सोमवार, 22 जनवरी 2018

बाड़मेर। फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना में भारी आक्रोश ,टायर जलाकर हाइवे किया जाम

बाड़मेर। फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना में भारी आक्रोश ,टायर जलाकर हाइवे किया जाम

बाड़मेर। देश में फ़िल्म पद्मावत पर छिड़ा बवाल थमने का नाम नही ले रहा है देशभर में बवाल की वजह बन चुकी फ़िल्म पद्मावत का विरोध मैट्रो से निकल कर अब सरहदी क्षेत्र बाड़मेर तक पहुँच गया। आज दोपहर करणी सेना ने शहर के चामुंडा चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया साथ ही टायरों को आग के हवाले कर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी घण्टो तक जाम कर दिया। फिल्म पद्मावत को 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है जैसे जैसे फिल्म रिलीज होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजपूत समाज के लोगों व करणी सेना का विरोध बढ़ता जा रहा है। फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करने के बाद भी राजपूत करणी सेना इसके विरोध में डटी है। इसको लेकर चामुंडा सर्किल पर राजपूत करनी सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रदर्शन किया गया। बाड़मेर में राजपूत करणी सेना से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को टायर जलाकर घण्टो तक जाम रखा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फिल्म पद्मावत को बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग से नारे बाजी करते हुए शहीद सर्किल, पीजी कॉलेज होते हुए जिला कलक्ट्रेट पँहुचे। यहाँ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद इन्होंने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा उन्होंने फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई और सिनेमाघरों में दिखाई गई तो सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी। गौरतलब है कि क्षत्रिय समाज के लोग इस फिल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत तरीके से दर्शाये जाने का आरोप लगाया था। जिसमे क्षत्रिय समाज के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि इस फिल्म पर सरकार रोक लगाये।





बिग ब्रेकिंग जैसलमेर पांच दर्शनार्थियों की मौत ,सात घायल

बिग ब्रेकिंग   जैसलमेर पांच दर्शनार्थियों की मौत ,सात घायल 

जैसलमेर जैसलमेर बाड़मेर सड़क मार्ग पर स्थित छोड़ गांव के समीप इनोवा गाड़ी के  उसमे सवार पांच लोगो की मौत हो गयी सात घायल हो गए ,सूत्रानुसार अल सुबह ये लोग जैसलमेर के सरहदी इलाके रामगढ़ स्थित दरगाह के दर्शन कर वापस जालोर जा रहे थे ,इस दौरान अनियंत्रित वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे तीन की मौके पे और दो की इलाज के दौरान जवाहर चिकित्सालय में मौत हो गई ,शेष घायलों का उपचार चल रहा ,घटना के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पे पहुंची ,घायलों को जवाहर चिकित्सालय उपचार के लिए ले गयी ,सांगड पुलिस मौके पे हे 

पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, दो युवकों की खून से सनी लाश बरामद

पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, दो युवकों की खून से सनी लाश बरामद

पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, दो युवकों की खून से सनी लाश बरामद
पटना   रविवार की रात नवादा गांव के बाहर सुनसान जगह पर चारदीवारी के अंदर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी मच गई। लोगों ने खून के धब्बे देखे तो धब्बे एक चारदीवारी के बाहर तक दिखे। लोगों ने पुलिस को बताया तो पड़ताल शुरू हुई। दोनों युवकों की खून से सनी लाश बरामद की गई।


पुलिस ने बताया कि मिलेे शव को देखकर लगता है कि दोनों युवकों के सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए हैं। गर्दन पर भी चाकू के निशान मिले हैं।


बरामद दोनों शवों की पहचान न हो सके, इसलिए बदमाशों ने उनके चेहरे को तेजाब से जलाने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर छानबीन करने के साथ देर रात तक युवकों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी रही। पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या कहीं अन्यत्र कर शव गांव में फेंके गए हैं।


जानकारी के अनुसार देर शाम गांव के बाहर कुछ ग्रामीण टहल रहे थे। ग्रामीण चारदीवारी के पास पहुंचे तो देखा कि जमीन पर काफी खून पसरा है। चारदीवारी करीब पांच फीट उंची है। दीवार पर भी खून के निशान देख संदेह हुआ। बाउंड्री पर चढ़कर देखा तो दो युवकों के शव पड़े नजर आए। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर फुलवारीशरीफथाने की पुलिस भी पहुंच गई।


पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की उम्र 25 से 28 साल के बीच बताई जा रही है। दोनों के कपड़े खून से सने हैं। पुलिस की छानबीन में एक शव के पॉकेट से कार्ड मिला, जिस पर रंजन कुमार निवासी जक्कनपुर लिखा था। पुलिस ने जक्कनपुर थाना पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस रंजन के बारे में जानकारी जुटा रही है।


थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया था। शव देखने से लग रहा है कि दोनों युवकों की धारदार हथियार से हत्या की गई है।

सुर्खियों में रहने वाले इस IPS ने 'हवालात' रखा अपने घर का नाम

सुर्खियों में रहने वाले इस IPS ने 'हवालात' रखा अपने घर का नाम
पुलिस आमतौर पर अन्य लोगों को हवालात (जेल) में बंद करती है लेकिन राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने अपने घर का नाम हवालात रखकर उसमें रह रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी इंदू भूषण वर्तमान में पद की प्रतिक्षा में रखा गया है. हवालात नामक उनका घर जयपुर के हनुमान नगर विस्तार क्षेत्र में स्थित है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
भूषण ने बताया, ‘मैंने अपने घर का नाम हवालात पिछले वर्ष रचानत्मकता दिखाने के लिये रखा. मैं पुलिस में हूं और मैंने पुलिसिया तरीके से नाम रखना पसंद किया.’ उन्होंने बताया कि दिल्ली और जयपुर सहित कई ऐसी जगह देखी जिनके नाम दिलचस्प थे, वे चाहे पब हो या अन्य स्थान हो. असामान्य नाम से वास्तविक अ​र्थ नहीं बदला है.

आईपीएस अधिकारी भूषण के सुर्खियों में आने की यह केवल पुलिसिया रचनात्मकता ही नहीं है, बल्कि इससे पूर्व भी वे अनेक विवादों में रहे हैं. सितम्बर 2016 में भूषण को हैदराबाद के राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंमन से वाद विवाद करने पर अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच जयपुर भेज दिया गया था.

भूषण ने राज्यपाल का प्रश्न-उत्तर के एक कार्यक्रम में उनकी जानकारी पर सवाल खड़ा किया था. इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त कर तुरंत अकादमी से हवाई अड्डे भेज दिया गया था. पिछले वर्ष भूषण ने राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे.

साल 2013 में उन पर उनके चालक और गनमैन के साथ ​कथित रूप से गाली-गलौच करने और मारपीट करने का आरोप है. 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के अपने कॅरियर में यह पांचवा अवसर है जब उन्हें पद की प्रतिक्षा में रखा गया है.

रविवार, 21 जनवरी 2018

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने गंगाला में 3 करोड़ के विकास कार्यो का लोकापर्ण

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने गंगाला में 3 करोड़ के विकास कार्यो का लोकापर्ण


शिव विधायक ने रविवार गंगाला ग्राम पंचायत में 3 करोड़ की लागत से कराए गए विकास कार्यो का लोकापर्ण किया। इस मौके पर मंहत शभूंनाथ सैलानी, जोगाराम जांगिड़-आयुक्त रमसा, मौलवी ताज मोहम्मद, समाजसेवी रणजीत चैधरी, सुखराम विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, तहसीलदार रामसर पुरखाराम, सहायक अभियंता जलदाय विभाग पवन परिहार, एबीईयों कमलसिंह राणीगांव, रामसर विकास अधिकारी हनुवीरसिंह मौजुद रहे। 

इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनके प्रयास रहे है कि ग्रामीणों की आशाअनुरूप और स्थानीय जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य करवाए जाए। उन्होनें कहा कि उनके इस प्रयास में सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उनका सहयोग मिलता रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयाम स्थापित हो पाया है। विधायक ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी प्राथमिकताओं की सूची तैयार कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन तक पहुंचाए, ताकि उसी अनुरूप भविष्य में विकास कार्यो को गति प्रदान करवाई जा सके। 

बाड़मेर पीएम आवास और विद्युतीकरण योजना में कई गांव ढाणियां वंचित, विधायक मानवेन्द्र ने दिया जांच का भरोसा



बाड़मेर पीएम आवास और विद्युतीकरण योजना में कई गांव ढाणियां वंचित, विधायक मानवेन्द्र ने दिया जांच का भरोसा



बाड़मेर। प्रधानमंत्री आवास योजना और दीनदयाल विद्युतीकरण योजना में शिव विधानसभा क्षेत्र के कई गांव-ढाणिया वंचित रह गए है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते विद्युतीकरण योजना में कई पंचायतों में पुरें के पुरे राजस्व गांव और ढाणियों का सर्वे नहीं हो पाया है, तो दुसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना में कई स्थानों पर वास्तविक हकदार वंचित रह गए है। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की जनसुनवाई के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आए। अधिकारियों द्वारा सुनवाई ना होने से निराश ग्रामीणों ने शिव विधायक को अपनी व्यथा बताई।




ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने कहा कि बीते कुछ दिनों से जनसुनवाई के दौरान उन्हें कई स्थानों पर ऐसी शिकायतें मिली है। उन्होनें कहा कि कई स्थानों पर कई राजस्व गांवों और ढाणियों को दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के सर्वे में शामिल ही नहीं किया गया है, वहीं दुसरी ओर कई ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र थे, उनका चयन नहीं किया गया है। विधायक ने वंचितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामलें की गहनता से जांच करवाई जाएगी। साथ ही उन्होनें पीड़ितों को आश्वस्त किया कि एक भी वास्तविक हकदार को वंचित नहीं रखा जाएगा।




ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिव विधायक ने कहा कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते केन्द्र सरकार की इन महत्ती योजनाओं का लाभ लोगोें को नहीं मिल रहा है, यह एक गंभीर विषय है। उन्होनें कहा कि वे इस मामलें में उच्चाधिकारियों से बात कर मामलें की गहराई से जांच करने की बात करेगें और सुनिश्चित्त करेंगें की सभी वास्तविक हकदारों का उनका हक मिल सके।

विधायक मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को खारा राठौड़न, गंगाल़ा, खड़ीन, सेतराउ, चाडार, चाडी, खारिया राठौड़न गांवों में जनसुनवाई की। इस दौरान उनके साथ मौलवी ताज मोहम्मद, समाजसेवी रणजीत चैधरी, सुखराम विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, तहसीलदार रामसर पुरखाराम, सहायक अभियंता जलदाय विभाग पवन परिहार, एबीईयों कमलसिंह राणीगांव, रामसर विकास अधिकारी हनुवीरसिंह सहिक कई अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। इससे पहले शनिवार को शिव विधायक ने सज्जन का पार, पांधी का पार, कण्टल का पार, बुठिया, सुराली, पादरिया, अभे का पार गांवों में जनसुनवाई की लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

--------------------------------------------------------------------------------

ओम प्रकाश रावत होंगे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, एके जोती की जगह लेंगे

ओम प्रकाश रावत होंगे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, एके जोती की जगह लेंगे

ओम प्रकाश रावत होंगे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, एके जोती की जगह लेंगे

नई दिल्ली: ओम प्रकाश रावत भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. वे 23 जनवरी को अपना पदभार संभालेंगे. वे फिलहाल चुनाव आयुक्त हैं. ओम प्रकाश रावत एके जोती की जगह लेंगे. रावत को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के साथ ही अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाने का ऐलान किया गया है. इससे पहले लवासा वित्त सचिव रह चुके हैं. वह भी 23 जनवरी से ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. मालूम हो कि अचल कुमार जोति ने नसीम जैदी के रिटायर होने पर बीते साल जुलाई में पदभार संभाला था.

'महिला के शरीर पर सिर्फ उसी का हक, सहमति के बिना कोई उसे छू नहीं सकता'- कोर्ट

'महिला के शरीर पर सिर्फ उसी का हक, सहमति के बिना कोई उसे छू नहीं सकता'- कोर्ट
'महिला के शरीर पर सिर्फ उसी का हक, सहमति के बिना कोई उसे छू नहीं सकता'- कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ और उन्हें मनचलों द्वारा छूने पर कड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि महिला की सहमति के बिना कोई उसे छू नहीं सकता. साथ ही अदालत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘‘अय्याश और यौन-विकृति’’ वाले पुरुषों द्वारा उनको परेशान करने का सिलसिला अब भी जारी है. अदालत ने नौ साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के मामले में छवि राम नामक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए ये बात कही. इस मामले में दोषी को कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई है.

