शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

होटल के रूम में लवर के साथ थी पत्नी-पहुंचा पति, फिर हुआ कुछ ऐसा

होटल के रूम में लवर के साथ थी पत्नी-पहुंचा पति, फिर हुआ कुछ ऐसा

सहारनपुर(यूपी).यहां 8 जनवरी को एक पति ने होटल के रूम में पत्नी को लवर के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पति ने बीच सड़क 1 घंटे तक हंगामा किया। मौके का फायदा उठाकर युवक भाग निकला। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी सूचना पर पुलिस पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले गई। इसी बीच किसी शख्स ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। निकाह के बाद से मायके में रह रही है पत्नी ....

होटल के रूम में लवर के साथ थी पत्नी-पहुंचा पति, फिर हुआ कुछ ऐसा


- हाशिमपुरा निवासी सलमान का निकाह मानकी गांव निवासी महमूद की बेटी के साथ करीब 14 महीने पहले हुआ था।

- पति सलमान का आरोप है, ''निकाह के एक महीने बाद ही पत्नी को उसके घरवाले अपने साथ ले गए थे। वापस लेने कई बार गया, लेकिन उन्होंने साथ नहीं भेजा।''

- ''वो गलत काम करती थी, जो उसका भाई उससे करा रहा था। सूचना मिली कि पत्नी अपने लवर प्रधान बबलू के साथ एक होटल में है।''

- ''जब मैं वहां पहुंचा तो स्टॉफ से पूछताछ की, लेकिन जानकारी देने से मना कर दिया गया। कुछ देर बाद दोनों एक रूम से बाहर निकले। मौके देखकर प्रधान भाग निकला।''

- 1 घंटे तक चले ड्रामें के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी से पूछताछ की और अपने साथ कोतवाली ले गई।

जबरन बहन को ले जा रहा था जीजा

- दूसरी तरफ, पत्नी और भाई ने सलमान द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया है। भाई का कहना है, ''बहन के साथ एक होटल में चाय पीने गए थे। इसी दौरान जीजा वहां पहुंचे। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और बहन को जबरन साथ ले जाने की कोशिश की।''

- कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया, ''दोनों पक्षों ​की शिकायत पर जांच की जा रही है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।''

बाड़मेर पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का मामला दर्ज



बाड़मेर पेड़ से लटका मिला शव, हत्या का मामला दर्ज
बाड़मेर | सिणधरी के सिणधरी चारणान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी हुई लाश मिली। इससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फेल गई। मृतक सेड़वा के सिंहानिया निवासी है और बालोतरा में कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों का आरोप है कि मृतक को सिणधरी चारणान निवासी एक विवाहिता ने गलत नियत से घर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रुपाराम पुत्र धीराराम जाट निवासी सिहानियां पुलिस थाना सेड़वा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भतीजा हरचंदराम पुत्र नवलाराम बालोतरा में कपड़े की फैक्टरी में मजदूरी करता था। सिणधरी चारणान निवासी एक विवाहिता ने उसे घर बुलाया और षड्यंत्रपूर्वक हत्या करके उनके घर के पास ही खड़े पेड़ पर शव को लटका दिया। परिजनों का आरोप लगाया है कि विवाहिता के पति की गैर मौजूदगी में हरचंदराम को षड्यंत्रपूर्वक बुलाकर प्रभुराम पुत्र भारूराम जाट निवासी सिणधरी व मेहराराम पुत्र केहराराम निवासी नाकोड़ा सिणधरी दोनों ने मिलकर हरचंद राम के साथ मारपीट कर 20,000 रुपए नकदी, बाइक एवं मोबाइल फोन छीन लिया।

हत्या का मामला दर्ज: इधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। आईपीसी की धारा 302, 120बी, एवं 201 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बेटे के ट्यूशन टीचर के साथ मां का था मिलना-जुलना, पति के सामने कबूली बात

बेटे के ट्यूशन टीचर के साथ मां का था मिलना-जुलना, पति के सामने कबूली बात
बेटे के ट्यूशन टीचर के साथ मां का था मिलना-जुलना, पति के सामने कबूली बात
भोपाल.सेकंड क्लास के स्टूडेंट भरत महावर की गला घोंटकर हत्या करने वाला विशाल रूपाणी सनसनीखेज वारदात के बाद भी बेखौफ है। न उसके चेहरे पर शिकन है और न ही कोई पछतावा। वहीं जब मासूम की मां का सामना अपने ही बेटे के हत्यारे से हुआ तो महिला ने अपने पति के सामने उससे रिलेशनशिप की बात को कबूल किया है। आमना-सामना हुआ तो बोली- मिलती थी उससे....




गुरुवार को पुलिस ने आरोपी हत्यारे विशाल, मृतक बच्चे की मां और पिता का आमना-सामना करवाया। इस दौरान महिला ने पति के सामने कबूल किया कि उसका विशाल से मिलना-जुलना भी था। वह उसके साथ घूमने भी जा चुकी है। हालांकि, अब तक वह विशाल से बातचीत की बात ही कह रही थी।

स्कूली दिनों से ही लड़ाकू था आरोपी

- साधु वासवानी स्कूल में विशाल के साथ पढ़ चुकी महिला ने बताया वह स्कूल में भी जरा-जरा सी बात पर उखड़ जाता था। दोस्त भी यदि बात नहीं मानते थे तो उनसे मारपीट करने लगता था। झगड़ालू होने के कारण कम ही बच्चे उससे बात करते थे।

- भरत की मां का कहना है विशाल परिवार के अन्य मेंबर के साथ नॉर्मल रहता था, लेकिन पढ़ाते हुए बच्चे के साथ जरूर मारपीट करता था। हम लोग जाते थे तो कहता था आप लोग बाहर जाएं मुझे अपने तरीके से पढ़ाने दें। उसके मन में मुझे लेकर कुछ चल रहा था।

हत्या के आरोप में अरेस्ट किया था पुलिस ने

- पुलिस ने उसे 9 जनवरी की दोपहर 2:10 बजे अरेस्ट में किया था। वारदात के कबूलनामे के बाद भी उसने खान-पान जारी रखा।

- पुलिस के मुताबिक, हरकतों पर हैरानी इसलिए भी हुई, क्योंकि अभी उसकी उम्र महज 19 साल है। पूरी लाइफ सामने है, लेकिन करतूत पर उसे कोई अफसोस नहीं है।

- गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तक वह पुलिस की कस्टडी में था। अदालत में पेश कर उसे जेल भेजा गया तो भी वह वैसा ही रहा, जैसा वह पहली बार थाने लाए जाने पर था।

-अमूमन बड़े से बड़े अपराधी भी इतने गंभीर केस में अपने भविष्य को सोचकर घबरा जाते हैं।

आरोपी को वारदात करने के बाद भी कोई गम नहीं

- पुलिस ने इस दौरान उसकी बॉडी लैंग्वेज और बातचीत पर नजर रखी तो पता चला कि महज 19 साल का विशाल कोल्ड ब्लडेड मर्डरर है। एक ऐसा व्यक्ति, जिसे किसी संगीन वारदात करने के बाद भी कोई गम नहीं होता। आरोपी पुलिस के पास 51.30 घंटे तक कस्टडी में रहा।

पुलिस की पूछताछ में बताया- प्लानिंग की होती तो हथियार लेकर जाता

Q. तूने हत्या के वक्त कौन से कपड़े पहने थे?

- सर, पैंट तो यही पहनी थी, जूते और जैकेट घर पर रख दी, देख लो सीसीटीवी फुटेज में।

Q. बच्चे को मारने की प्लानिंग तूने कितने दिन पहले कर ली थी?

- प्लानिंग की होती तो हथियार लेकर जाता।

Q. तू महज 19 साल का है, तुझे कोई अफसोस नहीं है कि बेकसूर बच्चे को मार दिया?

- जो करना था वो तो कर दिया सर, अब देखते हैं आगे क्या होगा।

Q. तुझे अंदाजा है कि आगे तेरा हश्र क्या होगा?

- हां सर, मैंने टीवी में देखा है। ऐसे लोगों को फांसी हो जाती है, मुझे भी हो जाएगी।

Q. तू जेल जा रहा है। मां या नानी से मिलना है क्या?

- नहीं, अब उनसे मिलकर क्या करूंगा।

बेटी ने कराई मां की दूसरी शादी, सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट

बेटी ने कराई मां की दूसरी शादी, सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट

बेटी ने कराई मां की दूसरी शादी, सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट
जयपुर. राजस्थान की राजधानी में 25 साल की एक बेटी ने अपनी विधवा मां की दूसरी शादी करवाकर समाज में एक नई मिसाल पेश की है। सोशल मीडिया पर समाज सुधार के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है। सवाल-जवाब से जुड़ी एक ब्लॉगिंग वेबसाइट क़ोरा (Quora) पर साहसी बेटी के पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लोग पढ़ चुके हैं।




#डिप्रेशन में चली गईं मां

- दरअसल, गुलाबी नगरी जयपुर में रहने वाली संहिता अग्रवाल के 52 साल के पिता मुकेश गुप्ता की 13 मई 2016 को अचानक साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी।

- संहिता के मुताबिक यह उनके लिए एक बड़ा सदमा था, क्योंकि पिता बिल्कुल भी बीमार नहीं थे। कभी किसी ने ऐसा सोचा तक नहीं था।

- उस गमी के बाद संहिता की मां गीता अग्रवाल डिप्रेशन में चली गईं और हर पल दुखी रहने लगीं।

- उधर, बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी इसलिए घर में मां और छोटी बेटी संहिता ही बचे थे।

#रात में टीवी चलाकर सोने तक की नौबत आ गई

- संहिता ने बताया, ''पिता के निधन के 6 महीने बाद भी कोई राहत नहीं मिली थी। मुझे वह दिन याद है जब मैं ऑफिस से आती थी तो गम में डूबी हुई मां मुझे घर के बाहर सीढ़ियों बैठी मिलती थीं। मुझे याद है कि गमज़दा मां नींद में चिल्लाकर और अचानक मुझे जगाते हुए पूछती थीं कि पापा कहां हैं? और मैं उन्हें वापस सोने के लिए कर देती थी।''

- संहिता अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि जयपुर के बाद उसकी गुड़गांव में जॉब लग गई तो घर में मां अकेली रह गई थीं।

- उन्हें अकेलापन इतना खलने लगा कि वो रात के वक्त टीवी चलाकर सोने लगीं ताकि घर में किसी के होने का अहसास हो।

#मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता

- मां के अकेलापन बेटी से देखा नहीं जा रहा था, इसलिए उसने 2016 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जाकर मां को बिना बताए उनकी प्रोफाइल बना दी। इसके बाद रिश्ते आना शुरू हो गए।

- इन्हीं में एक 55 साल के गोपाल गुप्ता शादी के लिए तैयार हुए। हालांकि, जब यह बात बेटी ने अपनी मां को बताई तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

- दरअसल, बांसवाड़ा में रेवेन्यू अधिकारी के पद पर पदस्थ गोपाल गुप्ता की पत्नी सात साल पहले कैंसर से मर चुकी थीं। उसके बाद से वे भी अकेले रह गए थे।

#फिर ऐसे आगे बढ़ी रिश्ते की बात

- इसी बीच संहिता की मां गीता का यूट्रस का मेजर ऑपरेशन हुआ, तो गोपाल को इसकी खबर लगी।

- रिश्ता तय न होने पर भी गोपाल गुप्ता हॉस्पिटल में गीता की तीमारदारी करने पहुंच गए।

- इसके बाद उस शख्स के निस्वार्थ सेवाभाव से गीता भी प्रभावित हो गईं और दोनों ने विवाह बंधन बंधने का फैसला ले लिया।

#रिश्तेदारों का विरोध

- इस संबंध में गीता के परिजन और रिश्तेदारों ने फैसले का विरोध भी किया। वे शादी में भी शरीक नहीं हुए।

- हालांकि, दोनों ने अपने चुनिंदा रिश्ते-नातेदारों की मौजूदगी में आर्य समाज मंदिर में शादी कर एक दूसरी वैवाहिक जिंदगी की शुरुआत कर दी।

ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 31 सैटेलाइट, खुद का बनाया 100वां उपग्रह भी भेज रहा ऑर्बिट में

ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 31 सैटेलाइट, खुद का बनाया 100वां उपग्रह भी भेज रहा ऑर्बिट में
बेंगलुरु. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने एक साथ 31 सैटेलाइट की लॉन्चिंग कर दी है। इसमें उसका खुद का बनाया 100वां सैटेलाइट भी शामिल है। भेजे जा रहे सैटेलाइट में 3 भारत के और 28 विदेशी हैं। यह दूसरा मौका है जब वह एक साथ इतने सैटेलाइट भेज रहा है। पिछले साल फरवरी में उसने एक साथ 104 सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इनमें ज्यादातर विदेशी थे।

माइक्रो सैटेलाइट सबसे आखिरी में ऑर्बिट में पहुंचेगा




- अन्नादुरै ने बताया कि मिशन के साथ कुल 31 सैटेलाइट भेजे जा रहे हैं। मेन पे-लोड कार्टोसेट सीरीज का तीसरा सैटेलाइट है। बाकी 28 विदेशी सैटेलाइट्स हैं। भारत का तीसरा सैटेलाइट माइक्रो सैटेलाइट है, जिसका वजन 100 किलोग्राम है। यह सबसे आखिरी में ऑर्बिट में पहुंचेगा।

31 सैटेलाइट 1323 किलो के, आधा वजन कार्टोसेट का

- इस मिशन में पीएसएलवी-सी40 कुल 1323 किलोग्राम वजन के सैटेलाइट्स ले जाएगा।

- इनमें कार्टोसेट-2 का वजन 710 किलो का है, बाकी 30 सैटेलाइट का वजन 613 किलोग्राम है।

6 देशों के हैं 28 सैटेलाइट

- कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, यूके और यूएसए अपने व्हीकल से लॉन्च कर चुका 278 सैटेलाइट्स

- इसरो जून 2017 तक खुद के बनाए लॉन्च व्हीकल से 278 सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुका है।

- पिछले साल स्पेस में 104 सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इसरो ने अपने ही व्हीकल पीएसएलवी-सी37 के जरिए बनाया था।

फर्स्ट क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा चंद्रयान-2

- अन्नादुरै ने बताया कि चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग इस साल के पहले क्वार्टर में करने का प्लान है। इस मिशन के साथ ऑर्बिटर और लैंडर भी भेजे जाएंगे। इसका इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है।

ISRO का पिछला मिशन हुआ था फेल

- 31 अगस्त को इसरो का लॉन्चिंग मिशन फेल हो गया था। तब उसने पीएसएलवी-सी39 के जरिए बैकअप नेवीगेशन सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1एच सैटेलाइट लॉन्च किया था। यह तकनीकी खामी की वजह से आखिरी स्टेज में नाकाम हो गया था।

PSLV दुनिया का सबसे भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल

- अपनी 39th उड़ान के साथ PSLV दुनिया का सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बन गया।

- 1993 से लेकर अब तक इसने 38 उड़ानों में कई भारतीय और 180 विदेशी सैटेलाइट्स स्पेस में पहुंचाए हैं।

- 104 सैटेलाइट्स लॉन्च करने के लिए साइंटिस्ट्स ने PSLV के पावरफुल XL वर्जन का इस्तेमाल किया।

- 2008 में मिशन चंद्रयान और 2014 में मंगलयान भी इसी के जरिए पूरे हो सके थे।

स्पेस के मामले में दूसरे देशों से भारत कितना अलग?

