शनिवार, 13 जनवरी 2018

बाड़मेर भ्रामक प्रचार के लिए गहलोत आमजनता से माफी मांगे-परनामी



बाड़मेर भ्रामक प्रचार के लिए गहलोत आमजनता से माफी मांगे-परनामी

16 जनवरी को होने वाला आयोजन रचेगा नया इतिहास

प्रदेश के युवाआंे के लिए खुलेंगे रोजगार के नये रास्ते

बाड़मेर 13 जनवरी। रिफायनरी का सपना प्रदेष की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 2005 में देखा था जो अब साकार रूप ले रहा है। ये बात भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी ने जिला स्तरीय मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्ष की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि अषोक गहलोत रिफायनरी को लेकर बयानबाजी कर रहे है मगर सच तो ये है कि कांग्रेस ने वोट की राजनिति के लिए आनन-फानन में जो षिलान्यास किया था वो जनता के लिए कितना मंहगा साबित होता इसका अन्दाजा आप लगा सकते है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार 56 हजार करोड बिना ब्याज दे रही थी जो आमजनता के साथ धोखा था जबकि वर्तमान सरकार केवल 16 हजार करोड बिना ब्याज देगा। इससे आमजनता का 40 हजार करोड रूपये का फायदा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को इसके लिए आमजन से माफी मांगनी चाहिए। परनामी ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सभा ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का जन सहयोग आवष्यक है। उन्होने कहा कि बाड़मेर 16 जनवरी का दिन राजस्थान के इतिहास में दर्ज होगा जब बाड़मेर में अपार जनसमुह अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर विकास की नई गाथा लिखेंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता तनेराजसिंह गहलोत ने बताया कि बैठक में राज्यमंत्री अमरामराम चैधरी,संसदीय सचिव लाधुराम विष्नोई,प्रदेष महामंत्री अभिशेक मटोरिया,जिला संगठन प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़, राज्य मंत्री अषरफ अली खिलजी,प्रदेष मंत्री कैलाष मेघवाल,प्रदेष मंत्री के के विष्नोई,सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी,जिलाध्यक्ष डाॅ जालमसिंह रावलोत,युआईटी चेयरमेन डाॅ प्रियंका चैधरी,षिव विधायक मानवेन्द्रसिंह,बायतु विधायक कैलाष चैधरी,सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल,चैहटन विधायक तरूणराय कागा,प्रदेष कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्रसिंह सेतराऊ,पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी के अतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक प्रारम्भ होने से पहले पण्डित दिनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया। बैठक में स्वागत भाशण डाॅ जालमसिंह रावलोत ने स्वागत भाशण दिया। आगामी 16 जनवरी को आयोजित होेने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सभा के कार्यक्रम की रूप रेखा प्रदेष महामंत्री अभिशेक मटोलिया ने रखी। बैठक के अन्त में सगठन प्रभारी प्रोफेसर महेन्द्रसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक जन भागीदार दर्ज करवाने का अवाहान किया।

ये रहे उपस्थित-बैठक में जिला महामंत्री बालाराम मूंढ,कैलाष कोटडिया,दषरथ मेघवाल,महावीरसिंह चुली,तनेराजसिंह गहलोत,एडवोकेट रूपसिंह राठौड़,एडवोकेट अमृत जैन,मोहनलाल कुर्डिया,पूर्व नगर परिशद् सभापति बलराम प्रजापत,आदुराम मेघवाल,कोर कमेटी के सदस्य पुराराम मेघवाल,हरीसिंह सोढा,मोहनदान देथा,सवाई कुमावत,मुंषीराज मेघवाल, गोविन्द मेघवाल,प्रधान कुम्भाराम संेवर,वीरसिंह भाटी,प्रागसिंह रामसर, जिला उपाध्यक्ष खुमाणसिंह,नाथुसिंह,राजाराम भादू,राणा कुलदीपसिंह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें