जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं
अधिकारी प्राथमिकता से परिवेदनाओं का करें निस्तारण, समय पर मिलंे राहत
भाटिया ने जन सुनवाई में प्रकरण निस्तारण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया प्रषासन का
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलास्तरीय जनसुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गंभीरता के साथ इस जनसुनवाई में पेष की गई समस्या का समाधान करें ताकि इस जनसुनवाई के प्रति जनता का और अधिक विष्वास बढें। उन्होंनंे अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि समय पर परिवादी को राहत मिलें उसी भावना से कार्य करें। जनसुनवाई के दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा, कुलदीपसिंह के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। जनसुनवाई के दौरान परिवादी गिरधर भाटिया एवं उसकी पत्नी श्रीमती अनीता देवी भाटिया जिसने पूर्व में जनसुनवाई के दौरान उसकी दुकान के आगे एक ठेले धारक द्वारा किए गए अतिक्रमण करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिला कलक्टर मीना के निर्देषों की पालना में नगरपरिषद द्वारा उसके दुकान के आगे के अतिक्रमण को हटा दिया । गिरधर भाटिया ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर उसे मिली राहत एवं हटे अतिक्रमण के संबंध में जिला कलक्टर के साथ ही अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि जनसुनवाई से अवष्य ही राहत मिलती है।
जिला कलक्टर मीना ने परिवादी श्रवणसिंह ने कीता में नरेगा एवं अन्य कार्यो में हुई गडबडी की जांच कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने पंचायत प्रसार अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे स्वंय कल मौके पर जाकर इसकी पूरी तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट पेष करें। इसी प्रकार परिवादी नेचलराम निवासी मेगरी खसर पंचायत पन्नासर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जुडवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में पंचायत प्रसार अधिकारी सांकडा को निर्देष दिए कि वे आवास सूची की पूरी जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट पेष करें एवं यदि वह पात्र पाया जावें तो उसे आवास योजना से लाभान्वित करावें। इसी प्रकार परिवादी नारायणसिंह ने गांव दरबारी के पास किषोरनगर के पास स्थित प्राचीन तालाब पर किए जा रहे अतिक्रमण के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता वाटरषेड को निर्देष दिए कि वे स्वंय मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट पेष करें। परिवादी सुखदेवसिंह 22 पीडी चक ने शास्त्री नगर चक आबादी में विद्यालय की सुविधा कराने के साथ ही अन्य पानी, बिजली की सुविधा मुहैया कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि वे 22 पीडी चक में जाकर कुल कितने परिवार है एवं कितने बच्चे पढाई के योग्य है उसकी रिपोर्ट बनाकर वहां विद्यालय खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव पेष करें।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष सुजानसिंह निवासी जांवध नई ने ओरण व गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमरे को निर्देष दिए कि वे स्वंय मौके पर जाकर ओरण व गोचर भूमि की जांच करें एवं वहां पर अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित पटवारी के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लावें। इसी प्रकार ताराराम की ढाणी मूलाना के वाषिंदों ने पानी की आपूर्ति करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को कल ही मौके पर जाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए एवं जब तक पाईपलाईन से पानी न सप्लाई हो वहां टैंकर से पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में परिवादी श्रीमती धाईदेवी पत्नी रमेष कुमार सिलावटा पाडा ने सरकारी सहायता सुलभ कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। रमेषकुमार जो विषेष योग्यजन एवं गरीब होने के कारण जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता नगरपरिषद कष्यप को निर्देष दिए कि वे एनयूएलएम में इनकों लाभान्वित करावें। परिवादी रमेषकुमार भास्कर मौहल्ला में पास की दुकानों के दुकानदारों द्वारा कचरा डाला जाता है जिससे भयंकर गंदगी फैली हुई है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभिंयता को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से सफाई करावें एवं जिसका प्लाॅट खाली है उसको पाबंद करंे कि वह वहां चारदीवारी निर्माण करें यदि ऐसा नहीं करता है तो उसके प्लाॅट को खारीज करें। उन्होंनें सिटी पार्क में बबूलों की कटाई कराने के साथ ही वाॅक-वे को भी सही कराने के निर्देष दिए।
परिवादी द्वारकादास सांवल ने चन्दे्रष्वर मन्दिर के पुजारी निवासी गडीसर तालाब के पीछे जहां विद्युत लाईन ठीक नहीं है उसको ठीक कराने के अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए। परिवादी हमलखां मोहम्मद का गांव जिसने पंजाब नेषनल बैंक द्वारा मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना में 3 लाख के ऋण के लिए आवेदन किया था लेकिन बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण की राषि 1 लाख से कम देने की बात कहीं इस संबंध में मौके पर ही जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को बैंक मैनेजर से बातचीत कर जानकारी लेने को कहा कि ज्ञात हुआ कि परिवादी को किराणा की दुकान के लिए 1 लाख की ऋण की स्वीकृति कर दी है। इसके लिए जिला कलक्टर ने परिवादी हमलखां को कहा कि वे 1 लाख रूपये का ऋण प्राप्त कर किराणा की दुकान संचालित करें एवं वह सुचारू रूप से चलेगी तो उसको और अधिक ऋण राषि उपलब्ध करा दी जाएगी। परिवादी जेठूसिंह निवासी भोपा ने प्रार्थना पत्र दिया कि नहर परियोजना के 19 वां खण्ड द्वितीय चरण जैसलमेर के चचेली तलाई माइनर(सादा वितरिका) में फर्जी गेज बुक भरकर कम पानी चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे पानी वितरण के संबंध में भरी जा रही गेज बुक की जांच करावें। इस प्रकार परिवादियों के लिए राहत भरी रही जिला स्तरीय जनसुनवाई ।
सम्पर्क पोर्टल-मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारित करें
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के बाद सम्पर्क पोर्टल-मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस पोर्टल को नियमित रूप से स्वयं संचालित करने की आदत डालें एवं जो भी प्रकरण दर्ज है उसको समयसीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार इस पोर्टल के प्रति बहुत गंभीर है इसलिए कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही नहीं बरतें।
-----000----
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से
निस्तारित कर परिवादी को राहत पहंुचावें-जिला कलक्टर
परिवादी श्रीमती माडूदेवी को मिली खातेदारी सनद् एवं रास्ते की सुविधा
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर संबंधित परिवादी को समय पर राहत पहंुचावें। सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों से परिवादियों को अवष्य ही राहत मिलती है। उल्लेखनीय है कि परिवादी श्रीमती माडूदेवी पत्नी दुर्गाराम भील निवासी कनोई जिसने सतर्कता समिति में आवंटित मुरब्बे की खातेदारी सनद् दिलाने एवं रास्ते की सुविधा दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिला कलक्टर ने परिवादी के संबंध में उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर को इस प्रकरण में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए थें। इस पर उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर ने बताया कि परिवादी श्रीमती माडूदेवी को उप निवेषन तहसील रामगढ नम्बर 1 में चक नम्बर 1 एसकेडी के मुरब्बा नम्बर 89/60 की खातेदारी सनद् प्रदान कर दिया वहीं उसके वहां जाने वाले रास्ते को भी खुलवा दिया गया है। इस प्रकार श्रीमती माडूदेवी के लिए सतर्कता समिति एवं जनअभाव अभियोग समिति की बैठक में दर्ज प्रकरण से बहुत बडी राहत मिली है। समिति में दर्ज 27 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 6 प्रकरणों का समिति स्तर से निस्तारण भी कर दिया गया।
जिला कलक्टर मीना ने यह निर्देष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक में दिये। जनसुनवाई के दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा, कुलदीपसिंह के साथ ही उपखण्ड अधिकारी पोकरण रेणु सैनी, उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, नाचना नरेन्द्र चैधरी तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
इन्हें भी मिली राहत
बैठक में जिला कलक्टर ने एक-एक प्रकरण की समीक्षा की तो ज्ञात हुआ कि परिवादी श्रीमती अकलोंदेवी के मामले में नगरपरिषद के अधिकारी ने बताया कि डीएलसी दर पर परिवादी भूखण्ड लेने पर सहमत हो गई है। इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी आम्बेखां निवासी सियाम्बर के खरंजा कार्य की जांच के संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि ये तीनों कार्य अलग-अलग किए है एवं इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है इसलिए यह प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। परिवादी रायपालसिंह ढिब्बा पाडा के रामगढ सहकारी बैंक के बचत खाते में हुई गडबडी के मामलें में प्रबंध निदेषक केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर ने बताया कि इस मामलें की जांच करवाई गई जिसमें खाताधारक को लाभ प्रदान कर दिया गया एवं संबंधित मैनेजर को निलम्बित कर दिया गया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी श्रीमती लीलादेवी निवासी गफूर भट्टा के मामले में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण यह भी प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया।
इनकांे दिए निर्देष
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान परिवादी रमणसिंह के मामले में नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करने के निर्देष दिए वहीं परिवादी श्रीमती संतोष निवासी गफूर भट्टा के मामले में निर्देष दिए कि जो स्थिति वर्तमान मे है उसको यथावत् बनी रहने दें। इसी प्रकार परिवादी अषोक पालीवाल एवं अन्य फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण के बकाया वेतन के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली तो बताया कि 10 दिवस में इनकों भुगतान करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार परिवादी चनेषरखां निवासी जावंध जूनी के मामलें में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे कल ही रिकाॅर्ड की जांच कर रिपोर्ट पेष करें। इसी प्रकार परिवादी श्रीमती मदनकंवर के मामले में उसके खाते में गलत राषि जमा होने के संबंध में प्रबंध निदेषक ने बताया कि भूल से उसके खाते में प्रविष्टि दर्ज हो गई थी एवं उसी दिन उसको सही कर दिया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उन्हें निर्देष दिए कि वे अगली बैठक में परिवादी को साथ में लावें।
परिवादी हरीराम द्वारा लूणार में नरेगा कार्य की धांधली की जांच के मामलें में जिला कलक्टर ने सहायक लेखाधिकारी सम समिति को निर्देष दिए कि वे इसके संबंध में सम थाने में दोषी कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावें। इसी प्रकार परिवादी नरपतचंद निवासी पोकरण के मामले में अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को निर्देष दिए कि वे परिवादी को स्थाई रूप से रास्ते की सुविधा उपलब्ध करावें। परिवादी रोजेखां निवासी मेहरेरी के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इन परिवारों को ग्राम पंचायत आबादी भूमि क्षेत्र में उपलब्ध करवाकर राहत पहुंचावें।
बैठक में परिवादी देवेन्द्रसिंह के मामलें में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे धर्मकांटा यूनियन चैराहा जिसकी ओट में उसके द्वारा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से स्थापित ट्रक सर्विस सेन्टर को हटानें की कार्यवाही करें। परिवादी जमषेर खां सरपंच बांधा के मामले में सहायक वन संरक्षक इगानप को निर्देष दिए कि वे वन विभाग द्वारा करए गए कार्य के पेटे श्रमिकों के भुगतान की जांच करें एवं शीघ्र ही भुगतान करवा दें। परिवादी नवलसिंह निवासी सेउवा के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे अवैध धोरा निर्माण की पेमाईष कर आवष्यक कार्यवाही करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही एवं पालना रिपोर्ट से भी अवगत कराया। समिति सदस्य कमल ओझा ने रिको क्षेत्र जैसलमेर में सडकों पर किए गए अतिक्रमण हटाने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर शीघ्र ही अतिक्रमण हटा देगें। समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम ने भी कहा कि इस समिति के माध्यम से समय पर प्रकरण का निस्तारण होना चाहिए ताकि लोगों को लगे कि उन्हें राहत मिल रही है। समिति सदस्य कुलदीप सिंह ने नहरी क्षेत्र में किसानों को खरीफ कृषि आदान-अनुदान की राषि का भुगतान कराने की बात कही।
-----000------
मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदर्षनी को किया उद्घाटन, किया अवलोकन
जैसलमेर, 11 जनवरी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 दिवसीय फोटो प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्षनी का जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाष चन्द मीना ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं प्रदर्षनी में प्रदर्षित निर्वाचन संबंधी रंगीन फ्लैक्स का अवलोकन किया। उन्होंनंे कहा कि यह प्रदर्षनी लोगों के लिए उपयोगी होगी एवं उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया व मतदान के महत्व की जानकारी भी मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.स्वामी, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
प्रदर्षनी के उद्धाटन अवसर पर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधालयी छात्रों से आग्रह किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये वह 18 वर्ष की आयु को प्राप्त होते ही मतदाता सूची में अपना नाम आवष्यक रूप से जुडवाये तथा चुनाव के दौरान विवेकपूर्ण रूप से अपने मत का उपयोग भी करें।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी के. एल.स्वामी ने बताया कि फोटो प्रदर्षनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने एवं त्रुटी रहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यो का विवेचन किया गया है। साथ ही निर्वाचन विभाग की वेबसाईट से मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को प्रदर्षित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र द्वारा निर्देषित किया कि वह उच्च माध्यमिक स्तर के शहरी क्षेत्र के समस्त विद्यालयो को पाबंद करे कि वह मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आवष्यक रूप से अवलोकन करावे।
मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी की जानकारी देते हुए सहायक नोडल स्वीप जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार पेनल्स की प्रदर्षनी जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में प्रदर्षित की गयी है।
सहायक नोडल स्वीप ने बताया कि जागरूकता प्रदर्षनी 11 व 12 जनवरी को अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी इस दौरान आम नागरिक मतदान प्रक्रिया तथा मतदाता सूची से संबंधित निर्वाचन विभाग के पेनल्स का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी, सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह, व्याख्याता नरेन्द्र वासु, करणीदान, नटवर जंगा,बुटा राम,कंवरा राम,तुलछाराम तथा स्वीप कार्यालय से दिनेष सिंह मगनीराम व विधालयी छात्रों ने अवलोकन किया।
-----000------
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संबंध में अधिकारियों का प्रषिक्षण शनिवार को
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला स्तर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के संबंध में शनिवार, 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एल 1, एल 2, एल 3, अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रषिक्षण रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस प्रषिक्षण में अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री हेल्पलाईन संचालन के संबंध में विस्तार से प्रषिक्षण प्राप्त करें।
-----000------
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 14 जनवरी को
जैसलमेर, 11 जनवरी। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा विभाग व एनएचएम के माध्यम से संचालित की गई समस्त योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 14 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगे।
-------00000-------
श्री जवाहिर चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
के अन्तर्गत चिकित्सा षिविर का होगा आयोजन आज,
बच्चों का होगा निःषुल्क उपचार
जैसलमेर 11 जनवरी। डाॅं. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय में 12 जनवरी को एकदिवसीय चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जायेगा।
उन्होने बताया कि आयोजित चिकित्सा षिविर में दन्त रोग विषेषज्ञ, चर्मा रोग विषेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विषेषज्ञ, नेत्र विषेषज्ञ, षिषु रोग विषेषज्ञ, साइकाॅलोजिस्ट द्वारा बच्चों का निःषुल्क ईलाज किया जायेगा । ग्रामीण क्षैत्रों में मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर रैफर किये गये बच्चों का भी आयोजित षिविर में निःषुल्क उपचार किया जायेगा ।
------000------