बेटे के ट्यूशन टीचर के साथ मां का था मिलना-जुलना, पति के सामने कबूली बात
भोपाल.सेकंड क्लास के स्टूडेंट भरत महावर की गला घोंटकर हत्या करने वाला विशाल रूपाणी सनसनीखेज वारदात के बाद भी बेखौफ है। न उसके चेहरे पर शिकन है और न ही कोई पछतावा। वहीं जब मासूम की मां का सामना अपने ही बेटे के हत्यारे से हुआ तो महिला ने अपने पति के सामने उससे रिलेशनशिप की बात को कबूल किया है। आमना-सामना हुआ तो बोली- मिलती थी उससे....गुरुवार को पुलिस ने आरोपी हत्यारे विशाल, मृतक बच्चे की मां और पिता का आमना-सामना करवाया। इस दौरान महिला ने पति के सामने कबूल किया कि उसका विशाल से मिलना-जुलना भी था। वह उसके साथ घूमने भी जा चुकी है। हालांकि, अब तक वह विशाल से बातचीत की बात ही कह रही थी।स्कूली दिनों से ही लड़ाकू था आरोपी- साधु वासवानी स्कूल में विशाल के साथ पढ़ चुकी महिला ने बताया वह स्कूल में भी जरा-जरा सी बात पर उखड़ जाता था। दोस्त भी यदि बात नहीं मानते थे तो उनसे मारपीट करने लगता था। झगड़ालू होने के कारण कम ही बच्चे उससे बात करते थे।- भरत की मां का कहना है विशाल परिवार के अन्य मेंबर के साथ नॉर्मल रहता था, लेकिन पढ़ाते हुए बच्चे के साथ जरूर मारपीट करता था। हम लोग जाते थे तो कहता था आप लोग बाहर जाएं मुझे अपने तरीके से पढ़ाने दें। उसके मन में मुझे लेकर कुछ चल रहा था।हत्या के आरोप में अरेस्ट किया था पुलिस ने- पुलिस ने उसे 9 जनवरी की दोपहर 2:10 बजे अरेस्ट में किया था। वारदात के कबूलनामे के बाद भी उसने खान-पान जारी रखा।- पुलिस के मुताबिक, हरकतों पर हैरानी इसलिए भी हुई, क्योंकि अभी उसकी उम्र महज 19 साल है। पूरी लाइफ सामने है, लेकिन करतूत पर उसे कोई अफसोस नहीं है।- गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तक वह पुलिस की कस्टडी में था। अदालत में पेश कर उसे जेल भेजा गया तो भी वह वैसा ही रहा, जैसा वह पहली बार थाने लाए जाने पर था।-अमूमन बड़े से बड़े अपराधी भी इतने गंभीर केस में अपने भविष्य को सोचकर घबरा जाते हैं।आरोपी को वारदात करने के बाद भी कोई गम नहीं- पुलिस ने इस दौरान उसकी बॉडी लैंग्वेज और बातचीत पर नजर रखी तो पता चला कि महज 19 साल का विशाल कोल्ड ब्लडेड मर्डरर है। एक ऐसा व्यक्ति, जिसे किसी संगीन वारदात करने के बाद भी कोई गम नहीं होता। आरोपी पुलिस के पास 51.30 घंटे तक कस्टडी में रहा।पुलिस की पूछताछ में बताया- प्लानिंग की होती तो हथियार लेकर जाताQ. तूने हत्या के वक्त कौन से कपड़े पहने थे?- सर, पैंट तो यही पहनी थी, जूते और जैकेट घर पर रख दी, देख लो सीसीटीवी फुटेज में। Q. बच्चे को मारने की प्लानिंग तूने कितने दिन पहले कर ली थी?- प्लानिंग की होती तो हथियार लेकर जाता।Q. तू महज 19 साल का है, तुझे कोई अफसोस नहीं है कि बेकसूर बच्चे को मार दिया?- जो करना था वो तो कर दिया सर, अब देखते हैं आगे क्या होगा।Q. तुझे अंदाजा है कि आगे तेरा हश्र क्या होगा?- हां सर, मैंने टीवी में देखा है। ऐसे लोगों को फांसी हो जाती है, मुझे भी हो जाएगी।Q. तू जेल जा रहा है। मां या नानी से मिलना है क्या?- नहीं, अब उनसे मिलकर क्या करूंगा।