रविवार, 21 जनवरी 2018

बाड़मेर देश के युवा राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाये- आजाद सिंह

बाड़मेर देश के युवा राष्ट्र  निर्माण में भागीदारी निभाये- आजाद सिंह 





 -बाड़मेर के चौहटन रोड स्थित जटिया समाज हनुमान मंदिर में आज दिनाक 21 जनवरी 2018 रविवार दोपहर 12 बजे जटिया समाज बाड़मेर के द्वारा बाड़मेर जिले के युवा सेवी ,युवा उद्योगपति ,एंव युवा  नेता आजादसिंह राठौड़ का अभिन्दन किया गया आजाद सिंह का बाड़मेर जटिया समाज के सेकड़ो युवाओ ने भी अभिनंदन स्वागत किया,कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार जटिया समाज के के बीच पधारे आजाद सिंह राठौड़ का बाड़मेर जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर जी फुलवारिया ने माला पहना कर स्वागत सम्मान किया ,इसी कड़ी में जटिया समाज उपाध्यक्ष भवरलाल सुवासिया, कोषध्यक्ष भोमाराम   फुलवारिया,जटिया समाज महामंत्री एंव वार्ड पार्षद किशनलाल बडेरा ,ने भी आजाद सिंह राठौड़ का माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया,इस आयोजन में ताराचंद जाटोल , चंदन सिंह भाटी ,प्रेमानंद फुलवरिया मोहनलाल कुलदीप ,कुंभाराम सिंगारिया ,मूलाराम गोसाई लिखमाराम बडेरा बलदेव फुलवारिया ,पदमाराम  सिंगारिया ,बाबूलाल  सिंगारिया, नानक फुलवारिया, कैलाश  फुलवारिया ,राजेंद्र गोसाई अंबाराम बडेरा, ओम प्रकाश  जाटोल,जगदीश कुलदीप मोहनलाल फुलवारिया ,परसाराम सिंगारिया धर्माराम जाटोल, किशोर गोसाई, ईश्वर जी फुलवारिया विजय मौर्या गोवर्धन गोसाई अशोक मोशलपुरिया ,वृद्धिचंद बडेरा ईश्वर फुलवारिया रमेश बडेरा मोहनलाल जाटोल, लक्ष्मण  कुलदीप, भागीरथ सुवासिया ,मनोहर कुलदीप लिखमारामजी खोरवाल, माधुराम गोसाई ,ओमप्रकाश फुलवारिया  ,मूलाराम गोसाई सहित सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहें, इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि यह मेरा घर है और मैं हर समय सेवा एवं मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा,उन्होंने ने कहा कि युवा ही स्वर्णिम भारत का भविष्य युवाओ से हर तरह की उपेक्षा है वे राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाए ने लिए सारथी बने,इस अवसर पर जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर जी फुलवारिया ने कहा कि सामूहिक विवाह समय कार्यक्रम स्थल पर आने जाने के लिए सड़क निर्माण कार्य करवाने के लिये आग्रह किया गया जिससे को आजाद सिंह राठौड़ ने उसी वक्त मोके पर सम्बधित क्षेत्र के सरपंच के सत्रह  समाजहित में कार्य करवाने का आग्रह किया ,ओर जटिया समाज के शिव नगर से ससियो की बस्ती की तरफ से जा रहे गन्दे नाले की समस्या को भी  गम्भीरता से लेते हुवे कहा कि कोशिश करूंगा कि शीध्र अतिशीघ्र गन्दे नाले की समस्या का स्थायी समाधान करवाने की बात कही,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें