बाड़मेर। फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना में भारी आक्रोश ,टायर जलाकर हाइवे किया जाम
बाड़मेर। देश में फ़िल्म पद्मावत पर छिड़ा बवाल थमने का नाम नही ले रहा है देशभर में बवाल की वजह बन चुकी फ़िल्म पद्मावत का विरोध मैट्रो से निकल कर अब सरहदी क्षेत्र बाड़मेर तक पहुँच गया। आज दोपहर करणी सेना ने शहर के चामुंडा चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया साथ ही टायरों को आग के हवाले कर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी घण्टो तक जाम कर दिया। फिल्म पद्मावत को 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है जैसे जैसे फिल्म रिलीज होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजपूत समाज के लोगों व करणी सेना का विरोध बढ़ता जा रहा है। फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करने के बाद भी राजपूत करणी सेना इसके विरोध में डटी है। इसको लेकर चामुंडा सर्किल पर राजपूत करनी सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रदर्शन किया गया। बाड़मेर में राजपूत करणी सेना से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को टायर जलाकर घण्टो तक जाम रखा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फिल्म पद्मावत को बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग से नारे बाजी करते हुए शहीद सर्किल, पीजी कॉलेज होते हुए जिला कलक्ट्रेट पँहुचे। यहाँ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद इन्होंने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा उन्होंने फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई और सिनेमाघरों में दिखाई गई तो सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी। गौरतलब है कि क्षत्रिय समाज के लोग इस फिल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत तरीके से दर्शाये जाने का आरोप लगाया था। जिसमे क्षत्रिय समाज के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि इस फिल्म पर सरकार रोक लगाये।
बाड़मेर। देश में फ़िल्म पद्मावत पर छिड़ा बवाल थमने का नाम नही ले रहा है देशभर में बवाल की वजह बन चुकी फ़िल्म पद्मावत का विरोध मैट्रो से निकल कर अब सरहदी क्षेत्र बाड़मेर तक पहुँच गया। आज दोपहर करणी सेना ने शहर के चामुंडा चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया साथ ही टायरों को आग के हवाले कर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी घण्टो तक जाम कर दिया। फिल्म पद्मावत को 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है जैसे जैसे फिल्म रिलीज होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजपूत समाज के लोगों व करणी सेना का विरोध बढ़ता जा रहा है। फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करने के बाद भी राजपूत करणी सेना इसके विरोध में डटी है। इसको लेकर चामुंडा सर्किल पर राजपूत करनी सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रदर्शन किया गया। बाड़मेर में राजपूत करणी सेना से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को टायर जलाकर घण्टो तक जाम रखा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फिल्म पद्मावत को बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग से नारे बाजी करते हुए शहीद सर्किल, पीजी कॉलेज होते हुए जिला कलक्ट्रेट पँहुचे। यहाँ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद इन्होंने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा उन्होंने फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई और सिनेमाघरों में दिखाई गई तो सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी। गौरतलब है कि क्षत्रिय समाज के लोग इस फिल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत तरीके से दर्शाये जाने का आरोप लगाया था। जिसमे क्षत्रिय समाज के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि इस फिल्म पर सरकार रोक लगाये।