नाबालिग को गलत तरीके से छुआ था
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सीमा मैनी ने उत्तर प्रदेश के निवासी छवि राम को पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. उसने उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के एक भीड़ भरे बाजार में नाबालिग को अनुचित तरीके से छुआ था. यह घटना 25 सितंबर 2014 की है.


अदालत ने कहा कि महिला का शरीर उसका अपना होता है और उस पर सिर्फ उसी का अधिकार होता है. दूसरों को बिना उसकी इजाजत के इसे छूने की मनाही है भले ही यह किसी भी उद्देश्य के लिये क्यों न हो.


यौन उत्पीड़न करने से पहले सोचते नहीं पुरुष
न्यायाधीश ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि महिला की निजता के अधिकार को पुरुष नहीं मानते और वे अपनी हवस को शांत करने के लिए बेबस लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने से पहले सोचते भी नहीं हैं.अदालत ने कहा कि राम एक ‘‘यौन विकृत’’ शख्स है जो किसी भी तरह की रियायत का हकदार नहीं है. अदालत ने उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जिसमें से पांच हजार रुपये पीड़िता को दिए जाएंगे.

अदालत ने इसके अलावा दिल्ली प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण को भी बच्ची को 50,000 रुपये देने को कहा है.

नागौर:सिपाही ने अपने पूरे परिवार के साथ की खुदकुशी, पांच पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी वजह

नागौर:सिपाही ने अपने पूरे परिवार के साथ की खुदकुशी, पांच पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी वजहसिपाही ने अपने पूरे परिवार के साथ की खुदकुशी, पांच पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी वजह
नागौर: रविवार की सुबह नागौर जिले से हैरान कर देने वाली खबर आई. जानकारी के मुताबिक नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के बाघरासर गांव में एक पुलिसकर्मी ने अपने परिवार के साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कांस्टेबल गेनाराम नागौर जिले के डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गाड़ी चलाता था. कांस्टेबल के साथ उसकी पत्नी संतोष, 22 साल की बेटी सुमित्रा और 20 साल के बेटे गणपत सिंह ने भी अपनी जान दे दी है. परिवार के सभी सदस्यों द्वारा घर में एक ही जगह फंदा लगाकर अपनी जान देने की खबर जिसे भी पता चली हैरान हो गया.


5 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी वजह

एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या की इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मिलते ही सुरपालिया पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर बाद एसपी परिस देशमुख, एएसपी राज कुमार और कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक गेनाराम ने एक 5 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें अपने इस हृदयविदारक फैसले की वजह बताई है.




परिचितों को व्हाट्सअप किया था सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि सिपाही गेनाराम ने सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर अपने परिचितों को व्हाट्सअप पर अपना सुसाइड नोट शेयर किया था. इसके साथ ही उसने परिवार सहित खुद के जान देने का मैसेज भी भेजा था. गेनाराम ने दोषियों को सजा दिलाने की बात भी मैसेज में लिखी थी और उसके बाद पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ल

नाराज परिजनों ने किया हंगामा
सुसाइड नोट में गेनाराम ने नागौर एसपी कार्यालय में लंबे समय से जमे कर्मिकों पर प्रताड़ित करने, धमकाने और मारपीट करने जैसे कई संगीन आरोप लगाते हुए उनको ही पूरे परिवार की मौत का जिम्मेदार बताया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस घटना की खबर पूरे नागौर जिले में आग की तरह फैल गई और परिजनों के साथ दलित समाज के लोग भी बाघरासर पहुंच गए. नाराज परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा भी किया और शव उठाने से मना कर दिया. वहां मौजूद लोग एसपी ऑफिस में कार्यरत उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पूरी होने पर ही शव उठाने की बात कर रहे थे. इसके साथ ही समाज के लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग भी की है.

बाड़मेर डेजी डेज स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां


विद्यार्थी अपने कैरियर के साथ राष्ट्र को जोड़ें :- चौधरी
बाड़मेर  डेजी डेज स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

बाड़मेर

बाड़मेर सीमावर्ती जिला है यहाँ की प्रतिभाओं ने राज्य और राष्ट्र स्तर पर अपनी सफलता के झंडे गाड़े है बस जरुरत है अपने कैरियर के साथ राष्ट्र को जोड़ने की उक्त उदगार पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये

स्कूल निदेशक मोहिनी चौधरी ने बताया कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया जिसमें बोलते हुए शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि बाड़मेर जिले में ऐसी प्रतिभायें है जो की अपने आप को इस काबिल बनाने में प्रयासरत है कि उनका करियर निर्माण हो सके साथ ही मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि डेजी डेज स्कूल के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर लगा की बाड़मेर बहुत आगे बढ़ रहा है साथ ही उन्होंने फुटबॉल के प्रति जाग्रत रहने की जरुरत है

कार्यक्रम में बोलते हुए पुलिस आईजी महेंद्रसिंह चौधरी ने कहा कि हमारी संस्कृति को बचाये रखें और अनुसाशन के साथ आगे बढ़े

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी भेराराम चौधरी ने कहा कि परिजन अपने बच्चों के प्रति सतर्क रहें और फास्ट फूड खाने से बचें इस दौरान आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर बदल रहा है हमें भी बदलने की जरुरत है


राष्ट्र सर्वपरि मानकर आगे बढ़ें ;- कर्नल सलाटिया
इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शौर्य चक्र विजेता कर्नल अमित सलाटिया ने कहा कि यहाँ की भूमि वीर शूरमाओं की भूमि है यहाँ आकर लगता है कि हम वाकई देश के सबसे मजबूत स्तम्भ बाड़मेर के साथ जुड़े हुए है यहाँ के युवाओं और विद्यार्थियों के खून में देश दौड़ता है जिससे हम भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते है

इस दौरान जोगेंद्रसिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया
बच्चों की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राजस्थानी गुजराती मराठी असमी और फ़िल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर लिया वहीँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आयेजित नाटक ने सभी को भावुक कर दिया सेव वाटर और पर्यावरण बचाने को लेकर प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया

इस दौरान जगदीश चौधरी और रमेश चौधरी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया

इस मौके पर कमांडेंट अचलाराम चौधरी,निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष् बालसिंह राठौड़,हेमाराम कड़वासरा,जिला परिषद सदस्य नर्सिंग कड़वासरा,जोरसिंह,........सहित कई जने मौजूद रहे संचालन गायत्री चौधरी और रघुवीरसिँह तामलोर ने किया









बाड़मेर तन सिंह जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित

बाड़मेर तन सिंह जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित

पूर्व सांसद और क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की जयन्ती के उपलक्ष में स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में प्रताप युवा शक्ति के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रताप युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहटन ने बताया कि जिला संयोजक अजयपाल सिंह दांता के निर्देशानुसार आज रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय चिकित्सालय में किया गया। इस रक्तदान शिविर में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें से 16 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर चौहटन ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह दुधवा, रविन्द्र सिंह चौहटन, देवी सिंह रानीगॉंव, भगवान सिंह दुधवा, गजेन्द्र सिंह इन्द्रोई, शैतानसिंह तुड़बी, मदन सिंह कापराऊ, चन्दन सिंह बिजावल, गिरधर सिंह मुंगेरिया, गिरधर सिंह मते का तला, स्वरूप सिंह हूरो का तला सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाड़मेर देश के युवा राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाये- आजाद सिंह

बाड़मेर देश के युवा राष्ट्र  निर्माण में भागीदारी निभाये- आजाद सिंह 





 -बाड़मेर के चौहटन रोड स्थित जटिया समाज हनुमान मंदिर में आज दिनाक 21 जनवरी 2018 रविवार दोपहर 12 बजे जटिया समाज बाड़मेर के द्वारा बाड़मेर जिले के युवा सेवी ,युवा उद्योगपति ,एंव युवा  नेता आजादसिंह राठौड़ का अभिन्दन किया गया आजाद सिंह का बाड़मेर जटिया समाज के सेकड़ो युवाओ ने भी अभिनंदन स्वागत किया,कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार जटिया समाज के के बीच पधारे आजाद सिंह राठौड़ का बाड़मेर जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर जी फुलवारिया ने माला पहना कर स्वागत सम्मान किया ,इसी कड़ी में जटिया समाज उपाध्यक्ष भवरलाल सुवासिया, कोषध्यक्ष भोमाराम   फुलवारिया,जटिया समाज महामंत्री एंव वार्ड पार्षद किशनलाल बडेरा ,ने भी आजाद सिंह राठौड़ का माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया,इस आयोजन में ताराचंद जाटोल , चंदन सिंह भाटी ,प्रेमानंद फुलवरिया मोहनलाल कुलदीप ,कुंभाराम सिंगारिया ,मूलाराम गोसाई लिखमाराम बडेरा बलदेव फुलवारिया ,पदमाराम  सिंगारिया ,बाबूलाल  सिंगारिया, नानक फुलवारिया, कैलाश  फुलवारिया ,राजेंद्र गोसाई अंबाराम बडेरा, ओम प्रकाश  जाटोल,जगदीश कुलदीप मोहनलाल फुलवारिया ,परसाराम सिंगारिया धर्माराम जाटोल, किशोर गोसाई, ईश्वर जी फुलवारिया विजय मौर्या गोवर्धन गोसाई अशोक मोशलपुरिया ,वृद्धिचंद बडेरा ईश्वर फुलवारिया रमेश बडेरा मोहनलाल जाटोल, लक्ष्मण  कुलदीप, भागीरथ सुवासिया ,मनोहर कुलदीप लिखमारामजी खोरवाल, माधुराम गोसाई ,ओमप्रकाश फुलवारिया  ,मूलाराम गोसाई सहित सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहें, इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि यह मेरा घर है और मैं हर समय सेवा एवं मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा,उन्होंने ने कहा कि युवा ही स्वर्णिम भारत का भविष्य युवाओ से हर तरह की उपेक्षा है वे राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाए ने लिए सारथी बने,इस अवसर पर जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर जी फुलवारिया ने कहा कि सामूहिक विवाह समय कार्यक्रम स्थल पर आने जाने के लिए सड़क निर्माण कार्य करवाने के लिये आग्रह किया गया जिससे को आजाद सिंह राठौड़ ने उसी वक्त मोके पर सम्बधित क्षेत्र के सरपंच के सत्रह  समाजहित में कार्य करवाने का आग्रह किया ,ओर जटिया समाज के शिव नगर से ससियो की बस्ती की तरफ से जा रहे गन्दे नाले की समस्या को भी  गम्भीरता से लेते हुवे कहा कि कोशिश करूंगा कि शीध्र अतिशीघ्र गन्दे नाले की समस्या का स्थायी समाधान करवाने की बात कही,

बाड़मेर तिरंगा यात्रा लेकर पहुंचे रोड लवर्स बाइकर का ग्रुप फॉर फॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन






बाड़मेर तिरंगा यात्रा लेकर पहुंचे रोड लवर्स बाइकर का ग्रुप फॉर फॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन

रोमांच और राष्ट्रभक्ति के ज़ज़्बे को सलाम। आज़ाद ,

बाड़मेर जयपुर से भारत पाक सरहद स्थित मुनाबाव बॉर्डर तक चली ​देश के नाम एक सन्देश तिरंगा ,​रोड लवर्स बाइक राइडर्स रविवार को बाड़मेर पहुंचे ,इनके बाड़मेर पहुंचने फॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया ,बाइकर दल में शामिल जय श्री पंडित ,तरुणा सिंह ,शेखर शर्मा ,विपिन वर्मा ,परविंदर यादव ,अंशुल शर्मा,अंकिता शर्मा विकास इंद्रा ,निखिल व्यास ,दशरथ भगवती , रोहित चौधरी ,हेमंत सोनी ,सुनील सांखला ,राम सिंह का ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,शंकर लाल गोली ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,छगन सिंह चौहान ,के डी चारण,राजेंद्र लहुआ ,ललित साउ ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,मनीष जैन,मदन सिंह सिसोदिया सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,डॉ राधा रामावत ,श्रीमती निर्मला सिंघल ,सुचित्रा छंगाणी ,गरिमा सिंह जुगतावत ,श्रीमती शोभा गौड़ ​साफा और मालाएं पहना कर स्वागत किया ,,इस अवसर पर बाइक राइडर के सम्मान में आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की जयपुर से चले राइडर का ज़ज़्बा हे जो रोमांच और राष्ट्रभक्ति से सरोबार ,हैं उन्होंने कहा की यात्रा का नाम तिरंगा यात्रा देकर इसे राष्ट्र के नाम समर्पित किया हैं ,उन्होंने कहा की युवाओ खास कर क्षेत्र की बालिकाए महिला बाइकर को देख उनसे प्रेरणा लेंगे ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की रेगिस्तानीइलाके में बाइक राइडर का अपना रोमांचकारी अनुभब होगा ,उन्होंने कहा की राइडर के हौसले को सलाम हैं ,तिरंगा यात्रा की अब तक के सफर और उद्देश्य की जनकतरी निखिल व्यास द्वारा दी गयी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बाइक राइडर की टीम को शुभकामनाए देते हुए कहा की रेगिस्तानी इलाके की लोक संस्कृति और लोक जीवन को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा ,समारोह को शंकर लाल गोली ने भी सम्बोधित किया ,इस अवसर पर नारायण सिंह भाटी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,जयदेव सोनी ,सहित कई युवा उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन के डी चारण ने किया ,बाइकर के साथ युवाओ और महिलाओ में सेल्फी का जोरदार क्रेज दिखा ,​सभी दल सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किये ,​

मुंबई के बाद अब दिल्ली में भीषण आग से 17 की मौत, चारों तरफ था मौत का मंजर

मुंबई के बाद अब दिल्ली में भीषण आग से 17 की मौत, चारों तरफ था मौत का मंजर
मुंबई के बाद अब दिल्ली में भीषण आग से 17 की मौत, चारों तरफ था मौत का मंजर

नई दिल्ली । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब दिल्ली के बवाना में शनिवार को लगी भीषण आग ने 17 लोगों की जिंदगी लील ली है। इससे पहले 29 दिसंबर 2017 को मुंबई के पब में लगी आग में 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 55 लोग झुलस गए थे।




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।




वहीं, भीषण अग्निकांड के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक मनोज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दिल्ली सरकार ने जांच के ऑर्डर दिए हैं।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बवाना में पहले एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी और फिर उसने दूसरी प्लास्टिक की फैक्ट्री व एक पटाखा की फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इन तीन फैक्ट्रियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। इन फैक्ट्रियों के अंदर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने तो छत से छलांग लगा दी।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

चलती कार की सीढ़ी पर खड़ी होकर सीएम ने किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब




चलती कार की सीढ़ी पर खड़ी होकर सीएम ने किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
नसीराबाद (अजमेर), 20 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जब शनिवार को नसीराबाद में भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में गईं, तो लोग उनसे मिलने के लिए मुख्य मार्ग के दोनों तरफ खड़े हो गए। महिलएं उनको देखने के लिए छतों पर जमा हो गईं।

श्रीमती राजे नसीराबादवासियों का यह अपनापन देखकर भावविभोर हो गईं और चलती कार का दरवाजा खोलकर कार की सीढ़ी पर खड़ी हो गईं। उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर नमन किया। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी दिल से स्वीकार किया। देखते ही देखते सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। किसी ने उन्हें शॉल तो किसी ने चुनरी ओढ़ाकर, किसी ने तिलक लगाकर तो किसी ने नारियल भेंट कर उनका स्वागत किया।

नसीराबाद वासियों का प्यार और अपनापन देखकर अभिभूत हुईं सीएम ने कहा कि मैंने हमेशा राजस्थान को एक परिवार मानकर इसकी सेवा की है। इसी का नतीजा है कि मैं जहां भी जाती हूं, मुझे हमेशा लोगों का बेइंतिहा प्यार और आशीर्वाद मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं तहेदिल से यहां के लोगों की आभारी हूं और उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि राजस्थान की यह विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी।

-----