मंगलवार, 6 मार्च 2018

बाड़मेर एयरवाल तोड़ने वाले टैंकर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश



बाड़मेर एयरवाल तोड़ने वाले टैंकर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
- जलदाय विभाग के अधिकारियांे को नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश।
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरकारी पाइप लाइन अथवा एयरवाल को तोड़कर अवैध रूप से पानी चोरी करने वाले टैंकर चालकांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे नहरीबंदी के दौरान जलापूर्ति के समुचित इंतजाम सुनिश्चित कराने के साथ पिछले दिनांे एयरवाल तोड़कर टैंकर भरने वाले लोगांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

आगामी 29 मार्च से होने वाले इंदिरा गांधी नहर के क्लोजर के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अब तक की तैयारियांे एवं आगामी कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से विचार-विमर्श किया। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि उपखंड स्तर पर निगरानी कमेटियांे का गठन करके जलापूर्ति की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। उन्हांेने आमजन से टांके अथवा जल स्त्रोत को नहरबंदी से पूर्व पानी से भरने का अनुरोध किया है ताकि आगामी दिनांे मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर ने कल्याणपुर एवं चवा इलाके के अलावा पाइप लाइन एवं एयरवाल तोड़ने की आशंका वाले इलाकांे मंे पुलिस की पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्हांेने जिला परिवहन अधिकारी को टैंकर चालकांे को पाबंद करने के लिए कहा कि कोई भी पाइप लाइन तोड़कर पानी की चोरी नहीं करें। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने पुलिस एवं जलदाय विभाग के कार्मिकांे को आपसी समन्वय से ऐसे संदिग्ध लोगांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी 29 मार्च से 2 मई तक कुल 35 दिन तक नहरबंदी रहेगी। इस दौरान नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मोहनगढ़ स्थित स्टोरेज टैंक को पूरा भरने के साथ प्रत्येक दिन जल वितरण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकारी जल स्त्रोतांे को प्रारंभ करने के साथ एवं जरूरत पड़ने पर निजी जल स्त्रोतांे का अधिग्रहण किया जाए। इस दौरान आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के संबंध मंे भी आवश्यक कार्य योजना तैयार करने, टैंकरांे पर जीपीएस एवं इस दौरान आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के संबंध मंे भी आवश्यक कार्य योजना तैयार करने, टैंकरांे पर जीपीएस एवं फ्लोमीटर आवश्यक रूप से लगाने के लिए संबंधित ठेकेदारांे को पाबंद करने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, अधीक्षण अभियंता रणजीतसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तिलवाड़ा में पशु मेला 13 मार्च से
बाड़मेर, 06 मार्च। पशुपालन विभाग की ओर से भारत प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ चेत्री पशु मेला तिलवाड़ा 13 से 27 मार्च तक आयोजित होगा।

संयुक्त निदेशक डा.यूग भूषण वधवा ने बताया कि इस मेले का 13 मार्च को झण्डारोहण होगा। इसके उपरांत 14 एवं 15 मार्च को पशु प्रतियोगिताएं, 13 से 16 मार्च तक सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवायी जाएगी। उन्हांेने बताया कि 16 मार्च को परितोषिक वितरण होगा। पशु मेले में बैल पशु के 5 रूपए, ऊंट के 8 रूपए, घोड़ा-घोड़ी के 6 रूपए, भैंस, खच्चर एवं गधा पशु के ढ़ाई रूपए प्रति पशु मेला कर लिया जाएगा। पशुपालकों को अपना पहचान पत्र दिखाकर पंजीकरण करवाना होगा। पशु खरीददार को अपनी कृषि भूमि की जमाबंदी साथ लानी होगी।




राष्ट्रीय पोषाहार अभियान के शुभारंभ का होगा सीधा प्रसारण
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को झूंझनू मंे राष्ट्रीय पोषाहार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

बाड़मेर, 06 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को झूंझनू जिले से राष्ट्रीय पोषाहार अभियान के शुभारंभ के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा करेंगे। इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं अन्य प्रमुख स्थलांे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीधा प्रसारण होगा। इस दौरान अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण एवं समस्त कार्यक्रम का 8 मार्च को दोपहर 1 से 2.30 बजे तक समस्त जिले मंे सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय एवं अन्य प्रमुख स्थलांे पर जहां वीडियो वाल्स की व्यवस्था है, वहां पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। यहां छाया,पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था कर आमजन को अधिकाधिक संख्या मंे लाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इसी तरह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्राम पंचायतांे, अटल सेवा केन्द्रांे मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए है। टेलीविजन की व्यवस्था नहीं होने पर किराये पर लेने अथवा इंटरनेट की व्यवस्था होने पर ई-मित्र कियोस्क मंे वेबकास्ट के जरिए सीधा प्रसारण दिखने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति की ओर से संबंधित ई-मित्र कियोस्क को 100 रूपए की राशि दी जाएगी। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाएगी।

जन्म मृत्यु पंजीकरण करवाकर राष्ट्र के विकास मंे भागीदार बनेंःनकाते
- जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 06 मार्च। जन्म-मृत्यु पंजीकरण करवाकर राष्ट्र के विकास मंे भागीदार बनें। सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए इसका पंजीकरण बेहद आवश्यक है। इसके आधार पर योजना निर्माण के साथ नीतियांे का निर्धारण होता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने हमारे देश मंे योजनाआंे के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए जनसंख्या मंे हुई वृद्वि एवं परिवर्तन संबंधित आंकड़ांे की जरूरत होती है। समय पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण होने से किसी भी समय एवं स्थान के जनसंख्या के आंकड़ांे का विश्सनीय अनुमान लगाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम मुख्यालय पर जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है। जन्म मृत्यु की सूचना घटना घटित होने के 21 दिन के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय को देकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए परिवार के मुखिया या उसके नजदीकी रिश्तेदार को प्रपत्र-1 मंे जन्म की सूचना एवं प्रपत्र-2 मंे मृत्यु की सूचना भरकर देनी होती है। जन्म का रजिस्ट्रीकरण बच्चे के नाम के बिना भी करवाया जा सकता है। बच्चे का नाम बाद मंे भी दर्ज कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि जिस जन्म-मृत्यु की सूचना निर्धारित अवधि 21 दिन के पश्चात परंतु 30 दिन के भीतर दी जाएगी, उसके लिए एक रूपया विलंब फीस जमा करवाकर रजिस्ट्रार कार्यालय से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण का कार्य गंभीरता से संपादित करवाना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसंवत गौड़ ने प्रोजेक्टर के जरिए जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण से जुड़े विविध पहलूआंे की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जीतेन्द्रसिंह, एसीपी देवेन्द्र माथुर, मूलचंद जांगिड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर जिला एक दृष्टि मंे फोल्डर का विमोचन
- फोल्डर मंे बाड़मेर जिले से संबंधित विविध जानकारियां संग्रहित की गई है।
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर जिला एक दृष्टि मंे फोल्डर का विमोचन किया। इसमंे बाड़मेर जिले से संबंधित विविध सूचनाआंे को संकलित किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से तैयार किए गए बाड़मेर जिला एक दृष्टि मंे फोल्डर का विमोचन करते हुए कहा कि सूचनाआंे के संकलन का कार्य सराहनीय है। बाड़मेर जिले की विभिन्न जानकारियांे पर आधारित यह फोल्डर सरकारी विभागांे, पर्यटकांे एवं गणमान्य नागरिकांे तथा प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारियांे मंे जुटे युवाआंे के लिए मददगार साबित होगा। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, जीतेन्द्रसिंह, एसीसी देवेन्द्र माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई बुधवार को
बाड़मेर, 06 मार्च। जिले मंे 8 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन 7 मार्च को होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पंचायतीराज उप चुनाव की मतगणना आज
बाड़मेर, 06 मार्च। पंचायतीराज उप चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य संख्या 37 के लिए बुधवार को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे मतगणना शुरू होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाली मतगणना को लेकर समुचित इंतजाम किए गए है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें