मुंबई: ONGC कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 शव बरामद
सुबह 11 बजे मुंबई हाई ऑयल रिग पर चॉपर को लैंड होना था। नेवी ने सक्रियता दिखाते हुए लापता हेलीकॉप्टर की खोज के लिए दो हेलीकॉप्टरों को तुरंत तैनात कर दिया। नेवी ने ट्वीट कर जानकारी दी, एरिया में पहले से पेट्रोलिंग के लिए तैनात किए गए 2X ISVs को लापता हेलिकॉप्टर के खोज व राहत कार्य के लिए लगा दिया गया है। जूहू से शनिवार सुबह 10.20 बजे इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और इसे 10.50 बजे ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड में उतरना था लेकिन यह वहां नहीं पहुंचा। बता दें कि साढ़े दस बजे के बाद से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है।उधर, महाराष्ट्र के दाहानू में समुद्र तट से 2 नॉटिकल मील की दूरी पर 40 स्कूली बच्चों समेत नाव डूब गई। इस घटना में 4 की मौत हो गयी और अब तक 25 बच्चों को बचा लिया गया है। राहत कार्य जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें