बुधवार, 10 जनवरी 2018

बाड़मेर 21 किलो कीं माला पहना कर किया आज़ादसिंह का किया स्वागत

बाड़मेर 21 किलो कीं माला पहना कर किया आज़ादसिंह का किया स्वागत

ग्राम पंचायत मीठड़ा में हुआ कार्यक्रम




बाड़मेर

ग्राम पंचायत मीठड़ा में कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ का 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में आजादसिंह ने कहा कि आमजन की सेवा के उद्देश्य से वह राजनीति में आए है। जरूरतमंद की आवाज बुलंद करना हम सभी का धर्म है। उन्होंने आह्वान किया कि कांग्रेस से जुड़ें और परिवर्तन के वाहक बनें।

यें लोग रहे मंच पर उपस्थित

हुक्मसिंह खोखर सेवा दल प्रदेश संगठन मंत्री कोंग्रेसए जेसेलमेर के युवा कोंग्रेस नेता हरीश धनदेवए रघुवीरसिंह तोमलोर पूर्व छात्र संघ अध्यक्षए

यें लोग रहे उपस्थित

गेमरसिंहए तखतसिंहए पन्नेसिंहए छैलसिंहए अनोपसिंहए बलवंतसिंह

आम्बा रामएगिरधारीरामए उका रामएवीर सिंहएसम्भू सिंहएसवाई सिंहएमेघराज सिंहए

आशुसिंहए रघुवीरसिंहए जालमसिंहए महेंद्रसिंहए वीरसिंहए खंगारसिंहए भगवानसिंहए महेंद्रसिंह महाबारए नारायणसिंह महाबारए उगम सिंहए चौलसिंहए बांकसिंहए थानसिंहए भट्टसिंह

मंच का संचालन श्रवनपाल सिंह मीठड़ा द्वारा किया गया।

बाड़मेर, एएए के सहयोग से आंगनबाडी में नक्शा बनाकर प्रदर्शित करें :- मिशन निदेशक, एनएचएम

बाड़मेर, एएए के सहयोग से आंगनबाडी में नक्शा बनाकर प्रदर्शित करें :- मिशन निदेशक, एनएचएम



वीडियो कोंफ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अपर
मुख्य सचिव और शासन सचिव व मिशन निदेशक ने एएए (एएनएम, आशा सहयोगिनी और
आंगनबाडी कार्यकर्ता) को दिए निर्देश

बाड़मेर, 10 जनवरी 18। प्रदेश में आमजन को चिकित्सा, स्वास्थ्य और पोषण
सेवाएं समेकित रूप से उपलब्ध कराने के लिए एएनएम, आशा सहयोगियों और
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए बुधवार को चिकित्सा विभाग
के उच्चाधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से राजसंगम कार्यक्रम
के तहत संवाद किया। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य
सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने एएनएम, आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ता को बेहतर
कार्य करने के प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं उपलब्ध कराने में तीनों की
महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि आपसी सामन्जस्य स्थापित कर कार्य
करें, ताकि गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा आमजन को बेहतर सेवाएं मिल सके।

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव एवं मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि
राजसंगम अवधारणा का शुभारंभ 20 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री द्वारा किया
गया था। आमजन को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं समेकित रूप से टीम
भावना से कार्य कर उपलब्ध कराने के उददेश्य के लिए राज्य के सभी जिला
मुख्यालय, ब्लॉक स्तर के अधिकारी, बीसीएमओ, बीपीएम, बीएचएस, सीएचसी,
पीएचसी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सभी एलएचवी, पीएचसी आशा
सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग से एलएस, एएनएम, आंगनबाडी
कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों को कुल 20 बैच के अनुसार प्रशिक्षण दिया
जाएगा। वीसी के दौरान फिल्म दिखाकर गांव का नक्शा बनाने की तैयारी,
क्रियान्वित करने के बाद लाभार्थियों की पहचान कर सेवाएं उपलब्ध कराने की
जानकारी भी दी गई। मिशन निदेशक श्री जैन ने बुधवार को वीसी में उपस्थित
सभी एएनएम, आशा सहयोगिनियों और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को एक माह में अपने
आंगनबाडी के एरियावार नक्शा बनाकर आंगनबाडी केंद्र में प्रदर्शित करने के
निर्देश दिए। उन्होंने गांव का नक्शा बनाने के बाद उसमें बने घरों पर
नंबर लिखने और घरों में रहने वाले परिवारों की पहचान करने का भी तरीका
बताते हुए कहा कि नक्शे का सरपंच, वार्ड से सत्यापन के बाद आंगनबाडी
केंद्र पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। इसके बाद एएनएम, आंगनबाडी
कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी संयुक्त रूप से अपने अपने रिकार्ड के अनुसार
लाभार्थियों की पहचान कर उनको सेवाएं उपलब्ध करवाए। निदेशालय स्तर से
वीडियो कान्फ्रेंस में परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चोधरी,
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। जिला आशा समन्वयक
राकेश भाटी ने बताया की जिला स्तर से आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह,
डीपीएम सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी तथा ब्लाक स्तर से सभी
बीसीएमओ, बीपीएम, बीएचएस,  चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, पीएचसी आशा
सुपरवाइजर, एएनएम, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जैसलमेर ष्षहर कोतवाली द्वारा बैटरी चोरी करने वाले 02 गिरफतार