- जापान, जर्मनी, इटली, चीन के बजट भारत से ज्यादा हैं। इसरो के पास 16 हजार साइंटिस्ट हैं। नासा के पास 17500 और रूस के पास 23800 हैं।

- भारत ने पहली कोशिश में ही मंगल मिशन कामयाब कर लिया था। जबकि अमेरिका 5 बार और रूस 8 बार में सफल हो पाए थे। काउंटडाउन 52 की जगह 28 घंटे का कर लिया है।

- इसरो ने 47 साल में 25 देशों के 278 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। जबकि अमेरिका ने 72 साल में 1369 और रूस ने 80 साल में 1492 सैटेलाइट्स। 10 साल में दुनिया में हुई लॉन्चिंग की 38% भारत की ओर से हुई है।

- भारत के पीएसएलवी रॉकेट की एक लॉन्चिंग करीब 100 करोड़ रु. की होती है। रूस के रॉकेट की 455 करोड़। वहीं अमेरिका, चीन व यूरोप के रॉकेट की एक उड़ान की लागत 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

बाड़मेर शिलान्यास स्थल से दस किमी के दायरे में ड्राई जोन घोषित

बाड़मेर शिलान्यास स्थल से दस किमी के दायरे में ड्राई जोन घोषित              

बाड़मेर, 11  जनवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पचपदरा में रिफाइनरी के शिलान्यास स्थल से दस किलोमीटर के दायरे में ड्राई जोन घोषित किया है।  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 12 जनवरी से 16 जनवरी शाम तक शिलान्यास स्थल के दस किलोमीटर के दायरे में उड़ान  प्रतिबंधित रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है। इस इलाके में जिला कलक्टर की अनुमति के बिना उड़ान नहीं भरी जा सकेगी।

लोकसभा उपचुनाव ःः जिले में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त



लोकसभा उपचुनाव ःः जिले में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 11 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के लिए जिलें में 162 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जो अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि यह सेक्टर अधिकारी किशनगढ़ में 29, पुष्कर में 22, अजमेर उत्तर में 16, अजमेर दक्षिण में 17, नसीराबाद में 24, मसूदा में 29 तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 25 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।



सेक्टर अधिकारियों को आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश

    अजमेर, 11 जनवरी। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पुष्कर) श्री विष्णु कुमार गोयल ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत, तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी श्री गौतमराम चौधरी, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक, विकास अधिकारी श्री रामावतार यादव, अधिशाषी अधिकारी श्री विकास कुमार, नायब तहसीलदार सुश्री मनीषा बेरवाल, नायब तहसीलदार श्रीमती शीला चौधरी एवं नायब तहसीलदार सुश्री पवन कंवर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।



श्री सुरेश सिंधी ने मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी का कार्यभार संभाला

    अजमेर, 11 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल के आदेशानुसार लोकसभा उपचुनाव 2018 के गठित मीडिया प्रकोष्ठ में राजस्व मण्डल के उप रजिस्ट्रार श्री सुरेश कुमार सिंधी प्रभारी का पदभार संभाल लिया।



मतदान के दिन रहेगा अवकाश

    अजमेर, 11 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के मतदान वाले दिन अवकाश के निर्देश दिए हैं। आयोग की अधिसूचना के अनुसार 29 जनवरी, 2018 को निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा।



मित्तल नर्सिंग कॉलेज में ध्यान सत्र आयोजित

    अजमेर, 11 जनवरी। मित्तल नर्सिंग कॉलेज में गुरूवार को हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ध्यान सत्र का समापन हुआ।

    मित्तल नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र शर्मा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा कॉलेज में तीन दिवसीय ध्यान सत्र आयोजित किया गया। इसमें लगभग 75 प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इस सत्र से विद्यार्थी एवं शिक्षकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। ध्यान करने से दैनिक जीवन तनावमुक्त रहेगा। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने से व्यक्तित्व में निखार आएगा। सत्र आयोजन में समन्वयक श्री नित्येन्द्र उपाध्याय, प्रशिक्षक श्रीमती अमिंदर कौर मैक तथा प्रेमलता गहलोत ने सहयोग प्रदान किया।



मतदान का लिया संकल्प
             अजमेर, 11 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के दौरान मतदान करने के लिए मतदाताओं ने संकल्प लिया।
    सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार 11 जनवरी को राजकीय आदर्श मोइनिया ईस्लामिया उच्च माध्यमिक वि़द्यालय में मतदान करने का संकल्प लेने हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद गौतम एवं स्वीप पदाधिकारियों द्वारा मतदान का महत्व समझाया गया जिसमेेंं विभिन्न विद्यालयों से आये युवा नवमतदाताओं ने बढ चढकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और मतदान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया।
    उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अगले चरण में 12 जनवरी को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालयों में संकल्प सूत्र बांधकर मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया जायेगा।


अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 पांच नामांकन पत्र खारिज


अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 पांच नामांकन पत्र खारिज


    अजमेर, 11 जनवरी। जिला निर्वाचन विभाग ने आज लोकसभा उपचुनाव के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच के पश्चात 5 नामांकन पत्र खारिज कर दिए हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि केसर सिंह रावत, महेश चन्द शर्मा, कृष्ण कुमार दाधीच, भागीरथ सिंह खर्राटे एवं कैलाश ओझा के नामांकन जांच के पश्चात कमियां पाए जाने पर खारिज कर दिए गए है। खारिज किए गए नामांकन पत्रों में श्री कृष्ण कुमार दाधीच का भारतीय जनहितकारी पार्टी से तथा अन्य केे निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

जोधपुर आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के चार विडिओ आये सामने


जोधपुर आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के चार विडिओ  आये सामने 
शादी के चार माह बाद ही सुसाइड करने वाली एक महिला कांस्टेबल का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कांस्टेबल ने सुसाइड से पहले बनाया था। जिसमें कांस्टेबल ने एक युवक से अपने लव अफेयर और परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र करते हुए कई अहम खुलासे किए।


यह मामला है राजस्थान के जोधपुर जिले का। खुदकुशी करने वाली मृतका कांस्टेबल सरोज मेघवाल जोधपुर के महिला थाने में तैनात थी। वह सिरमंड़ी गांव की रहने वाली थी। बीती देर शाम को कांस्टेबल सरोज ने ओसियां स्थित अपने मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

सूचना मिलने पर औसियां पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में पहुंचाया। आज शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने सरोज के भाई राजेंद्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच एसडीएम को सौंपी गई है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि करीब चार माह पहले ही सरोज की शादी हुई थी।

चार वीडियो सामने आए, जो सुसाइड से पहले बनाए

सुसाइड से पहले सरोज ने सेल्फी लेकर बनाए वीडियो -

इसके अलावा चार वीडियो भी सामने आए है जो कि सुसाइड से पहले मृतका कांस्टेबल सरोज ने सेल्फी लेकर बनाए थे। जानकारी के अनुसार इन वीडियो में सरोज ने हेमंत नाम के युवक से प्यार करने का जिक्र किया। साथ ही बताया कि सरोज के परिवार वाले उन दोनों को एक नहीं होने देते।




उन्होंने हेमंत को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके सामने गला भी दबाया। सरोज ने वीडियो में परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने काफी दबाव डाला और साइन करवाकर हेमंत उर्फ गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा।




उसने वीडियो में कहा कि परिवार से झगड़े में यदि उसे कुछ हो गया तो उसमें गुड्डू जी कोई दोष नहीं होगा। उसने वीडियो में अपने भाई, चाचा व अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं, अब हेमंत ने भी मीडिया के सामने आकर सरोज के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं

 जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं
अधिकारी प्राथमिकता से परिवेदनाओं का करें निस्तारण, समय पर मिलंे राहत
भाटिया ने जन सुनवाई में प्रकरण निस्तारण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया प्रषासन का


जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलास्तरीय जनसुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गंभीरता के साथ इस जनसुनवाई में पेष की गई समस्या का समाधान करें ताकि इस जनसुनवाई के प्रति जनता का और अधिक विष्वास बढें। उन्होंनंे अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि समय पर परिवादी को राहत मिलें उसी भावना से कार्य करें। जनसुनवाई के दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा, कुलदीपसिंह के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। जनसुनवाई के दौरान परिवादी गिरधर भाटिया एवं उसकी पत्नी श्रीमती अनीता देवी भाटिया जिसने पूर्व में जनसुनवाई के दौरान उसकी दुकान के आगे एक ठेले धारक द्वारा किए गए अतिक्रमण करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिला कलक्टर मीना के निर्देषों की पालना में नगरपरिषद द्वारा उसके दुकान के आगे के अतिक्रमण को हटा दिया । गिरधर भाटिया ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर उसे मिली राहत एवं हटे अतिक्रमण के संबंध में जिला कलक्टर के साथ ही अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि जनसुनवाई से अवष्य ही राहत मिलती है।
जिला कलक्टर मीना ने परिवादी श्रवणसिंह ने कीता में नरेगा एवं अन्य कार्यो में हुई गडबडी की जांच कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने पंचायत प्रसार अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे स्वंय कल मौके पर जाकर इसकी पूरी तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट पेष करें। इसी प्रकार परिवादी नेचलराम निवासी मेगरी खसर पंचायत पन्नासर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जुडवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में पंचायत प्रसार अधिकारी सांकडा को निर्देष दिए कि वे आवास सूची की पूरी जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट पेष करें एवं यदि वह पात्र पाया जावें तो उसे आवास योजना से लाभान्वित करावें। इसी प्रकार परिवादी नारायणसिंह ने गांव दरबारी के पास किषोरनगर के पास स्थित प्राचीन तालाब पर किए जा रहे अतिक्रमण के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता वाटरषेड को निर्देष दिए कि वे स्वंय मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट पेष करें। परिवादी सुखदेवसिंह 22 पीडी चक ने शास्त्री नगर चक आबादी में विद्यालय की सुविधा कराने के साथ ही अन्य पानी, बिजली की सुविधा मुहैया कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि वे 22 पीडी चक में जाकर कुल कितने परिवार है एवं कितने बच्चे पढाई के योग्य है उसकी रिपोर्ट बनाकर वहां विद्यालय खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव पेष करें।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष सुजानसिंह निवासी जांवध नई ने ओरण व गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमरे को निर्देष दिए कि वे स्वंय मौके पर जाकर ओरण व गोचर भूमि की जांच करें एवं वहां पर अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित पटवारी के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लावें। इसी प्रकार ताराराम की ढाणी मूलाना के वाषिंदों ने पानी की आपूर्ति करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को कल ही मौके पर जाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए एवं जब तक पाईपलाईन से पानी न सप्लाई हो वहां टैंकर से पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में परिवादी श्रीमती धाईदेवी पत्नी रमेष कुमार सिलावटा पाडा ने सरकारी सहायता सुलभ कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। रमेषकुमार जो विषेष योग्यजन एवं गरीब होने के कारण जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता नगरपरिषद कष्यप को निर्देष दिए कि वे एनयूएलएम में इनकों लाभान्वित करावें। परिवादी रमेषकुमार भास्कर मौहल्ला में पास की दुकानों के दुकानदारों द्वारा कचरा डाला जाता है जिससे भयंकर गंदगी फैली हुई है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभिंयता को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से सफाई करावें एवं जिसका प्लाॅट खाली है उसको पाबंद करंे कि वह वहां चारदीवारी निर्माण करें यदि ऐसा नहीं करता है तो उसके प्लाॅट को खारीज करें। उन्होंनें सिटी पार्क में बबूलों की कटाई कराने के साथ ही वाॅक-वे को भी सही कराने के निर्देष दिए।
परिवादी द्वारकादास सांवल ने चन्दे्रष्वर मन्दिर के पुजारी निवासी गडीसर तालाब के पीछे जहां विद्युत लाईन ठीक नहीं है उसको ठीक कराने के अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए। परिवादी हमलखां मोहम्मद का गांव जिसने पंजाब नेषनल बैंक द्वारा मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना में 3 लाख के ऋण  के लिए आवेदन किया था लेकिन बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण की राषि 1 लाख से कम देने की बात कहीं इस संबंध में मौके पर ही जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को बैंक मैनेजर से बातचीत कर जानकारी लेने को कहा कि ज्ञात हुआ कि परिवादी को किराणा की दुकान के लिए 1 लाख की ऋण की स्वीकृति कर दी है। इसके लिए जिला कलक्टर ने परिवादी हमलखां को कहा कि वे 1 लाख रूपये का ऋण प्राप्त कर किराणा की दुकान संचालित करें एवं वह सुचारू रूप से चलेगी तो उसको और अधिक ऋण राषि उपलब्ध करा दी जाएगी। परिवादी जेठूसिंह निवासी  भोपा ने प्रार्थना पत्र दिया कि नहर परियोजना के 19 वां खण्ड द्वितीय चरण जैसलमेर के चचेली तलाई माइनर(सादा वितरिका) में फर्जी गेज बुक भरकर कम पानी चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे पानी वितरण के संबंध में भरी जा रही गेज बुक की जांच करावें। इस प्रकार परिवादियों के लिए राहत भरी रही जिला स्तरीय जनसुनवाई ।
सम्पर्क पोर्टल-मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारित करें
     जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के बाद सम्पर्क पोर्टल-मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस पोर्टल को नियमित रूप से स्वयं संचालित करने की आदत डालें एवं जो भी प्रकरण दर्ज है उसको समयसीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार इस पोर्टल के प्रति बहुत गंभीर है इसलिए कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही नहीं बरतें।
-----000----
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से
निस्तारित कर परिवादी को राहत पहंुचावें-जिला कलक्टर
परिवादी श्रीमती माडूदेवी को मिली खातेदारी सनद् एवं रास्ते की सुविधा
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर संबंधित परिवादी को समय पर राहत पहंुचावें। सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों से परिवादियों को अवष्य ही राहत मिलती है। उल्लेखनीय है कि परिवादी श्रीमती माडूदेवी पत्नी दुर्गाराम भील निवासी कनोई जिसने सतर्कता समिति में आवंटित मुरब्बे की खातेदारी सनद् दिलाने एवं रास्ते की सुविधा दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिला कलक्टर ने परिवादी के संबंध में उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर को इस प्रकरण में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए थें। इस पर उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर ने बताया कि परिवादी श्रीमती माडूदेवी को उप निवेषन तहसील रामगढ नम्बर 1 में  चक नम्बर 1 एसकेडी के मुरब्बा नम्बर 89/60 की खातेदारी सनद् प्रदान कर दिया वहीं उसके वहां जाने वाले रास्ते को भी खुलवा दिया गया है। इस प्रकार श्रीमती माडूदेवी के लिए सतर्कता समिति एवं जनअभाव अभियोग समिति की बैठक में दर्ज प्रकरण से बहुत बडी राहत मिली है। समिति में दर्ज 27 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 6 प्रकरणों का समिति स्तर से निस्तारण भी कर दिया गया।
जिला कलक्टर मीना ने यह निर्देष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक में दिये। जनसुनवाई के दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा, कुलदीपसिंह के साथ ही उपखण्ड अधिकारी पोकरण रेणु सैनी, उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, नाचना नरेन्द्र चैधरी तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
इन्हें भी मिली राहत
बैठक में जिला कलक्टर ने एक-एक प्रकरण की समीक्षा की तो ज्ञात हुआ कि परिवादी श्रीमती अकलोंदेवी के मामले में नगरपरिषद के अधिकारी ने बताया कि डीएलसी दर पर परिवादी भूखण्ड लेने पर सहमत हो गई है। इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी आम्बेखां निवासी सियाम्बर के खरंजा कार्य की जांच के संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि ये तीनों कार्य अलग-अलग किए है एवं इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है इसलिए यह प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। परिवादी रायपालसिंह ढिब्बा पाडा के रामगढ सहकारी बैंक के बचत खाते में हुई गडबडी के मामलें में प्रबंध निदेषक केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर ने बताया कि इस मामलें की जांच करवाई गई जिसमें खाताधारक को लाभ प्रदान कर दिया गया एवं संबंधित मैनेजर को निलम्बित कर दिया गया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी श्रीमती लीलादेवी निवासी गफूर भट्टा के मामले में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण यह भी प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया।
इनकांे दिए निर्देष
     जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान परिवादी रमणसिंह के मामले में नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करने के निर्देष दिए वहीं परिवादी श्रीमती संतोष निवासी गफूर भट्टा के मामले में निर्देष दिए कि जो स्थिति वर्तमान मे है उसको यथावत् बनी रहने दें। इसी प्रकार परिवादी अषोक पालीवाल एवं अन्य फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण के बकाया वेतन के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली तो बताया कि 10 दिवस में इनकों भुगतान करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार परिवादी चनेषरखां निवासी जावंध जूनी के मामलें में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे कल ही रिकाॅर्ड की जांच कर रिपोर्ट पेष करें। इसी प्रकार परिवादी श्रीमती मदनकंवर के मामले में उसके खाते में गलत राषि जमा होने के संबंध में प्रबंध निदेषक ने बताया कि भूल से उसके खाते में प्रविष्टि दर्ज हो गई थी एवं उसी दिन उसको सही कर दिया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उन्हें निर्देष दिए कि वे अगली बैठक में परिवादी को साथ में लावें।
      परिवादी हरीराम द्वारा लूणार में नरेगा कार्य की धांधली की जांच के मामलें में जिला कलक्टर ने सहायक लेखाधिकारी सम समिति को निर्देष दिए कि वे इसके संबंध में सम थाने में दोषी कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावें। इसी प्रकार परिवादी नरपतचंद निवासी पोकरण के मामले में अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को निर्देष दिए कि वे परिवादी को स्थाई रूप से रास्ते की सुविधा उपलब्ध करावें। परिवादी रोजेखां निवासी मेहरेरी के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इन परिवारों को ग्राम पंचायत आबादी भूमि क्षेत्र में उपलब्ध करवाकर राहत पहुंचावें।
बैठक में परिवादी देवेन्द्रसिंह के मामलें में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे धर्मकांटा यूनियन चैराहा जिसकी ओट में उसके द्वारा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से स्थापित ट्रक सर्विस सेन्टर को हटानें की कार्यवाही करें। परिवादी जमषेर खां सरपंच बांधा के मामले में सहायक वन संरक्षक इगानप को निर्देष दिए कि वे वन विभाग द्वारा करए गए कार्य के पेटे श्रमिकों के भुगतान की जांच करें एवं शीघ्र ही भुगतान करवा दें। परिवादी नवलसिंह निवासी सेउवा के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे अवैध धोरा निर्माण की पेमाईष कर आवष्यक कार्यवाही करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही एवं पालना रिपोर्ट से भी अवगत कराया। समिति सदस्य कमल ओझा ने रिको क्षेत्र जैसलमेर में सडकों पर किए गए अतिक्रमण हटाने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर शीघ्र ही अतिक्रमण हटा देगें। समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम ने भी कहा कि इस समिति के माध्यम से समय पर प्रकरण का निस्तारण होना चाहिए ताकि लोगों को लगे कि उन्हें राहत मिल रही है। समिति सदस्य कुलदीप सिंह ने नहरी क्षेत्र में किसानों को खरीफ कृषि आदान-अनुदान की राषि का भुगतान कराने की बात कही।
-----000------
मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदर्षनी को किया उद्घाटन, किया अवलोकन
जैसलमेर, 11 जनवरी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 दिवसीय फोटो प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्षनी का जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाष चन्द मीना ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं प्रदर्षनी में प्रदर्षित निर्वाचन संबंधी रंगीन फ्लैक्स का अवलोकन किया। उन्होंनंे कहा कि यह प्रदर्षनी लोगों के लिए उपयोगी होगी एवं उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया व मतदान के महत्व की जानकारी भी मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.स्वामी, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
प्रदर्षनी के उद्धाटन अवसर पर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधालयी छात्रों से आग्रह किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये वह 18 वर्ष की आयु को प्राप्त होते ही मतदाता सूची में अपना नाम आवष्यक रूप से जुडवाये तथा चुनाव के दौरान विवेकपूर्ण रूप से अपने मत का उपयोग भी करें।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी के. एल.स्वामी ने बताया कि फोटो प्रदर्षनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने एवं त्रुटी रहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यो का विवेचन किया गया है। साथ ही निर्वाचन विभाग की वेबसाईट से मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को प्रदर्षित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र द्वारा निर्देषित किया कि वह उच्च माध्यमिक स्तर के शहरी क्षेत्र के समस्त विद्यालयो को पाबंद करे कि वह मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आवष्यक रूप से अवलोकन करावे।
मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी की जानकारी देते हुए सहायक नोडल स्वीप जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार पेनल्स की प्रदर्षनी जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में प्रदर्षित की गयी है।
सहायक नोडल स्वीप ने बताया कि जागरूकता प्रदर्षनी 11 व 12 जनवरी को अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी इस दौरान आम नागरिक मतदान प्रक्रिया तथा मतदाता सूची से संबंधित निर्वाचन विभाग के पेनल्स का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
      कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी, सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह, व्याख्याता नरेन्द्र वासु, करणीदान, नटवर जंगा,बुटा राम,कंवरा राम,तुलछाराम तथा स्वीप कार्यालय से दिनेष सिंह मगनीराम व विधालयी छात्रों ने अवलोकन किया।
-----000------
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संबंध में अधिकारियों का प्रषिक्षण शनिवार को
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला स्तर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के संबंध में शनिवार, 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एल 1, एल 2, एल 3, अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रषिक्षण रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस प्रषिक्षण में अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री हेल्पलाईन संचालन के संबंध में विस्तार से प्रषिक्षण प्राप्त करें।
-----000------
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 14 जनवरी को  
जैसलमेर, 11 जनवरी। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा विभाग व एनएचएम के माध्यम से संचालित की गई समस्त योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 14 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगे।
-------00000-------
 
श्री जवाहिर चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
के अन्तर्गत चिकित्सा षिविर का होगा आयोजन आज,
 बच्चों का होगा निःषुल्क उपचार
जैसलमेर 11 जनवरी। डाॅं. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय में 12 जनवरी  को एकदिवसीय चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जायेगा।
उन्होने बताया कि आयोजित चिकित्सा षिविर में दन्त रोग विषेषज्ञ, चर्मा रोग विषेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विषेषज्ञ, नेत्र विषेषज्ञ, षिषु रोग विषेषज्ञ, साइकाॅलोजिस्ट द्वारा बच्चों का निःषुल्क ईलाज किया जायेगा । ग्रामीण क्षैत्रों में मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर रैफर किये गये बच्चों का भी आयोजित षिविर में निःषुल्क उपचार किया जायेगा । 
------000------
 

जालोर अधिकारी प्रस्तुत प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें- कलक्टर जिला स्तरीय सुनवाई में 6 परिवाद प्रस्तुत



 ,जालोर  अधिकारी प्रस्तुत प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें- कलक्टर

जिला स्तरीय सुनवाई में 6 परिवाद प्रस्तुत


जालोर 11 जनवरी । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने गुरूवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय सुनवाई की जिसमें 6 परिवादियों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा पंचायत समिति मुख्यालयों से वीसी के माध्यम से मामलों का तत्काल निराकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी के समक्ष जालोर नगर परिषद, राजस्व एवं खनिज विभाग आदि से सम्बन्धित 6 व्यक्तियों ने अपने परिवाद प्रस्तुत किये जिन्हे जिला कलक्टर ने धैर्य पूर्वक सुनते हुए प्रकरणों की जांच कर समाधान किये जाने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वे प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें तथा तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट भिजवायें।

बैठक में सम्पर्क समाधान के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमणदास, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

सतर्कता समिति की बैठक में 1 प्रकरण का निस्तारण

जालोर 11 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 2 प्रकरणों की समीक्षा के बाद एक प्रकरण का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने सतर्कता समिति में दर्ज ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा अधिकारी आहोर से सम्बन्धित प्रकरण में सेवानिवृत शिक्षक के बकाया बिलों का भुगतान हो जाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया वही बागोडा तहसील के बागावास ग्राम के ग्रामीणों द्वारा दर्ज प्रकरण की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने बागोडा के तहसीलदार को वीसी के माध्यम से गौचर भूमि पर किए गये अतिक्रमण को तत्काल हटाकर रिपोर्ट भिजवान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमणदास, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

आईटीआई में एज्यूकेशन कीट का वितरण

जालोर 11 जनवरी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे संचालित ब्रिड्ज स्कील डवलपमेन्ट सेन्टर के प्रतिभागियों को एज्यूकेशन कीट का वितरण किया गया।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्थान में ब्रिड्ज स्कील डवलपमेन्ट सेन्टर में बाॅश आईटीआई व आरएसएलडीसी के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार ने एज्यूकेशन कीट प्रदान किये। इस अवसर पर बाॅश लिमिटेड के जिला प्रबन्धक सावरमल बेनीवाल, राजस्थान कौशल आजीविका निकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह एवं जिला सलाहकार विनोद कुमार आदि उपस्थित थें।

----000---

अग्निशमन संबंधी सुधार व बचाव के लिए सेमीनार शुक्रवार को नगरपरिषद में
जालोर, 11 जनवरी। नगरपरिषद् जालोर में 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे अग्निशमन संबंधी सुरक्षा एवं बचाव के लिए सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।

नगरपरिषद् जालोर के आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगरपरिषद् जालोर कार्यालय में 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे अग्निशमन संबंधी सुरक्षा एवं बचाव के लिए नेशनल फाॅयर एकेडमी जोधपुर और अग्निशमन अनुभाग नगरपरिषद् जालोर के कार्मिकों के द्वारा माॅक एक्सरसाइज व स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं वेस्ट से रेनेवबल एनर्जी पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।

---000---

जैसलमेर,सेना दिवस के अवसर पर हथियार प्रदर्षन



राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को

खिलावें एल्बेडाजाॅल गोली - जिला कलक्टर,


2 लाख 44 हजार 360 बच्चों को एल्बेडाजाॅल गोली खिला कर षत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के दिए निर्देष,

कलक्टर सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में आयोजित



जैसलमेर, 11 जनवरी 2018 / जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने 8 फरवरी 2018 को जिले में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को एल्बेडाजाॅल गोली खिलाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। कलक्टर सभागार में बुधवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये । उन्होने जिले के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयो एवं आॅगनवाडी केन्द्रो में 8 फरवरी 2018 को लक्षित 2 लाख 44 हजार 360 बच्चों को एल्बेडाजाॅल गोली खिला कर शत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये । ऐसे लक्षित बच्चे जो 8 फरवरी 2018 को बीमार होने, अनुपस्थित रहने अथवा अन्य किसी कारण से उक्त दवा से वंचित रह जाये तो उन्हे कृमि नियंत्रण औषधी (ऐलबेण्डाजोल) दिनांक 15 फरवरी 2018 को मोप-अप दिवस पर अवष्य दी जावे। जिला कलक्टर मीना ने ब्लाॅक स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बैठके आयोजित कर कार्यक्रम के योजना निर्माण व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ।

अपंजीकृत बच्चों को भी खिलावें एल्बेडाजाॅल गोली

जिला कलक्टर मीना ने विद्यालय नही जाने वाले ( 6 से 19 आयु वर्ग ) तथा आॅगनवाडी केन्द्र में अपंजीकृत ( 1 से 5 आयु वर्ग ) बच्चों की सूची आषाओं के माध्यम से ग्राम स्तर पर तैयार करवाकर निर्धारित दिवस पर उन बच्चों को भी आॅगनवाडी केन्द्र पर एल्बेडाजाॅल गोली खिलाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ।

कार्यक्रम की समय पर करें पूर्ण आवष्यक तैयारियाॅ

जिला कलक्टर मीना ने जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की आवष्यक तैयारियाॅ समय पर पूर्ण करने तथा एल्बेडाजाॅल गोलियाॅ, आईईसी सामग्री एवं रिपोर्टिग प्रपत्र समय पर षिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये ।

विद्यालयों, आॅगनवाडी केन्द्रो एवं समुदाय स्तर पर कार्यक्रम का करें प्रचार प्रसार

उन्होने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के बारे में जागरूकता लाने के लिए सभी भागीदार विभागों को विद्यालय, आॅगनवाडी केन्द्रो एवं समुदाय स्तर पर एएनएम ,आषा, आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं षिक्षकों के माध्यम से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही । उन्होने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार में नेहरू युवा केन्द्र अन्तर्गत पंजीकृत युवा मंडलों केे युवाओं की सहभागिता सुनिष्चित कर कृमि नियंत्रण के फायदे समुदाय स्तर पर बताने के निर्देष दिये । जिला कलक्टर मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर 7 फरवरी 2018 को विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये।

बैठक में उपस्थित डाॅ0एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और माॅप अप दिवस पर किये जाने वाले कार्या के संबंध में जानकारी प्रदान की । डाॅ आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने पाॅवर पोईन्टप्रजेन्टेषन के माध्यम से कृमि संक्रमण व कृमि के प्रकार , कृमि संक्रमण चक्र, कृमि के हानिकारक प्रभाव, कृमि संक्रमण का इलाज व कृमि नियंत्रण के फायदो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृमि नियंत्रण होने पर बच्चो में ख्सून की कमी मे सुधार होता है, पोषण के स्तर को बेहतर बनाता है तथा स्कूल व आॅगनवाडी में बच्चों की उपस्थिति व सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद करता है।

आयोजित बैठक में प्रभारी अधिकारी, जिला औष्धि भंडार डाॅ. बी.एल.बुनकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,आषीष खण्डेलवाल षिक्षा विभाग से दलपत सिंह, कान सिंह भाटी, जालम सिंह भाटी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित , जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन , किषोर बिस्सा , जिला समन्वयक , एवि. एक्षन मघाराम कडेला, केन्द्रीय विद्यालय से सुभाष चन्द्र , महिला एवं बाल विकास विभाग से पुष्पा पुरोहित उपस्थित थे।

-----00000-----

ग्राम पंचायत फतेहगढ में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 11 जनवरी। ग्राम पंचायत फतेहगढ में रात्रि चैपाल शुक्रवार, 12 जनवरी को आयोजित होगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

सेना दिवस के अवसर पर हथियार प्रदर्षन
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण अघिकारी कमान्डर हरदत शर्मा़ ने जिले के सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों और जिले के नौजवानों को सूचित किया है कि जिले में 13 जनवरी, शनिवार को युद्व संग्रहालय, जैसलमेर के परिसर में एक विषाल प्रदर्षनी एवं हथियार प्रदर्षन का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंनंे बताया कि इस समारोह में प्रदर्षनी व हथियारों का प्रदर्षन, सेना में नियुक्त वर्तमान युद्व टैंक व हथियार एवं राॅकेट लान्चर्स, निगरानी वाले और गुप्त सूचना उपकरणों का प्रदर्षन किया जायेगा। उन्होंनें कहा कि सभी पूर्व सैनिक व आश्रित और जिले के नौजवान इस कार्यक्रम को सफल बनावें।

-----000-----

जेठवाई में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जैसलमेर मदनलाल भाटी के निर्देशानुसार सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर प्रवीण चैहान द्वारा जेठवाई में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर मंे सदर थाने के एएसआई केवलदास उपस्थित थे।

शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट चैहान ने बताया कि राजस्थान में परिक्षाओं में नकल तथा अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए वर्ष 1992 में एक कडा कानून बनाया गया है जिसका नाम राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों पर रोक) अधिनियम है। इस अधिनियम में परीक्षा में नकल करने या कराने, अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तीन वर्ष तक के कारावास तथा दो हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। नकल करने वाले छात्र के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण तो दर्ज किया ही जाता है, उसे विद्याालय या काॅलेज से निष्कासित भी कर दिया जाता हैं। उन्होनंे कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य प्राप्ति के लिए नकल करने के स्थान पर मेहनत करें, अपनी क्षमताओं को विकसित करें और नैतिकता के मार्ग पर चलें। उन्होने बताया कि लोक अदालत विवादों के त्वरित निस्तारण का सशक्त मंच है। लोक अदालत में ऐसे सभी राजीनामा योग्य मामले रखे जा सकते हैं जो न्यायालय के समक्ष लंबित हों या न्यायालय में पेश किए जा सकते हों। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। जिसमें पक्षकार राजीनामा योग्य अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करावें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बाल विवाह आयोजित नहीं करने व बाल विवाह रोकने में सहयोग करने की अपील की।

शिविर में एएसआई केवलदास ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विधिक जानकारियां देते हुए बताया कि 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देवें। तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। सक्षम प्राधिकारी जारी वाहन चलाने का वैद्य लाईसेंस अपने साथ रखें।

शिविर के सफल संचालन में पैरालीगल वाॅलेन्टियर सज्जनभाटी, काॅन्स्टेबल प्रकाशचंद तथा जसवंतसिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

जैसलमेर वर्ष 2017 में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों, तस्करों, लपकांे एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही



जैसलमेर वर्ष 2017 में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों, तस्करों, लपकांे एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही

अपराधों पर लगाया अंकुश, आपराधियों पर कसी नकेंल

वर्ष 2017 में स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में राज्य भर में पाया प्रथम स्थान

सडक दुघटनाओं पर लगाया अंकुश, विधूत चोरियों में हुई कमी

ज्ञात रहे कि जिला जैसलमेर जोकि अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से भी काफी विस्तृत भूभाग वाला जिला है। इसके साथ-साथ यह जिला पर्यटन की दृष्टि से विश्व में अपनी अमिट छाप छोडे हुए एवं गत कई सालों से जिले में विण्ड मिल्स एवं सोलर प्लांट की प्रचुर उपलब्धता होने के कारण कई बडी कम्पनियों द्वारा बडे-बडे प्रोजेक्ट स्थापित कर अरबों का निवेश किया जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण परिस्थितियों के मदेनजर जिला पुलिस को भी इस जिले में एक अहम भूमिका निभानी पडती है तथा आमजन, आने वाले सैलानियों एवं विदेशी पर्यटकों व निवेश करने वाली कम्पनियों की सुरक्षा एवं उनके हरसम्भव सहयोग करने व उनके हितों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी भी होती है।

वर्ष 2017 में जिला पुलिस अधीक्षक के कप्तान गौरव यादव के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर मांगीलाल राठौड, वृताधिकारी वृत पोकरण नानकसिंह एवं वृताधिकारी वृत नाचना किशनपालसिंह द्वारा जिले में स्थित 17 थानों के थानाधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए पुलिस के ध्येय ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर‘‘ को साकार करते हुए अपराधियों, तस्करों, लपकांे एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही की जिससे जिले में अपराधों पर अंकुश लगा तथा अपराधियों को गिरफतार करने में काम्याबी मिली तथा जिले में सडक दूघटनाओं पर भी अंकुश लगा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में आपस में सामजस्य स्थापित करते हुए बेहतरिन कार्यकुशलता का परिचय देते हुए गत सालों की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में समस्त मदों में सराहनीय कार्य किया जिसके कारण जैसलमेर पुलिस राज्य स्तर पर भी अपनी अमिट छाप छोडने में सफल हो सका। वर्ष 2017 में अपने-अपने थानों में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द कर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पैण्डैसी को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रखने पर अमरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा एवं सवाईसिहं थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को समानित किया जावेगा।

सम्पती संबंधी बरामदगी में सराहनीय कार्य

जिला पुलिस द्वारा गत वर्ष 2016 सम्पती संबंधी अपराधों में बरामदगी में 55 प्रतिशत की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में सराहनीय कार्य करते हुए सम्पती संबंधी अपराधों में बरामदगी 69 प्रतिशत की जोकि गत वर्ष की अपेक्षा 14 प्रतिशत अधिक कर आमजन को सुरक्षित वातावरण देेने में सफल रही। वर्ष 2017 में सम्पती संबंधी अपराधों में बरामदगी अधिक करने पर महेन्द्रसिहं निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ को समानित किया जावेगा।










लूट प्रकरण में बरामदगी में सराहनीय कार्य

इस प्रकार सम्पती अपराधों में गम्भीर किस्म का अपराध लूट जैसे मामलों में भी जिला पुलिस द्वारा गत वर्ष 2016 में 67 प्रतिशत बरामदगी की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में सराहनीय कार्य करते हुए 94 प्रतिशत बरामदगी की जो कि गत वर्ष की अपेक्षा 27 प्रतिशत अधिक है।

अवैध खनन (जिप्सम) करने वालों के खिलाफ अधिक कार्यवाही

जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गत वर्ष 2015 में 06, वर्ष 2016 में 16 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 22 प्रकरण अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध दर्ज कर गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 33 मुलजिमानों को गिरफतार कर कार्यवाही की गई। जोकि गत वर्षो की अपेक्षा काफी अधिक है।

नहरी पानी चोरी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

जिला पुलिस द्वारा जिले के मेहनती किसानों को नहर का पानी सहज रूप से उपलब्ध करवाने के लिए नहरी पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध भी भारी कार्यवाही की गई जिसके तहत वर्ष 2015 में 27, वर्ष 2016 में 34 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 41 प्रकरण पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाकर जिले के किसानों को राहत प्रदान करने में सार्थक भूमिका अदा की तथा आगे भी कार्यवाही जारी हैं।

लपकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

जिले में आने वाले देशी एवं विदेशी सैलानियों को सुरक्षित वातावरण देने हेतु पर्यटक सुरक्षा दल का गठन कर पर्यटकों को परेशान करने वालोें (लपकों) के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई, जिसकी बदौलत गत वर्ष 2016 में 92 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 105 लपकों के विरूद्ध राजस्थान पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसके कारण जिला पुलिस सैलानियों को सुरक्षित वातावरण देने में सफल साबित हो सकी।

वाहन चोरी बरामदगी में सराहनीय कार्य

जिले में वाहन चोरों के खिलाफ भी वर्ष 2017 में जिला पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। जिसमें गत वर्ष 2016 में वाहन चोरी बरामदगी प्रतिशत 63 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 74 प्रतिशत बरामदगी प्रतिशत है। जो गत वर्ष की अपेक्षा अधिक है।

शराब एवं मादक पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों पर कसी नकेल

जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की बदौलत वर्ष 2016 में 476 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 508 प्रकरण लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई। जिसके कारण अवैध शराब तस्करी, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थो पर प्रभावी अंकुश लगाने में पुलिस सफल रही।

विण्डमिल्स को किया सुरक्षित, निवेशकों को दिया सुरक्षित वातावरण

जिले मेें स्थापित विण्डमिल की सुरक्षा एवं निवेशकों को सुरक्षित वातावरण देने हेतु पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त नाकाबंदी एवं अपनी चैकस नजर बनाये रखी जिसकी बदौलत विधूत चोरी में भारी कमी आई जिसके कारण गत वर्ष 2016 में 52 की अपेक्षा वर्ष 2017 में महज 32 प्रकरण विधूत चोरी के दर्ज हुए जोकि यह दर्शाता है कि जिला पुलिस की तार चोरोें के विरूद्व की गई कठोर कार्यवाही के कारण चोरी की वारदाते काफी कम हुई जोकि निवेशकों को जिला जैसलमेर में ओर अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित करता है।

थानों में मालखाना के निस्तारण में सराहनीय कार्य

जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरण में प्राप्त मालखाना आईटम के निस्तारण में भी जिला पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए इस वर्ष 2017 में प्राप्त 1241 मालखाना आईटमों में से 1157 आईटमों का निस्तारण किया जो 93 प्रतिशत है। जोकि गत वर्षो की अपेक्षा काफी अधिक है। वर्ष 2017 में प्राप्त मालखाना आईटम का अधिक निस्तारण करने पर पुलिस थाना संाकडा, सांगड, रामदेवरा, लाठी, नाचना के मालखाना प्रभारियो को समानित किया जावेगा।

आमजन को दी सुरक्षित यातायात की सौगात

जिला पुलिस द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाते हुए आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था देने में भी काफी हदतक वर्ष 2017 में सफल साबित हुई हैं। आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कई नवाचार, सेमिनार एवं सीएलजी सदस्यों की मिटिगों का आयोजन कर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का उलघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के साथ लाईसेंस निलम्बन की कार्यवाही करने की बदौलत गत वर्ष 2016 की अपेक्षा वर्ष 2017 में रोड दूर्घटनाओं में कमी आने के साथ-साथ दूर्घटनों में मृतकों एवं घायलों की संख्या में भी कमी आई है। वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष प्रयास करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर महेश श्रीमाली निरीक्षक पुलिस को समानित किया जावेगा।

स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में राज्य भर में पाया प्रथम स्थान

जिला पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न मामलों में कई सालों से फरार स्थाई वारंटियों को वर्ष 2017 में गिरफतार करने में अहम भूमिका निभाई जिसकी बदौलत जिला जैसलमेर पुलिस को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिले में वर्ष 2017 में 97 स्थाई वारंट गिरफतार करने हेतु जिला पुलिस को प्राप्त हुए जिला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 88 स्थाई वारंटों का निस्तारण किया। वर्ष 2017 में सबसे अधिक स्थाई वारंटी एवं वारंटियाॅ का निस्तारण करने पर माणकराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को समानित किया जावेगा।

बाल श्रम व भीक्षा से बाल श्रमिकों को मुक्त कराने की कार्यवाही

जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में 34 प्रकरण दर्ज कर 67 बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर 34 नियोक्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जोकि गत वर्ष की अपेक्षा अधिक है।

जिले में मैला त्यौहार के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था सराहनीय सुदृढीकरण

जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में आयोजित विश्वविख्यात मरू मैला, रामदेवरा मैला एवं 31 दिसम्बर नव वर्ष के उपलक्ष पर जिले में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए माकुल व्यवस्था देते हुए उक्त आयोजनों को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाया तथा इस दौरान वाहनों की भारी भीडभाड के बावजुद भी सुदृढ यातायात व्यवस्था देने में सफल रहे जिसके कारण कोई बडी दुर्घटना घटित नहीं हुई तथा जन हानि नहीं हुई।













जैसलमेर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत से तीन की मौत।

जैसलमेर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत से तीन की मौत।


 पोकरण भणियाणा उपखंड क्षेत्र के पद रोड़ा रातडिया सड़क पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत से गुरुवार की देर रात्रि 8:00 बजे लगभग दुर्घटना होने से मौके पर तीन की मौत हो गई । सभी मोटरसाइकिल सवार तीनों की दर्दनाक मौके पर हुई मौत। मोटरसाइकिल चालक हुक्माराम भील 30 वर्ष, पुत्री रिशु 12 वर्ष एक महिला की सनाक्ती समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी, सभी मृतक दातल गाव निवासी है। फलसूंड थाना अधिकारी भाखर राम विश्नोई घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सूचित किया वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । वह 108 के देरी से पहुंचने के कारण एक घायल महिला की तड़पते हुए मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज से बीस दिवसीय के बाड़मेर जिले के दौरे पर



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज से बीस दिवसीय के बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेरः-12 जनवरी

पूर्व सांसद एंव शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के बीस दिवसीय के दौरे पर रहकर आम जन एंव कार्यकार्ताओ से रूबरू होगें ।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक आज बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभाओं को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे देरासर, 11 बजे हाथमा,12 बजे सियाणी 1बजे इन्इ्रोई 2बजे रेडाणा 3 बजे सुवाड़ा 4 बजे रामसर एंव 5 बजे तामलियार गांवों को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगे ।इसी प्रकार विधायक 13 जनवरी को 10बजे मौखाब, 11 बजे काश्मीर,12 राजबेरा,1 बजे उण्डू,2 बजे कानासर,3बजे आंरग,4 बजे चोचरा, 5 बजे भीयंाड़ गांवों का दौरा कर जन समस्या एंव विकास के कार्यो का लोकापर्ण करेगें । इसी प्रकार विधायक 14 जनवरी को प्रात 10 बजे नीम्बला मुख्यालय पर 11 बजे शिव,12 बजे कुम्भावत छात्रावास गूंगा में पौधारोपण करगें उसके पश्चात आर्दश विधा मन्दिर मे कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करेगें इसी दिन 1 बजे राजड़ाल राउामावि लोकापर्ण 2 बजे हड़वा,3 बजे झाफलीकला, 4 बजे स्वामी का गांव एवं 5 बजे हाथीसिंह का गांव में जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 15 जनवरी को प्रात 10 बजे बालेवा,11बजे खारची,12 बजे हरसाणी,1बजे चेतरोड़ी, 2बजे गिराब,3बजे आसाड़ी,4 बजे बन्धड़ा,5बजे द्राभा खबडाला, 6बजे रतरेड़ीकला, 7बजे रावतसर गावो को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रेैली में पचपदरा में भाग लेगें।