शनिवार, 13 जनवरी 2018

महिलाओं ने 'पद्मावत' रिलीज होने पर दी चित्तौड़गढ़ किले में जौहर करने की चेतावनी

महिलाओं ने 'पद्मावत' रिलीज होने पर दी चित्तौड़गढ़ किले में जौहर करने की चेतावनी


फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने पर अब महिलाओं ने जौहर करने की चेतावनी दी है। इन महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ किले के उसी स्थान पर जौहर की चेतावनी दी है, जहां रानी पद्मनी ने 16 हजार रानियों और दासियों के साथ जौहर किया था।




शनिवार को चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की बैठक में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुर्इं। इस बैठक में महिलाओं ने साफ कहा कि यदि देश में कहीं भी 'पद्मावत' रिलीज हुई, तो महिलाएं जौहर करेंगी। बैठक में राजपूत समाज की महिलाओं के साथ ही अन्य समाजों की महिलाएं भी काफी बड़ी संख्या में शामिल हुई।




बैठक में तय किया गया कि 17 जनवरी से राजमार्ग जाम करने के साथ ही रेल यातायात भी अवरूद्ध किया जाएगा। सर्व समाज का एक प्रतिनिधमंडल रविवार को दिल्ली जाकर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा। राजनाथ सिंह से देशभर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की जाएगी।श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ की बैठक में हुआ फैसला राजपूत समाज ने ही नहीं, बिल्क सभी समाजों ने मिलकर किया है। उन्होंने कहा कि करणी सेना ने पहले 25 और 26 जनवरी को भारत बंद की योजना बनाई थी, लेकिन इस दिन गणतंत्र दिवस होने के कारण अब स्‍थगित कर दी गई है। अब आंदोलन 17 जनवरी से ही शुरू होगा।




चित्तौड़गढ़ जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री भंवर सिंह ने बताया कि एक बार फिर चित्तौड़गढ़ किला बंद करने की तैयारी की जा रही है। सर्व समाज और जौहर स्मृति संस्थान इससे पहले भी चित्तौड़गढ़ किले को दो दिन तक बंद कर चुका है, जिसके कारण हजारों पर्यटकों को वापस लौटना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। फिल्‍म को आवश्यक बदलाव के बाद 25 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

बाड़मेर 16 जनवरी को होने वाला आयोजन रचेगा नया इतिहास अशोक परनामी

 भ्रामक प्रचार के लिए गहलोत आमजनता से माफी मांगे-परनामी
बाड़मेर  16 जनवरी को होने वाला आयोजन रचेगा नया इतिहास  अशोक परनामी 
प्रदेश के युवाआंे के लिए खुलेंगे रोजगार के नये रास्ते


बाड़मेर 13 जनवरी। रिफायनरी का सपना प्रदेष की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 2005 में देखा था जो अब साकार रूप ले रहा है। ये बात भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी ने जिला स्तरीय मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्ष की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि अषोक गहलोत रिफायनरी को लेकर बयानबाजी कर रहे है मगर सच तो ये है कि कांग्रेस ने वोट की राजनिति के लिए आनन-फानन में जो षिलान्यास किया था वो जनता के लिए कितना मंहगा साबित होता इसका अन्दाजा आप लगा सकते है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार 56 हजार करोड बिना ब्याज दे रही थी जो आमजनता के साथ धोखा था जबकि वर्तमान सरकार केवल 16 हजार करोड बिना ब्याज देगा। इससे आमजनता का 40 हजार करोड रूपये का फायदा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को इसके लिए आमजन से माफी मांगनी चाहिए। परनामी ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सभा ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का जन सहयोग आवष्यक है। उन्होने कहा कि बाड़मेर 16 जनवरी का दिन राजस्थान के इतिहास में दर्ज होगा जब बाड़मेर में अपार जनसमुह अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर विकास की नई गाथा लिखेंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता तनेराजसिंह गहलोत ने बताया कि  बैठक में राज्यमंत्री अमरामराम चैधरी,संसदीय सचिव लाधुराम विष्नोई,प्रदेष महामंत्री अभिशेक मटोरिया,जिला संगठन प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़, षिव विधायक मानवेन्द्रसिंह,राज्य मंत्री अषरफ अली खिलजी,प्रदेष मंत्री कैलाष मेघवाल,प्रदेष मंत्री के के विष्नोई,सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी,जिलाध्यक्ष डाॅ जालमसिंह रावलोत,युआईटी चेयरमेन डाॅ प्रियंका चैधरी,बायतु विधायक कैलाष चैधरी,सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल,चैहटन विधायक तरूणराय कागा,प्रदेष कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्रसिंह सेतराऊ,पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी के अतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक प्रारम्भ होने से पहले पण्डित दिनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया। बैठक में स्वागत भाशण डाॅ जालमसिंह रावलोत ने स्वागत भाशण दिया। आगामी 16 जनवरी को आयोजित होेने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सभा के कार्यक्रम की रूप रेखा प्रदेष महामंत्री अभिशेक मटोलिया ने रखी। बैठक के अन्त में सगठन प्रभारी  प्रोफेसर महेन्द्रसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक जन भागीदार दर्ज करवाने का अवाहान किया।
ये रहे उपस्थित-बैठक में जिला महामंत्री बालाराम मूंढ,कैलाष कोटडिया,दषरथ मेघवाल,महावीरसिंह चुली,तनेराजसिंह गहलोत,एडवोकेट रूपसिंह राठौड़,एडवोकेट अमृत जैन,मोहनलाल कुर्डिया,पूर्व नगर परिशद् सभापति बलराम प्रजापत,आदुराम मेघवाल,कोर कमेटी के सदस्य पुराराम मेघवाल,हरीसिंह सोढा,रमेश सिंह िन्दा ,मोहनदान देथा,सवाई कुमावत,मुंषीराज मेघवाल, गोविन्द मेघवाल,प्रधान कुम्भाराम संेवर,वीरसिंह भाटी,प्रागसिंह रामसर, जिला उपाध्यक्ष खुमाणसिंह,नाथुसिंह,राजाराम भादू,राणा कुलदीपसिंह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद थे।


                                                                                                                      

जिला कलक्टर मीना ने फतेहगढ़ रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

 जिला कलक्टर मीना ने फतेहगढ़ रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
विषेष योग्यजनों के लिए वरदान साबित हुई रात्रि चैपाल
मिला आवास का लाभ, महानरेगा में व्यक्तिगत लाभ के तीन लाख कार्यों की सौगात


जैसलमेर, 13 जनवरी/जिला कलक्टर कैलाष चंद मीना ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत फतेहगढ में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका समाधान किया। जिला कलक्टर की यह रात्रि चैपाल विषेष योग्यजनों के लिए तो वास्तव में वरदान ही सिद्ध हुई एवं उन्होंने उनके प्रति विषेष संवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही पक्के आवास की सुविधा का लाभ दिलाने, महानरेगा में तीन लाख रूपये तक के व्यक्तिगत लाभ के कार्यों की सौगात दी। उनकी इस सौगात से विषेष योग्यजन बहादुर खां, अणदा राम, गैना राम, जमषेर खां की खुषी का ठिकाना नहीं रहा एवं उन्होंने इस सहयोग के प्रति प्रसन्नचित मन से जिला कलक्टर का आभार भी जताया। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार फतेहगढ महेष कुमार मीना, सरपंच फतेहगढ सवाई लाल सैन के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।  

बहादुर खां को मिला पक्का आवास
जिला कलक्टर मीना ने चैपाल में विषेष योग्यजनों को सबसे पहले सुना एवं वहां उपस्थित विषेष योग्यजन बहादुर खां पुत्र चानणे खां मुंगेर की ढाणी फतेहगढ निवासी से आत्मीयता से बात की एवं उससे पक्के आवास की जानकारी ली तो उसने बताया कि उसका पक्का आवास वहीं है। इसको उन्होंने गंभीरता से लिया एवं ग्रामसेवक को फटकार भी लगाई कि अब तक इसे पक्का आवास क्यों नहीं दिया। उन्होंने उसके प्रति संवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही सरपंच एवं ग्रामसेवक को एक लाख पचास हजार रूपये का दो कमरों का पक्का आवास का निर्माण मार्च तक कराने के निर्देष दिये। इसके साथ ही उसे नियमित रूप से रोजगार मिले उसके लिए तहसीलदार फतेहगढ को उसे स्टाॅम्प वेंडर का लाइसेंस की सुविधा दिलाने के भी निर्देष दिये। इसके साथ ही सहायक निदेषक सामाजिक न्याय को कहा कि वे उसे मोटर ट्राईसाईकिल भी दिलाने की बात कही। इस प्रकार बहादुर खां के लिए तो जिला कलक्टर रात्रि चैपाल सौगात का पैगाम लेकर ही आई।

अणदा राम को मिली राहत
इसके साथ ही विषेष योग्यजन अणदा राम निवासी कोडियासर जो एक पैर से निषक्त है, उससे पेंषन की जिला कलक्टर ने जानकारी ली तो उसने बताया कि उसे पेंषन नहीं मिल रही है। इस पर उन्होंने मौके पर ही ग्रामसेवक को पेंषन का आवेदन पत्र भरकर हाथोंहाथ स्वीकृत कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इनके तीनों बच्चों को पालनहार में लाभ देने के निर्देष दिये वहीं अणदा राम के खेत में महानरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभ योजना में तीन लाख रूपये तक के धोरापाली, पषुबाड़ा एवं टांका निर्माण की स्वीकृति करने के निर्देष दिये एवं शीघ्र ही इस कार्य को चालू कर इसे पूरा लाभ प्रदान करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उसे ट्राईसाईकिल भी दिलाने की सुविधा के लिए सहायक निदेषक को निर्देष दिये।

गैना राम, जमषेर खां, दुर्गाराम को भी मिली राहत
रात्रि चैपाल के दौरान विषेष योग्यजन गैना राम को भी महानरेगा में तीन लाख रूपये तक की सुविधा का लाभ मौके पर ही देने के निर्देष दिये। वहीं शौचालय की सुविधा भी सुलभ कराने के ग्रामसेवक को निर्देष दिये एवं सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को कहा कि वे गैना राम को एलीम्को से कृत्रिम पैर भी लगाने की व्यवस्था करें। इसी प्रकार विषेष योग्यजन जमषेर खां एवं दुर्गाराम के लिए भी सुकुनदायी रही रात्रि चैपाल, उसे भी तीन लाख के विकास कार्य की दी सौगात। इसके साथ ही श्रीमती लतीबों पत्नी मोहम्मद रहीम जिसने भी मिला कलक्टर के समक्ष फरियाद की कि उसका पति पैरों से निषक्त है एवं उन्हें भी सहायता दें। जिला कलक्टर ने इसके प्रति संवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही उसके लिए भी महानरेगा में तीन लाख रूपये तक के विकास कार्यों की स्वीकृति के निर्देष दिये वहीं उसके दो बच्चे जो स्कूल छोड़ चुके हैं उनको सरपंच एवं प्रधानाचार्य को कहा कि वे उन्हें पुनः स्कूल में दाखिला करावें।

वंचित ढाणियों को भी करें विद्युतीकृत
चैपाल के दौरान सरपंच सवाई लाल सैन एवं पूर्व सरपंच चंगेज खां ने बताया कि अभी भी फतेहगढ क्षेत्र में ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित है। इसलिए उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना में विद्युतीकरण करावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे इन ढाणियों को दूसरे चरण में शामिल कर उन्हें भी बिजली से जोड़े। इसके साथ ही उन्होंने मीर की ढाणी, भंवरू खां की ढाणी को पानी की सुविधा दिलाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे टेंकर भेजकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। इसके साथ ही कोडियासर के लोगों ने बताया कि उनके वहां तीन माह से नलकूप बंद है, की जानकारी दी तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता से पूछा तो बताया कि वह नलकूप फैल हो गया है एवं यहां के लिए नये नलकूप के प्रस्ताव भेज दिये है एवं इसकी शीघ्र की स्वीकृति मिल जायेगी एवं नलकूप खोद दिया जायेगा।



षिक्षण व्यवस्था को सुधारें
जिला कलक्टर ने चैपाल में शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली तो बताया कि यहां शैक्षणिक स्तर ठीक नहीं है। इसको भी जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं प्रधानाचार्य को निर्देष दिये कि वे विद्यालय के वातावरण को सुधारे एवं षिक्षकों को पाबंद कर शैक्षणिक स्तर में भी सुधार लावें। उन्होंने अभिभावक एवं षिक्षक की बैठक बुलाने की हिदायत दी एवं साथ ही कहा कि जिन बालिकाओं ने स्कूल छोड़ी है उनको पुनः स्कूल में प्रवेष दिलावें। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि वे बालिकाओं को स्कूल भेजे ताकि वे अच्छी षिक्षा प्राप्त करें। इसके साथ ही जो बच्चे ड्राप-आऊट हुए हैं उन्हें भी स्कूली षिक्षा से पुनः जुड़वाने के निर्देष दिये।

खाद्य सुरक्षा सूची का दो दिवस में सत्यापन करने के दिये निर्देष
चैपाल के दौरान खंगार खां ने बताया कि उसे राषन सुविधा नहीं मिली है एवं वह गरीब भी है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही राषन डीलर से खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों की सूची की जानकारी ली एवं यह भी बताया कि इसमें भी कई लोग जो वास्तव में पात्र नहीं है लेकिन उन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल रहा है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही पटवारी, ग्रामसेवक एवं कृषि पर्यवेक्षक को निर्देष दिये कि वे दो दिवस में इस सूची का घर-घर जाकर सत्यापन करें एवं जो पात्रता नहीं रखता है उसकी पूरी सूची अलग से तैयार कर सोमवार को प्रस्तुत करें ताकि ऐसे अपात्र लोगों के नाम हटाकर वास्तव में पात्र लोगों का नाम सूची में जुड़वाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को अपने पषुओं का बीमा कराने की भी सीख दी ताकि उनके पषु के मरने पर उन्हें बीमा का पूरा लाभ मिले।

ग्राम सभाओं में ग्रामीणजन उपस्थित होंवे
चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने ग्रामीणों से कहा कि वे ग्रामसभाओं में उपस्थित नहीं होने से उन्हें पूरा लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने उनसे आहवान किया वे 26 जनवरी को ग्रामसभा में उपस्थित होकर अपनी परिवेदनाएं दे। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रधानमंत्री आवास अभी भी अधूरे है, उन्हें भी शीघ्र पूरा करावें। उन्होंने महानरेगा में काम के इच्छुक लोगों से कहा कि वे फार्म न. 6 भर कर दें ताकि उन्हें रोजगार सुलभ कराया जा सके।

योजनाओं की दी जानकारी
चैपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
     

-----000-----

बाड़मेर भ्रामक प्रचार के लिए गहलोत आमजनता से माफी मांगे-परनामी



बाड़मेर भ्रामक प्रचार के लिए गहलोत आमजनता से माफी मांगे-परनामी

16 जनवरी को होने वाला आयोजन रचेगा नया इतिहास

प्रदेश के युवाआंे के लिए खुलेंगे रोजगार के नये रास्ते

बाड़मेर 13 जनवरी। रिफायनरी का सपना प्रदेष की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 2005 में देखा था जो अब साकार रूप ले रहा है। ये बात भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी ने जिला स्तरीय मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्ष की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि अषोक गहलोत रिफायनरी को लेकर बयानबाजी कर रहे है मगर सच तो ये है कि कांग्रेस ने वोट की राजनिति के लिए आनन-फानन में जो षिलान्यास किया था वो जनता के लिए कितना मंहगा साबित होता इसका अन्दाजा आप लगा सकते है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार 56 हजार करोड बिना ब्याज दे रही थी जो आमजनता के साथ धोखा था जबकि वर्तमान सरकार केवल 16 हजार करोड बिना ब्याज देगा। इससे आमजनता का 40 हजार करोड रूपये का फायदा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को इसके लिए आमजन से माफी मांगनी चाहिए। परनामी ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सभा ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का जन सहयोग आवष्यक है। उन्होने कहा कि बाड़मेर 16 जनवरी का दिन राजस्थान के इतिहास में दर्ज होगा जब बाड़मेर में अपार जनसमुह अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर विकास की नई गाथा लिखेंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता तनेराजसिंह गहलोत ने बताया कि बैठक में राज्यमंत्री अमरामराम चैधरी,संसदीय सचिव लाधुराम विष्नोई,प्रदेष महामंत्री अभिशेक मटोरिया,जिला संगठन प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़, राज्य मंत्री अषरफ अली खिलजी,प्रदेष मंत्री कैलाष मेघवाल,प्रदेष मंत्री के के विष्नोई,सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी,जिलाध्यक्ष डाॅ जालमसिंह रावलोत,युआईटी चेयरमेन डाॅ प्रियंका चैधरी,षिव विधायक मानवेन्द्रसिंह,बायतु विधायक कैलाष चैधरी,सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल,चैहटन विधायक तरूणराय कागा,प्रदेष कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्रसिंह सेतराऊ,पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी के अतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक प्रारम्भ होने से पहले पण्डित दिनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया। बैठक में स्वागत भाशण डाॅ जालमसिंह रावलोत ने स्वागत भाशण दिया। आगामी 16 जनवरी को आयोजित होेने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सभा के कार्यक्रम की रूप रेखा प्रदेष महामंत्री अभिशेक मटोलिया ने रखी। बैठक के अन्त में सगठन प्रभारी प्रोफेसर महेन्द्रसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक जन भागीदार दर्ज करवाने का अवाहान किया।

ये रहे उपस्थित-बैठक में जिला महामंत्री बालाराम मूंढ,कैलाष कोटडिया,दषरथ मेघवाल,महावीरसिंह चुली,तनेराजसिंह गहलोत,एडवोकेट रूपसिंह राठौड़,एडवोकेट अमृत जैन,मोहनलाल कुर्डिया,पूर्व नगर परिशद् सभापति बलराम प्रजापत,आदुराम मेघवाल,कोर कमेटी के सदस्य पुराराम मेघवाल,हरीसिंह सोढा,मोहनदान देथा,सवाई कुमावत,मुंषीराज मेघवाल, गोविन्द मेघवाल,प्रधान कुम्भाराम संेवर,वीरसिंह भाटी,प्रागसिंह रामसर, जिला उपाध्यक्ष खुमाणसिंह,नाथुसिंह,राजाराम भादू,राणा कुलदीपसिंह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद थे।

बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बांटे पीले चावल, शिव विधानसभा से सर्वाधिक भीड़ जुटाने का आह्वान

बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बांटे पीले चावल, शिव विधानसभा से सर्वाधिक भीड़ जुटाने का आह्वान
भले काम में भागीदारी भली: मानवेन्द्र

बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से 16 जनवरी को रिफायनरी के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि रिफायनरी लगने से ना केवल बाड़मेर का वरन् पूरे इलाके का कायापलट हो जाएगा। उन्होनें कहा कि यह भला काम है और इससे सबका भला होगा। पीले चावल बांटकर लोगों का न्यौता देते हुए शिव विधायक ने ठेठ देशी अंदाज में लोगों से कहा कि ‘भले काम में भागीदारी भली बात है’। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे पूरखों ने इसी रीत को निभाया है और हमें भी इस रीत का निभाना चाहिए। 

इससे पहले शनिवार सुबह शिव विधायक ने बाड़मेर दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से व्यक्तिगत मुलाकात कर करीब आधा घंटा उनसे चर्चा की। इसके बाद उन्होनें प्रदेशाध्यक्ष की मौजुदगी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी भाग लिया और इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो गए।

शिव विधायक के निजी सचिव रामसिंह राठौड़ ने बताया कि विधायक ने शनिवार को दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जनवरी को प्रस्तावित रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का न्यौता दिया। लोगों को पीले चावल बांटकर शिव विधायक ने लोगों से प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिव विधानसभा से सर्वाधिक भागीदारी का आह्वान किया। 

रामसिंह ने बताया कि इसके अलावा विधायक ने मौखाब में विधायक निधि से 8 लाख रूपए की लागत से बने भवन का लोकापर्ण कर जनसुनवाई की। इसके बाद काश्मीर में जनसुनवाई और लोगों को रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता देकर रामदेरिया में बाद रामदेव की जन्मस्थली के दर्शन किए। कानासर में जनसुनवाई करने के बाद विधायक ने उण्डु में सड़क का लोकापर्ण किया और जनसुनवाई की। यहां पर भी विधायक ने लोगों को रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया।

इसके बाद राजबेरा छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आरंग में मिसिंग लिंक सड़क का लोकापर्ण किया और जनसुनवाई की। इसी प्रकार चोचरा और भियाड़ में भी जनसुनवाई लोगों को रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। इस दौरान शिव विधायक के साथ विकास अधिकारी सी.एस.कामठे, अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, डिस्काॅम के सहायक अभियंता केसाराम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

मुंबई: ONGC कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 शव बरामद

मुंबई: ONGC कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 शव बरामद

मुंबई से 30 नॉटिकल मील की दूरी पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट जाने के बाद लापता हेलीकॉप्‍टर का मलबा मिल गया है। इसमें दो पायलट समेत सात ओएनजीसी कर्मचारी सवार थे। कोस्‍ट गार्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तटरक्षक जहाज द्वारा मलबे को खोजा गया। यहां से तीन शव बरामद किए गए हैं।इनमें से एक ओएनजीसी के डीजीएम का है। ओएनजीसी के नार्थ फील्‍ड की ओर जा रहे पवन हंस हेलीकॉप्‍टर का शनिवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। VT-PWA रजिस्‍ट्रेशन नंबर वाला डॉफिन एन3 ने आज सुबह 10.25 बजे जुहू एयरोड्रम से उड़ान भरी।


मुंबई: ONGC कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 शव बरामद

सुबह 11 बजे मुंबई हाई ऑयल रिग पर चॉपर को लैंड होना था। नेवी ने सक्रियता दिखाते हुए लापता हेलीकॉप्‍टर की खोज के लिए दो हेलीकॉप्‍टरों को तुरंत तैनात कर दिया। नेवी ने ट्वीट कर जानकारी दी, एरिया में पहले से पेट्रोलिंग के लिए तैनात किए गए 2X ISVs को लापता हेलिकॉप्‍टर के खोज व राहत कार्य के लिए लगा दिया गया है। जूहू से शनिवार सुबह 10.20 बजे इस हेलीकॉप्‍टर ने उड़ान भरी थी और इसे 10.50 बजे ओएनजीसी के नॉर्थ फील्‍ड में उतरना था लेकिन यह वहां नहीं पहुंचा। बता दें कि साढ़े दस बजे के बाद से कोई संपर्क स्‍थापित नहीं हो सका है।उधर, महाराष्‍ट्र के दाहानू में समुद्र तट से 2 नॉटिकल मील की दूरी पर 40 स्‍कूली बच्‍चों समेत नाव डूब गई। इस घटना में 4 की मौत हो गयी और अब तक 25 बच्‍चों को बचा लिया गया है। राहत कार्य जारी है।


Big Breaking जयपुर : रिफायनरी से जुड़ी बड़ी खबर, रिफाइनरी का शिलान्यास नहीं कार्य शुभारंभ होगा,

Big Breaking जयपुर : रिफायनरी से जुड़ी बड़ी खबर, रिफाइनरी का शिलान्यास नहीं कार्य शुभारंभ होगा, 

बाड़मेर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा १६  जनवरी को पचपदरा रिफायनरी के पुनः शिलान्यास पर सवाल उठाने के बाद राज्य सरकार ने शिलान्यास कार्यक्रम का नाम बदल कार्य शुभारम्भ कर दिया , कांग्रेस   रिफायनरी    बार बार सवाल खड़े कर , प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखे ,सरकार ने शिलान्यास की जगह "कार्य शुभारंभ समारोह "किया नाम, पीएम मोदी 16 जनवरी को करेंगे रिफायनरी कार्य शुभारम्भ, 16 जनवरी के समारोह के कार्ड बंटना शुरू, समारोह के कार्डों में शिलान्यास की जगह "रिफायनरी का कार्य शुभारंभ समारोह" लिखा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही पीएम को लिखी थी चिट्ठी, रिफायनरी के दुबारा शिलान्यास करने को बताया था गलत

ग्रेटर नोएडा में मुक्केबाज की हत्या, दो दिन से नहीं गया था जिम, मिली लाश

ग्रेटर नोएडा में मुक्केबाज की हत्या, दो दिन से नहीं गया था जिम, मिली लाश
Boxer found murdered in his Greater Noida flat

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में 27 साल के मुक्केबाज की शुक्रवार को हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उसके शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं. पुलिस ने बताया कि जीतेंद्र मान ने कई जूनियर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था.




मान के दोस्त प्रीतम टोकस और परिवार के कुछ सदस्य जब जेटा सेक्टर-3 के एवीजे हाइट्स स्थित फ्लैट में अपरान्ह दो बजे पहुंचे, तो उन्होंने मान को मृत पाया.




पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीती ने बताया, "चोटिल होने के कारण मान पिछले सात माह से मुक्केबाजी नहीं कर रहे थे. वह जिम प्रशिक्षक के रूप में काम कर रहे थे और दो दिन से जिम भी नहीं गए थे. उनका फोन भी बंद था."




मान का परिवार दक्षिण दिल्ली के मुनीरका में रहता है. उन्हें कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ और इसके बाद वे टोकस को लेकर फ्लैट में आए. सुनीती ने कहा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था. परिजनों ने जोर लगाकर दरवाजा खोला और मान को खून में लथपथ पाया.




मान की हत्या दो दिन पहले हुई थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज टोकस ने बताया, "हरियाणा के रहने वाले मान ने उज्बेकिस्तान, क्यूबा, फ्रांस, रूस और अन्य देशों में जूनियर मैचों में हिस्सा लिया था. वह राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन थे और दिल्ली के लिए खेलते थे."

दिल्ली: भीड़ भरी सड़क पर हॉरर किलिंग, लड़के और लड़की को चाकुओं से गोदा

दिल्ली: भीड़ भरी सड़क पर हॉरर किलिंग, लड़के और लड़की को चाकुओं से गोदा

l honour killing
नई दिल्ली: शुक्रवार शाम करीब सवा पांच बजे पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई. बाइक सवार दो लोगों ने एक लड़के और एक लड़की पर चाकुओं से हमला कर दिया. लड़के की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़की गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक मामला हॉरर किलिंग का है.




35 साल का दिनेश पूर्वी दिल्ली की रहने वाली 23 साल की लड़की से प्यार करता था और कुछ दिन पहले वह लड़की को अपने साथ भगा कर ले गया था. दिनेश पहले से शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे थे. लड़की के घर वालों का कहना है कि दिनेश ने लड़की को बहलाया फुसलाया और घर में मौजूद जेवरात के साथ लड़की को भगाकर ले गया.




अगले महीने ही लड़की की शादी थी. इस मामले में पांडव नगर थाने में मामला दर्ज था. लड़की के घरवाले बहुत गुस्से में थे और लगातार दोनों को तलाश कर रहे थे. जैसे ही लड़की के भाई और मामा को खबर मिली कि दोनों कैब में सवार होकर न्यू अशोक नगर के इलाके से जा रहे हैं, दोनों बाइक से पहुंचे और कैब से निकालकर दिनेश और लड़की पर चाकू से बेतहाशा वार करना शुरु कर दियालड़की के मामा रिंकू और भाई शंकर ने लड़की पर चाकुओं के 9 वार किए. जब दोनों मिल कर भीड़ भरी सड़क पर इस हत्याकांड को अंजाम दे रहे थे, तभी पास में एक हेड कॉन्स्टेबल खड़ा था जिसने फौरन ही मौके पर रिंकू और शंकर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं लड़के की मौके पर ही मौत हो गई थी. फिलहाल लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर से रेप, वीडियो किया वायरल

शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर से रेप, वीडियो किया वायरल

नोएडा: अमेरिका में रहने वाले राजस्थान के युवक द्वारा कानपुर के मेडिकल कॉलेज की महिला प्रोफेसर को शादी का झांसा देकर नोएडा में रेप किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने उनकी अश्लील सीडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. घटना की रिपोर्ट युवती ने थाना सेक्टर-20 में दर्ज कराई है.

Female professor allege rape by friend in Noida

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि राजस्थान के सीकर जनपद की रहने वाली डॉक्टर महिला कानपुर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है. उनकी दोस्ती राजस्थान के सीकर के ही रहने वाले शुभम शर्मा से थी.




शुभम अमेरिका में रहता है. वह दिसंबर माह में 15 दिन की छुट्टी पर भारत आया. उन्होंने बताया कि शुभम ने हिना को 27 दिसंबर को सगाई करने के लिए नोएडा बुलाया. नोएडा में शुभम की बहन रहती है. उसने कहा कि वह अपनी बहन की उपस्थिति में उसके साथ सगाई करेगा.




थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का आरोप है कि शुभम ने उसे एक गेस्ट हाउस में रुकवाया. वहां पर उसने उसके साथ रेप किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बना ली. बाद में उसने युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी.

गुजरात-राजस्थान में हादसा: राजकोट के शिविर में आग लगने से 3 छात्राओं और जयपुर में सिलेंडर फटने से 5 की मौत

गुजरात-राजस्थान में हादसा: राजकोट के शिविर में आग लगने से 3 छात्राओं और जयपुर में सिलेंडर फटने से 5 की मौत

राजकोट: देश के दो शहरों में आग लगने से भीषण हादसे हुए हैं. गुजरात के राजकोट और राजस्थान के जयपुर में भीषण आग के हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है. दोनों हादसों में बुजुर्ग, बच्चों और लड़कियों की मौत हुई है.
fire in Rajasthan and gujarat: 3 girls dead in rajkot, five family members dead in jaipur



राजकोट में तीन छात्राओं की मौत




गुजरात के राजकोट में चल रहे राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है. वहीं, करीब 15 लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह का पता चला है. आग से घायल हुए लोगों को उपलेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है.




ये आग जिले के उपलेटा तहसील के प्रासला में चल रही राष्ट्र कथा शिविर में लगी है. जिस समय आग लगी उस समय हजारों छात्र शामिल थे. हर साल शिविर में 50 हजार छात्र शामिल होते हैं. बताया जा रहा है कि शिविर के आखिरी दिन रात करीब 11.30 बजे ये आग लगी थी.
आग बुझाने में 15 फायर फाईटर लगे हैं. वहीं, 15 से ज्यादा एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची.


जयपुर में एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत


वहीं आपको बता दें कि राजस्थान से भी आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है. जयपुर के विद्यानगर के सेक्टर नौ में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है. हादसे में दादा और पोते-पोतियों की मौत हुई है. गलती से सिलेंडर ऑन होने के कारण आग भड़की.

कैसे होती है शिव और सती से जुड़ी लोहड़ी की पूजा और कौन से गीत गाते हैं लोग

कैसे होती है शिव और सती से जुड़ी लोहड़ी की पूजा और कौन से गीत गाते हैं लोग

By Molly Seth 

मौसम का पर्व

कैसे होती है शिव और सती से जुड़ी लोहड़ी की पूजा और कौन से गीत गाते हैं लोग

मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या पर लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर रात में खुले स्थान में परिवार और आस पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर पूजा की जाती है। लोहड़ी पौष के अंतिम दिन, सूर्यास्त के बाद माघ संक्रांति से पहली रात को होती है। लोहड़ी मुख्यत: पंजाब का पर्व है। ऐसा लगता है कि इसके प्रत्‍येक शब्द को लोहड़ी की पूजा के समय प्रयोग होने वाली वस्तुओं से लिया गया है, जैसे ल लकड़ी से ओह गोहा मतलब सूखे उपले और ड़ी रेवड़ी से लेकर बन गया लोहड़ी। ऐसा माना जाता है कि श्वतुर्यज्ञ का अनुष्ठान मकर संक्रांति पर होता था, संभवत: लोहड़ी उसी का अवशेष है। पूस-माघ की कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए आग सहायक होती है और यही व्यावहारिक आवश्यकता 'लोहड़ी' को मौसमी पर्व का स्थान देती है।

ऐसे होती है पूजा



इस दिन पूजा करने के लिए लकड़ियों के नीचे गोबर से बनी लोहड़ी की प्रतिमा रखी जाती है। जिसमें गटनि प्रज्‍जवलित करके भरपूर फसल और समृद्धि के लिए उसकी पूजा होती है। इस आग की सभी परिक्रमा करते हैं जिसके दौरान लोग तिल, मक्‍का और गेहूं जैसे अनाज डालते हैं। लोहड़ी पर पूजा के बाद गजक, गुड़, मूंगफली, फुलियां, पॉपकॉर्न का प्रसाद चढ़ाया जाता हैं, फिर इस समय रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि खाए भी जाते हैं। इस दिन मक्की की रोटी और सरसों का साग, गन्ने के रस और चावल से बनी खीर बनाने की और पतंग उड़ाने की भी परम्परा है।









शिव और सती की कहानी से प्रेरित है




ऐसी भी मान्‍यता है कि दक्ष प्रजापति की पुत्री सती के योगाग्नि में दहन की याद में ही लोहड़ी की अग्नि जलाई जाती है। इस अवसर पर विवाहिता पुत्रियों को मां के घर से इस त्योहार पर वस्त्र, मिठाई, रेवड़ी, फल आदि भेजा जाता है। ऐसा यज्ञ के समय अपने जामाता शिव का भाग न निकालने का दक्ष प्रजापति के प्रायश्चित्त के रूप में किया जाता है। इसके अलावा लोहड़ी को दुल्ला भट्टी की एक कहानी से भी जोड़ा जाता हैं। दुल्ला भट्टी मुग़ल शासक अकबर के समय में पंजाब में रहता था। उसे पंजाब के नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उस समय संदल बार के जगह पर लड़कियों को गुलामी के लिए बल पूर्वक अमीर लोगों को बेच जाता था। दुल्ला ने एक योजना के तहत लड़कियों को मुक्त करवाया और उनकी शादी भी हिन्दू लडको से करनवाने की सभी व्यवस्था भी करवाई।

ये हैं लोहड़ी के प्रमुख गीत




पहला गीत- ‘सुंदर मुंदरिये होय, तेरा कौन बेचारा होय। दुल्ला भट्टी वाला होय, दुल्ले धी बिआई होय। सेर शक्कर पाई होय, कुड़ी दे बोझे पाई होय, कुड़ी दा लाल हताका होय। कुड़ी दा सालु पाटा होय, सालू कौन समेटे होय।’




दूसरा गीत- ‘देह माई लोहड़ी, जीवे तेरी जोड़ी, तेरे कोठे ऊपर मोर, रब्ब पुत्तर देवे होर, साल नूं फेर आवां।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

दो दिवसीय कैमल फेस्टिवल का आयोजन कल 13 जनवरी से बीकानरे में

दो दिवसीय कैमल फेस्टिवल का आयोजन कल 13 जनवरी से बीकानरे में
दो दिवसीय कैमल फेस्टिवल का आयोजन कल 13 जनवरी से बीकानरे में आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल के दौरान ऊंटों की दौड, ऊंटनी दूहना, इसके केशों की आकर्षक कटाई के साथ ही अन्य आमोद-प्रमोद के आयोजन भी होंगे। इसका आयोजन राजस्थान सरकार का पर्यटन विभाग कर रहा है।




बीकानेर में कैमल फेस्टिवल एक वार्षिक मेला है जो कि इस रेगिस्तानी जहाज को समर्पित है। इस दौरान ऊंटों को रंगबिरंगी पोशाक पहनाने के साथ ही उनसे विभिन्न प्रकार की मनोहरी गतिविधियां करवाई जाती है। इस फेस्टिवल में यादगार वस्तुओं की खरीदारी, विशेष व्यंजन एवं फोटोग्राफी के अच्छे अवसर मिलते हैं। दूसरी तरफ इस फेस्टिवल के दौरान अन्य मनोरंजनों में लोक नृत्य, फायर डांसर्स तथा चिताकर्षक आतिशबाजी होती है जिसे इस मरूप्रदेश का आसमान जगमगा उठेगा।




फेस्टिवल के पहले दिन (13 जनवरी) को पर्यटकों के लिए ऊंट की सवारी एवं कैमल सफारीज का आयोजन ग्राम रायसर (बीकानेर शहर और बीकानेर जयपुर हाइवे पर 15 किलोमीटर दूर) सुबह 8 बजे होगा। इसके बाद जूनागढ से डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम तक रंगबिरंगे ऊंटों की शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा स्टेडियम पर ही इस फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के दौरान बैगपाइपर आर्मी बैंण्ड का आकर्षक प्रदर्शन होगा। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे ऊंटों की सजावट, ऊंटों की ऊंन की आकर्षक डिजाइन में कटाई, ऊंट नृत्य, मिस मरवन एवं मिस्टर बीकाणा के आयोजन भी होंगे। इस दिन का समापन राजस्थानी कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ होगा।




समापन दिवस यानी 14 जनवरी की शुरूआत रामपुरा हवेली से बीकाजी की टेकरी तक हेरिटेज वाॅक सुबह 9.30 बजे होगी। डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम पर आगंतुक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे रस्साकशी, ग्रामीण कुश्ती, साफा बंधाई (विदेशी पर्यटकों के लिए), ऊंटनी का दूध निकालने सहित अन्�

बाड़मेर *कृष्ण कुणाल ने उद्यमिता केंद्र का निरीक्षण किया*

बाड़मेर *कृष्ण कुणाल ने उद्यमिता केंद्र का निरीक्षण किया*

*बाड़मेर आर एस एल डी सी के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुणाल ने शुक्रवार शाम बाड़मेर पहुंच उद्यमिता केंद्र का निरीक्षण किया।उन्होंने बाड़मेर के युवाओ को मिल रही तकनीकी प्रशिक्षण की जानकारी ली।उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि रिफायनरी लगने से बाड़मेर के स्थानीय युवाओ को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी।युवाओ को विभिन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए।उन्होंने बताया कि बाड़मेर में युवाओ के रोजगार के लिए विपुल संभावनाए है।।युवा रोजगार परस्त प्रशिक्षण प्राप्त करे।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों ने कई प्रशिक्षण केंद्र बाड़मेर में चलाये जाएंगे।।उन्होंने कहा कि वो जल्द बाड़मेर का पुनः दौरा कर युवाओ के रोजगार प्रशिक्षण का सेमिनार आयोजित करा उन्हें मार्गदर्शन देंगे।*

मोदी की यात्रा को लेकर भाजपा का रोड शो बाड़मेर में।प्रो राठौड़ छाए*

मोदी की यात्रा को लेकर भाजपा का रोड शो बाड़मेर में।प्रो राठौड़ छाए*

*बाड़मेर भाजपा के जिला प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने नरेंद्र मोदी की सभा मे भीड़ जुटाने की जिम्मीदरी अपने हाथों ले ली।आज शाम उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बाड़मेर शहर में रोड शो कर मोदी की सभा मे चलने का आह्वान किया।।प्रो राठौड़ का जगह जगह स्वागत किया गया।।उन्होंने नुक्कड़ सभाएं भी की।*