जैसलमेर ष्षहर कोतवाली द्वारा बैटरी चोरी करने वाले 02 गिरफतार
जैसलमेर कोतवाली थाना जैसलमेर पर शंकरसिंह पुत्र टीकमसिंह कुम्हार निवासी जैसलमेर ने लिखित रिपोर्ट पेष की थी कि दिनांक 29-30.12.2017 की रात्रि का मदरसा रोड पर स्थित दुकान के पिछे से दिवार तोडकर अज्ञात चोर बैटरियाॅ एवं इलेक्ट्रीक का सामान चुरा ले गया।

उक्त घटना के रिपोर्ट शहर कोतवाल जैसलमेर देरावरसिह के नेेतृत्व में विषेष टीम उप निरीक्षक पुलिस किरन कुमार, कानि. गंगासिंह, जनमेत की गठन की जाकर निर्देष दिये गये। जिस पर टीम द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्तवरित कार्यवाही करते हुए जरिये मुखबीर ईतला पर सलीमखाॅ पुत्र अलादीन निवासी ढीब्बा पाडा जैसलमेर व नसीरखाॅ पुत्र रहीमखाॅ निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को दस्तयाब की पुछताछ की गई तो दोनो ने साथ मिलकर दुकान की दिवार तोडकर बैटरियाॅ चुराना स्वीकार किया उनकी निषानदेही पर चोरी की गई बैटरियाॅ एवं इलेक्ट्रीक का सामान बरामद की दोनों को गिरफतार किया गया। पुछताछ जारी है।

बुआ को भतीजे से इश्क, लेकिन नहीं पता था अंजाम इतना भयानक होगा

बुआ को भतीजे से इश्क, लेकिन नहीं पता था अंजाम इतना भयानक होगा

बुआ को भतीजे से इश्क, लेकिन नहीं पता था अंजाम इतना भयानक होगा
भागलपुर.यहां के एक गांव में पंचायत लगाकर हुई हिमांशु की हत्या मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि पिछले साल पांच जून को लड़की के घरवालों ने हिमांशु नाम के लड़के की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा था कि हिमांशु और रिश्ते में उसकी बुआ को एक दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद गांव में पंचायत हुई थी जिसमें हिमांशु की हत्या का फरमान सुनाया गया था।




इस केस से जुड़े आरोपी अजब लाल यादव की बेटी अनुष्ठा ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख कर कई बिंदुओं पर सवाल उठाया था। इस पर आयोग ने एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी है। महिला की पत्र की जांच के लिए एसएसपी ने सिटी डीएसपी को अधिकृत किया है।

हत्या के बाद से गायब है हिमांशु की पत्नी

जांच रिपोर्ट में आया है कि कुल 21 आरोपियों के खिलाफ यह केस सत्य पाया गया है, जिसमें अजब लाल यादव भी शामिल है। अजब लाल ने कोर्ट में सरेंडर किया था। हिमांशु की हत्या के बाद से उसकी पत्नी सोनी गायब है। हिमांशु के परिजनों को आरोप है कि सोनी को उसके मायकेवालों ने मार डाला और लाश को गायब कर दी। पुलिस ने भी सारा जतन लगा दिया पर पता नहीं चला। मामला ऑनर किलिंग की ओर जा रहा है।

इन आरोपियों पर केस पाया गया सत्य

यह मामला हिमांशु की मां जेलस देवी के बयान पर थाने में दर्ज हुआ था। मामले में परमानंद यादव, सुनील यादव, भितो यादव, सुमन यादव, सीताराम यादव, विवेक यादव, प्रकाश यादव उर्फ पक्की, पूसो यादव, राजा यादव, पंकज यादव, प्रकाश यादव, अधिक यादव, प्रताप यादव, विजय यादव, अजब लाल यादव, गणेश यादव, वरुण यादव, सुमन यादव, अरुण यादव, कुशी यादव, गोपाल यादव को नामजद आरोपी बनाया गया था। जांच में सभी आरोपियों पर साजिश के तहत हिमांशु की हत्या करना और उसकी पत्नी सोनी को गायब करने का आरोप सत्य पाया गया।

रिश्तेदारी में शादी करने के कारण बैठी थी पंचायत

हिमांशु यादव का रिश्ते में उसकी बुआ सोनी कुमारी से अफेयर था। दोनों घर से कहीं चले गए थे। इस संबंध में सोनी के पिता परमानंद यादव ने हिमांशु के खिलाफ सोनी के अपहरण का केस दर्ज कराया था। इसमें हिमांशु के अलावा उसके परिवार के अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। अप्रैल 2017 में हिमांशु और सोनी बाहर वापस लौटे। फिर सोनी हिमांशु के साथ उ‌सके घर में रहने लगी। दोनों ने सहमति से शादी कर ली थी। रिश्तेदारी में शादी सोनी के पिता को नागवार गुजरी। पांच जून 2017 को सोनी के पिता व अन्य लोगों ने पंचायती में इस घटना को रखा। पंचायत ने हिमांशु की हत्या का फरमान सुनाया। लोगों ने लाठी-डंडा, गोली-पिस्तौल लेकर हिमांशु पर घर पर हमला कर दिया।

दुबई गया पति तो ड्राइवर के साथ भाग गई पत्नी, लौटकर आया तो किया ये हाल

दुबई गया पति तो ड्राइवर के साथ भाग गई पत्नी, लौटकर आया तो किया ये हाल
दुबई गया पति तो ड्राइवर के साथ भाग गई पत्नी, लौटकर आया तो किया ये हाल

चिड़ावा/जयपुर. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला। पति की मौत के बाद से महिला और उसका प्रेमी लापता है। दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई थी जब उसका पति दुबई में था। पुलिस आरोपी महिला और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। क्या है पूरा मामला...




- घटना राजस्थान के चिड़ावा जिले किशोरपुरा की है। सुनील की एक जनवरी को संदिग्ध मौत हो गई थी। दरअसल, सुनील की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। भतीजे प्रदीप ने सुनील की पत्नी मनीषा समेत तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

- पुलिस ने सुनील के कमरे और बैठक से साक्ष्य जुटाए। टीम ने मौके पर बिखरे मिले सफेद पाउडर वगैरह के सैंपल लेकर घटनास्थल की फोटोग्राफी भी की। डीएसपी मीणा और सीआई सेवदा ने सुनील की बेटी, भतीजे अन्य परिजनों से घटना संबंधी जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

पत्नी घर से गायब




- घटना के बाद से सुनील की पत्नी और बलवान अपने-अपने घरों से गायब है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद बलवान के घर और सुनील की पत्नी के मायके में आरोपियों को तलाशा। लेकिन दोनों नहीं मिले।

पति विदेश था तब मनीषा का बलवान से हुआ संपर्क




- जानकारी के मुताबिक, सुनील दुबई और मस्कट में काम करता था। बीते वर्ष जब वह दुबई में था, तब उसके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल जाने के लिए परिचित के जरिए किराए की गाड़ी मंगवाई, जिसका ड्राइवर बलवान था।

- इस दौरान बलवान और मनीषा के बीच फोन पर बातचीत हुई। जो इतनी आगे बढ़ गई कि तीन-चार माह पहले दोनों घर से भाग गए। तीन-चार दिन बाद वापस लौटने पर पुलिस ने बलवान को गिरफ्तार भी किया था।

पहले भी आरोपी के साथ भाग चुकी है पत्नी

- पुलिस को दी रिपोर्ट में किशोरपुरा के प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद सुनील की पत्नी मनीषा घर से गायब है।

- रिपोर्ट में आरोप लगाया- मनीषा पहले भी बलवान के साथ भाग गई थी। बताया जाता है कि तभी से मनीषा बलवान धमकियां दे रहे थे।

घर से 2 किलोमीटर दूर पेड़ पर लटका मिला महिला का शव, घरवाले रातभर तलाशते रहे

घर से 2 किलोमीटर दूर पेड़ पर लटका मिला महिला का शव, घरवाले रातभर तलाशते रहे

घर से 2 किलोमीटर दूर पेड़ पर लटका मिला महिला का शव, घरवाले रातभर तलाशते रहे
जयपुर। जयपुर में बुधवार को एक महिला का पेड़ पर लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को बताया। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर मृतका की पहचान की। परिजनों के अनुसार मृतका पहले सुसाइड के प्रयास कर चुकी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इसे सुसाइड ही मानकार चल रही है। जानिए क्या है मामला ...


- जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे रोड डेंटल कॉलेज कूकस के पास एक ग्रामीण ने पेड़ पर लटका महिला का शव देखा। शव देखकर वह सकते में आ गया। उसने इस बारे में साथी ग्रामीणों को बताया। इस पर वहां कुछ और ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने वहां पहुंचकर एफएसएल टीम को भी वहां बुला लिया।

ऐसे हुई पहचान

- महिला के बेटे उसे तलाश कर रहे थे। वे तलाशते हुए तड़के आमेर थाने पहुंचे तथा बताया कि उनकी मां रात से घर से गायब है। इसके बाद वे वहां से चले गए। उनके जाने के बाद पुलिस को कूकस में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने महिला के परिजनों को मौके पर बुला लिया। महिला के बेटे वहां पहुंचे तथा मृतका की पहचान कर ली। मृतका कूकस निवासी राजकुमारी सोनी (50) थी।

- परिजनों ने बताया कि राजकुमारी पहले भी सुसाइड के प्रयास कर चुकी है। उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी।

पति ज्वैलर है

- राजकुमारी ज्वाइंट फैमिली में रहती है। उसका पति सुनार है। उनके के दो बेटे हैं। परिवार ज्वाइंट फैमिली का हिस्सा है।

हत्या या आत्महत्या

- पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड ही मान रही है। महिला के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के बाद ही इस बारे में स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

- राजकुमारी ने जहां सुसाइड किया वह स्थान उसके घर से दो किमी दूर है। वह आधी रात के बाद अपने घर से चली गई थी। पुलिस यह पता लगा रही है कि वह पैदल इतनी दूर कैसे पहुंची। और भी कई सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है।

हैदराबाद में 23 साल की सेल्स प्रमोटर गर्ल की उसके ही रूम में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद में 23 साल की सेल्स प्रमोटर गर्ल की उसके ही रूम में हत्या, आरोपी गिरफ्तार


हैदराबाद/नई दिल्ली. हैदराबाद के मूसापेट इलाके में एक सेल्स प्रमोटर लड़की की उसके ही रूम में हत्या कर दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम अनंत बताया गया है। बताया जाता है कि उसने बी. जानकी नाम की इस लड़की के सामने शादी का प्रपोजल रखा था। लड़की के इनकार करने से वो नाराज था। जानकी की हत्या उसके ही रूम में की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


हैदराबाद में 23 साल की सेल्स प्रमोटर गर्ल की उसके ही रूम में हत्या, आरोपी गिरफ्तार, national news in hindi, national news

रूम-मेट ने दी पुलिस को जानकारी

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है। लड़की हैदराबाद के मूसापेट इलाके के एक मकान में किराए से रहती थी। उसके साथ एक और लड़की भी रहती थी।

- मीडिया रिपोर्ट्स में मारी गई लड़की का नाम बोनू जानकी (23) बताया गया है। वो आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के राजम की रहने वाली थी और कुछ महीने पहले ही नौकरी की तलाश में हैदराबाद आई थी। जानकी यहां के एक सुपरमार्केट चेन में सेल्स प्रमोटर थी। आरोपी भी उसके साथ ही काम करता था।

- जानकी को जब हॉस्पिटल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कई दिनों से परेशान कर रहा था आरोपी

- जानकी की फ्रेंड ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि आरोपी अनंत कई दिनों से जानकी को परेशान कर रहा था। वो कई बार उनके घर भी आता था।

- बताया जाता है कि मंगलवार रात जानकी की फ्रेंड जब घर पहुंची तो वहां उसने जानकी को फर्श पर गिरे देखा। आसपास खून फैला था। पुलिस को जानकारी दी गई।

- जांच और जानकी की फ्रेंड के बयान के बाद पुलिस ने अनंत नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे जांच जारी है।

- पुलिस के मुताबिक, जानकी के रिश्तेदारों ने भी अनंत के बारे में जानकारी दी थी। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले उसने जानकी को शादी ना करने पर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी थी।

वाट्सऐप से लड़कियों की फोटो भेज करती थी सौदा, घर से मिला ये सामान

वाट्सऐप से लड़कियों की फोटो भेज करती थी सौदा, घर से मिला ये सामान

वाट्सऐप से लड़कियों की फोटो भेज करती थी सौदा, घर से मिला ये सामान
हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि को जंक्शन में पॉश एरिया में एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर अड्डा संचालिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि अड्डा संचालिका टीना हाईटेक तरीके से इस अड्डे को संचालित कर रही थी। वाट्सऐप से ग्राहकों को पहले देह व्यापार के लिए लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी फिर कॉल पर ही सौदा कर कभी ग्राहक के ठिकाने पर तो कभी फ्लैट में ही ग्राहकों को बुला लिया जाता था। लग्जरी गाड़ियां लेकर घूमता था दलाल...




- खास बात है कि ग्राहकों को अड्डे तक लाने के लिए दलाल भी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को शक नहीं हो लेकिन दलाल के लग्जरी गाड़ी में बार-बार एक ही सड़क पर घूमने से पुलिस के संदेह के दायरे में गया और पकड़े गए।

- पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

ऐसे हुआ खुलासा




- डीएसपी विरेंद्र जाखड़ ने बताया कि गत रात्रि करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति फोर्ड फिगो गाड़ी लेकर बस स्टैंड के आसपास घूम रहा है। - सूचना के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि चंडीगढ़ हॉस्पिटल के पास कोराल होम्स अपार्टमेंट में एक फ्लैट में किराएदार टीना (28) देह व्यापार का अड्डा संचालित कर रही है और गाड़ी लेकर घूम रहा गौरव उर्फ गोरू(32) दलाल के तौर पर ग्राहकों को अड्डे पर लेकर जाता है।

- इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक को दो-दो हजार रुपए के तीन नोट देकर ठिकाने पर भेजा तो टीना से छह हजार रुपए में सौदा तय हो गया।

- टीना को नोट थमाते ही बोगस ग्राहक ने घात लगाए बैठी टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही पुलिस ने दबिश दी तो मौके से अड्डा संचालिका टीना, दलाल गौरव उर्फ गोरू वेश्यावृति के लिए जयपुर के लाई गई एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

- पूछताछ में अड्डा संचालिका ने देह व्यापार कराना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह बाहर से खुद के अलावा बाहर से लड़कियों को बुलाकर ये काम कराती है।

- डीएसपी विरेंद्र जाखड़ ने बताया कि देह व्यापार मामले में मंजू अग्रवाल की गिरफ्तारी के दौरान ऑपरेशन मुक्ति चलाया गया था। उस दौरान आरोपी टीना कुमारी को भी चिन्हित किया गया था लेकिन वह फरार हो गई थी।

- मुखबिर की सूचना पर वह अब पकड़ी गई। रिमांड अवधि में गहन पूछताछ की जा रही है।

टीना के फ्लैट की तलाशी में मिले 150 से ज्यादा महंगे सूट, पर्स और महंगे मोबाइलों के खाली डिब्बे




- फ्लैट की तलाशी के दौरान पुलिस को अलमारी से 150 से ज्यादा महंगे सूट, छह-सात पर्स और महंगे मोबाइलों के 10-12 खाली डिब्बे, बड़ी एलईडी टीवी आदि सामान मिला।

- जांच में सामने आया कि अड्डा संचालिका फ्लैट का करीब 65 सौ रुपए हर माह किराया चुका रही थी। हाईटेक अड्डा संचालित करने के साथ ही उसे महंगा सामान और महंगे कपड़ों का शौक है।

CCTV में दिखी लड़की ऐसी असलियत, पहले महिला से दोस्ती फिर कर दिया ये

CCTV में दिखी लड़की ऐसी असलियत, पहले महिला से दोस्ती फिर कर दिया ये

CCTV में दिखी लड़की ऐसी असलियत, पहले महिला से दोस्ती फिर कर दिया ये

भरतपुर। भरतपुर के एक अस्पताल से दो लड़कियां बुधवार को एक नवजात बच्चा चोरी कर ले गईँ। बच्चा चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। लड़की ने अस्पताल में भर्ती महिला से दो घंटे में दोस्ती कर ली और उसका बच्चा चोरी कर ले गई। अब पुलिस चोर लड़कियों की तलाश कर रही है। जानिए क्या है मामला ...




- भरतपुर के पहाड़ी कस्बे के हैवतका गांव में तारिफ की पत्नी मनीषा (30) ने बुधवार सुबह एक लड़के को जन्म दिया। डिलीवर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। हालत में सुधार नहीं होता देख डाक्टरों ने उसे भरतपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे राजकीय जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे।

- अस्पताल में मनीषा को भर्ती कर लिया गया। मनीषा के साथ उसकी सास-ससुर भी थे। सास-ससुर अस्पताल की कैंटीन में कुछ खाने-पीने गए थे।

- अस्पताल में एक लड़की ने मनीषा से जान-पहचान कर ली। मनीषा को टॉयलेट जाना था। उस अनजान लड़की ने कहा कि वह टॉयलेट लेकर चलती है। टॉयलेट जाते समय उस लड़की ने अपनी चप्पल मनीषा को पहना दी। मनीषा टॉयलेट में गई। वह जब टॉयलेट से आई तो बाहर वह लड़की नहीं थी।

- मनीषा अपने बैड पर पहुंची तो उसे अपना बच्चा नहीं मिला। इस पर उसने लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चे को वह लड़की अपने साथ ले गई है। इस पर मनीषा ने हल्ला मचा दिया।

- मनीषा के हल्ला मचाने पर वहां और मरीज आ गए। थोड़ी देर में वहां डाक्टर भी आ गए।

- डाक्टरों ने सिक्योरिटी को अलर्ट किया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चा अस्पताल के बाहर जा चुका था।

स्कूटी से ले गई

- पाकिँग वाले ने बताया कि दो लड़कियां एक नवजात को ले गईं हैं। उनकी स्कूटी पर आधे-अधूरे नंबर थे। वे बहुत जल्दी में थीं। एक लड़की करीब ढाई घंटे से वहां घूम रही थी।

- इससे पता चला कि दोनों प्लानिंग से आईं थीं और एक भीतर थी तथा उसके साथ वाली लड़की बाहर थी।

बच्चा चोरी होने की बात का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने वहां आकर सीसीटीवी खंगाले तो बात साफ हो गई। स्कूटी से दो लड़कियां बच्चा ले जाते हुए दिख गईं। अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

सास ने पीछा किया था

- मनीषा की सास ने बताया कि उन्होंने कैंटीन से एक लड़की को उनका बच्चा ले जाते देखा। इस पर हमने उसे आवाज दी तो वह दौड़ने लगी। हमने उसका पीछा किया लेकिन जल्दी ही भीड़ में उनकी नजरों से ओझल हो गई।

द बर्निंग ट्रेन बनी पटना-मोकामा पैसेंजर, धू-धूकर जले चार डिब्बे

द बर्निंग ट्रेन बनी पटना-मोकामा पैसेंजर, धू-धूकर जले चार डिब्बे


पटना मोकामा पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि काफी देर तक बोगियां जलती रहीं और उसकी लपटें दूर-दूर तक दिख रही थीं। आग लगने से जहां चार डिब्बे धू-धूकर जल गए वहीं पास खड़े दो इंजन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरातफरी मच गई।


द बर्निंग ट्रेन बनी पटना-मोकामा पैसेंजर, धू-धूकर जले चार डिब्बे

मिली जानकारी के मुताबिक पटना से मोकामा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मोकामा में ही खड़ी थी, उसपर कोई यात्री अबतक सवार नहीं हुआ था। ट्रेन के खुलने का समय सुबह 05:35 बजे सुबह है। उससे ठीक पहले ट्रेन में आग लग गई और धू-धकर चार बोगियां खाक हो गईं। इस भीषण आग से हालाकि किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।मिली जानकारी के मुताबिक जलती ट्रेन के बगल में खड़ी फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के भी दो इंजन आग की चपेट में आ गए और वो भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह ट्रेन रोज मोकामा से पटना जाती है और जाने के लिए ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी तभी आग लग गई। घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद डीआरएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन में आग लगाई है और इसकी जांच की जाएगी। एेसी आशंका है कि ट्रेन में कुछ लोग बैठकर गांजा-स्मैक पी रहे थे जिसकी वजह से आग लगी है। दोषियों की खोजबीन की जा रही है।




पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर मोकामा मेमू ट्रेन के खाली रैक नं 63218 के लाइन नंबर 11 पर खड़ी 16 कोच की पैसेंजर ट्रेन में आग लग जाने से यह घटना हुई है जिसमें चार डिब्बे जलकर खाक हो गए।उन्होंने बताया कि यह ट्रेन मंगलवार की रात में 10.28 मिनट पर मोकामा पहुंची थी। करीब 1.15 में ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरत रेलकर्मियों के साथ आरपीएफ और जीआरपी को घटनास्थल भेजा गया। उन्होंने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की और तुरत फ्रायड ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया तबतक छह कोच जल चुके थे।




फ्रायड ब्रिगेड की टीम ने सुबह 03.30 मिनट पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, ट्रेन के 12 कोच सुरक्षित हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का आवागमन सामान्य है। पटना से झाझा को चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर भी कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।




घटना के बाद दानापुर के एडीआरएम, अॉपरेशन ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया है और उनके साथ ही हाजीपुर हेडक्वार्टर के उच्चाधिकारी भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे हैं।

पति बना हैवानः बच्चों के सामने ही पत्नी को जलाया जिंदा और फिर...

पति बना हैवानः बच्चों के सामने ही पत्नी को जलाया जिंदा और फिर...

PunjabKesariगोंडाः यूपी के गोंडा में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को ही जिंदा जला दिया। हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात को आरोपी व्यक्ति ने अपने मासूम बच्चों के सामने अंजाम दिया। आरोपी पति अपनी पत्नी को ज़िंदा जलाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतका के बेटे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि "मेरे पापा ने मम्मी को आग लगा दी है। हम खेल रहे थे। जब खेलते-खेलते मैं पानी पीने आया तो देखा मम्मी जल रही हैं और पापा ऊपर से पानी डाल रहे थे। जिसके बाद माैसी आ गई। पापा कहकर गए थे कि वो माैसी और नानी को लेने जा रहे हैं, सभी आ गए लेकिन पापा नहीं आए"। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। वहीं पुलिस बच्चे का बयान लेने के बाद फरार पति की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

प्‍यार ऐसा की पति भी कर लिया साझा करा दी दूसरी शादी

प्‍यार ऐसा की पति भी कर लिया साझा करा दी दूसरी शादी

प्‍यार ऐसा की पति भी कर लिया साझा करा दी दूसरी शादी
अपने ही पति की करवाई दूसरी शादी
पाकिस्तान के मुल्तान प्रांत में एक लड़की ने अपनी बहन की दूसरी शादी अपने ही पति से करवा दी। हालाकि ये स्‍पष्‍ट नहीं है कि इस लउ़की के पति की दूसरी पत्‍नी उसकी बहन है, दोस्‍त है या रिश्‍तेदार है। पाकिस्तान के एक न्‍यूज चैनल ने इस खबर से जुड़ा वीडियो ट्वीटर पर साझा किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि फराज नाम के शख्स की करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। कुछ ही हफ्ते के बाद उसकी बीवी अलीना ने अपनी चचेरी बहन अलिस्मा से फराज की दूसरी शादी करवा दी है।

गहरा है प्‍यार
अलीना का मानना है उसका अलिस्‍मा के बिना मन नहीं लगता था, इसलिए उसे अपने पास रखने के लिए उसकी शादी पति से करा दी। वहीं अलिस्मा का भी यही कहना है। दोनों ने बताया कि वे बचपन से ही साथ रही हैं, दोनों का स्कूल भी एक ही था। वे हर काम वे साथ साथ करती थीं, इसलिए उन्‍हें एक दूसरे की आदत पड़ गई। यही वजह है कि शादी के बाद जब अलीना पति के घर में आई तो कुछ दिन में ही बेचैन हो गई। उसे अपनी हमजोली की याद सताने लगी और इसी के चलते उसने अपने शौहर से ही अलिस्‍मा का भी निकाह करवाने का फैसला ले लिया।अब फराज, अलीना और अलिस्मा एक साथ अपनी जिंदगी बिताकर खुश हैं लेकिन उनके इस फैसले से समाज और परिवार उनका दुश्मन बन गया है। फराज ने बताया कि उसकी दोनों बीवियों के घरवाले उससे खफा हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर इस मामले के जम कर मजे ले रहे हैं। कुछ इसे इस्लामिक रीति-रिवाजों के तहत सही मान रहे हैं। जबकि कुछ का कहना है दो-दो बीवियां पाकर लड़के की किस्मत चमक गई है। कुछ लोग इसे इन तीनों निजी मामला बताकर दूसरों को दखल न देने की सलाह दे रहे हैं।

 

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की



मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
बाड़मेर, 10 जनवरी। मुख्य सचिव निहाल चन्द गोयल ने बुधवार को शासन सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य सचिव गोयल ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे एवं कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सहित बैठने की व्यवस्थाएं, यातायात व्यवस्था, पेयजल, बिजली, मीडिया प्रबन्धन एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होेंने एचपीसीएल के अधिकारियों को उनकी ओर से की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को पुख्ता तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कम्पनी के अधिकारी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मूर्तरूप दें। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को पचपदरा, बाड़मेर में राज्य सरकार एवं एचपीसीएल की साझेदारी में निर्मित होने वाली रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह दीपक उप्रेति, अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास, मुकेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव समान्य प्रशासन पी.के गोयल, प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा आनन्द कुमार, जोधपुर कलक्टर रवि कुमार सुरपुर, बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल,एनएचएआई, बीएसएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सूरत से जैसलमेर आरही बस बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त ,दो की मौत

सूरत से जैसलमेर आरही बस बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त ,दो की मौत 

बाड़मेर। बाछड़ाऊ चौकी के पास सीमेंट से भरे हुए ट्रक और बस की भिड़ंत में 2 की मौत और अन्य 3 घायल हो गए है। बस सूरत से जैसलमेर तरफ आ रही थी।
घटना की जानकारी मिलने पर धोरीमना थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर यातायात सुचारू रूप से शुरू करवाया एवम शव को कब्जे में लेकर धोरिमन्ना मोर्चरी मे रखवाया एवं घायलों को बाड़मेर अस्पताल में रैफर किया

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव और निदेशक का ग्रुप फॉर पीपल ने किया अभिनन्दन। नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित

बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव और निदेशक का ग्रुप फॉर पीपल ने किया  अभिनन्दन।

नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित


*बाड़मेर सूचना एवम जनसंपर्क प्रमुख शासन सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के विशासधिकारी अरिजीत बनर्जी और निदेशक अनुप्रेरण सिंह का ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन किया गया।इस दौरान कुंतल द्वारा नीम महोत्सव श्रृंखला के तहत सर्किट हाउस में नीम का पोधा लगाया।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल ,जय परमार ,सहित जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक गोविंद पारीक ,उप वन सरंक्षक विक्रम प्रधान  ,सहायक निदेशक जनसम्पर्क जीतेन्द्र सिंह नरुका ,भीमराज सोलंकी भी उपस्थित।

इस अवसर पर अरिजित बनर्जी ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल सकारात्मक कार्य कर रही है खास कर नीम महोत्सव और परिण्डे अभियान का कार्य बहुत अच्छा लगा।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पॉलीथिन की समस्या है ।ग्रुप पॉलीथिन के प्रति जागरूकता अभियान चलाए ताकि गायों को बेवक्त मौतों से बचाया जा सके।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने उन्हें नगर परिषद आयुक्त डॉ गुंजन सोनी के प्रयासों से कारेली नाड़ी की सफाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी।जिस पर बनर्जी ने प्रससन्ता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता सिद्ध होती है।।उन्होंने बाड़मेर के पर्यावरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।जनसंपर्क निदेशक्य अनुप्रेरण सिंह कुंतल ने ग्रुप के परिण्डे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी ने दाने पानी की व्यवस्था सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।महीने नीम महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि रेगिस्तान में नीम सर्वाधिक सर्वायल है साथ ही औसधीय पौधा होने से गुणकारी भी है।उन्होंने कहा कि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ ग्रुप का कारण अनुक्करनिय है।।उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम के अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी सुझाव दिया।।