राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक की तैयारी
राजस्थान स्थित 148 सरकारी कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र (2018-19) से विद्यार्थियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लग सकती है. द एशियन एज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग सभी छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी में है. विभाग का कहना है कि कपड़ों का रंग कॉलेज प्रशासन और छात्र प्रशासन मिलकर तय करेंगे और इसके बाद सभी कॉलेजों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद यूनिफॉर्म के बारे में आखिरी फैसला किया जाएगा. राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस कदम को छात्रों के बीच एकता और अनुशासन पैदा करने वाला बताया है. उधर, कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर चलने का आरोप लगाया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें