बुधवार, 7 मार्च 2018
मंगलवार, 6 मार्च 2018
जैसलमेर पतंजलि योग समिति शहीद पूनमसिंह स्टेडियम योग क्लास के 1 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
जैसलमेर पतंजलि योग समिति शहीद पूनमसिंह स्टेडियम योग क्लास के 1 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
जैसलमेर पतंजलि योग समिति शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में संचालित नियमित योग क्लास के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को प्रातः स्टेडियम में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने बताया कि 6 मार्च 2017 को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रातः कालीन योग एवं प्राणायाम की कक्षा का शुभारंभ किया गया था यह शहर में संचालित भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति की ग्यारहवीं क्लास थी इस योग क्लास के नियमित 1 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को प्रातः पूनम स्टेडियम में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें योग क्लास के प्रारंभ के प्रथम दिन से लगातार आज तक उपस्थित योग साधकों का पतंजली का बेज लगाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के पूनम स्टेडियम के मुख्य संरक्षक नत्थू सिंह चौहान अध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी महामंत्री महेंद्र कुमार भाटी प्रवक्ता राजेंद्र सिंह चौहान अधिशासी अभियंता जीत सिंह भाटी रिटायर अधिशासी अभियंता द्वारकादास सांवल सच्चिदानंद चिल्ले प्रेम सिंह चौहान महावीर सिंह चौहान चंदन सिंह भाटी छगन लाल सैनी प्रेम सिंह मिलन चुतराराम उर्जा राम अजय राहड परमानंद गोयल आसाराम सिंधी हिरेन्द्र सिंह चौहान शेरसिंह हरिशंकर सोनी शैतान सिंह देवड़ा किशनलाल माली केला जी के साथ महिला पतंजलि योग समिति की हरियां देवी नाथीबाई भारती रेड्डी चंद्रकला कोमल कँवर एवं अन्य योग साधक साधिकाए उपस्थित थे
अजमेर,अमृता हाट का आयोजन 9 मार्च से,रोजाना होगा ईनामी कूपन का ड्रॉ
अजमेर,अमृता हाट का आयोजन 9 मार्च से
रोजाना होगा ईनामी कूपन का ड्रॉ
अजमेर, 06 मार्च। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल के द्वारा अमृता हाट का शुभारम्भ 9 मार्च को सायं 4 बजे किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अमृता हाट 9 से 13 मार्च तक वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आयोजित होगी। इसमें प्रातः 9 बजे से स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को खरीदा जा सकेगा। मेले में एक हजार रूपए अथवा अधिक की खरीददारी पर एक निःशुल्क ईनाम का कूपन दिया जायेगा जिसका ड्रा प्रतिदिन सांयः 8 बजे निकाला जावेगा । ड्रा के विजेता को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों की उत्पादित सामग्री की बिक्री के लिए अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा। इससे स्वयं सहायता समूहों का आर्थिक सुढृढ़ीकरण होगा। एक सब के लिये सब एक के लिये सिद्वान्त पर आधारित महिला स्वंय सहायता समूह कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा संभाग मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री के विपणन हेतु समूह की महिलाएं उत्पाद सामग्री को लेकर आती है। जो कि अपने उत्पाद का हाट में प्रदर्शन कर एक छत के नीचे विपणन का कार्य करती है ।
उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गठित स्वंय सहायता समूह उत्पाद सामग्री का विपणन करेंगे जिनमें मोलेला के टेराकोटा क्राफ्ट, बोनसाई प्लांट, साड़ी, आरातारी, मूंग पापड़, आर्टिफिशल ज्वैलरी, रेडिमेडट गारमेन्ट्स, श्रृंगार का सामान, आचार-मुरब्बा, घर के साज-सज्जा के सामान पापड, नेट साडी, हैण्डीक्राफ्ट आईटम, चद्दरे, मोलेला आर्ट, पेचवर्क, साड़ी, पूजा थाली, चमड़े की जूतियां, बागवानी, हर्बल प्रोडक्ट्स, भगवान की पोशाक,लाख की चुड़ियां,मक्का के पापड़,बच्चों के गारमेण्ट्स,लोहे के सामान, पुष्कर का गुलाबजल, मुरब्बा, गोलबंद, ऑवला कैण्डी, किशनगढ़ मार्बल आइटम सहित अन्य सामग्री का विपणन होगा। इन सभी प्रतिभागी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था हाट बाजार में ही विभाग द्वारा की गयी है।
उन्होंने बताया कि अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक संभाग और जिलों के सक्रिय स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा समूहों को विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमृता हाट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रातः 11 बजे से एक बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिला परिषद द्वारा 11 मार्च को, महिलाओं के आर्थिक उन्नयन के लिए 12 तथा 13 मार्च को, तथा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला रसद अधिकारी द्वारा 14 मार्च को प्रातः 11 बजे से कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही कलाकारों के द्वारा रोजाना सायं 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही 10 मार्च को महेंदी एवं पोषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले में समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की खरीददारी पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रतिदिन एक हजार रूपए एवं अधिक की खरीदारी पर ईनामी कूपन दिया जाएगा। इसका ड्रॉ रोजाना सायं 8 बजे होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही अमृता हाट के समापन अवसर पर बम्पर ड्रॉ खोला जाएगा। इसमें विजेता को बड़ा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समान आर्थिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपने एक समूह का गठन कर अपनी छोटी-छोटी किन्तु संकलित व नियमित बचतों के माध्यम से स्वंय की सहायता करने के विचार से महिला स्वंय सहायता समूहों का जन्म हुआ है। समूहों ने बैंक ऋण प्राप्त कर छोटे-छोटे व्यवसाय अपनी कला, योग्यता, एवं विभागीय सहयोग के बल पर प्रारम्भ किए एवं आज इन समूहों द्वारा हस्तकला, खाद्य, वस़्त्रगृह-सज्जा, सौंन्दर्य आदि से जुड़े उत्पाद निर्मित एवं मूल्य संवर्धित किये जा रहे है। विभाग अन्तर्गत अमृता सोसायटी द्वारा महिला स्वंय सहायता समूहों के इन उत्पादों का विपणन किया जाता है। अमृता हाट का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाना है। वे भविष्य के उद्यमी बन सके।
ब्यावर गैस दुखांतिका जांच की बैठक 7 मार्च को
अजमेर, 06 मार्च। ब्यावर गैस दुखांतिका के संबंध में नियुक्त जांच अधिकारी राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास की अध्यक्षता में जांच की बैठक का आयोजन 7 मार्च को अपरान्ह 3 बजे राजस्व मण्डल के समिति कक्ष में किया जाएगा। यह जानकारी राजस्व मण्डल के उपनिबंधक श्री सुरेश सिंधी ने दी।
रोजाना होगा ईनामी कूपन का ड्रॉ
अजमेर, 06 मार्च। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल के द्वारा अमृता हाट का शुभारम्भ 9 मार्च को सायं 4 बजे किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अमृता हाट 9 से 13 मार्च तक वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आयोजित होगी। इसमें प्रातः 9 बजे से स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को खरीदा जा सकेगा। मेले में एक हजार रूपए अथवा अधिक की खरीददारी पर एक निःशुल्क ईनाम का कूपन दिया जायेगा जिसका ड्रा प्रतिदिन सांयः 8 बजे निकाला जावेगा । ड्रा के विजेता को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों की उत्पादित सामग्री की बिक्री के लिए अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा। इससे स्वयं सहायता समूहों का आर्थिक सुढृढ़ीकरण होगा। एक सब के लिये सब एक के लिये सिद्वान्त पर आधारित महिला स्वंय सहायता समूह कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा संभाग मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री के विपणन हेतु समूह की महिलाएं उत्पाद सामग्री को लेकर आती है। जो कि अपने उत्पाद का हाट में प्रदर्शन कर एक छत के नीचे विपणन का कार्य करती है ।
उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गठित स्वंय सहायता समूह उत्पाद सामग्री का विपणन करेंगे जिनमें मोलेला के टेराकोटा क्राफ्ट, बोनसाई प्लांट, साड़ी, आरातारी, मूंग पापड़, आर्टिफिशल ज्वैलरी, रेडिमेडट गारमेन्ट्स, श्रृंगार का सामान, आचार-मुरब्बा, घर के साज-सज्जा के सामान पापड, नेट साडी, हैण्डीक्राफ्ट आईटम, चद्दरे, मोलेला आर्ट, पेचवर्क, साड़ी, पूजा थाली, चमड़े की जूतियां, बागवानी, हर्बल प्रोडक्ट्स, भगवान की पोशाक,लाख की चुड़ियां,मक्का के पापड़,बच्चों के गारमेण्ट्स,लोहे के सामान, पुष्कर का गुलाबजल, मुरब्बा, गोलबंद, ऑवला कैण्डी, किशनगढ़ मार्बल आइटम सहित अन्य सामग्री का विपणन होगा। इन सभी प्रतिभागी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था हाट बाजार में ही विभाग द्वारा की गयी है।
उन्होंने बताया कि अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक संभाग और जिलों के सक्रिय स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा समूहों को विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमृता हाट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रातः 11 बजे से एक बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिला परिषद द्वारा 11 मार्च को, महिलाओं के आर्थिक उन्नयन के लिए 12 तथा 13 मार्च को, तथा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला रसद अधिकारी द्वारा 14 मार्च को प्रातः 11 बजे से कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही कलाकारों के द्वारा रोजाना सायं 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही 10 मार्च को महेंदी एवं पोषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले में समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की खरीददारी पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रतिदिन एक हजार रूपए एवं अधिक की खरीदारी पर ईनामी कूपन दिया जाएगा। इसका ड्रॉ रोजाना सायं 8 बजे होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही अमृता हाट के समापन अवसर पर बम्पर ड्रॉ खोला जाएगा। इसमें विजेता को बड़ा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समान आर्थिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपने एक समूह का गठन कर अपनी छोटी-छोटी किन्तु संकलित व नियमित बचतों के माध्यम से स्वंय की सहायता करने के विचार से महिला स्वंय सहायता समूहों का जन्म हुआ है। समूहों ने बैंक ऋण प्राप्त कर छोटे-छोटे व्यवसाय अपनी कला, योग्यता, एवं विभागीय सहयोग के बल पर प्रारम्भ किए एवं आज इन समूहों द्वारा हस्तकला, खाद्य, वस़्त्रगृह-सज्जा, सौंन्दर्य आदि से जुड़े उत्पाद निर्मित एवं मूल्य संवर्धित किये जा रहे है। विभाग अन्तर्गत अमृता सोसायटी द्वारा महिला स्वंय सहायता समूहों के इन उत्पादों का विपणन किया जाता है। अमृता हाट का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाना है। वे भविष्य के उद्यमी बन सके।
ब्यावर गैस दुखांतिका जांच की बैठक 7 मार्च को
अजमेर, 06 मार्च। ब्यावर गैस दुखांतिका के संबंध में नियुक्त जांच अधिकारी राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास की अध्यक्षता में जांच की बैठक का आयोजन 7 मार्च को अपरान्ह 3 बजे राजस्व मण्डल के समिति कक्ष में किया जाएगा। यह जानकारी राजस्व मण्डल के उपनिबंधक श्री सुरेश सिंधी ने दी।
जालोर प्रधानमंत्राी मोदी के भाषण का अटल सेवा केन्द्रो पर दिखाया जायेगा प्रसारण
जालोर प्रधानमंत्राी मोदी के भाषण का अटल सेवा केन्द्रो पर दिखाया जायेगा प्रसारण
जालोर 6 मार्च - माननीय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी के आठ मार्च को झुंझुनूं में राष्ट्रीय पोषाहार अभियान के शुभारभ्भ व बेटी बचाओं- बेटी पढाओं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जालोर जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर किया जायेगा।
जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी आठ मार्च गुरूवार को झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय पोषाहार अभियान का प्रारभ्भ एवं बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा करेंगे उन्होंने बताया कि समारोह का सीधा प्रसारण जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रांे पर दोपहर 1 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक टीवी के माध्यम से दिखाया जायेगा ताकि क्षेत्रा के जरूरतमंद लोग भी लाभाविन्त हो सकें।
उन्होंने निर्देशित किया कि वे जिला मुख्यालय एवं समस्त प्रमुख स्थलों जहां वीडियो वाॅल्स की व्यवस्था हैं वहां इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित कर अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रम में जोड़ने एवं प्रेरित कर छाया, पानी एवं बैठने की व्यवस्था कर आमजन को अधिकाधिक संख्या में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नियत समय पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर टीवी के माध्यम से किया जाना सुनिश्चिता करें। कार्यक्रम में बैठने की एवं छाया, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यक न्यूनतम व्यय सम्बन्धित पंचायती राज संस्था द्वारा अपनी निजी आय या एफएफसी की राशि में किया जा सकता है। उन्होनें निर्देशित किया कि कार्यक्रमों के फोटो एवं समाचार पत्रों की कटिग्स इत्यादि सयुक्त निदेशक (मानिटरिंग) पंचायती राज मुख्यालय जयपुर को भिजवाये साथ एक प्रति केन्द्र सरकार के ई-मेल पर भी भिजवाना सुनिश्चित करें।
---000---
शीलता माता मेले का शुभारम्भ बुधवार को
जालेार 6 मार्च। शीतला सप्तमी मेले का विधिवत शुभारम्भ 7 मार्च बुधवार को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी मेला स्थल पर ध्वजारोहण कर करेंगे।
जालोर नगरपरिषद् के आयुक्त शिकेश कांकरिया ने बताया कि शीतला माता मेला 7 मार्च बुधवार को आयोजित किया जायेगा जिसका विधिवत शुभारम्भ 7 मार्च को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी मेला स्थल पर ध्वजारोहरण कर करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला स्थल एवं उसके सभी प्रमुख पहुंच वाले सडक मार्गो की सफाई, आवश्यक मरम्मत व समतलीकरण सम्बन्धी कार्य सम्पन्न किये जा चुके हैं साथ ही रोडलाईट की उचित व्यवस्था भी की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर लगाई जाने वाली अस्थाई दुकानों की नीलामी का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका हैं तथा मेलार्थियों के पेयजल की व्यवस्था के लिए मेला स्थल पर जगह-जगह सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लगाई जाने वाली प्याऊ के लिए उचित स्थानों का चिन्हीकरण व आवंटन सम्बन्धी प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जा चुकी हैं।
---000---
शीतला माता मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कार्य निर्धारण
जालोर 6 मार्च। जिला मुख्यालय पर 8 मार्च को शीतला सप्तमी मेले के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर ने सम्बन्धित विभागों जिम्मेदारियाॅ सौपते हुए आवश्यक निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि मेले के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जायेगा वही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गिटको होटल से शीतला माता मन्दिर तक सडक का मरम्मत कार्य तथा मेले में बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था की जायेगी जबकि मेले में पेयजल आपूर्ति व टेंकर व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग को, मेले में विद्युत लाईन व तार आदि की व्यवस्था के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम को, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, राष्ट्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा असाध्य रोगों की रोकथाम एवं उसके उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान की ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार तथा खाद्य सामग्री आदि का निरीक्षण, पेयजल की शुद्धिकरण व्यवस्था के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी। इसी प्रकार यात्रियों के लिए वाहनों की व्यवस्था के लिए परिवहन एवं रोडवेज विभाग को, लोक कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिए नेहरू युवा केन्द्र तथा मेले के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को निर्देशित किया गया हैं।
---000---
जिला कलक्टर ने पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान
11 मार्च को पोलियों बूथो पर पिलाई जायेगी दवा
जालोर, 6 मार्च। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं एवं राज्य कर्मचारियों से आग्रह किया है कि जिले में 11 मार्च को आयोजित होने वाले सघन पल्स पोलियों अभियान में अधिकाधिक सहयोग कर अभियान को सफल बनायें।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिलेवासियों ने आग्रह किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 11 मार्च को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को निर्धारित बूथों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी वही दूसरे व तृतीय दिवस शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1154 बूथ बनाए गए हैं तथा आवश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भ्रमणशील दलों द्वारा दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम में जन भागीदारी बनाने व जिले को पोलियो मुक्त बनाने का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने के लिए 10 मार्च को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व प्रत्येक राजस्व ग्राम (जहां प्राथमिक विद्यालय है) वहां पर विशाल पल्स पोलियो जन चेतना रैली जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाएगी जिसमें भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जिले को पोलियों से मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.विश्नोई ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत कुल 1154 बूथों स्थापित किए गए हैं जिनमे 1053 स्थाई बूथ ,44 मोबाईल बूथ एवं 57 ट्रांजिट बूथ के रूप में कार्य करेंगे। आहोर में 145 बूथ, सायला में 130, जालोर में 95, जसवन्तपुरा में 94, भीनमाल में 166, रानीवाड़ा में 139, सांचैर में 169, चितलवाना में 169 व जालोर शहर में 47 बूथ स्थापित किए गए हैं। अभियान के लिए कुल 221 सुपरवाईजर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनमे आहोर में 26, सायला में 25, जालोर में 19, जसवन्तपुरा में 19, भीनमाल में 32, रानीवाड़ा में 27, सांचैर में 29, चितलवाना में 36, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा जालोर में 8 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। अभियान के तहत कुल 4346 वैक्सीनेटर में आहोर में 482, सायला में 496, जालोर में 366, जसवन्तपुरा में 354, भीनमाल में 646, रानीवाड़ा में 540, सांचैर में 652, चितलवाना में 646 व जालोर शहर में 164 नियुक्त किये गये है।
---000---
15 मार्च तक आॅनलाइन दावा प्रस्तुत करें
जालोर, 6 मार्च। जिले में 31 मार्च, 2019 तक सेवानिवृत होने वाले राज्यकर्मी 15 मार्च तक राज्य बीमा पाॅलिसी परिवक्वता संबंधी अनिवार्य रूप से आॅनलाइन दावा प्रस्तुत करें।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2018 से 31 मार्च, 2019 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2018 को परिपक्व होगी एवं इस बार परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त कार्मिक 15 मार्च, 2018 तक अपने परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा एसआइपीएफ पोर्टल पर आॅनलाइन ही प्रस्तुत कर हार्ड काॅपी जीपीएफ कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनके प्रकरण में पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही कर परिपक्वता दिनांक को भुगतान आदेश जारी किया जाकर भुगतान किया जा सके।
---000---
मार्च माह में शनिवार व रविवार को भी भरे जायेंगे पानी के बिल
जालोर 6 मार्च। जालोर शहर में पानी के बकाया बिल जमा करने के लिए मार्च माह के प्रत्येक शनिवार व रविवार के राजकीय अवकाशों में कार्यालय खुले रहेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि जालोर शहर में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली तथा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मार्च माह में प्रत्येक शनिवार व रविवार के राजकीय अवकाशों के दिन भी पानी के बिल कार्यालय में भरे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत बकाया वसूली के लिए जिन उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन की लम्बे समय से चल रही बकाया राशि को 31 मार्च से पूर्व जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ती राशि में छूट प्रदान की जाएगी तथा बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विभाग द्वारा बिना सूचना के उपभोक्ताओं के जल सम्बन्ध विच्छेद कर दिए जाएंगे।
---000---
अजमेर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पात्र परिवारों की वरियता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिशा निर्देश जारी
अजमेर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
पात्र परिवारों की वरियता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिशा निर्देश जारी
आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत /पंचायत समिति कार्यालय में 8 मार्च तक प्रस्तुत करने होंगे
अजमेर, 06 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों की पहचान किए जाने तथा स्थायी वरियता सूची में नाम शामिल करने के संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिन व्यक्तियो के पास अपना पक्का आवास नही है वे अपना आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय/पंचायत समिति कार्यालय में 8 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते है । प्राप्त आवेदन पत्रो की जांच 9 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाओ में की जावेगी । ग्राम सभा की जांच उपरान्त ब्लॉक स्तरीय समिति द्धारा परीक्षण कर जिला स्तर पर प्रेषित किये जावेगे । जिला स्तर पर प्राप्त प्रस्तावो की जांच कर 26 मार्च तक राज्य सरकार को प्रेषित किये जावेगे । उन्होंने बताया कि परिवार आवासहीन/कच्ची छत के आवासधारी होना चाहिए। परिवार में मोटरयुक्त दोपहियां /तिपहिया/चौपहिया वाहन /मछली पकड़ने की नाव होने पर पात्र नहीं होगा। इसी प्रकार मैकेनाईज्ड तिपहिया/ चौपहिया वाहन कृषि उपकरण होने, किसान क्रेडिट कार्ड की 50 हजार या उससे अधिक सीमा होने, परिवार जिसमें कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी होने, सरकार के पास पंजीकृत गैर - कृषि उद्यम वाले परिवार होने, वे परिवार, जिनका कोई सदस्य 10,000 रू से अधिक प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाला परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, वे परिवार , जिनके पास रेफ्रिजरेटर हो, वे परिवार , जिनके पास लैण्ड लाइन फोंन हो, वे परिवार , जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो, दो या इससे अधिक फसल वाले मोसम के लिये 5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि होने, वे परिवार , जिनके पास 7.5 करोड़ एकड या इससे अधिक भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो तथा पूर्व में आवास योजना में लाभान्वित होने पर योजना में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्रों में गुणावगुण आधार पर होगा विद्यालयों का क्रमोन्नयन -शिक्षा राज्य मंत्री
अजमेर, 6 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बगैर किसी भेदभाव के गुणावगुण, नामांकन व दूरी तथा आवश्यकता के आधार पर 3-3 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।
श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के विस्तार के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि प्रदेश में आवश्यकतानुसार सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हों।
उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 150 तथा कक्षा 8 का नामांकन 30 से अधिक है, ऎसे 225 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसी प्रकार ऎसी समस्त ग्राम पंचायते जिनमें कि कोई भी राउमावि अथवा निजी उमावि स्थापित नहीं है, उन ग्राम पंचायतों में रामावि से राउमावि में 745 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि ऎसी समस्त ग्राम पंचायते जिनमें कि कोई भी राउमावि स्थापित नहीं हैं परन्तु निजी उमावि स्थापित हैं, उन ग्राम पंचायतों में राउप्रावि से रामावि में 11 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके साथ ही ऎसी समस्त ग्राम पंचायतें जिनमें कि कोई भी राउमावि अथवा निजि उमावि स्थापित नहीं है, उन ग्राम पंचायतों में राउप्रावि से रामावि में 167 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 100 तथा कक्षा 5 का नामांकन 20 से अधिक है, ऎसे 84 विद्यालयो को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया जाएगा।
‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत होंगे विद्यालयों में विशेष आयोजन
अजमेर, 6 मार्च। राज्य में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विद्यालयों में स्वस्थ पोषण पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इसके तहत विद्यालयो ंमें अध्ययनरत बालिकाओं के पोषण से संबंधित चर्चाएं की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय-समय पर उन्हें दिए जाने वाले गुणवत्ता पोषाहार के संबंध में शिक्षक जानकारी देंगे।
श्री देवनानी ने बताया कि विद्यालय की प्रार्थना सभाओं में ‘बेटी पढ़ाओ के संबंध में पूर्व उत्पे्ररण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए भी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं में स्वस्थ पोषण विषयक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि बालिकाओं के स्वास्थ्य पर वृहद स्तर पर जागरूकता का प्रसार हो सके।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण करवाया जाएगा। यह प्रसारण कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से होगा।
शिक्षा सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलोें के उपनिदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारी तथा समस्त अतिरिक्त जिला समन्वयक, रमसा एवं एसएसए से विडियो कॉन्फ्रेन्स की। इस दौरान उन्होंने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, स्वस्थ पोषण पर प्राथना सभाओं के आयोजन, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विद्यालयों में प्रसारण करवाए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 7 को
अजमेर, 06 मार्च। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार 7 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। पर्यटन उपनिदेशक श्री संजय जौहरी ने यह जानकारी दी।
गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना
जिले में 5 कार्यों के लिए 26 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 06 मार्च। गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना अन्तर्गत जिले में 5 विकास कार्यों के लिए 26 लाख 50 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भिनाय पंचायत समिति के बांदनवाड़ा में श्मशान भूमि में टीन शैड निर्माण पर एक लाख 50 हजार रूपए तथा खुला तिबारा निर्माण पर 5 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। श्रीनगर पंचायत सिमति के बीर गांव में श्मशान घाट की चारदीवारी मय चबूतरा निर्माण पर 10 लाख रूपए तथा मसूदा पंचायत समिति के सतावड़िया ग्राम पंचायत के सतावड़िया एवं चावण्डिया गांव में श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण पर 5-5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
कांस्टेबल भर्ती-2017 की लिखित परीक्षा 7 से
अजमेर, 06 मार्च। पुलिस विभाग में कांस्टेबल सामान्य एवं चालक पदो की भर्ती के लिए लिखित ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा 7 मार्च 2018 से लगभग 45 दिवस तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, गंगानगर, उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कांस्टेबल सामान्य एवं चालक के लिए 5 हजार 390 पदो के लिए परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए अभ्यार्थी को एक घण्टा पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के ई प्रवेश पत्र विभाग की वैबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पुलिस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर सभी अभ्यार्थियों को प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें अभ्यार्थी को परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा स्थान की सूचना होगी। परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा की दिनांक, परीक्षा की पारी एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र वैबसाइट से प्राप्त करने की सूचना संबंधित अभ्यार्थी को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नम्बर के जरिए एसएमस अधिकृत फर्म द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यार्थियों के परीक्षा के लिए मोक टेस्ट की सुविधा अधिकृत फर्म द्वारा वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। संबंधित अभ्यार्थी लिखित परीक्षा के ई प्रवेश पत्र एवं महत्वपूर्ण निर्देश अपनी एसएसओ आई डी टांस्क्शन नम्बर एवं जन्म दिनांक अंकित कर डाउनलोड कर सकेंगे।
कंस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु अभ्यार्थी को ई प्रवेश पत्र के साथ स्वयं का आधार कार्ड, ई आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड तथा पासपोर्ट में से एक मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। अभ्यार्थी को बॉलपेन, पेंन्सिल परीक्षा केन्द्र पर साथ लाना अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त मोबाइल ब्ल्यूटूथ, पर्स कोई भी आपत्तिजनक सामग्री के साथ अभ्यार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश नही दिया जाएगा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
तीन पंचायत समितियों में एक करोड़ 95 लाख 66 हजार के 34 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 06 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति भिनाय, श्रीनगर एवं सिलोरा में एक करोड़ 95 लाख 66 हजार रूपए के 34 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भिनाय पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए एक करोड़ 5 लाख 99 हजार रूपए, श्रीनगर पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए 41 लाख 34 हजार रूपए तथा सिलोरा पंचायत समिति में 18 कार्यों के लिए 48 लाख 33 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
विभागीय टंकण परीक्षा के परिणाम घोषित
अजमेर, 06 मार्च। जिला स्तरीय विभागीय टंकण परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला स्तरीय टंकण परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति उपरान्त स्थायीकरण के लिए विभागीय टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जिला स्तर पर घटित कमेटी के द्वारा जनवरी माह में टंकण परीक्षा आयोजित करवायी गई थी। इसमें कपिल गहलोत, दीपक वैष्णव, खगेन्द्र कुमार शर्मा, सुरभि लोधी, शंकर सिंह तथा सौरभ जांगिड़ को सफल घोषित किया गया।
पात्र परिवारों की वरियता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिशा निर्देश जारी
आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत /पंचायत समिति कार्यालय में 8 मार्च तक प्रस्तुत करने होंगे
अजमेर, 06 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों की पहचान किए जाने तथा स्थायी वरियता सूची में नाम शामिल करने के संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिन व्यक्तियो के पास अपना पक्का आवास नही है वे अपना आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय/पंचायत समिति कार्यालय में 8 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते है । प्राप्त आवेदन पत्रो की जांच 9 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाओ में की जावेगी । ग्राम सभा की जांच उपरान्त ब्लॉक स्तरीय समिति द्धारा परीक्षण कर जिला स्तर पर प्रेषित किये जावेगे । जिला स्तर पर प्राप्त प्रस्तावो की जांच कर 26 मार्च तक राज्य सरकार को प्रेषित किये जावेगे । उन्होंने बताया कि परिवार आवासहीन/कच्ची छत के आवासधारी होना चाहिए। परिवार में मोटरयुक्त दोपहियां /तिपहिया/चौपहिया वाहन /मछली पकड़ने की नाव होने पर पात्र नहीं होगा। इसी प्रकार मैकेनाईज्ड तिपहिया/ चौपहिया वाहन कृषि उपकरण होने, किसान क्रेडिट कार्ड की 50 हजार या उससे अधिक सीमा होने, परिवार जिसमें कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी होने, सरकार के पास पंजीकृत गैर - कृषि उद्यम वाले परिवार होने, वे परिवार, जिनका कोई सदस्य 10,000 रू से अधिक प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाला परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, वे परिवार , जिनके पास रेफ्रिजरेटर हो, वे परिवार , जिनके पास लैण्ड लाइन फोंन हो, वे परिवार , जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो, दो या इससे अधिक फसल वाले मोसम के लिये 5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि होने, वे परिवार , जिनके पास 7.5 करोड़ एकड या इससे अधिक भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो तथा पूर्व में आवास योजना में लाभान्वित होने पर योजना में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्रों में गुणावगुण आधार पर होगा विद्यालयों का क्रमोन्नयन -शिक्षा राज्य मंत्री
अजमेर, 6 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बगैर किसी भेदभाव के गुणावगुण, नामांकन व दूरी तथा आवश्यकता के आधार पर 3-3 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।
श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के विस्तार के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि प्रदेश में आवश्यकतानुसार सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हों।
उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 150 तथा कक्षा 8 का नामांकन 30 से अधिक है, ऎसे 225 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसी प्रकार ऎसी समस्त ग्राम पंचायते जिनमें कि कोई भी राउमावि अथवा निजी उमावि स्थापित नहीं है, उन ग्राम पंचायतों में रामावि से राउमावि में 745 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि ऎसी समस्त ग्राम पंचायते जिनमें कि कोई भी राउमावि स्थापित नहीं हैं परन्तु निजी उमावि स्थापित हैं, उन ग्राम पंचायतों में राउप्रावि से रामावि में 11 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके साथ ही ऎसी समस्त ग्राम पंचायतें जिनमें कि कोई भी राउमावि अथवा निजि उमावि स्थापित नहीं है, उन ग्राम पंचायतों में राउप्रावि से रामावि में 167 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 100 तथा कक्षा 5 का नामांकन 20 से अधिक है, ऎसे 84 विद्यालयो को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया जाएगा।
‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत होंगे विद्यालयों में विशेष आयोजन
अजमेर, 6 मार्च। राज्य में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विद्यालयों में स्वस्थ पोषण पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इसके तहत विद्यालयो ंमें अध्ययनरत बालिकाओं के पोषण से संबंधित चर्चाएं की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय-समय पर उन्हें दिए जाने वाले गुणवत्ता पोषाहार के संबंध में शिक्षक जानकारी देंगे।
श्री देवनानी ने बताया कि विद्यालय की प्रार्थना सभाओं में ‘बेटी पढ़ाओ के संबंध में पूर्व उत्पे्ररण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए भी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं में स्वस्थ पोषण विषयक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि बालिकाओं के स्वास्थ्य पर वृहद स्तर पर जागरूकता का प्रसार हो सके।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण करवाया जाएगा। यह प्रसारण कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से होगा।
शिक्षा सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलोें के उपनिदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारी तथा समस्त अतिरिक्त जिला समन्वयक, रमसा एवं एसएसए से विडियो कॉन्फ्रेन्स की। इस दौरान उन्होंने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, स्वस्थ पोषण पर प्राथना सभाओं के आयोजन, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विद्यालयों में प्रसारण करवाए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 7 को
अजमेर, 06 मार्च। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार 7 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। पर्यटन उपनिदेशक श्री संजय जौहरी ने यह जानकारी दी।
गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना
जिले में 5 कार्यों के लिए 26 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 06 मार्च। गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना अन्तर्गत जिले में 5 विकास कार्यों के लिए 26 लाख 50 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भिनाय पंचायत समिति के बांदनवाड़ा में श्मशान भूमि में टीन शैड निर्माण पर एक लाख 50 हजार रूपए तथा खुला तिबारा निर्माण पर 5 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। श्रीनगर पंचायत सिमति के बीर गांव में श्मशान घाट की चारदीवारी मय चबूतरा निर्माण पर 10 लाख रूपए तथा मसूदा पंचायत समिति के सतावड़िया ग्राम पंचायत के सतावड़िया एवं चावण्डिया गांव में श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण पर 5-5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
कांस्टेबल भर्ती-2017 की लिखित परीक्षा 7 से
अजमेर, 06 मार्च। पुलिस विभाग में कांस्टेबल सामान्य एवं चालक पदो की भर्ती के लिए लिखित ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा 7 मार्च 2018 से लगभग 45 दिवस तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, गंगानगर, उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कांस्टेबल सामान्य एवं चालक के लिए 5 हजार 390 पदो के लिए परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए अभ्यार्थी को एक घण्टा पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के ई प्रवेश पत्र विभाग की वैबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पुलिस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर सभी अभ्यार्थियों को प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें अभ्यार्थी को परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा स्थान की सूचना होगी। परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा की दिनांक, परीक्षा की पारी एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र वैबसाइट से प्राप्त करने की सूचना संबंधित अभ्यार्थी को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नम्बर के जरिए एसएमस अधिकृत फर्म द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यार्थियों के परीक्षा के लिए मोक टेस्ट की सुविधा अधिकृत फर्म द्वारा वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। संबंधित अभ्यार्थी लिखित परीक्षा के ई प्रवेश पत्र एवं महत्वपूर्ण निर्देश अपनी एसएसओ आई डी टांस्क्शन नम्बर एवं जन्म दिनांक अंकित कर डाउनलोड कर सकेंगे।
कंस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु अभ्यार्थी को ई प्रवेश पत्र के साथ स्वयं का आधार कार्ड, ई आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड तथा पासपोर्ट में से एक मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। अभ्यार्थी को बॉलपेन, पेंन्सिल परीक्षा केन्द्र पर साथ लाना अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त मोबाइल ब्ल्यूटूथ, पर्स कोई भी आपत्तिजनक सामग्री के साथ अभ्यार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश नही दिया जाएगा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
तीन पंचायत समितियों में एक करोड़ 95 लाख 66 हजार के 34 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 06 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति भिनाय, श्रीनगर एवं सिलोरा में एक करोड़ 95 लाख 66 हजार रूपए के 34 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भिनाय पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए एक करोड़ 5 लाख 99 हजार रूपए, श्रीनगर पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए 41 लाख 34 हजार रूपए तथा सिलोरा पंचायत समिति में 18 कार्यों के लिए 48 लाख 33 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
विभागीय टंकण परीक्षा के परिणाम घोषित
अजमेर, 06 मार्च। जिला स्तरीय विभागीय टंकण परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला स्तरीय टंकण परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति उपरान्त स्थायीकरण के लिए विभागीय टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जिला स्तर पर घटित कमेटी के द्वारा जनवरी माह में टंकण परीक्षा आयोजित करवायी गई थी। इसमें कपिल गहलोत, दीपक वैष्णव, खगेन्द्र कुमार शर्मा, सुरभि लोधी, शंकर सिंह तथा सौरभ जांगिड़ को सफल घोषित किया गया।
जैसलमेर शिक्षा प्रत्येक बालक का मौलिक अधिकार: - चैहान
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 मार्च गुरुवार को
जैसलमेर, 06 मार्च। जिले में जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 15 मार्च गुरुवार को दोपकर 1ः00 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक के दौरान जिले में परिवहन व्यवस्था को ओर अधिक बेहतरीन ,सुविधाजनक , पारदर्षी तथा उत्तरदायी बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह जानकारी सदस्य सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर ने दी।
--000--
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में स्वर्ण नगरी
जैसलमेर में गुरुवार को होगा समारोह का आयोजन
समस्त आमजन की सहभागिता नितांत जरुरी
--000--
जैसलमेर ,06 मार्च। महिला एवं अधिकारिता विभाग,जैसलमेर के तत्वावधान में स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 8 मार्च, गुरुवार को प्रातः11ः30 बजेः स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ’’ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ’’के उपलक्ष में समारोह का आयोजन रखा गया है।
उपनिदेषक , महिला एवं अधिकारिता विभाग,जैसलमेर भैरुप्रकाष नागर ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों , आम नागरिकगणों , पदाधिकारियों/कार्मिकों माताओं-बहनों और महिलाओं के साथ ही मीडिया बंधुओं इत्यादि से विषेष आग्रह किया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में समारोह के दौरान नियत समय पर समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शौभा बढावें।
राजस्थान पर्यटन इकाई नीति के तहत भूमि आवंटन से
संबंधित प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर 7 से 9 मार्च तक षिविर कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर, 06 मार्च। मुख्य सचिव, राजस्थान की अध्यक्षता में राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2015 के अन्तर्गत राजकीय भूमि आवंटन से संबंधित भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए पर्यटन विभाग राजस्थान के द्वारा अनुमोदित किए गए प्रोजेक्ट के संबंध में भूमि आवंटन को लेकर प्राप्त आवेदन-पत्रों आवष्यक जांच और सत्यापन व विहित औपचारिकाताओं की पूर्ति के लिए जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में 7 मार्च 9 मार्च तक की अवधि के लिए अलग-अलग गांवों के लिए अनुमोदित किए प्रोजेक्टनुसार षिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के द्वारा इस संबंध में जारी किए गए निर्धारित षिविर कार्यक्रम के अनुसार भूमि आवंटन की कार्यवाही को लेकर 7 मार्च को लक्षमणों की बस्ती के अनुमोदित 3 प्रोजेक्ट और ग्राम कनोई के लिए अनुमोदित किए गए 5 प्रोजेक्ट के लिए जिला कार्यालय में षिविर रखा गया है। इसी प्रकार 8 मार्च को लूणों की बस्ती के लिए अनुमोदित किए गए 6 प्रोजेक्ट और सम के लिए 17 प्रोजेक्ट के लिए षिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्धारित षिविर कार्यक्रमानुसार 09 मार्च को ग्राम धउवा के लिए अनुमोदित किए गए 4 प्रोजेक्ट के लिए तथा गांव काहला के लिए लिए अनुमोदित किए गए11 प्रोजेक्ट के लिए षिविर लगाया जायेगा।
---000---
जैसलमेर शिक्षा प्रत्येक बालक का मौलिक अधिकार: - चैहान
जैसलमेर 06 मार्च। प्रवीण चैहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर की अध्यक्षता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी संध्या पूनिया, पैनल अधिवक्ता गिरीराज गज्जा, पैरालीगल वाॅलियंटर सज्जन कंवर, विमला लोहिया सहित अध्यापकगण उपस्थित थे। शिविर में जानकारी देते हुए चैहान ने बताया कि प्रत्येक बालक - बालिका को शिक्षा हेतु स्कूल भेजा जाना चाहिए यह समाज व परिवार का दायित्व है। बालिकाओं को भी बालकों के समान ही अधिकार एवं समान व्यवहार मिलना चाहिए यह बालिकाओं का मौलिक अधिकार है साथ ही शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है।
इस दौरान गिरीराज गज्जा लोक अदालत के बारे जानकारी देते हुए ने बताया कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे सरल सुलभ व निःशुल्क न्याय मिलता है लोक अदालत मे समझाईश व राजीनामे के जरिए मामले का निस्तारण किया जाता है। इसके साथ ही बाल - विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। विषय से सम्बंधित पेम्पलेट व लीफलेट बांटकर आम जन में विधिक जागृति करने का प्रयास किया गया ताकि अधिक से अधिक जनता इसका लाभ उठा सके।
इस अवसर पर सज्जन कंवर भाटी ने नकल विरोधी कानून के बारे में जागरूक किया तथा विमला लोहिया ने बाल श्रम विरोधी कानून के बारे में जानकारियां प्रदान की।
---000---
बाड़मेर एयरवाल तोड़ने वाले टैंकर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
बाड़मेर एयरवाल तोड़ने वाले टैंकर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
- जलदाय विभाग के अधिकारियांे को नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश।
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरकारी पाइप लाइन अथवा एयरवाल को तोड़कर अवैध रूप से पानी चोरी करने वाले टैंकर चालकांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे नहरीबंदी के दौरान जलापूर्ति के समुचित इंतजाम सुनिश्चित कराने के साथ पिछले दिनांे एयरवाल तोड़कर टैंकर भरने वाले लोगांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
आगामी 29 मार्च से होने वाले इंदिरा गांधी नहर के क्लोजर के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अब तक की तैयारियांे एवं आगामी कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से विचार-विमर्श किया। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि उपखंड स्तर पर निगरानी कमेटियांे का गठन करके जलापूर्ति की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। उन्हांेने आमजन से टांके अथवा जल स्त्रोत को नहरबंदी से पूर्व पानी से भरने का अनुरोध किया है ताकि आगामी दिनांे मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर ने कल्याणपुर एवं चवा इलाके के अलावा पाइप लाइन एवं एयरवाल तोड़ने की आशंका वाले इलाकांे मंे पुलिस की पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्हांेने जिला परिवहन अधिकारी को टैंकर चालकांे को पाबंद करने के लिए कहा कि कोई भी पाइप लाइन तोड़कर पानी की चोरी नहीं करें। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने पुलिस एवं जलदाय विभाग के कार्मिकांे को आपसी समन्वय से ऐसे संदिग्ध लोगांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी 29 मार्च से 2 मई तक कुल 35 दिन तक नहरबंदी रहेगी। इस दौरान नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मोहनगढ़ स्थित स्टोरेज टैंक को पूरा भरने के साथ प्रत्येक दिन जल वितरण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकारी जल स्त्रोतांे को प्रारंभ करने के साथ एवं जरूरत पड़ने पर निजी जल स्त्रोतांे का अधिग्रहण किया जाए। इस दौरान आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के संबंध मंे भी आवश्यक कार्य योजना तैयार करने, टैंकरांे पर जीपीएस एवं इस दौरान आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के संबंध मंे भी आवश्यक कार्य योजना तैयार करने, टैंकरांे पर जीपीएस एवं फ्लोमीटर आवश्यक रूप से लगाने के लिए संबंधित ठेकेदारांे को पाबंद करने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, अधीक्षण अभियंता रणजीतसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तिलवाड़ा में पशु मेला 13 मार्च से
बाड़मेर, 06 मार्च। पशुपालन विभाग की ओर से भारत प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ चेत्री पशु मेला तिलवाड़ा 13 से 27 मार्च तक आयोजित होगा।
संयुक्त निदेशक डा.यूग भूषण वधवा ने बताया कि इस मेले का 13 मार्च को झण्डारोहण होगा। इसके उपरांत 14 एवं 15 मार्च को पशु प्रतियोगिताएं, 13 से 16 मार्च तक सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवायी जाएगी। उन्हांेने बताया कि 16 मार्च को परितोषिक वितरण होगा। पशु मेले में बैल पशु के 5 रूपए, ऊंट के 8 रूपए, घोड़ा-घोड़ी के 6 रूपए, भैंस, खच्चर एवं गधा पशु के ढ़ाई रूपए प्रति पशु मेला कर लिया जाएगा। पशुपालकों को अपना पहचान पत्र दिखाकर पंजीकरण करवाना होगा। पशु खरीददार को अपनी कृषि भूमि की जमाबंदी साथ लानी होगी।
राष्ट्रीय पोषाहार अभियान के शुभारंभ का होगा सीधा प्रसारण
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को झूंझनू मंे राष्ट्रीय पोषाहार अभियान का शुभारंभ करेंगे।
बाड़मेर, 06 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को झूंझनू जिले से राष्ट्रीय पोषाहार अभियान के शुभारंभ के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा करेंगे। इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं अन्य प्रमुख स्थलांे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीधा प्रसारण होगा। इस दौरान अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण एवं समस्त कार्यक्रम का 8 मार्च को दोपहर 1 से 2.30 बजे तक समस्त जिले मंे सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय एवं अन्य प्रमुख स्थलांे पर जहां वीडियो वाल्स की व्यवस्था है, वहां पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। यहां छाया,पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था कर आमजन को अधिकाधिक संख्या मंे लाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इसी तरह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्राम पंचायतांे, अटल सेवा केन्द्रांे मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए है। टेलीविजन की व्यवस्था नहीं होने पर किराये पर लेने अथवा इंटरनेट की व्यवस्था होने पर ई-मित्र कियोस्क मंे वेबकास्ट के जरिए सीधा प्रसारण दिखने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति की ओर से संबंधित ई-मित्र कियोस्क को 100 रूपए की राशि दी जाएगी। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाएगी।
जन्म मृत्यु पंजीकरण करवाकर राष्ट्र के विकास मंे भागीदार बनेंःनकाते
- जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
बाड़मेर, 06 मार्च। जन्म-मृत्यु पंजीकरण करवाकर राष्ट्र के विकास मंे भागीदार बनें। सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए इसका पंजीकरण बेहद आवश्यक है। इसके आधार पर योजना निर्माण के साथ नीतियांे का निर्धारण होता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने हमारे देश मंे योजनाआंे के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए जनसंख्या मंे हुई वृद्वि एवं परिवर्तन संबंधित आंकड़ांे की जरूरत होती है। समय पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण होने से किसी भी समय एवं स्थान के जनसंख्या के आंकड़ांे का विश्सनीय अनुमान लगाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम मुख्यालय पर जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है। जन्म मृत्यु की सूचना घटना घटित होने के 21 दिन के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय को देकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए परिवार के मुखिया या उसके नजदीकी रिश्तेदार को प्रपत्र-1 मंे जन्म की सूचना एवं प्रपत्र-2 मंे मृत्यु की सूचना भरकर देनी होती है। जन्म का रजिस्ट्रीकरण बच्चे के नाम के बिना भी करवाया जा सकता है। बच्चे का नाम बाद मंे भी दर्ज कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि जिस जन्म-मृत्यु की सूचना निर्धारित अवधि 21 दिन के पश्चात परंतु 30 दिन के भीतर दी जाएगी, उसके लिए एक रूपया विलंब फीस जमा करवाकर रजिस्ट्रार कार्यालय से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण का कार्य गंभीरता से संपादित करवाना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसंवत गौड़ ने प्रोजेक्टर के जरिए जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण से जुड़े विविध पहलूआंे की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जीतेन्द्रसिंह, एसीपी देवेन्द्र माथुर, मूलचंद जांगिड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाड़मेर जिला एक दृष्टि मंे फोल्डर का विमोचन
- फोल्डर मंे बाड़मेर जिले से संबंधित विविध जानकारियां संग्रहित की गई है।
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर जिला एक दृष्टि मंे फोल्डर का विमोचन किया। इसमंे बाड़मेर जिले से संबंधित विविध सूचनाआंे को संकलित किया गया है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से तैयार किए गए बाड़मेर जिला एक दृष्टि मंे फोल्डर का विमोचन करते हुए कहा कि सूचनाआंे के संकलन का कार्य सराहनीय है। बाड़मेर जिले की विभिन्न जानकारियांे पर आधारित यह फोल्डर सरकारी विभागांे, पर्यटकांे एवं गणमान्य नागरिकांे तथा प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारियांे मंे जुटे युवाआंे के लिए मददगार साबित होगा। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जीतेन्द्रसिंह, एसीसी देवेन्द्र माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई बुधवार को
बाड़मेर, 06 मार्च। जिले मंे 8 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन 7 मार्च को होगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायतीराज उप चुनाव की मतगणना आज
बाड़मेर, 06 मार्च। पंचायतीराज उप चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य संख्या 37 के लिए बुधवार को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे मतगणना शुरू होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाली मतगणना को लेकर समुचित इंतजाम किए गए है।
बाड़मेर 30 किलो डोडा पोस्त सहित स्कार्पियों वाहन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर 30 किलो डोडा पोस्त सहित स्कार्पियों वाहन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार वृताधिकारी चैहटन श्री सुरेन्द्र कुमार कुमावत आरपीएस के सुपरविजन मे आज दिनांक 06.03.18 को श्री सुरेन्द्र कुमार नि.पु.ु थानाधिकारी चैहटन मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर ग्राम लखवारा स्थित दोलाराम पुत्र देवाराम जाटो की ढाणी पहंुचे जहा पर एक स्कार्पियो गाडी नम्बर आरजे 24 यूए 0679 खडी मिली तथा पास मे चालक भैराराम पुत्र धमण्डाराम जाट निवासी पीपरली व दौलाराम खडे मिले तथा दौलाराम के हाथ मे एक प्लास्टिक की थैली मे डोडा पोस्त पाया गया जिसपर दोनो को दस्तयाब कर स्कार्पियो वाहन की तलाषी ली गई तो वाहन के अंदर 29 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया जिसपर दोनेा मुलजिमानो को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त व वाहन को जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
बाड़मेर गार्डो ने अर्द्धनग्न होकर न्याय की मांग की धरना 29 वें दिन भी जारी रहा
बाड़मेर गार्डो ने अर्द्धनग्न होकर न्याय की मांग की
धरना 29 वें दिन भी जारी रहा
बाड़मेर 06 मार्च
जिला मुख्यालय के समक्ष सिक्युरिटी गार्ड संघर्ष समिति राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेष के बैनर तले राजवेस्ट पॉवर प्लांट से हटाये गये निर्दोष गार्डो का धरना मंगलवार को 29 वें दिन भी जारी रहा। गार्डो ने विरोध स्वरूप अर्द्धनग्न प्रदर्षन किया।
समिति अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को राजवेस्ट अधिकारियों की तानाषाही के विरूद्ध अर्द्धनग्न प्रदर्षन कर विरोध कर पुनः गार्डो को यथास्थान लगाने की मांग की वहीं मंगलवार को जिला कलेक्टर ने ज्ञापन लेने से इंकार कर गार्डो को खरी खरी भी सुनाई।
धरने को सम्बोधित करते हुए पदमाराम बेनिवाल ने कहा कि राजवेस्ट के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के समक्ष गार्डो की मांग मान ली थी और अलगे ही दिन समझौते से मुकर गये। मुकरना जिला कलेक्टर का अपमान है। मेघसिंह दांता ने कहा कि गार्डो के घरों के चुल्हे बंद हो गये है और अभी तक गार्डो को न्याय नहीं मिलना चिन्ता का विषय है गार्डो को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजवेस्ट प्रषासन की रहेगी धरने को आईदानराम विष्नोई, अभयसिंह सोढा, राजकुमार सऊ, तेजमालसिंह चूली ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व सभी गार्डो ने अर्द्धनग्न प्रदर्षन करते हुए धरना स्थल से लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक रैली व नारे लगाकर राजवेस्ट अधिकारियों का विरोध किया मंगलवार को धरने पर चेतनराम, खरथाराम, गुमानसिंह, सहित सैकड़ों गार्ड व परिवारजन उपस्थित रहे।
2 टुकड़ों में बटी लड़की ने 2 मिनट तक की थी मां से बात, बोली- I L You मम्मी
2 टुकड़ों में बटी लड़की ने 2 मिनट तक की थी मां से बात, बोली- I L You मम्मी
मेरठः महाराष्ट्र में नंदूरबार रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह (06 मार्च) 10:30 बजे एक शख्स ने मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने युवक के धड़ को छुआ। तभी उसका धड़ हाथों का सहारा लेकर उठा और टूटते शब्दों में अपना नाम-पता बताते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं। इतना कहकर उसने दम तोड़ दिया। 24 मई 2017 को मेरठ में भी एक रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्सीडेंट हुआ था।
ट्यूशन जाते समय एक लड़की की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। एक्सीडेंट के तुंरत बाद मां घटनास्थल पर पहुंची। बेटी ने कहा था- ''मां मुझे बचा लो, आई लव यू मम्मी।''
10 मिनट तक तड़पती रही छात्रा, मां से कही थी ये आखिरी बात...
- 24 मई 2017 को मेरठ के पीवीएस रोड पर यह एक्सीडेंट हुआ था। जगदीश शर्मा अपनी 14 साल की पोती कनक को बाइक से ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के साथ घिसटती चली गई।
- बाइक से गिरकर कनक ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसका शरीर 2 हिस्सों में बंट गया। इसके बाद भी वह करीब 10 मिनट तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही।
- एक्सीडेंट की खबर मिलते ही कनक की मां मौके पर पहुंच गई। बेटी का सिर गोद में लेकर बैठ गई और कहा- ''बेटी तुझे कुछ नहीं होगा।'' मां ने ओम नम: शिवाय का जाप भी शुरू कर दिया।
- कनक ने करीब 2 मिनट तक मां से बात की। उसने कहा- मां मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहती। आखिरी वर्ड I Love You मम्मी बोलकर वो हमेशा के लिए खामोश हो गई।
राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक की तैयारी
राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक की तैयारी
राजस्थान स्थित 148 सरकारी कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र (2018-19) से विद्यार्थियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लग सकती है. द एशियन एज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग सभी छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी में है. विभाग का कहना है कि कपड़ों का रंग कॉलेज प्रशासन और छात्र प्रशासन मिलकर तय करेंगे और इसके बाद सभी कॉलेजों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद यूनिफॉर्म के बारे में आखिरी फैसला किया जाएगा. राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस कदम को छात्रों के बीच एकता और अनुशासन पैदा करने वाला बताया है. उधर, कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर चलने का आरोप लगाया है.
सोमवार, 5 मार्च 2018
बाड़मेर हरीष हत्याकाड के मुख्य आरोपी खरथाराम की माता सहित गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार,
बाड़मेर हरीष हत्याकाड के मुख्य आरोपी खरथाराम की माता सहित गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार,
आरोपियों के कब्जा से 20 किलो डोडा पोस्त सहित बिना नम्बरी स्कार्पियों, 4 फर्जी नम्बर प्लेट्स, 9 मोबाईल व 3 डोगल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता
डाॅ. गगनद्वीप सिगंला पुलिस अधिक्षक जिला बाड़मेर द्वारा बदमाषान् एंव वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे सर्च अभियान के निरन्तर मे आज दिनांक 05.03.2018 को पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी बाड़मेर के पर्यवेक्षण मे राजेन्द्र चैधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर के नेतृत्व मे गठीत टीम श्री सोनाराम हैड कानि, लाधुराम हैड कानि, चन्दनसिह कानि, श्रवणकुमार कानि, रमेषकुमार कानि, महिला कानि कनको मय स्पेषल टीम के श्री पेमाराम कानि, मेहाराम कानि, किषोर कुमार कानि द्वारा हरीष जाखड़ हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी खरताराम पुत्र हरीसिह जाति जाट निवासी माडपुरा बरवाला के मालाणियो की स्टेषन जाखड़ो की ढ़ाणी मे होने की सुचना पर दबिष दी गई तो मालाणियो की स्टेषन स्थित अषोक कुमार पुत्र हेमाराम जाति जाट की रहवासी ढाणी के बाहर एक बिना नम्बरी स्कोर्पियो गाड़ी मिली, जिसमे हरीष जाखड़ हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी खरताराम की माता चुनीदेवी, किषोर कुमार पुत्र रुगनाथराम जाति जाट निवासी कगाउ, व रामाराम पुत्र किरताराम जाति जाट निवासी डुगेरो का तला हाथीतला बैठे मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरा देकर किषोर कुमार, रामाराम व चुनीदेवी को दस्तयाब किया गया। मुलजिमान के कब्जा सुदा वाहन स्कोर्पियो को चैक किया तो अन्दर दो प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, तस्करी के दौरान वाहन पर लगाने मे प्रयुक्त भिन्न भिन्न नम्बरो की कुल 04 नम्बर प्लेटे, कुल 09 मौबाईल फोन, तीन डोगल बरामद कर वाहन स्कोर्पियो को जब्त किया। वाहन स्कोर्पियो के ईजन नम्बर व चैसिस नम्बर घिसे हुऐ है। उक्त तीनो दस्तयाब सुदा मुलजिमान को गिरफ्तार कर मुलजिमान् के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार सुदा मुलजिमान् को पेष अदालत किया जाकर मुख्य आरोपी खरताराम की माता श्रीमती चुनीदेवी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया, मुलजिम किषोर कुमार व रामाराम को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे मुलजिम खरताराम व उनके सहयोगियो की मौजुदगी के बारे मे गहनता पुर्वक जानकारी की जाकर गिरफतारी के हरसम्भव प्रयास किये जा रहे है।
*सीकर वायुसेना अधिकारी से जबरन वसूला टोल टैक्स,कन्ज्यूमर कोर्ट ने लगाया जुर्माना*
*सीकर वायुसेना अधिकारी से जबरन वसूला टोल टैक्स,कन्ज्यूमर कोर्ट ने लगाया जुर्माना*
सीकर:भारतीय वायुसेना के फ्लाईंग आँफिसर से अखैपुरा टोल प्लाजा पर जबरन टोल वसूलने पर सीकर उपभोक्ता मंच ने टोल कम्पनी को टोल टैक्स पेटे वसूली राशि वापिस देने के आदेश दिये है.उपभोक्ता मंच ने मानसिक संताप व परिवाद व्यय पेटे 13 हजार रु.परिवादी अधिकारी को एवं 10 हजार रु.राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष,जयपुर में देने के आदेश दिये है.
जोराहट(असम) में पदस्थापित आजाद नगर,नवलगढ रोङ निवासी वायुसेना फ्लाईंग आॅफिसर अजन्य चौधरी ने परिवाद दायर कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं अखैपुरा टोल प्लाजा कम्पनी के खिलाफ शिकायत की थी कि अखैपुरा टोल प्लाजा पर दिनांक 25.07.2015 को अपना सेवा पहचान पत्र दिखाने के बावजूद भी जबरन टोल राशि 35 रु.वसूल की गई जबकि इसी दिन टांटियाबास टोल प्लाजा पर टोल टैक्स नहीं वसूला गया था.अप्रार्थी एनएचएआई व अखैपुरा टोल प्लाजा कम्पनी ने इसे नियमानुसार वसूली बताया.
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं सदस्य डाॅ.प्रदीप कुमार जोशी ने अपने फैसले में माना कि सेवारत वायुसेना के अधिकारी द्वारा सेवा पहचान पत्र टोलकर्मियोॆ को दिखाने के बावजूद जबरन राशि वसूली न केवल सेवा में न्यूनता है बल्कि राष्ट्र सेवा में लगे सैन्य अधिकारी के साथ गलत आचरण चिंता का विषय है तथा गैर कानूनी है.
मंच ने अपने आदेश में एनएचएआई व टोल कम्पनी को गलत रुप से वसूली टोल राशि 35 रु.आदेश दिनांक से एक माह में परिवादी को वापस अदा करने के साथ ही मानसिक संताप पेटे 10 हजार रु.व परिवाद व्यय पेटे 3 हजार रु.का भुगतान करने को कहां है.साथ ही अखैपुरा टोल प्लाजा प्रबंधक को आदेशित किया है कि वो राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष,जयपुर में 10 हजार रु.जमा करवाये.
सीकर बुरका पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की यूँ खुली पोल*
सीकर बुरका पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की यूँ खुली पोल*
प्यार अंधा होता है। पागल दीवाने किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। प्रेमिका की एक झलक पाने को बेताब प्रेमी अपना रूप बदलने तक से नहीं चूकते। फिर अंजाम चाहे जो भी हो। कुछ ऐसे ही अजब प्रेम की गजब कहानी सोमवार दोहपर को सीकर में सामने आई है।
हुआ यूं कि एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफे्रंड से मिलने के लिए बुरका पहनकर दिनदहाड़े बीच बाजार आ गया। प्रेमिका से तो वह नहीं मिल सका, मगर लोगों ने उसकी धुनाई जरूर कर डाली। पुलिस की गिरफ्त में आया सो अलग।
सीकर में ऐसे पकड़ा गया बुरका वाला लड़का
-घटना सीकर जिला मुख्यालय के मोहल्ला व्यापारियान में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
-मोहल्ले के लोगों ने दोपहर को बुरके में एक युवक को घूमते देखा। वह लोगों से किसी के घर पूछ रहा था।
-सिर से लेकर पांव तक बुरका पहनकर घूम रहे इस युवक पर पहले तो लोगों को शक नहीं हुआ।
-क्योंकि युवक बुरके के साथ-साथ हाथों में चूडिय़ां और पैरों में जुराब व चप्पल पहन रखे थे।
-काफी देर से मोहल्ला व्यापारियान में घूम रहे इस युवक के हाव-भाव लोगों को अजीब लगे।
-इस पर मोहल्ले के लोगों ने हिम्मत करके युवक को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।
-देखते ही देखते मौके पर मोहल्ले के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
-इस बीच लोगों ने उसका बुरका खुलवाया तो उसमें युवक निकला। लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली।
-युवक ने बुरके के नीचे टीशर्ट और जिंस पहन रखी थी।
-पिटाई कर रहे लोगों को युवक ने बुरका पहनकर मोहल्ले में आने की पुख्ता वजह नहीं बताई।
-इस बीच सूचना पाकर सीकर शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे।
कभी किन्नर बताया तो कभी कुछ
लोगों ने युवक को बच्चा अपहरण करने वाले किसी गिरोह का सदस्य समझा। इस पर युवक ने कहा कि बच्चा चुराने वाला नहीं है बल्कि किन्नर है। इस लोगों ने कहा कि वह किन्नर तो नहीं है, मगर युवक ने हकीकत नहीं बताई कि वह कौन है और यहां क्यों आया है। हालांकि बार-बार वह यह कह रहा था कि वह नागौर का रहने वाला है।
...तो ये है युवक की लव स्टोरी
सीकर के मोहल्ला व्यापारियान में बुरके में पकड़े गए युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी नागौर में एक लड़की से दोस्ती हो गई थी। इन दिनों वह लडक़ी सीकर में अपने रिश्तेदार के पास आ गई। युवक उस लडक़ी से मिलने के लिए ही आया था। कोतवाली पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्यार अंधा होता है। पागल दीवाने किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। प्रेमिका की एक झलक पाने को बेताब प्रेमी अपना रूप बदलने तक से नहीं चूकते। फिर अंजाम चाहे जो भी हो। कुछ ऐसे ही अजब प्रेम की गजब कहानी सोमवार दोहपर को सीकर में सामने आई है।
हुआ यूं कि एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफे्रंड से मिलने के लिए बुरका पहनकर दिनदहाड़े बीच बाजार आ गया। प्रेमिका से तो वह नहीं मिल सका, मगर लोगों ने उसकी धुनाई जरूर कर डाली। पुलिस की गिरफ्त में आया सो अलग।
सीकर में ऐसे पकड़ा गया बुरका वाला लड़का
-घटना सीकर जिला मुख्यालय के मोहल्ला व्यापारियान में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
-मोहल्ले के लोगों ने दोपहर को बुरके में एक युवक को घूमते देखा। वह लोगों से किसी के घर पूछ रहा था।
-सिर से लेकर पांव तक बुरका पहनकर घूम रहे इस युवक पर पहले तो लोगों को शक नहीं हुआ।
-क्योंकि युवक बुरके के साथ-साथ हाथों में चूडिय़ां और पैरों में जुराब व चप्पल पहन रखे थे।
-काफी देर से मोहल्ला व्यापारियान में घूम रहे इस युवक के हाव-भाव लोगों को अजीब लगे।
-इस पर मोहल्ले के लोगों ने हिम्मत करके युवक को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।
-देखते ही देखते मौके पर मोहल्ले के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
-इस बीच लोगों ने उसका बुरका खुलवाया तो उसमें युवक निकला। लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली।
-युवक ने बुरके के नीचे टीशर्ट और जिंस पहन रखी थी।
-पिटाई कर रहे लोगों को युवक ने बुरका पहनकर मोहल्ले में आने की पुख्ता वजह नहीं बताई।
-इस बीच सूचना पाकर सीकर शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे।
कभी किन्नर बताया तो कभी कुछ
लोगों ने युवक को बच्चा अपहरण करने वाले किसी गिरोह का सदस्य समझा। इस पर युवक ने कहा कि बच्चा चुराने वाला नहीं है बल्कि किन्नर है। इस लोगों ने कहा कि वह किन्नर तो नहीं है, मगर युवक ने हकीकत नहीं बताई कि वह कौन है और यहां क्यों आया है। हालांकि बार-बार वह यह कह रहा था कि वह नागौर का रहने वाला है।
...तो ये है युवक की लव स्टोरी
सीकर के मोहल्ला व्यापारियान में बुरके में पकड़े गए युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी नागौर में एक लड़की से दोस्ती हो गई थी। इन दिनों वह लडक़ी सीकर में अपने रिश्तेदार के पास आ गई। युवक उस लडक़ी से मिलने के लिए ही आया था। कोतवाली पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)