वाट्सऐप से लड़कियों की फोटो भेज करती थी सौदा, घर से मिला ये सामान
हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि को जंक्शन में पॉश एरिया में एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर अड्डा संचालिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि अड्डा संचालिका टीना हाईटेक तरीके से इस अड्डे को संचालित कर रही थी। वाट्सऐप से ग्राहकों को पहले देह व्यापार के लिए लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी फिर कॉल पर ही सौदा कर कभी ग्राहक के ठिकाने पर तो कभी फ्लैट में ही ग्राहकों को बुला लिया जाता था। लग्जरी गाड़ियां लेकर घूमता था दलाल...
- खास बात है कि ग्राहकों को अड्डे तक लाने के लिए दलाल भी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को शक नहीं हो लेकिन दलाल के लग्जरी गाड़ी में बार-बार एक ही सड़क पर घूमने से पुलिस के संदेह के दायरे में गया और पकड़े गए।
- पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
- डीएसपी विरेंद्र जाखड़ ने बताया कि गत रात्रि करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति फोर्ड फिगो गाड़ी लेकर बस स्टैंड के आसपास घूम रहा है। - सूचना के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि चंडीगढ़ हॉस्पिटल के पास कोराल होम्स अपार्टमेंट में एक फ्लैट में किराएदार टीना (28) देह व्यापार का अड्डा संचालित कर रही है और गाड़ी लेकर घूम रहा गौरव उर्फ गोरू(32) दलाल के तौर पर ग्राहकों को अड्डे पर लेकर जाता है।
- इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक को दो-दो हजार रुपए के तीन नोट देकर ठिकाने पर भेजा तो टीना से छह हजार रुपए में सौदा तय हो गया।
- टीना को नोट थमाते ही बोगस ग्राहक ने घात लगाए बैठी टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही पुलिस ने दबिश दी तो मौके से अड्डा संचालिका टीना, दलाल गौरव उर्फ गोरू वेश्यावृति के लिए जयपुर के लाई गई एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- पूछताछ में अड्डा संचालिका ने देह व्यापार कराना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह बाहर से खुद के अलावा बाहर से लड़कियों को बुलाकर ये काम कराती है।
- डीएसपी विरेंद्र जाखड़ ने बताया कि देह व्यापार मामले में मंजू अग्रवाल की गिरफ्तारी के दौरान ऑपरेशन मुक्ति चलाया गया था। उस दौरान आरोपी टीना कुमारी को भी चिन्हित किया गया था लेकिन वह फरार हो गई थी।
- मुखबिर की सूचना पर वह अब पकड़ी गई। रिमांड अवधि में गहन पूछताछ की जा रही है।
टीना के फ्लैट की तलाशी में मिले 150 से ज्यादा महंगे सूट, पर्स और महंगे मोबाइलों के खाली डिब्बे
- फ्लैट की तलाशी के दौरान पुलिस को अलमारी से 150 से ज्यादा महंगे सूट, छह-सात पर्स और महंगे मोबाइलों के 10-12 खाली डिब्बे, बड़ी एलईडी टीवी आदि सामान मिला।
- जांच में सामने आया कि अड्डा संचालिका फ्लैट का करीब 65 सौ रुपए हर माह किराया चुका रही थी। हाईटेक अड्डा संचालित करने के साथ ही उसे महंगा सामान और महंगे कपड़ों का शौक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें