शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

बाड़मेर -विधायक षिव ने कई कार्यक्रमों में की षिकरत, बांटे पीले चावल



प्रधानमंत्री की रैली को लेकर किया सघन जनसम्पर्क
बाड़मेर -विधायक षिव ने कई कार्यक्रमों में की षिकरत, बांटे पीले चावल

बाड़मेर 12 जनवरी। 
हरसाणी मण्डल में विभिन्न गांवो का दौरा कर ग्रामीणों को 16 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की आमसभा और षिलान्यास कार्यक्रम में आने के लिए षिव विधायक मानवेन्द्र सिह के नेतृत्व में पीले चावल बांटकर आने का न्यौता दिया। 
षिव विधायक मानवेन्द्रसिह ने रेडाणा, ईन्द्रोई, देरासर, हाथमा, सियाणी में विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक होकर जनसुनवाई की और उसके बाद ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में आने की अपील की। 
भाजपा मीडिया प्रवक्ता हठेसिह खारची ने बताया कि शुक्रवार को मण्डल अध्यक्ष पूरसिह राठौड़, मण्डल प्रभारी धनसिह मोसेरी, किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता देवीसिह भाटी, कमलसिह जानसिह की बेरी ने हरसाणी मण्डल के जानसिह की बेरी, फोगेरा, बालेबा, देदड़िया, चारणों की ढाणी, रेडाणा में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों को पीले चावल देकर प्रधानमंत्री मोदी की रैली में आने का न्यौता दिया। 

बाड़मेर रिफाइनरी से विपुल मात्रा मंे सृजित होंगे रोजगार के अवसरः कुणाल



बाड़मेर रिफाइनरी से विपुल मात्रा मंे सृजित होंगे रोजगार के अवसरः कुणाल
-राज्य सरकार की मंषा स्थानीय युवाआंे को मिले अधिकाधिक रोजगार
बाड़मेर, 12 जनवरी। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेषन लिमिटेड की ओर से बाड़मेर मंे 9 मीलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता की रिफाइनरी स्थापित की जा रही है। इसकी स्थापना से विभिन्न आर्थिक क्षेत्रांे मंे कुषल मानव संसाधन के लिए विपुल मात्रा मंे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कौषल विकास आयुक्त एवं आरएसएलडीसी प्रबंध निदेषक कृष्ण कुणाल ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अधिकारियांे की बैठक के दौरान कौषल विकास संबंधित गतिविधियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

आयुक्त कृष्ण कुणाल ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना के दो चरण होंगे। प्रथम चरण मंे रिफाइनरी के निर्माण से संबंधित कार्य होगा, जो करीब 3-4 वर्ष मंे पूरा होगा। इसके लिए करीब एक लाख से अधिक मानव संसाधन मैसन, प्लम्बर, स्टोन मैसन, कारपेंटर, पेंटर, वेल्डर, गैस कटर, बार बैंडर, ग्राइंडर, फीटर, ड्राइवर कम मैकेनिक, सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिषियन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, सुपरवाइजर,इंजीनियर्स की जरूरत होगी। इनमंे से अधिकतर टेªडस मंे प्रषिक्षण कार्यक्रम राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानांे मंे संचालित है। उन्हांेने बताया कि शेष टेªडस मंे एचपीसीएल से आवष्यकता मांगी गई है ताकि उन टेªडस को भी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानांे मंे प्रारंभ किया जा सके। उनके मुताबिक द्वितीय चरण मंे उत्पादन संबंधित कार्य होगा, जो लगातार चलेगा। इस चरण मंे उत्पादन तकनीकी एवं रिफाइनरी की मैटीनंेस से संबंधित कार्याें के लिए मानव संसाधन की आवष्यकता रहेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंषा है कि दोनांे चरणांे मंे स्थानीय युवाआंे को अधिकाधिक संख्या मंे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। रिफाइनरी की मंषा, संचालन एवं रखरखाव के दौरान रिफाइनरी के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रांे मंे रिफाइनरी के बाय प्रोजेक्ट से संबंधित कारखाने, हास्पिटैलिटी, हैल्थ केयर, आटो मोबाइल, ड्राइवर कम मैकनिक, लेखा एवं आडिट, सेवा क्षेत्र के लिए भी विपुल मात्रा मंे रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। उन्हांेने कहा कि इस समग्र मानव संसाधन की आवष्यकताआंे के मददेनजर रखते हुए उचित पाठयक्रमांे मंे प्रदेष के युवाआंे को प्रषिक्षित कराए जाने की दिषा मंे कौषल, नियोजन एवं उद्यमिकता विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से प्रषिक्षण प्रदाताआंे के माध्यम से जोधपुर जिले मंे 9 तथा बाड़मेर जिले मंे 5 कौषल विकास केन्द्रांे का संचालन किया जा रहा है। इसमंे 27 विभिन्न प्रकार के पाठयक्रमांे के अन्तर्गत 750 प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। आवष्यकतानुसार अधिक कौषल विकास केन्द्रांे की स्थापना कराई जाकर युवाआंे को प्रषिक्षण प्रदान कराया जाएगा।

आयुक्त कुणाल ने कहा कि एचपीसीएल की ओर से विषेषज्ञ प्रकृति के मानव संसाधनांे की आवष्यकता के अनुरूप स्वयं के स्तर पर पेट्रोलियम इंस्टीटयूट प्रदेष मंे स्थापित कर मानव संसाधन तैयार किया जाना प्रस्तावित है। बैठक मंे जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे चल रहे प्रषिक्षण कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान एचपीसीएल, आईटीआई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 आज एक भी नामांकन वापसी नहीं, अब सिर्फ सोमवार का दिन शेष

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018
आज एक भी नामांकन वापसी नहीं, अब सिर्फ सोमवार का दिन शेष
    


अजमेर, 12 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के तहत आज नामांकन वापसी के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन वापस नहीं लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि कल शनिवार व रविवार को कार्यालय अवकाश  के कारण नामांकन वापसी की प्रक्रिया नहीं होगी। अब सोमवार 15 जनवरी को प्रातः 9.30 से दोपहर 3 बजे तक ही नाम वापस लिए जा सकते हैं।

मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में नहीं होगा प्रचार
लोकसभा उपचुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण
    अजमेर, 12 जनवरी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज आयोजित किया गया। मतदान अधिकारियों को उनकी भूमिका, ईवीएम व वीवीपेट के प्रयोग का पूर्वाभ्यास, ईवीएम मशीन की जांच, बीयू, सीयू सहित आदर्श आचार संहिता की पालना सहित अन्य जानकारियां दी गई।
    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जयपुर रोड एवं जवाहर स्कूल के सामने स्थित सभागारों में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड ने अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दल यह सुनिश्चित कर लें कि उनके मतदान केन्द्र पर निर्वाचक नामावली की तीन प्रतियां हो। वे उसी निर्वाचन क्षेत्र के भाग की हो जिसके लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया हो। अनुपूरक सूचियों के अनुसार सभी प्रतियों में से नाम काट दिए गए हो। सभी नामावलियों के पृष्ठ एक से क्रमांकित हो। टेण्डर वोट भी उसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो।
    उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर के नमूने की फोटो प्रतियां भी अधिकारियों को दी गई हैं। मतदान दल अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जैसे अमिट स्याही, स्टाम्प पैड, स्पेशल टेग, ग्रीन पेपर सील, स्टि्रप सील आदि की भी जांच कर लें। मतदान केन्द्र की परिधि से 200 मीटर तक का क्षेत्र पीठासीन अधिकारी के नियंत्रण में है। इस परिधि के भीतर की सुरक्षा पुलिस करेगी। इस परिधि में राजनैतिक दलों के प्रचार पोस्टर अगर हों तो उन्हें हटवाएं। पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पर अपने दल के साथ मतदान प्रारम्भ होने के लिए निर्धारित समय से कम से कम 75 मिनट पूर्व पहुंचेंगे।
    उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान के लिए प्रस्तावित भवन का निरीक्षण करेंगे तथा मॉडल मतदान केन्द्र के लेआउट के अनुसार मतदान केन्द्र की स्थापना करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग एवं स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक श्री अशोक कुमार ने भी प्रशिक्षण का अवलोकन किया।

लोकसभा उपचुनाव में नियोजित होंगे गृह रक्षा स्वयं सेवक
    अजमेर, 12 जनवरी। अजमेर जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण गृह रक्षा स्वयं सेवकों को लोकसभा उपचुनाव 2018 में कानून व्यवस्था डयूटी के लिए पुलिस बल के साथ नियोजित किया जाएगा।
    गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेंट ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव डयूटी में नियोजन हेतु समस्त सदस्यों की सम्पर्क परेड़ 15 जनवरी, 2018 को प्रातः 7 बजे गृह रक्षा कार्यालय अजमेर एवं उप केन्द्र कार्यालयों में रखी गई हैं। समस्त गृह रक्षा सदस्य समय पर उपस्थित होकर सम्पर्क परेड़ पंजिका में हस्ताक्षर कर चुनाव कानून व्यवस्था डयूटी हेतु अपना नाम दर्ज कराएं। उपस्थित नहीं होने व नाम दर्ज नहीं करवाने पर संबंधित सदस्य के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी संबंधित सदस्य की होगी।

एरिया मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 16 जनवरी को
    अजमेर, 12 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे जयपुर रोड स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने दी।

युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प
    अजमेर, 12 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत आज बजरंगगढ़ चौराहा, मदार गेट, केसरगंज चौराहा तथा सावित्री एवं जवाहर स्कूल में नवयुवकों को युवा दिवस के अवसर पर संकल्प सूत्र बांधकर लोकसभा उपचुनाव में स्व मतदान करने तथा अपने परिजन एवं मित्रों को मतदान के दिन मतदान के लिउ अभिप्रेरित करने का संकल्प दिलवाया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि आमजन ने भी इस मतदाता जागरूकता संकल्प सूत्र कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कल 13 जनवरी को सावित्री कन्या विद्यालय में मेहंदी एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बाड़मेर मानवेन्द्र ने प्रधानमंत्री के रिफायनरी शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए सरहदी गाँवो में बांटे पीले चावल



बाड़मेर विकास कार्यो में आमजन का रखा पूरा ख्याल: सिंह
शिव विधायक ने सीमावर्ती गांवों का दौरा कर की जनसुनवाई
बाड़मेर मानवेन्द्र ने प्रधानमंत्री के रिफायनरी शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए सरहदी गाँवो में बांटे पीले चावल
बाड़मेर।

भाजपा सरकार ने सता में आने के बाद विकास कार्यो में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और इन विकास कार्यो में आम जन को पूरा ख्याल रखते हुए विकास कार्य कराए गए। यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शुक्रवार को सीमावर्ती गांवों का दौरा करते हुए जन सुनवाई के दौरान कही।

सिंह ने कहा कि बिजली पानी के काम हो या फिर सड़को के। पिछले चार सालों में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो की हर समस्या को पूरजोर तरीके से उठाते हुए उसका समाधान कराया गया। सिंह ने कहा कि बाड़मेर जिले में मिले अथाह तेल भंडारो का यहीं पर रिफायन करने के लिए पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर पूरे राजस्थान में भारी उत्साह है। इसलिए सभी को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदार सुनिश्चित कर विकास की राह में हमसफर बने। शिव विधायक ने शुक्रवार को मिठवाणों की बस्ती देरासर, हाथमा, सियाणी, कस्तुरबा गांधी विद्यायल सियाणी, इन्द्रोई, रेडाणा,

सुवाला, हाली पोतरो की बस्ती, तामलियार गांवों का दौरा किया एवं जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सिंह ने दौरे में साथ मौजुद विभागों के अधिकारियों को आम जन की इन शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सिंह ने अपने दौरे के दौरान विभिन्न कार्यो का लोकार्पण भी किया। इस दौरान राज्य मंत्री असरफ अली ने कहा कि विकास के लिए हर वर्ग का भाजपा सरकार ने पूरा ख्याल रखा है। विकास कार्यो में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरसाणी तनसिंह, मौलवी अब्दूल करीम, मौलवी ताज मोहम्मद खारची, पूरसिंह राठौड़, धनसिंह हरसाणी प्रभारी, सवाईसिंह रामसर, सफी खा तामलियार, आसूराम खड़ीन मंडल अध्यक्ष सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान जगह-जगह पर शिव विधायक का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

बेरोजगार पति ने किया इस इंजीनियर लड़की का मर्डर, पिता ने बताई ये वजह

बेरोजगार पति ने किया इस इंजीनियर लड़की का मर्डर, पिता ने बताई ये वजह


ग्रेटर नोएडा.दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पति ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की हत्या कर दी। मामला ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर का है। लड़की के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके पिता को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है। मर्डर से पहले हुआ था विवाद...



बेरोजगार पति ने किया इस इंजीनियर लड़की का मर्डर, पिता ने बताई ये वजह



- कुलदीप राघव और ऋचा की शादी करीब दो साल पहले ही शादी हुई थी। ऋचा एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। उसका पति पीसीएस की तैयारी कर रहा था। ये लोग मूल रुप से एटा के रहने वाले थे।

- मर्डर से पहले रोजना की तरह ऋचा जॉब करके लौटी। उसके बाद पति कुलदीप राघव का किसी बात पर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पति ने गुस्से में धारदार हथियार से पत्नी ऋचा से हत्या कर दी।




पिता ने लगाया आरोप

-ऋचा के पिता शैलेंद्र सिसोदिया ने बताया कि कुलदीप बीटेक पास है। बेरोजागारी के चलते अपने पिता के साथ दुकान पर बैठता है। उसकी बेटी ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉल सेंटर में इंजीनियर थी। पत्नी नौकरी करती और पति कुछ कमाता नहीं था। उसकी बेटी पर शक करता था। इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था।

-ऋचा के परिजनो का आरोप है कि उसकी हत्या उसके सिरफिरे पति ने की है। शरीर पर जिस तरीके से चोटे ऋचा के शरीर पर लगी है। उससे लगता है उसे दो-तीन लोगो ने मिल कर मारा है।

पुलिस का पक्ष

- पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम कुलदीप और ऋचा के बीच विवाद हो गया था। कुलदीप ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के सिर पर कई वार किए। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ससुर घर में पहुंचे। तड़प रही बहू को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने डेड घोषित कर दिया।

-फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का केस दर्ज कर दिया है।

प्रेमी के साथ रहना चाहती थी प्रेमिका, भाई - भाभी पर लगाए थे ऐसे आरोप

प्रेमी के साथ रहना चाहती थी प्रेमिका, भाई - भाभी पर लगाए थे ऐसे आरोप

प्रेमी के साथ रहना चाहती थी प्रेमिका, भाई - भाभी पर लगाए थे ऐसे आरोप
अंबाला।कुछ दिन पहले भाई-भाभी सहित परिवार के अन्य लोगों पर जबरन शादी करवाने और मारपीट करने का आरोप लगाने वाली नाबालिग अपने बयानों से पलट गई है। दो दिन तक चली काउंसलिंग में उसने इन आरोपों का ठीकरा प्रेमी युवक के सिर फोड़ा है। साथ ही कहा है कि वह युवक के साथ जाना चाहती थी, लेकिन घर वाले रोकते थे। इसलिए उसने युवक के कहने पर परिवार पर यह आरोप लगा दिए। नाबालिग की इस स्टेटमेंट के बाद प्रेमी युवक की मुश्किलें बढ़ना तय है। क्या है पूरा मामला....




- दरअसल, कुछ दिन पहले कैंट के एक इलाके में रहने वाली नाबालिग ने 1098 पर फोन करके चाइल्ड वेलफेयर की टीम को उसे रेस्क्यू करने के लिए बुलाया था।

- नाबालिग ने टीम से कहा था कि अगर वह उसे रेस्क्यू नहीं करेंगे तो वह सुसाइड कर लेगी, क्योंकि उसका परिवार उससे मारपीट करता है और उसकी जबरन शादी करवाना चाहता है।

- इस पर चाइल्ड वेलफेयर की टीम मौके पर पहुंची और 17 साल की नाबालिग को बरामद कर लिया।

- शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नाबालिग एक लड़के से मिलना चाहती थी। मगर परिवार इसकी इजाजत नहीं दे रहा था।

- यही वजह है कि उसने चाइल्ड लाइन को शिकायत करके परिवार पर आरोप जड़े थे। लिहाजा

जांच टीम ने नाबालिग को मेडिकल चेकअप के बाद पंचकूला ओपन शेल्टर होम में भेज दिया था। अब उसकी काउंसलिंग हुई है।

पड़ोस में आता-जाता था युवक, हो सकता है केस दर्ज

- यह भी पता चला है कि वह युवक नाबालिग के पड़ोस में आता था। इसी दौरान उसका नाबालिग से संपर्क हुआ और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।

- अब वह उसके साथ जाना चाहती थी। चूंकि यह बात परिवार को पता चल गई थी, इसलिए वह उसे जाने से रोक रहे थे।

- उस दिन युवक ने ही नाबालिग को फोन करके चाइल्ड लाइन को सूचित करने की बात कही थी। ताकि उनके हस्तक्षेप के बाद नाबालिग परिवार की कैद से आजाद होकर उसके पास आ जाए।

- मगर उसे यह नहीं मालूम था कि वह नाबालिग को अपने साथ ले जाएंगे। लिहाजा अब काउंसलिंग के बाद सारी सच्चाई सामने आ गई है।

- अब नाबालिग ने लड़के पर ही उसे भड़काने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर केस भी दर्ज हो सकता है।

- अंबाला के सीडब्ल्यूसी के सदस्य ने बताया कि रिश्तेदारों पर आरोप लगाने वाली नाबालिग की काउंसलिंग हुई है। सभी आरोप झूठे पाए गए हैं। यह बात कहने के लिए उसे एक लड़के ने कहा था। जिस पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एग्जाम के बहाने लव मैरिज, इसके बाद हुआ ऐसा- फिल्मी बन गई शादी

एग्जाम के बहाने लव मैरिज, इसके बाद हुआ ऐसा- फिल्मी बन गई शादी


ग्वालियर.भोपाल में रह रहे झांसी के युवक को अपनी कॉलोनी में रहने वाली पॉलिटेक्निक स्टूडेंट से प्यार हो गया। लड़की के परिवार को भनक लगी तो बंदिशें बढ़ा दी गईं। आखिरकार पॉलिटेक्निक के एग्जाम आए तो लड़की पेपर देने के लिए घर से निकली और BF के साथ भाग कर दतिया में कोर्ट मैरिज कर ली। कुछ दिन बाद कपल अपना मैरिज सर्टिफिकेट लेने दतिया आया, इसकी सूचना लड़की को तलाश रहे परिवार को मिली तो उन्होंने दतिया कलेक्ट्रेट से लड़के को अगवा कर जमकर मारपीट की, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी में पकड़े गए। ये है मामला.....

एग्जाम के बहाने लव मैरिज, इसके बाद हुआ ऐसा- फिल्मी बन गई शादी





- उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी अजय सेन के पिता दिनेश सेन भोपाल में रेलवे में तैनात हैं। भोपाल की कृष्णानगर कॉलोनी में पड़ोस में 22 साल की पॉलिटेक्निक स्टूडेंट का परिवार रहता है।

- दोनों परिवार मूल रूप से झांसी के रहने वाले है, लिहाजा नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया। इसकी भनक युवती के परिवार को लगी तो दोनों के मिलने-जुलने पर बंदिशें लगा दी गईं।

-बीते 4 जनवरी को युवती का पॉलिटेक्निक का एग्जाम था, पेपर देने के बहाने वह घर से गई और BF अजय के साथ दतिया पहुंची और कोर्ट मैरिज कर ली।

- युवती के परिजन ने उसकी गुमशुदगी भोपाल के GRP थाने में दर्ज कराई। अजय कोर्ट मैरिज के बाद GF के साथ झांसी में अपने पैतृक निवास पर पहुंचा और आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ भी शादी की।

- नव विवाहित कपल 5 जनवरी को ग्वालियर पहुंचा और वहां रहा। 6 जनवरी को दोनों दतिया की राजघाट कॉलोनी में अजय की बुआ के घर रुके। कपल 9 जनवरी को दतिया कलेक्ट्रेट में मैरिज सर्टिफिकेट लेने पहुंचा। अजय वकील से कागजात तैयार करा रहा था, तभी झांसी में रहने वाले युवती के परिजनों को सूचना मिल गई।

- दोपहर बाद युवती के 2 भाई, माता-पिता और रिश्तेदार दतिया कलेक्ट्रेट पहुंच गए। युवती के परिजन ने वहां पहुंचते ही फिल्मी अंदाज में अजय को पकड़ा और मारपीट करते हुए कलेक्टोरेट से करीब पांच सौ मीटर दूर पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी में जबरिया बैठा कर ले गए।




SP के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई और पकड़े गए युवती के परिजन

- पेट्रोल पंप पर मारपीट कर युवक को दिनदहाड़े किडनैप किए जाने की सूचना दतिया SP मयंक अवस्थी को मिली। SP ने तत्काल वायरलेस मैसेज के जरिए नाकाबंदी कराई।

-युवती के परिजन बुंदेला कॉलोनी के रास्ते बायपास रोड होते हुए झांसी हाईवे पर पहुंचे और वहां झांसी की तरफ रवाना हो गए थे, लेकिन 7 किलोमीटर ही निकले थे कि चिरुला पुलिस थाने की एक टुकड़ी ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस टीम सभी को दतिया के कोतवाली थाने लाई।

- कुछ देर बाद युवती SP के पास पहुंची तो उसके परिजन व पति व उसके भाई को भी वहीं बुलवा लिया गया। देर शाम 9 जनवरी को ही भोपाल GRP की टीम अजय व उसकी GF को अपने साथ ले गई। दोनों के परिजन को भी GRP टीम ने भोपाल तलब कर लिया है। GRP भोपाल के मुताबिक, पहले दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी, शादी के दस्तावेज चेक किए जाएंगे। लड़की बालिग है, वह जहां जाना चाहेगी उसे वहीं जाने दिया जाएगा।

होटल के रूम में लवर के साथ थी पत्नी-पहुंचा पति, फिर हुआ कुछ ऐसा

होटल के रूम में लवर के साथ थी पत्नी-पहुंचा पति, फिर हुआ कुछ ऐसा

सहारनपुर(यूपी).यहां 8 जनवरी को एक पति ने होटल के रूम में पत्नी को लवर के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पति ने बीच सड़क 1 घंटे तक हंगामा किया। मौके का फायदा उठाकर युवक भाग निकला। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी सूचना पर पुलिस पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले गई। इसी बीच किसी शख्स ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। निकाह के बाद से मायके में रह रही है पत्नी ....

होटल के रूम में लवर के साथ थी पत्नी-पहुंचा पति, फिर हुआ कुछ ऐसा


- हाशिमपुरा निवासी सलमान का निकाह मानकी गांव निवासी महमूद की बेटी के साथ करीब 14 महीने पहले हुआ था।

- पति सलमान का आरोप है, ''निकाह के एक महीने बाद ही पत्नी को उसके घरवाले अपने साथ ले गए थे। वापस लेने कई बार गया, लेकिन उन्होंने साथ नहीं भेजा।''

- ''वो गलत काम करती थी, जो उसका भाई उससे करा रहा था। सूचना मिली कि पत्नी अपने लवर प्रधान बबलू के साथ एक होटल में है।''

- ''जब मैं वहां पहुंचा तो स्टॉफ से पूछताछ की, लेकिन जानकारी देने से मना कर दिया गया। कुछ देर बाद दोनों एक रूम से बाहर निकले। मौके देखकर प्रधान भाग निकला।''

- 1 घंटे तक चले ड्रामें के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी से पूछताछ की और अपने साथ कोतवाली ले गई।

जबरन बहन को ले जा रहा था जीजा

- दूसरी तरफ, पत्नी और भाई ने सलमान द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया है। भाई का कहना है, ''बहन के साथ एक होटल में चाय पीने गए थे। इसी दौरान जीजा वहां पहुंचे। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और बहन को जबरन साथ ले जाने की कोशिश की।''

- कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया, ''दोनों पक्षों ​की शिकायत पर जांच की जा रही है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।''

बाड़मेर पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का मामला दर्ज



बाड़मेर पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का मामला दर्ज
बाड़मेर | सिणधरी के सिणधरी चारणान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी हुई लाश मिली। इससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फेल गई। मृतक सेड़वा के सिंहानिया निवासी है और बालोतरा में कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों का आरोप है कि मृतक को सिणधरी चारणान निवासी एक विवाहिता ने गलत नियत से घर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रुपाराम पुत्र धीराराम जाट निवासी सिहानियां पुलिस थाना सेड़वा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भतीजा हरचंदराम पुत्र नवलाराम बालोतरा में कपड़े की फैक्टरी में मजदूरी करता था। सिणधरी चारणान निवासी एक विवाहिता ने उसे घर बुलाया और षड्यंत्रपूर्वक हत्या करके उनके घर के पास ही खड़े पेड़ पर शव को लटका दिया। परिजनों का आरोप लगाया है कि विवाहिता के पति की गैर मौजूदगी में हरचंदराम को षड्यंत्रपूर्वक बुलाकर प्रभुराम पुत्र भारूराम जाट निवासी सिणधरी व मेहराराम पुत्र केहराराम निवासी नाकोड़ा सिणधरी दोनों ने मिलकर हरचंद राम के साथ मारपीट कर 20,000 रुपए नकदी, बाइक एवं मोबाइल फोन छीन लिया।

हत्या का मामला दर्ज: इधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। आईपीसी की धारा 302, 120बी, एवं 201 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बेटे के ट्यूशन टीचर के साथ मां का था मिलना-जुलना, पति के सामने कबूली बात

बेटे के ट्यूशन टीचर के साथ मां का था मिलना-जुलना, पति के सामने कबूली बात
बेटे के ट्यूशन टीचर के साथ मां का था मिलना-जुलना, पति के सामने कबूली बात
भोपाल.सेकंड क्लास के स्टूडेंट भरत महावर की गला घोंटकर हत्या करने वाला विशाल रूपाणी सनसनीखेज वारदात के बाद भी बेखौफ है। न उसके चेहरे पर शिकन है और न ही कोई पछतावा। वहीं जब मासूम की मां का सामना अपने ही बेटे के हत्यारे से हुआ तो महिला ने अपने पति के सामने उससे रिलेशनशिप की बात को कबूल किया है। आमना-सामना हुआ तो बोली- मिलती थी उससे....




गुरुवार को पुलिस ने आरोपी हत्यारे विशाल, मृतक बच्चे की मां और पिता का आमना-सामना करवाया। इस दौरान महिला ने पति के सामने कबूल किया कि उसका विशाल से मिलना-जुलना भी था। वह उसके साथ घूमने भी जा चुकी है। हालांकि, अब तक वह विशाल से बातचीत की बात ही कह रही थी।

स्कूली दिनों से ही लड़ाकू था आरोपी

- साधु वासवानी स्कूल में विशाल के साथ पढ़ चुकी महिला ने बताया वह स्कूल में भी जरा-जरा सी बात पर उखड़ जाता था। दोस्त भी यदि बात नहीं मानते थे तो उनसे मारपीट करने लगता था। झगड़ालू होने के कारण कम ही बच्चे उससे बात करते थे।

- भरत की मां का कहना है विशाल परिवार के अन्य मेंबर के साथ नॉर्मल रहता था, लेकिन पढ़ाते हुए बच्चे के साथ जरूर मारपीट करता था। हम लोग जाते थे तो कहता था आप लोग बाहर जाएं मुझे अपने तरीके से पढ़ाने दें। उसके मन में मुझे लेकर कुछ चल रहा था।

हत्या के आरोप में अरेस्ट किया था पुलिस ने

- पुलिस ने उसे 9 जनवरी की दोपहर 2:10 बजे अरेस्ट में किया था। वारदात के कबूलनामे के बाद भी उसने खान-पान जारी रखा।

- पुलिस के मुताबिक, हरकतों पर हैरानी इसलिए भी हुई, क्योंकि अभी उसकी उम्र महज 19 साल है। पूरी लाइफ सामने है, लेकिन करतूत पर उसे कोई अफसोस नहीं है।

- गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तक वह पुलिस की कस्टडी में था। अदालत में पेश कर उसे जेल भेजा गया तो भी वह वैसा ही रहा, जैसा वह पहली बार थाने लाए जाने पर था।

-अमूमन बड़े से बड़े अपराधी भी इतने गंभीर केस में अपने भविष्य को सोचकर घबरा जाते हैं।

आरोपी को वारदात करने के बाद भी कोई गम नहीं

- पुलिस ने इस दौरान उसकी बॉडी लैंग्वेज और बातचीत पर नजर रखी तो पता चला कि महज 19 साल का विशाल कोल्ड ब्लडेड मर्डरर है। एक ऐसा व्यक्ति, जिसे किसी संगीन वारदात करने के बाद भी कोई गम नहीं होता। आरोपी पुलिस के पास 51.30 घंटे तक कस्टडी में रहा।

पुलिस की पूछताछ में बताया- प्लानिंग की होती तो हथियार लेकर जाता

Q. तूने हत्या के वक्त कौन से कपड़े पहने थे?

- सर, पैंट तो यही पहनी थी, जूते और जैकेट घर पर रख दी, देख लो सीसीटीवी फुटेज में।

Q. बच्चे को मारने की प्लानिंग तूने कितने दिन पहले कर ली थी?

- प्लानिंग की होती तो हथियार लेकर जाता।

Q. तू महज 19 साल का है, तुझे कोई अफसोस नहीं है कि बेकसूर बच्चे को मार दिया?

- जो करना था वो तो कर दिया सर, अब देखते हैं आगे क्या होगा।

Q. तुझे अंदाजा है कि आगे तेरा हश्र क्या होगा?

- हां सर, मैंने टीवी में देखा है। ऐसे लोगों को फांसी हो जाती है, मुझे भी हो जाएगी।

Q. तू जेल जा रहा है। मां या नानी से मिलना है क्या?

- नहीं, अब उनसे मिलकर क्या करूंगा।

बेटी ने कराई मां की दूसरी शादी, सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट

बेटी ने कराई मां की दूसरी शादी, सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट

बेटी ने कराई मां की दूसरी शादी, सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट
जयपुर. राजस्थान की राजधानी में 25 साल की एक बेटी ने अपनी विधवा मां की दूसरी शादी करवाकर समाज में एक नई मिसाल पेश की है। सोशल मीडिया पर समाज सुधार के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है। सवाल-जवाब से जुड़ी एक ब्लॉगिंग वेबसाइट क़ोरा (Quora) पर साहसी बेटी के पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लोग पढ़ चुके हैं।




#डिप्रेशन में चली गईं मां

- दरअसल, गुलाबी नगरी जयपुर में रहने वाली संहिता अग्रवाल के 52 साल के पिता मुकेश गुप्ता की 13 मई 2016 को अचानक साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी।

- संहिता के मुताबिक यह उनके लिए एक बड़ा सदमा था, क्योंकि पिता बिल्कुल भी बीमार नहीं थे। कभी किसी ने ऐसा सोचा तक नहीं था।

- उस गमी के बाद संहिता की मां गीता अग्रवाल डिप्रेशन में चली गईं और हर पल दुखी रहने लगीं।

- उधर, बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी इसलिए घर में मां और छोटी बेटी संहिता ही बचे थे।

#रात में टीवी चलाकर सोने तक की नौबत आ गई

- संहिता ने बताया, ''पिता के निधन के 6 महीने बाद भी कोई राहत नहीं मिली थी। मुझे वह दिन याद है जब मैं ऑफिस से आती थी तो गम में डूबी हुई मां मुझे घर के बाहर सीढ़ियों बैठी मिलती थीं। मुझे याद है कि गमज़दा मां नींद में चिल्लाकर और अचानक मुझे जगाते हुए पूछती थीं कि पापा कहां हैं? और मैं उन्हें वापस सोने के लिए कर देती थी।''

- संहिता अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि जयपुर के बाद उसकी गुड़गांव में जॉब लग गई तो घर में मां अकेली रह गई थीं।

- उन्हें अकेलापन इतना खलने लगा कि वो रात के वक्त टीवी चलाकर सोने लगीं ताकि घर में किसी के होने का अहसास हो।

#मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता

- मां के अकेलापन बेटी से देखा नहीं जा रहा था, इसलिए उसने 2016 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जाकर मां को बिना बताए उनकी प्रोफाइल बना दी। इसके बाद रिश्ते आना शुरू हो गए।

- इन्हीं में एक 55 साल के गोपाल गुप्ता शादी के लिए तैयार हुए। हालांकि, जब यह बात बेटी ने अपनी मां को बताई तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

- दरअसल, बांसवाड़ा में रेवेन्यू अधिकारी के पद पर पदस्थ गोपाल गुप्ता की पत्नी सात साल पहले कैंसर से मर चुकी थीं। उसके बाद से वे भी अकेले रह गए थे।

#फिर ऐसे आगे बढ़ी रिश्ते की बात

- इसी बीच संहिता की मां गीता का यूट्रस का मेजर ऑपरेशन हुआ, तो गोपाल को इसकी खबर लगी।

- रिश्ता तय न होने पर भी गोपाल गुप्ता हॉस्पिटल में गीता की तीमारदारी करने पहुंच गए।

- इसके बाद उस शख्स के निस्वार्थ सेवाभाव से गीता भी प्रभावित हो गईं और दोनों ने विवाह बंधन बंधने का फैसला ले लिया।

#रिश्तेदारों का विरोध

- इस संबंध में गीता के परिजन और रिश्तेदारों ने फैसले का विरोध भी किया। वे शादी में भी शरीक नहीं हुए।

- हालांकि, दोनों ने अपने चुनिंदा रिश्ते-नातेदारों की मौजूदगी में आर्य समाज मंदिर में शादी कर एक दूसरी वैवाहिक जिंदगी की शुरुआत कर दी।

ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 31 सैटेलाइट, खुद का बनाया 100वां उपग्रह भी भेज रहा ऑर्बिट में

ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 31 सैटेलाइट, खुद का बनाया 100वां उपग्रह भी भेज रहा ऑर्बिट में
बेंगलुरु. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने एक साथ 31 सैटेलाइट की लॉन्चिंग कर दी है। इसमें उसका खुद का बनाया 100वां सैटेलाइट भी शामिल है। भेजे जा रहे सैटेलाइट में 3 भारत के और 28 विदेशी हैं। यह दूसरा मौका है जब वह एक साथ इतने सैटेलाइट भेज रहा है। पिछले साल फरवरी में उसने एक साथ 104 सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इनमें ज्यादातर विदेशी थे।

माइक्रो सैटेलाइट सबसे आखिरी में ऑर्बिट में पहुंचेगा




- अन्नादुरै ने बताया कि मिशन के साथ कुल 31 सैटेलाइट भेजे जा रहे हैं। मेन पे-लोड कार्टोसेट सीरीज का तीसरा सैटेलाइट है। बाकी 28 विदेशी सैटेलाइट्स हैं। भारत का तीसरा सैटेलाइट माइक्रो सैटेलाइट है, जिसका वजन 100 किलोग्राम है। यह सबसे आखिरी में ऑर्बिट में पहुंचेगा।

31 सैटेलाइट 1323 किलो के, आधा वजन कार्टोसेट का

- इस मिशन में पीएसएलवी-सी40 कुल 1323 किलोग्राम वजन के सैटेलाइट्स ले जाएगा।

- इनमें कार्टोसेट-2 का वजन 710 किलो का है, बाकी 30 सैटेलाइट का वजन 613 किलोग्राम है।

6 देशों के हैं 28 सैटेलाइट

- कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, यूके और यूएसए अपने व्हीकल से लॉन्च कर चुका 278 सैटेलाइट्स

- इसरो जून 2017 तक खुद के बनाए लॉन्च व्हीकल से 278 सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुका है।

- पिछले साल स्पेस में 104 सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इसरो ने अपने ही व्हीकल पीएसएलवी-सी37 के जरिए बनाया था।

फर्स्ट क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा चंद्रयान-2

- अन्नादुरै ने बताया कि चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग इस साल के पहले क्वार्टर में करने का प्लान है। इस मिशन के साथ ऑर्बिटर और लैंडर भी भेजे जाएंगे। इसका इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है।

ISRO का पिछला मिशन हुआ था फेल

- 31 अगस्त को इसरो का लॉन्चिंग मिशन फेल हो गया था। तब उसने पीएसएलवी-सी39 के जरिए बैकअप नेवीगेशन सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1एच सैटेलाइट लॉन्च किया था। यह तकनीकी खामी की वजह से आखिरी स्टेज में नाकाम हो गया था।

PSLV दुनिया का सबसे भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल

- अपनी 39th उड़ान के साथ PSLV दुनिया का सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बन गया।

- 1993 से लेकर अब तक इसने 38 उड़ानों में कई भारतीय और 180 विदेशी सैटेलाइट्स स्पेस में पहुंचाए हैं।

- 104 सैटेलाइट्स लॉन्च करने के लिए साइंटिस्ट्स ने PSLV के पावरफुल XL वर्जन का इस्तेमाल किया।

- 2008 में मिशन चंद्रयान और 2014 में मंगलयान भी इसी के जरिए पूरे हो सके थे।

स्पेस के मामले में दूसरे देशों से भारत कितना अलग?

- जापान, जर्मनी, इटली, चीन के बजट भारत से ज्यादा हैं। इसरो के पास 16 हजार साइंटिस्ट हैं। नासा के पास 17500 और रूस के पास 23800 हैं।

- भारत ने पहली कोशिश में ही मंगल मिशन कामयाब कर लिया था। जबकि अमेरिका 5 बार और रूस 8 बार में सफल हो पाए थे। काउंटडाउन 52 की जगह 28 घंटे का कर लिया है।

- इसरो ने 47 साल में 25 देशों के 278 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। जबकि अमेरिका ने 72 साल में 1369 और रूस ने 80 साल में 1492 सैटेलाइट्स। 10 साल में दुनिया में हुई लॉन्चिंग की 38% भारत की ओर से हुई है।

- भारत के पीएसएलवी रॉकेट की एक लॉन्चिंग करीब 100 करोड़ रु. की होती है। रूस के रॉकेट की 455 करोड़। वहीं अमेरिका, चीन व यूरोप के रॉकेट की एक उड़ान की लागत 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

बाड़मेर शिलान्यास स्थल से दस किमी के दायरे में ड्राई जोन घोषित

बाड़मेर शिलान्यास स्थल से दस किमी के दायरे में ड्राई जोन घोषित              

बाड़मेर, 11  जनवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पचपदरा में रिफाइनरी के शिलान्यास स्थल से दस किलोमीटर के दायरे में ड्राई जोन घोषित किया है।  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 12 जनवरी से 16 जनवरी शाम तक शिलान्यास स्थल के दस किलोमीटर के दायरे में उड़ान  प्रतिबंधित रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है। इस इलाके में जिला कलक्टर की अनुमति के बिना उड़ान नहीं भरी जा सकेगी।

लोकसभा उपचुनाव ःः जिले में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त



लोकसभा उपचुनाव ःः जिले में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 11 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के लिए जिलें में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जो अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि यह सेक्टर अधिकारी किशनगढ़ में 29, पुष्कर में 22, अजमेर उत्तर में 16, अजमेर दक्षिण में 17, नसीराबाद में 24, मसूदा में 29 तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 25 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।



सेक्टर अधिकारियों को आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश

    अजमेर, 11 जनवरी। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पुष्कर) श्री विष्णु कुमार गोयल ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत, तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी श्री गौतमराम चौधरी, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक, विकास अधिकारी श्री रामावतार यादव, अधिशाषी अधिकारी श्री विकास कुमार, नायब तहसीलदार सुश्री मनीषा बेरवाल, नायब तहसीलदार श्रीमती शीला चौधरी एवं नायब तहसीलदार सुश्री पवन कंवर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।



श्री सुरेश सिंधी ने मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी का कार्यभार संभाला

    अजमेर, 11 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल के आदेशानुसार लोकसभा उपचुनाव 2018 के गठित मीडिया प्रकोष्ठ में राजस्व मण्डल के उप रजिस्ट्रार श्री सुरेश कुमार सिंधी प्रभारी का पदभार संभाल लिया।



मतदान के दिन रहेगा अवकाश

    अजमेर, 11 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के मतदान वाले दिन अवकाश के निर्देश दिए हैं। आयोग की अधिसूचना के अनुसार 29 जनवरी, 2018 को निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा।



मित्तल नर्सिंग कॉलेज में ध्यान सत्र आयोजित

    अजमेर, 11 जनवरी। मित्तल नर्सिंग कॉलेज में गुरूवार को हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ध्यान सत्र का समापन हुआ।

    मित्तल नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र शर्मा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा कॉलेज में तीन दिवसीय ध्यान सत्र आयोजित किया गया। इसमें लगभग 75 प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इस सत्र से विद्यार्थी एवं शिक्षकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। ध्यान करने से दैनिक जीवन तनावमुक्त रहेगा। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने से व्यक्तित्व में निखार आएगा। सत्र आयोजन में समन्वयक श्री नित्येन्द्र उपाध्याय, प्रशिक्षक श्रीमती अमिंदर कौर मैक तथा प्रेमलता गहलोत ने सहयोग प्रदान किया।



मतदान का लिया संकल्प
             अजमेर, 11 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के दौरान मतदान करने के लिए मतदाताओं ने संकल्प लिया।
    सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार 11 जनवरी को राजकीय आदर्श मोइनिया ईस्लामिया उच्च माध्यमिक वि़द्यालय में मतदान करने का संकल्प लेने हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद गौतम एवं स्वीप पदाधिकारियों द्वारा मतदान का महत्व समझाया गया जिसमेेंं विभिन्न विद्यालयों से आये युवा नवमतदाताओं ने बढ चढकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और मतदान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया।
    उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अगले चरण में 12 जनवरी को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालयों में संकल्प सूत्र बांधकर मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया जायेगा।


अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 पांच नामांकन पत्र खारिज


अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 पांच नामांकन पत्र खारिज


    अजमेर, 11 जनवरी। जिला निर्वाचन विभाग ने आज लोकसभा उपचुनाव के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच के पश्चात 5 नामांकन पत्र खारिज कर दिए हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि केसर सिंह रावत, महेश चन्द शर्मा, कृष्ण कुमार दाधीच, भागीरथ सिंह खर्राटे एवं कैलाश ओझा के नामांकन जांच के पश्चात कमियां पाए जाने पर खारिज कर दिए गए है। खारिज किए गए नामांकन पत्रों में श्री कृष्ण कुमार दाधीच का भारतीय जनहितकारी पार्टी से तथा अन्य केे निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था।