिया।




नहीं था ड्राइविंग लाइसेंस







दिल्ली में कैब ड्राइवर ने स्कूली छात्रा से किया छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस



दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित के पास ड्राइविंद लाइसेंस नहीं था और कार का कॉमर्शियल नंबर भी नहीं था। यह भी बता चला है कि इस चालक को उसने छह दिन पहले ही काम पर रखा था और उसने उबर में उसका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था।




शादी का झांसा देकर फौजी ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की ने निगला जहरीला पदार्थ

शादी का झांसा देकर फौजी ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की ने निगला जहरीला पदार्थ
शादी का झांसा देकर फौजी ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की ने निगला जहरीला पदार्थ

मंडी : शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप सेना के एक जवान पर लगे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की से शादी करने के प्रस्ताव पर टालमटोल किया तो इससे आहत होकर लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। लड़की के बयान पर पुलिस ने आरोपी जवान के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आरोपी जवान राजस्थान के जयपुर में तैनात है और 6 मार्च को ही घर छुट्टी आया था जो सदर हलके के कोटमोर्स का रहने वाला है। 3 साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि करीब 9 माह पहले सोशल मीडिया पर लड़की उसके संपर्क में आई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिले और लड़की अपने घर के बजाय मंडी शहर में एक किराए के कमरे में रहने लगी जिसका खर्च आरोपी वीरेंद्र वहन करता था। लड़की ने भी अपने परिजनों व रिश्तेदारों को बताया था कि वीरेंद्र उसके साथ जल्द शादी करने वाला है। लड़की का आरोप है कि 7 व 8 मार्च को वह लड़की के कमरे में उसके साथ रहा, वहां उससे दुष्कर्म हुआ। कु छ दिनों के अंदर शादी करने का दिलासा देकर वह अपने घर कोटमोर्स चला गया।




शादी की बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई

8 मार्च के बाद लड़की को कोई कॉल नहीं आई। रविवार देर शाम उसने वीरेंद्र कु मार के मोबाइल फोन पर कॉल की तो उसने लड़की को बताया कि देवता ने अभी 3 साल तक शादी करने से मना किया है इसलिए वह अभी शादी नहीं कर सकता है। दोनों में काफी कहासुनी हुई। इस बीच लड़की ने देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रविवार को लड़की की मां भी उसके पास आई हुई थी। लड़की की तबीयत बिगडऩे पर मां उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ले गई, वहां चिकित्सकों ने पुलिस को सूचित किया। पूछताछ के दौरान लड़की ने दुष्कर्म होने की बात बताई। पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र को उसके घर से पूछताछ के लिए तलब किया। एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है, उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

स्वामी का बड़ा खुलासा, सुपारी देकर करवाई राजीव गांधी की हत्या, सोनिया को हुआ फायदा

स्वामी का बड़ा खुलासा, सुपारी देकर करवाई राजीव गांधी की हत्या, सोनिया को हुआ फायदा

स्वामी का बड़ा खुलासा, सुपारी देकर करवाई राजीव गांधी की हत्या, सोनिया को हुआ फायदा
भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या सुपारी देकर कराई गई। यह साजिश इसलिए रची गई क्योंकि इससे किसी को काफी पैसा मिल सकता था। सबसे ज्यादा फायदा सोनिया गांधी को हुआ। स्वामी ने मामले की जांच कराने की भी मांग की है। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में सिंगापुर में बयान दिया था कि उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका ने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है। स्वामी के हवाले से एक न्यूज एजैंसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी को मौत की सजा सुनाई थी। यू.पी.ए. सरकार ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी कि उसे उम्रकैद की सजा देनी चाहिए।राहुल के सिंगापुर में दिए बयान से सारे परिवार पर संदेह पैदा हुआ है। राजीव की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा सोनिया गांधी को हुआ था। स्वामी ने प्रियंका गांधी के नलिनी से जेल में मिलने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर प्रियंका वहां चली जाती हैं। दोषी से सिर्फ रिश्तेदार मिल सकते हैं। प्रियंका उनकी कौन-सी रिश्तेदार हैं? सोनिया ने नलिनी की लड़की का इंगलैंड में पढ़ाई का सारा खर्चा उठाया। उन्होंने इतनी दया क्यों दिखाई?




लिबरेशन ऑफ टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम ने राजीव की हत्या की वजह में बताया था कि उन्होंने श्रीलंका में लिट्टे से लडऩे के लिए आर्मी भेजी थी। स्वामी ने कहा कि राजीव एक सच्चे देशभक्त थे। जो उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार थे उनके साथ सहानुभूति नहीं रखी जानी चाहिए। पहले नलिनी को मौत की सजा दी गई फिर उसे घटाकर उम्रकैद में बदल दिया गया। मुझे यह समझ में नहीं आता कि जिन्होंने हमारे प्रधानमंत्री को मारा उनको लेकर हम भावुक क्यों होने लगते हैं?

नरेश अग्रवाल के बयान पर सुषमा के बाद अब स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी जताया ऐतराज

नरेश अग्रवाल के बयान पर सुषमा के बाद अब स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी जताया ऐतराज
नरेश अग्रवाल के बयान पर सुषमा के बाद अब स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी जताया ऐतराज

सोमवार को नरेश अग्रवाल का बीजेपी में शामिल होना पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके बयान पर आपत्ति जाहिर की थी। उसके बाद बीजेपी की दो कद्दावर नेता स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।




बता दें कि सोमवार को पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने सपा से नाता तोड़ बीजेपी मुख्यालय जाकर भाजपा में शामिल हुए। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जया बच्चन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा ने एक नाचने वाली को टिकट दिया है। फिर क्या था, उनके इस बयान पर पहले तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को सफाई देनी पड़ी। उसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें ट्वीट कर नसीहत देते हुए कहा कि नरेश अग्रवाल का पार्टी में स्वागत है। लेकिन जया बच्चन पर की गई टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है।




स्मृति ईरानी ने ऐतराज

नरेश अग्रवाल के खिलाफ सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी की दो ओर कद्दावर महिला नेताओं ने ट्वीट कर उनका विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विरोध जताते हुए कहा कि जब भी महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी जाएगी, तब विचारधारा की लड़ाई छोड़ सभी को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने संजय निरूपम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर 5 साल से चल रहे मुकदमें का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी महिला को अपमानित करने पर वे सभी विरोध करेंगी। पहले सुषमा स्वराज फिर स्मृति ईरानी और अब रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर अपना ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है। मैं जया बच्चन जी का सम्मान करती हूं, फिल्म इंडस्ट्री में जया बच्चन के योगदान पर मुझे फक्र है। उन्होंने कहा यह बीजेपी की लीडरशिप नहीं है।

शनिवार, 10 मार्च 2018

बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान -जिला कलक्टर ने सरहदी गांव हाथला मंे सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान

-जिला कलक्टर ने सरहदी गांव हाथला मंे सुनी आमजन की समस्याएं

बाड़मेर, 10 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को हाथला ग्राम पंचायत मुख्यालय आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को जर्जर विद्यालय के भवन का निरीक्षण करने एवं दो परिवादियांे के गलत म्यूटेशन को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने भाईचारे एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते ग्रामीणांे से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणांे की ओर से विद्यालयांे के भवन जर्जर होने के बारे मंे अवगत कराने पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को तत्काल मौका मुआयना करने के निर्देश दिए। ग्रामीणांे ने हैंडपंप की होरिएंटल खुदाई करने की जरूरत जताई ताकि मीठे पानी मिल सके। इसी तरह ग्रामीणांे की ओर से मनरेगा मंे बेरियांे की खुदाई के कार्य स्वीकृत करने की मांग रखने पर जिला कलक्टर ने तीन-तीन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान दो परिवादियांे के नाम गलत म्यूटेशन भरे जाने के मामले मंे तत्काल दुरस्तीकरण के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, डिस्काम, शिक्षा विभाग के अधिकारियांे ने विभागीय योजनाआंे एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान शिक्षकांे की कमी, राशन की दुकान नजदीक खोलने एवं विद्युतापूर्ति सुचारू करवाने की मांग की गई। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव, विकास अधिकारी किशनलाल, सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




बाड़मेर मंे रविवार को 570 बूथांे पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
बाड़मेर, 10 मार्च। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को बाड़मेर जिले में 570 बूथों एवं टीमांे के जरिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो की दवा को पिलाई जाएगी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागीय कार्मिकांे को अपनी डयूटी का निर्वहन करते हुए पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान पूर्व की भांति जिन विद्यालयों में बूथ स्थापित है वे अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। उन्हांेने बताया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे।

बाड़मेर खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीण प्रतिभाआंे को मिलेगा प्रोत्साहनः चौधरी



बाड़मेर खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीण प्रतिभाआंे को मिलेगा प्रोत्साहनः चौधरी
बाड़मेर, 10 मार्च। ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान एवं स्टेडियम का निर्माण होने से ग्रामीण खेल प्रतिभाआंे को बढ़ावा मिलेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शनिवार को मंडापुरा मंे खेल स्टेडियम के कार्य का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्हांेने कहा कि यह स्टेडियम दूसरे जिलांे एवं ग्राम पंचायत के लिए उदाहरण साबित होगा। इस दौरान बालोतरा उपख्ंाड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी, पचपदरा तहसीलदार, विकास अधिकारी सांवलराम, पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल, मंडापुरा सरपंच प्रेमप्रकाश एवं केयर्न तथा वेदांता के अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेडियम पर होने वाला समस्त वेदांता की ओर से वहन किया जाएगा। इसके अलावा दानदाताओ के सहयोग से मुख्य दरवाजे के पास दो पोल बनाकर लगाई जाएगी।

जैसलमेर ग््राामपंचायत श्रीमोहनगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं



जैसलमेर ग््राामपंचायत श्रीमोहनगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं
सबसे बड़े कस्बे में विद्युत व पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक बेहतरीन एवं सुचारु बनाए रखने के लिए दिए निर्देष



जैसलमेर ,10मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी जिले की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत और उपनिवेषन क्षेत्र श्रीमोहनगढ़ में शुक्रवार को आयोजित हुई रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों की बड़े ही धैर्यपूर्वक गंम्भीरता से समस्याएॅं सुनी और उसके त्वरित समाधान का पूर्ण विष्वास दिलाया। चैपाल के मौके पर मोहनगढ़ के सरपंच दोस्तअली सांवरा और ग्राम वासिंदों ने मुख्यतया इस क्षेत्र की विद्युत और पेयजल समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने हमीरनाडा ,मेहरों की ढांणी तथा आस-पास के गांवों व ढांणियों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति एवं पीने के पानी के साथ ही पषुधन बाहुल्य बड़ा कस्बा होने के कारण वहां व्याप्त पषुखेली इत्यादी मूलभूत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर ही अधीक्षण अभियंता विद्युत व सहायक अभियंता जलदाय विभाग को इस मामले को अत्यंत गंम्भीरता से लेते हुए सख्त निर्देष प्रदान किए कि वे जहां कहीं पर भी प्रभावित हुई बिजली व पेयजल व्यवस्था आपूर्ति की समस्या को अतिषीघ्र बहाल करने एवं हमीरनाडा व पास के क्षेत्र में सूखी पड़ी जी.एल.आर तथा पषुधन की प्यास बुझाने को लेकर पषुखेलियों को नहरी पानी से लबालब भरवाने , बेहतरीन ढंग से सुचारु एवं सुदृढ़ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में प्रांरभ हुए गर्मी के मौसम को देखते हुए इस कार्य में कोताही व षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ , प्रधानमंत्री पौषण , स्वच्ठ भारत मिषन , प्रधानमंत्री आवास योजना ,खाद्य सुरक्षा योजना इत्यादि के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।

रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा , विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर धनदान देथा , सरपंच मोनगढ़ दोस्तअली सांवरा , मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक , उपनिवेषन तहसीलदार रेंवताराम ,नायब तहसीलदार जैसलमेर , आर.एस.एल.डी.सी. के अधिकारी सुरेष कुमार वैष्णव ,ग्रामसेवक , पटवारी ,उपनिवेषन विभाग व अन्य कई विभागों के अधिकारीगण और अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने सरपंच एवं गांव के लोगों की सामुहिक मांग के अनुरुप मोहनगढ़ ग्रामपंचतायत क्षेत्र के पेयजल प्रभावित क्षेत्रों हमीरनाडा व मेहरों की ढांणी में पर्याप्त सुव्यवस्थित ढंग से जलापूर्ति करवाने एवं हाजी जाधन/बचल की ढांणी में नियमित पेयजल व्यवस्था मुहैया करवाने तथा हमीरनाडा में थ्रीफेस बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण नहरी पेयजल योजना से जोड़ कर पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देष दिए। उन्हेंानें मोहनगढ़ रात्रि चैपाल में अनुपस्थित पाए गए संबंधित विभागीय अधिकारीगण को सख्ताई से लेते हुए कारण बताओ नोटिस दिलवाने के निेर्देष प्रदान किए।

चैपाल के दौरान उपस्थित मोहनगढ़ वाषिंदों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी के समक्ष इस क्षेत्र के कई बीमार पषुओं का समय पर पषुचिकित्सक की कमी के कारण लम्बे समयांतरात से राजकीय पषु चकित्सालय में पषुचिकित्सक होने के उपरांत भी पषुचिकित्सा सेवाए लड़खड़ाई हुई है तथा पषु चिकित्सक होने पर भी इस क्षेत्र के पषुधन के लिए स्वास्थ्य एवं आवष्यक उपचार को लेकर माकूल व्यवस्था नहीं होने से यहां के समस्त मवेषी पालकों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ा रहा है, तो मौके पर ही इस मामले को एडीएम ने अत्यंत गंम्भीरता से आड़े हाथों लेते हुए वर्तमान में यहां पदस्थापित पषुचिकित्स की इस लापरवाही व उदासीनता के प्रति असंतौष व्यक्ति किया व तत्काल उसके खिलाफ आवष्यक कठौर कार्यवाही करने और उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के सख्त हिदायत दी। अतिरिक्त कलक्टर ने इस क्षेत्र के लोगों से छितरी हुई आबादी में अलग-अलग न रह कर अधिकाधिक संख्या में चकों में बसने की बात कही ताकि उन्हें वांछित लाभदायी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिल सकें

चैपाल के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी तथा उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने परिवादियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पेष किए गए एक-एक प्रार्थना-पत्रों का उन्हांने बारीकी से अवलोकन किया तथा उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारगण को इसके निर्धारित समय सीमा में त्वरित गति से निवारण करने पर विषेष बल दिया। उन्होेंने चैपाल में ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में तब तक प्राप्त आवेदन-पत्रों ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,प्रधानमंत्री पौषण योजना ,नरेगा कार्यो , चिकित्सा ,षिक्षा ,सड़क ,स्वच्छ भारत मिषन , इत्यादि योजनाआ में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बालिका षिक्षा को ओर अधिक बढावा दिये जाने को कहा तथा उपनिवेषन क्षेत्र एवं वन विभाग के क्षेत्र व राजस्व भूति पर में अवैध रुप से काष्त का रह अतिक्रमी लोगों के विरुद्व जांच कर आवष्यक कार्यवाही कर उन्हें वहां से तत्काल हटाने के निर्देष दिये। श्री स्वामी ने भाट परिवारों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ वरीयता से देने का आष्वासन दिया।

मोहनगढ़ के कई निवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को रात्रि में चैरी-छुपके वन्यजीवों हिरण इत्यादि का अवैध रुप से षिकार की इस क्षेत्र में अधिक घटनाएॅ सामने आने की बात कही तो उन्होंने मौके पर ही फोरेस्ट अधिकारी को बुला कर वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर कड़े उपाय के लिए रैस्क्यु सेन्टर तत्काल स्थापित करने एवं रात्रि में वन विभाग की गष्ती टीम लगा कर षिकारियों की धरपकड़ उन्हें षिकंजे में लेने के सख्त निर्देष दिये। इसके साथ ही यहां के कई परिवारों ने एडीएम साहब को उन्हें उनके विद्युत आपूर्ति से संबंधित भुगतान के बिल कई समय से उनके घर पार प्राप्त नहीं होने की षिकायत की तो उन्होंने विद्युत विभाग के एस.सी. को मोहनगढ में तत्काल बिजली स्टाफ तैनात कर घर-घर जाकर बिजली बिल उपलब्ध करवाने के लिए पाबन्द करने को कहा ताकि यहां के लोगों को राहत मिल सकें। इसी क्रम में परिवादी मदनकुमार ,विक्रमसिंह ,देवीसिंह ,प्रेमसिंह ,प्रकाषसिंह ,मुराद आदि ने बिजली बिल समय पर उनके घर पर नहीं मिलने ,मुख्य मार्केट में अतिक्रमण की दृष्टि से लगाये गए टीनषैड को वहां से हटाने ,पंचायत की 16 दुकानों में अवैध कब्जाधारियों को वहां से हटाने के संबंध में फरियाद की तो अति.जिला कलक्टर ने सरपंच/बीडीओ इस संबंध में संवेदनषीलता के साथ आवष्यक जांच कर उन्हें तत्काल हटाने को कहा। इसके साथ ही मिडल स्कूल में पौषाहार पकाने वाली विधवा महिला ढेलकंवर को काफी समय से उसका वेतन भुगतान नहीं होने को उन्होंने कठौरता से लेते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक/अधिकारी को उसके बकाया भुगतान तत्काल करने की हिदायत दी। उन्होंने आंगनवाड़ी ,विद्यालयों,स्वास्थ्य केन्द्रों में वर्तमान में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देष दिए।

चैपाल के अवसर पर परिवादियों श्रवणसिंह भाटी ने रामपुरा में कई घरों के उपर से लगती बिजली कैबल को वहां से हटा कर अन्यंत लगाने , मुस्ताख ने अपने घरेलु बिजली कनेक्षन विच्छेद करने , भाट परिवारों के मानसिंह व ओमाराम रणजीत ,मुकेष ,तेजाराम ,भपूताराम लक्ष्मण वगैरह ने मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क ,टांका सार्वजनिक शौचालय निर्माण आदि का लाभ दिलवाने तथा खाद्य सुरक्षा में बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित कराने , रामपुरा में एक नया ट्रांसफोर्मर लगाने बेहतरीन ढंग से सड़क मरम्म्त कार्य करवाने ,बिजली के बिल घर-घर आकर पहुंचाने कपूरसिंह ने6 आरएनडी को चक आबादी भूमि में लेने , 24 एस.एल.डी व सुथार पाड़ा में नई डीपी स्थापित करने ,श्रवण सिंह ने रास्ता कब्जा बबूल कटान रास्ता हटाने ,लोहीया वास में वर्तमान में जर्जर अवस्था में पड़े सार्वजनिक सभा भवन की आवष्यक मरम्मत कार्य करवाने , स्कूल ,पौषहार केन्द्र ,स्वास्थ केन्द्र में पड़े रिक्त पदों को शीघ्र भरने को लेकर समस्या परिवाद लगाए। इसी प्रकार अकबरखांर ने हमीरनाडा में मिडल स्कूल को क्रमोन्नत करवाने , रामपुरा में खेताराम हरलाल भील बीरबल राम ने सार्वजनिक सभा भवन बनाने , मेरासी जाति के सावणखां ,मुस्ताख वगैरह ने रोड़ ,टांका ,नाली आदि सुविधाएॅ प्रदान करने , खाद्य सुरक्षा योजना एवं नरेगा कार्यो का लाभ दिलाने तथा मूलसिंह व झबरसिंह ने 3 एमजीडी में कंटीली झाड़ियों का रास्ता कटान कर साफ करवाने , सरदारपुरा दिव्यांग निवासी नाथुंिसंह ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने ,जोब कार्ड बनाने ,नरेगा में पट्टा दिलाने की मांग रखी। इसी प्रकार जितेन्द्रसिंह एवं रंेंवतसिंह ने मां भगवती पन्नोधराय मंदिर के पास स्थित देवतों की ढांणी में मूलभूत सुविधा देने तथा उसे आबादी भूमि में लेने तथा राणाराम सुथार ने सीमाज्ञान कराने के संबंध में अपने-अपने प्रार्थना-पत्र चैपाल में प्रस्तुत किए तो अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित सरपंच व बीडीओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को दर्ज षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसका संवदेनषीलता से अवलोकन करने के बाद मम्काल समस्याओं का समाधान करवाया जायें एवं परिवादियों को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किए। चैपाल में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के क्रियाकलापों से लोगों को विस्तार से जानकारी कराई।

चैपाल में मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना ने भामाषाह एवं आधार कार्डो के नामांकन के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस चैचाल का सफल संचालन डाॅ.बी.एल.मीना ने किया। अंत में सरपंच दोस्तअली ने सभी आगन्तुक अतिथियों /विभागीय अधिकारियों का पंचायत की ओर धन्यवाद प्रकट किया।



--000---



8����2� �व्3ए

राजस्थान : महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

राजस्थान : महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला


कोटा : राजस्थान सरकार ने कल शुक्रवार को ही महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से रेप कानूनों को कठोर बनाने का एक प्रस्ताव पारित किया था. इस नए कानून के तहत 12 से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप के दोषी तथा गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया था. लेकिन इस कानून के एक दिन बाद ही राज्य में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामना आई है. इतना ही नहीं बलात्कारियों ने ना केवल रेप किया बल्कि रेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.




वीडियो का पता चलने पर कराई रिपोर्ट

बारां जिले में छह युवकों ने 40 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है. पीड़िता ने वीडियो का पता चलने के बाद बारां जिले के महिला पुलिस थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 376 और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.बारां महिला पुलिस थाना के प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि महिला कोटा में सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में काम करती थी. उसने पांच मार्च को छह युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि अपनी ससुराल वालों से मिलने के लिए जब वह बारां पहुंची थी, तभी इनमें से एक आरोपी चेतन मीणा (21) उसे मोटरबाइक से ससुराल पहुंचाने के बहाने समसपुरा गांव के निकट किसी सुनसान जगह पर ले गया. पीड़िता चेतन से परिचित थी.



#पोकरण पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से गांव में लगे सी सी टी वी कैमरे जनसहयोग से



#पोकरण पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से गांव में लगे सी सी टी वी कैमरे जनसहयोग से
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की पहल से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का हौंसला 'बढ़ा', जिले में पहली बार ग्राम पंचायत लंवा की हाईटैंक पहल, लवां गांव में लगाएं जा रहे CCTV कैमरे, NHI पर आए लंवा गांव में बढ़ रहे अपराध, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगाएं जा रहे CCTV कैमरे, 3.50 लाख की लागत से लगाए जा रहे कैमरे, 22 कैमरो में कैद रहेगी लंवा गांव की सड़क पर हर गतिविधि, लंवा चौकी प्रभारी सवाईसिंह तंवर की CCTV कैमरो के लिए जागरूक पहल का 'असर', सरपंच गुड्डी पालीवाल ने दी जानकारी |

बाड़मेर गाड़ी मे अवैध व बिना लाईसेन्स देी शराब के 150 कार्टुन परिवहन करते जब्त करने मे सफलता, आरोपी चालक गिरफतार*

बाड़मेर गाड़ी मे अवैध व बिना लाईसेन्स देी शराब के 150 कार्टुन परिवहन करते जब्त करने मे सफलता, आरोपी चालक गिरफतार* 
           


डॉ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना श्री अमरसिंह उिऩ के निर्देन मे श्री शेराराम एएसआई, कृष्णलाल हैड कानि0 743, कानि0 किनाराम 1583, कानि0 मलखान 1170 के द्वारा दिनांक 09.03.2018 को वक्त 10.15 पीएंम मुखबीर की ईतला पर सरहद अर्जीयाणा मे नाकाबन्दी कर एक पीकअप गाड़ी नम्बर आरजे 21 जीए 9641 के अवैध बिना लाईसेस की देी घूॅमर शराब के 150 कार्टून कुल 7200 पव्वो के साथ चालक मुलजिम ओमप्रका पुत्र रामलाल जाति घांची उम्र 32 साल पैा ड्राईवरींग निवासी पादरू का वास सिवाना को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। सरीक मुलजिम गोपालसिंह पुत्र उतमसिंह जाति राजपुत निवासी धीरा वाछित हैं जिसकी पुलिस सरगर्मी से तला कर रही हैं।

साहस को सलाम-शारीरिक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामीणों ने किया सम्मानित,नवविवाहिता को सिरफिरे की घिनौनी हरकत से बचाया:-

साहस को सलाम-शारीरिक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामीणों ने किया सम्मानित,नवविवाहिता को सिरफिरे की घिनौनी हरकत से बचाया:-


डीग के राउमावि शीशवाडा में शनिवार को शारीरिक शिक्षक रामधन गुर्जर को उनकी बहादुरी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामकेश मीणा के साथ ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।जैसा कि गुरुवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा समाप्ति होने पर एक नवविवाहिता को तोता का नगला निवासी उसकी बहिन के सिरफिरे देवर ने पिस्टल की नोंक के बल पर बॉलीवुड अंदाज में साथ चलने का दु:साहस किया,ऐसा न करने पर विवाहिता के साथ खुद को गोली से उडाने की खातिर पिस्टल तान दी जिसे स्कूल में परीक्षा के दौरान फील्ड सुपरवाइजर ड्यूटी पर मुस्तैद शारीरिक शिक्षक रामधन गुर्जर ने तुरंत भॉप लिया और जान की परवाह किये बगैर उस युवक कब्जे में लेकर हाथ से पिस्टल छीन घिनौनी हरकत को अंजाम देने के मंसूबों को नेस्तनाबूद कर महिला सुरक्षा का साहसिक प्रदर्शन किया जिससे बहुत बडा हादसा होने से टल गया।तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके साहसिक कदम की स्कूली स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं शारीरिक शिक्षक को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की माँग की।इस बहादुरी की विद्यालय में अध्ययनरत बेटियों के साथ उनके परिजनों में खूब चर्चा सुनाई दी इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम रामकेश मीना प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, स्कूली स्टाफ रामचरन लाल मीना भूप सिंह गोविंद परमानंद भूदेव के अलावा मुकेश जेलदार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजाधर हंसराज दानसिंह सूरजमल प्रभु पंच जीतराम फौजदार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे