बाड़मेर हरीष हत्याकाड के मुख्य आरोपी खरथाराम की माता सहित गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार,
आरोपियों के कब्जा से 20 किलो डोडा पोस्त सहित बिना नम्बरी स्कार्पियों, 4 फर्जी नम्बर प्लेट्स, 9 मोबाईल व 3 डोगल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता
डाॅ. गगनद्वीप सिगंला पुलिस अधिक्षक जिला बाड़मेर द्वारा बदमाषान् एंव वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे सर्च अभियान के निरन्तर मे आज दिनांक 05.03.2018 को पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी बाड़मेर के पर्यवेक्षण मे राजेन्द्र चैधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर के नेतृत्व मे गठीत टीम श्री सोनाराम हैड कानि, लाधुराम हैड कानि, चन्दनसिह कानि, श्रवणकुमार कानि, रमेषकुमार कानि, महिला कानि कनको मय स्पेषल टीम के श्री पेमाराम कानि, मेहाराम कानि, किषोर कुमार कानि द्वारा हरीष जाखड़ हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी खरताराम पुत्र हरीसिह जाति जाट निवासी माडपुरा बरवाला के मालाणियो की स्टेषन जाखड़ो की ढ़ाणी मे होने की सुचना पर दबिष दी गई तो मालाणियो की स्टेषन स्थित अषोक कुमार पुत्र हेमाराम जाति जाट की रहवासी ढाणी के बाहर एक बिना नम्बरी स्कोर्पियो गाड़ी मिली, जिसमे हरीष जाखड़ हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी खरताराम की माता चुनीदेवी, किषोर कुमार पुत्र रुगनाथराम जाति जाट निवासी कगाउ, व रामाराम पुत्र किरताराम जाति जाट निवासी डुगेरो का तला हाथीतला बैठे मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरा देकर किषोर कुमार, रामाराम व चुनीदेवी को दस्तयाब किया गया। मुलजिमान के कब्जा सुदा वाहन स्कोर्पियो को चैक किया तो अन्दर दो प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, तस्करी के दौरान वाहन पर लगाने मे प्रयुक्त भिन्न भिन्न नम्बरो की कुल 04 नम्बर प्लेटे, कुल 09 मौबाईल फोन, तीन डोगल बरामद कर वाहन स्कोर्पियो को जब्त किया। वाहन स्कोर्पियो के ईजन नम्बर व चैसिस नम्बर घिसे हुऐ है। उक्त तीनो दस्तयाब सुदा मुलजिमान को गिरफ्तार कर मुलजिमान् के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार सुदा मुलजिमान् को पेष अदालत किया जाकर मुख्य आरोपी खरताराम की माता श्रीमती चुनीदेवी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया, मुलजिम किषोर कुमार व रामाराम को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे मुलजिम खरताराम व उनके सहयोगियो की मौजुदगी के बारे मे गहनता पुर्वक जानकारी की जाकर गिरफतारी के हरसम्भव प्रयास किये जा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें