शनिवार, 13 जनवरी 2018

जिला कलक्टर मीना ने फतेहगढ़ रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

 जिला कलक्टर मीना ने फतेहगढ़ रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
विषेष योग्यजनों के लिए वरदान साबित हुई रात्रि चैपाल
मिला आवास का लाभ, महानरेगा में व्यक्तिगत लाभ के तीन लाख कार्यों की सौगात


जैसलमेर, 13 जनवरी/जिला कलक्टर कैलाष चंद मीना ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत फतेहगढ में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका समाधान किया। जिला कलक्टर की यह रात्रि चैपाल विषेष योग्यजनों के लिए तो वास्तव में वरदान ही सिद्ध हुई एवं उन्होंने उनके प्रति विषेष संवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही पक्के आवास की सुविधा का लाभ दिलाने, महानरेगा में तीन लाख रूपये तक के व्यक्तिगत लाभ के कार्यों की सौगात दी। उनकी इस सौगात से विषेष योग्यजन बहादुर खां, अणदा राम, गैना राम, जमषेर खां की खुषी का ठिकाना नहीं रहा एवं उन्होंने इस सहयोग के प्रति प्रसन्नचित मन से जिला कलक्टर का आभार भी जताया। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार फतेहगढ महेष कुमार मीना, सरपंच फतेहगढ सवाई लाल सैन के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।  

बहादुर खां को मिला पक्का आवास
जिला कलक्टर मीना ने चैपाल में विषेष योग्यजनों को सबसे पहले सुना एवं वहां उपस्थित विषेष योग्यजन बहादुर खां पुत्र चानणे खां मुंगेर की ढाणी फतेहगढ निवासी से आत्मीयता से बात की एवं उससे पक्के आवास की जानकारी ली तो उसने बताया कि उसका पक्का आवास वहीं है। इसको उन्होंने गंभीरता से लिया एवं ग्रामसेवक को फटकार भी लगाई कि अब तक इसे पक्का आवास क्यों नहीं दिया। उन्होंने उसके प्रति संवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही सरपंच एवं ग्रामसेवक को एक लाख पचास हजार रूपये का दो कमरों का पक्का आवास का निर्माण मार्च तक कराने के निर्देष दिये। इसके साथ ही उसे नियमित रूप से रोजगार मिले उसके लिए तहसीलदार फतेहगढ को उसे स्टाॅम्प वेंडर का लाइसेंस की सुविधा दिलाने के भी निर्देष दिये। इसके साथ ही सहायक निदेषक सामाजिक न्याय को कहा कि वे उसे मोटर ट्राईसाईकिल भी दिलाने की बात कही। इस प्रकार बहादुर खां के लिए तो जिला कलक्टर रात्रि चैपाल सौगात का पैगाम लेकर ही आई।

अणदा राम को मिली राहत
इसके साथ ही विषेष योग्यजन अणदा राम निवासी कोडियासर जो एक पैर से निषक्त है, उससे पेंषन की जिला कलक्टर ने जानकारी ली तो उसने बताया कि उसे पेंषन नहीं मिल रही है। इस पर उन्होंने मौके पर ही ग्रामसेवक को पेंषन का आवेदन पत्र भरकर हाथोंहाथ स्वीकृत कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इनके तीनों बच्चों को पालनहार में लाभ देने के निर्देष दिये वहीं अणदा राम के खेत में महानरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभ योजना में तीन लाख रूपये तक के धोरापाली, पषुबाड़ा एवं टांका निर्माण की स्वीकृति करने के निर्देष दिये एवं शीघ्र ही इस कार्य को चालू कर इसे पूरा लाभ प्रदान करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उसे ट्राईसाईकिल भी दिलाने की सुविधा के लिए सहायक निदेषक को निर्देष दिये।

गैना राम, जमषेर खां, दुर्गाराम को भी मिली राहत
रात्रि चैपाल के दौरान विषेष योग्यजन गैना राम को भी महानरेगा में तीन लाख रूपये तक की सुविधा का लाभ मौके पर ही देने के निर्देष दिये। वहीं शौचालय की सुविधा भी सुलभ कराने के ग्रामसेवक को निर्देष दिये एवं सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को कहा कि वे गैना राम को एलीम्को से कृत्रिम पैर भी लगाने की व्यवस्था करें। इसी प्रकार विषेष योग्यजन जमषेर खां एवं दुर्गाराम के लिए भी सुकुनदायी रही रात्रि चैपाल, उसे भी तीन लाख के विकास कार्य की दी सौगात। इसके साथ ही श्रीमती लतीबों पत्नी मोहम्मद रहीम जिसने भी मिला कलक्टर के समक्ष फरियाद की कि उसका पति पैरों से निषक्त है एवं उन्हें भी सहायता दें। जिला कलक्टर ने इसके प्रति संवेदनषीलता दिखाते हुए मौके पर ही उसके लिए भी महानरेगा में तीन लाख रूपये तक के विकास कार्यों की स्वीकृति के निर्देष दिये वहीं उसके दो बच्चे जो स्कूल छोड़ चुके हैं उनको सरपंच एवं प्रधानाचार्य को कहा कि वे उन्हें पुनः स्कूल में दाखिला करावें।

वंचित ढाणियों को भी करें विद्युतीकृत
चैपाल के दौरान सरपंच सवाई लाल सैन एवं पूर्व सरपंच चंगेज खां ने बताया कि अभी भी फतेहगढ क्षेत्र में ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित है। इसलिए उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना में विद्युतीकरण करावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे इन ढाणियों को दूसरे चरण में शामिल कर उन्हें भी बिजली से जोड़े। इसके साथ ही उन्होंने मीर की ढाणी, भंवरू खां की ढाणी को पानी की सुविधा दिलाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे टेंकर भेजकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। इसके साथ ही कोडियासर के लोगों ने बताया कि उनके वहां तीन माह से नलकूप बंद है, की जानकारी दी तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता से पूछा तो बताया कि वह नलकूप फैल हो गया है एवं यहां के लिए नये नलकूप के प्रस्ताव भेज दिये है एवं इसकी शीघ्र की स्वीकृति मिल जायेगी एवं नलकूप खोद दिया जायेगा।



षिक्षण व्यवस्था को सुधारें
जिला कलक्टर ने चैपाल में शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली तो बताया कि यहां शैक्षणिक स्तर ठीक नहीं है। इसको भी जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं प्रधानाचार्य को निर्देष दिये कि वे विद्यालय के वातावरण को सुधारे एवं षिक्षकों को पाबंद कर शैक्षणिक स्तर में भी सुधार लावें। उन्होंने अभिभावक एवं षिक्षक की बैठक बुलाने की हिदायत दी एवं साथ ही कहा कि जिन बालिकाओं ने स्कूल छोड़ी है उनको पुनः स्कूल में प्रवेष दिलावें। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि वे बालिकाओं को स्कूल भेजे ताकि वे अच्छी षिक्षा प्राप्त करें। इसके साथ ही जो बच्चे ड्राप-आऊट हुए हैं उन्हें भी स्कूली षिक्षा से पुनः जुड़वाने के निर्देष दिये।

खाद्य सुरक्षा सूची का दो दिवस में सत्यापन करने के दिये निर्देष
चैपाल के दौरान खंगार खां ने बताया कि उसे राषन सुविधा नहीं मिली है एवं वह गरीब भी है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही राषन डीलर से खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों की सूची की जानकारी ली एवं यह भी बताया कि इसमें भी कई लोग जो वास्तव में पात्र नहीं है लेकिन उन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल रहा है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही पटवारी, ग्रामसेवक एवं कृषि पर्यवेक्षक को निर्देष दिये कि वे दो दिवस में इस सूची का घर-घर जाकर सत्यापन करें एवं जो पात्रता नहीं रखता है उसकी पूरी सूची अलग से तैयार कर सोमवार को प्रस्तुत करें ताकि ऐसे अपात्र लोगों के नाम हटाकर वास्तव में पात्र लोगों का नाम सूची में जुड़वाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को अपने पषुओं का बीमा कराने की भी सीख दी ताकि उनके पषु के मरने पर उन्हें बीमा का पूरा लाभ मिले।

ग्राम सभाओं में ग्रामीणजन उपस्थित होंवे
चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने ग्रामीणों से कहा कि वे ग्रामसभाओं में उपस्थित नहीं होने से उन्हें पूरा लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने उनसे आहवान किया वे 26 जनवरी को ग्रामसभा में उपस्थित होकर अपनी परिवेदनाएं दे। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रधानमंत्री आवास अभी भी अधूरे है, उन्हें भी शीघ्र पूरा करावें। उन्होंने महानरेगा में काम के इच्छुक लोगों से कहा कि वे फार्म न. 6 भर कर दें ताकि उन्हें रोजगार सुलभ कराया जा सके।

योजनाओं की दी जानकारी
चैपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
     

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें