शनिवार, 13 जनवरी 2018

बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बांटे पीले चावल, शिव विधानसभा से सर्वाधिक भीड़ जुटाने का आह्वान

बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बांटे पीले चावल, शिव विधानसभा से सर्वाधिक भीड़ जुटाने का आह्वान
भले काम में भागीदारी भली: मानवेन्द्र

बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से 16 जनवरी को रिफायनरी के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि रिफायनरी लगने से ना केवल बाड़मेर का वरन् पूरे इलाके का कायापलट हो जाएगा। उन्होनें कहा कि यह भला काम है और इससे सबका भला होगा। पीले चावल बांटकर लोगों का न्यौता देते हुए शिव विधायक ने ठेठ देशी अंदाज में लोगों से कहा कि ‘भले काम में भागीदारी भली बात है’। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे पूरखों ने इसी रीत को निभाया है और हमें भी इस रीत का निभाना चाहिए। 

इससे पहले शनिवार सुबह शिव विधायक ने बाड़मेर दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से व्यक्तिगत मुलाकात कर करीब आधा घंटा उनसे चर्चा की। इसके बाद उन्होनें प्रदेशाध्यक्ष की मौजुदगी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी भाग लिया और इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो गए।

शिव विधायक के निजी सचिव रामसिंह राठौड़ ने बताया कि विधायक ने शनिवार को दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जनवरी को प्रस्तावित रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का न्यौता दिया। लोगों को पीले चावल बांटकर शिव विधायक ने लोगों से प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिव विधानसभा से सर्वाधिक भागीदारी का आह्वान किया। 

रामसिंह ने बताया कि इसके अलावा विधायक ने मौखाब में विधायक निधि से 8 लाख रूपए की लागत से बने भवन का लोकापर्ण कर जनसुनवाई की। इसके बाद काश्मीर में जनसुनवाई और लोगों को रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता देकर रामदेरिया में बाद रामदेव की जन्मस्थली के दर्शन किए। कानासर में जनसुनवाई करने के बाद विधायक ने उण्डु में सड़क का लोकापर्ण किया और जनसुनवाई की। यहां पर भी विधायक ने लोगों को रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया।

इसके बाद राजबेरा छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आरंग में मिसिंग लिंक सड़क का लोकापर्ण किया और जनसुनवाई की। इसी प्रकार चोचरा और भियाड़ में भी जनसुनवाई लोगों को रिफायनरी शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। इस दौरान शिव विधायक के साथ विकास अधिकारी सी.एस.कामठे, अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, डिस्काॅम के सहायक अभियंता केसाराम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें