शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध
जयपुर/ कोटा/ बीकानेर/ किशनगढ़/ जोधपुर। वाल्मिकी समाज ने शुक्रवार को राजस्थान के कई शहरों में सलमान खान की आज रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने सलमान का पुतला व पोस्टर फूंके व नारेबाजी की। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है कि सलमान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में एक टीवी चैनल में कुछ ऐसा बोल दिया जो वाल्मीकि समाज को खटक गया। इसी को लेकर समाज के लोग क्रोधित हैं तथा उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। जानिए और इस बारे में ....


कोटा

- कोटा के आकाश सिने मॉल सुबह ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। यहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

- करीब 20 लोग आकाश सिने मॉल पहुंच गए और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। ये लोग सलमान व इस फिल्म के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इन लोगों ने मॉल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। वहां लगे कांच तोड़ दिए।

- इस पर मॉल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर दिया। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस के वाहन देखते ही ये लोग वहां से भाग छूटे। पुलिस ने इनके वाहन जब्त कर लिए। अब पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

जयपुर

- जयपुर में राजमंदिर सिनेमा हॉल व विद्याधरनगर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान खान व उनकी फिल्म के पोस्टर फूंके तथा प्रदर्शन किया। समाज के करीब 100 लोगों ने राजमंदिर सिनेमा पर तोड़फोड़ की व फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले। इन लोगों ने विद्याधर नगर में भी एक मॉल पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों जगहों से करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

बीकानेर

- बीकानेर में रानीबाजार स्थित सिनेमाघर सूरज टॉकीज में वाल्मिकी समाज की ओर से तोडफ़ोड़ की गई। समाज के युवाओं ने सिनेमाघर के अंदर तोडफ़ोड़ की घटना कों अंजाम देने से अफरातफरी मच गई। फिल्म के प्रथम शो के दौरान तोडफ़ोड़ की गई।

- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और तोडफ़ोड़ करने वाले युवाओं की तलाश में जुटा।

- यहां गुरूवार को भी जिला कलक्टर कार्यालय के सामने सलमान व शिल्पा का पुतला फूंकते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय वंचित लोक मंच अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था।

मदनगंज-किशनगढ़

- वाल्मीकि सेना राजस्थान शाखा मदनगंज-किशनगढ़ ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री शिल्पा शेट्‌टी द्वारा दिए गए इंटरव्यू पर विरोध जताया। गुस्साए समाज के लोगों ने गगनदीप सिनेमा पर जाकर फिल्म टाइगर के पोस्टर फाड़े और सिनेमा संचालकों को फिल्म नहीं चलाने की चेतावनी दी।

- गुस्साए समाज के लोगों की भीड़ के कारण माहौल गर्मा गया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। इसके बाद गुस्साए समाज के लोगों ने रैली निकाली और सलमान खान और शिल्पा शेट्‌टी का पुतला फूंका। समाज के लोगों ने रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जोधपुर

- आखलिया चौराहे पर समाज के युवाओं ने सलमान खान का पुतला फूंका। इसके बाद वे सभी शहर के सिनेमा घरों की तरफ रवाना हुए।

सबसे पहले इन युवकों ने आनंद सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन किया और वहां लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए।

बारी-बारी से युवा अन्य कई सिनेमा हाल पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टर फाड़े तथा प्रदर्शन किया। विरोध को देखते हुए एक-दो स्थान पर फिल्म के शो रद्द कर दिए गए।

सलमान खान के विरोध को ध्यान में रखते हुए अधिकांश सिनेमा हाल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह है मामला

- सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कमेंट करने का आरोप लगा है। हाल ही इंटरनेट पर सलमान-शिल्पा का एक वीडियो आया था, जिसमें वे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते दिखे थे। इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से सात दिन में जवाब मांगा है।

टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में किया था कमेंट

- बताया जा रहा है कि सलमान ने एक टीवी शो के दौरान यह कमेंट किया था। इसमें वे अपनी फिल्‍म टाइगर जिंदा है का प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने अपने डांस के टैलेंट की तुलना के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वे घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। सलमान की टाइगर जिंदा है मूवी शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।

वाल्मीकि समाज ने दर्ज कराई शिकायत

- इस मामले में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से राजस्थान के पाली में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

- उनका कहना है कि इससे वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

- उन्होंने पुलिस को सलमान-शिल्पा का वह वीडियो भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने यह कमेंट किया था।

- शिकायत में कहा गया है कि बाद में शिल्पा शेट्टी ने एक न्यूज चैनल में दिए गए इंटरव्यू में भी यह कमेंट रिपीट किया।

यह है समाज की मांग

- समाज के लोग इस मांग पर अड़े है कि सलमान व शिल्पा के इस बयान के बाद जब तक समाज से माफी नहीं मांगी जाएगी जब तक समाज की ओर से इसका विरोध करते हुए सलमान खान की किसी भी फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली
धमतरी।शहर के पास जंगल में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े का शव एक ही फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने युवती के पर्स में कंप्यूटर सेंटर की फीस रसीद पर लिखे नंबर को डायल किया तो कहानी सामने आ गई। दरअसल ये नंबर युवती के पति का था और उसने बताया कि युवती उसके दो बच्चों की मां है। युवती के साथ सुसाइड करने वाला एक बच्चे का पिता है और दोनों में अवैध रिलेशन बनने के चलते ये सब हुआ है। जानिए पूरा मामला...


 घटना जिले के रुद्री थाना इलाके का है। यहां शुक्रवार को सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भटगांव और खिड़कीटोला के बीच जंगल में एक युवती और एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं।

- पुलिस पहुंची तो दोनों शवों को नीचे उतारा। दोनों ने एक ही फंदे से सुसाइड किया था। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लगा।

- पुलिस ने जब युवती के पर्स को खंगाला तो उसमें कंप्यूटर सेंटर की फीस रसीद और आधार कार्ड मिला।

- पुलिस ने फीस रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल किया तो फोन महेश भारती के पास लगा। महेश ने बताया कि वे कोतवाली थाना के क्षेत्र के जोधापुर के रहने वाले हैं और ज्योति इनकी पत्नी है।

- महेश ने आकर 27 वर्षीय पत्नी की डेड बॉडी की शिनाख्त की।

- महेश ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति गुरुवार को कंप्यूटर सेंटर जाने की बात कह घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।

- इधर परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे तभी इस सूचना ने सबको हिलाकर रख दिया।

पति को धोखा दे पत्नी कर रही थी ये सब




- मृतका के पति ने बताया कि ज्योति उसके दो बच्चों की मां है। एक बच्चा स्कूल में पढ़ता है और दूसरा अभी छोटा है।

- शादी के बाद महेश ने ज्योति का कॅरियर बनाने के लिए उसे 10वीं और 12वीं पास कराया। इसके बाद कंप्यूटर सेंटर में एडमिशन करा दिया।

- इधर इसी बीच ज्योति की मुलाकात बालोद के रहने वाले झुमुक लाल कोसले (28) से हुई। झुमुक कांकेर में ट्रक चलाता था और ज्योति के घर के पास रहता था।

- शादीशुदा झुमुक भी एक बच्चे का पिता है। रूद्री पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये बात सामने आ रही है कि दोनों में प्रेम संबंध बन गया था। मामले का खुलासा होने के बाद दोनों ने ये स्टेप उठा लिया।

- फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही जांच में और भी बात सामने आ सकती है।

चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज

चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज
चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज

घड़साना.राजस्थान के श्रीगंगानगर के पास कस्बे के बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी बस की छत पर खून से लथपथ लाश मिली। पता चलते ही ड्राइवर-कंडक्टर ने सवारियों की मदद से उसे नीचे उतारकर बस के पीछे जमीन पर लेटा दिया और वहां से फरार हो गए। यह देख मंडी के व्यापारी और बस की सवारियों का वहां हुजूम लग गया लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। लोगों की सूचना पर मौके पर सीओ अनूपगढ़ सोहनराम थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जानें पूरा मामला...

- पुलिस ने बस की छत का मुआयना कर आवश्यक सबूत जुटाए। पुलिस ने आकर उसकी जेब से मोबाइल निकाला। मोबाइल स्विच ऑफ था इसलिए पहले उसे चार्ज किया गया। फिर नंबर डायल कर उसका पता पूछा। सवा घंटे बाद बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

- शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया गया। सूचना पाकर मृतक का बेटा भाई अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका से इनकार किया है। - पुलिस को आशंका है कि बस की छत पर बैठे इस मृतक के संभवत: किसी पेड़ की डाल से चोट लगी होगी। यह निजी बस सुबह 8:30 बजे मोहनगढ़ के पास सुथार मंडी से रवाना हुई थी जो वाया घड़साना-अनूपगढ़ होते हुए शाम को करीब 7:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचती है।

घर बच्चों के लिए दो थैले मूंगफली लेकर जा रहा था




- मृतक की पहचान 65 जीबी के भंवर राम नायक उम्र 45 वर्ष पुत्र गंगूराम के रुप में हुई है। मृतक सुथार मंडी के पास 80 आरडी में किसी का खेत ठेके-हिस्से पर लेकर काम करता था।

- मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ने मूंगफली बो रखी थी। मूंगफली निकालकर नई फसल बोने के बाद वह अपने बच्चों के लिए दो थैले भरकर मूंगफली लेकर अपने घर लौट रहा था।

- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बस यहां पहुंची तो बस की छत से खून टपक रहा था। इसी बीच एक सवारी अपना सामान उतारने छत पर चढ़ी तो उसने बताया कि ऊपर एक व्यक्ति घायल पड़ा है। जब उसे नीचे उतारा तो चालक-परिचालक उसे नीचे छोड़ फरार हो गए। हालांकि दोनों का दावा है कि घायल की मौत हो चुकी थी। लेकिन दोनों ही उसे अस्पताल तक नहीं ले गए।

- इस बीच, सड़क पर पड़े शव को लोगों ने देखा। उसकी फोटो खींच सोशल मीडिया पर डाले। लेकिन किसी ने उसे कपड़े से ढंकना तक सही नहीं समझा।

मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं

मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं
मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं
बिजनौर.यूपी के बिजनौर में निकाह की रस्म से पहले दहेज में दुल्हन के परिजनों से 25 लाख रुपए की मांग करने वाले दूल्हे और उसके परिजनों को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया। दुल्हन ने दूल्हे से निकाह कबूल नहीं करने से साफ इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष ने बाद में समझौते की कोशि‍श की, लेकिन बात नहीं बनी।




मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा

- बिजनौर के आशियाना बैंकट हॉल में बुधवार को एक शादी का आयोजन था। यहां मोहल्ला अचारजान के रहने वाली लड़की का निकाह लोनी मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद जीशान के साथ होने की तैयारी चल रही थी।

- आरोप है कि निकाह से पहले दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष से 25 लाख रुपए नकद की डिमांड की। रिश्ता तय होने के बाद से ही वे नकद पैसों की डिमांड की जा रही थी। पैसे न देने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दूल्हा और उसके परिजन दे रहे थे।

- दुल्हन के परिजनों ने किसी तरह मान-मनोव्वल कर दूल्हे और उसके परिजनों को बरात लेकर आने के लिए राजी कर लिया। लेकिन बरात लेकर पहुंचे जीशान और उसके परिजनों ने खाना खाने के बाद फिर से 25 लाख की डिमांड कर दी।

- इससे नाराज दुल्हन ने अपने ​परिजनों के साथ मिलकर दूल्हे और बरात में आए लोगों को भी बंधक बना लिया।

दुल्हन ने मांगे शादी में हुए खर्च के पैसे

- लालची दूल्हे और उसके परिजनों की नीयत को देख दुल्हन ने निकाह करने से इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष ने जब अपने आपको बंधक बना देखा तो गिड़गिड़ाने लगे। लेकिन दुल्हन नहीं मानी।

- दुल्हन पक्ष ने शादी में अब तक खर्च हुए उनके 6 लाख रुपए वापस मांगे और कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे वो किसी को मुक्त नहीं करेंगे।

- बात बिगड़ने पर कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन सफलता नहीं मिली।

क्या कहती है पुलिस?

- इस संबंध में एसएचओ फतेह सिंह का कहना है कि अभी उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत मिलती है तो केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सुहाग की सेज पर गैंगरेप, पत‍ि से की श‍िकायत तो म‍िली ये सजा

सुहाग की सेज पर गैंगरेप, पत‍ि से की श‍िकायत तो म‍िली ये सजा
सुहाग की सेज पर गैंगरेप, पत‍ि से की श‍िकायत तो म‍िली ये सजा

बुलंदशहर. सुहागरात के समय दुल्हन से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़‍िता का आरोप है क‍ि जब वह कमरे में बेड (सुहाग की सेज) पर थी तभी जेठ अपने दोस्त के साथ आया और गैंगरेप क‍िया। हद तो तब हो गई जब पत‍ि से श‍िकायत कि तो उसने 3 तलाक देकर घर से न‍िकाल द‍िया। गुरुवार को पुल‍िस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। गैंगरेप कर बनाया वीड‍ियो फ‍िर जान से मारने की दी धमकी...




- मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है। पीड़‍िता का निकाह 1 दिसंबर 2017 को बुलंदशहर के ही राशिद से हुआ था।

- पीड़‍िता ने बताया, ''जब मैं ससुराल गई तो सुहाग की रात अपने कमरे में बेड (सुहाग की सेज पर) पर बैठी थी। इसी बीच जेठ राकिब अपने दोस्त से साथ कमरे में घुस आया और दोनों ने गैंगरेप कर वीड‍ियो बना ली।''

- ''यही नहीं, मामले की शिकायत किसी से करने पर गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।''

- ''हद तो तब हो गई जब मैंने सारी घटना अपने पति राशिद को बताई तो उसने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे डाला और घर से निकाल दिया। अब मैंने पुल‍िस से श‍िकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।''

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी

-एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया, पुलिस ने पीड़‍िता की श‍िकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात में केस दर्ज क‍िया है।

-पूरे मामले की जांच की जा रही है। र‍िपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

रोहित शर्मा की इंदौर T20 में 35 बॉल पर सेंचुरी, डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

रोहित शर्मा की इंदौर T20 में 35 बॉल पर सेंचुरी, डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
रोहित शर्मा की इंदौर T20 में 35 बॉल पर सेंचुरी, डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, national news in hindi, national news
इंदौर.रोहित शर्मा ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे है T20 में महज 35 बॉल्स पर सेंचुरी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेवि़ड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मिलर ने भी 35 बॉल्स पर ही सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के ही रिचर्ड लेवी का नंबर आता है। लेवी ने 45 बॉल्स पर सेंचुरी लगाई थी। ये भारत की तरफ से किसी भी बैट्समैन का टी 20 में लगाया गया सबसे तेज शतक है।

रोहित ने किसके रिकॉर्ड की बराबरी की?




- डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की। डेविड मिलर ने इसी साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।




रोहित की ऐसी थी बैटिंग?

रन

गेंदें

4s

6s

118

43

12

10

टी-20 में 50 से कम बॉल्स में कितनी सेन्चुरी लगीं?

SR NO

प्लेयर-टीम

कितने बॉल्स में सेंचुरी

1

रोहित शर्मा- इंडिया

35

2

डेविड मिलर- साउथ अफ्रीका

35

3

रिचर्ड लेवी- साउथ अफ्रीका

45

4

फाफ डूप्लेसी- साउथ अफ्रीका

46

5

केएल राहुल- इंडिया

46

6

एरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया

47

7

क्रिस गेल- वेस्टइंडीज

47

8

ई लुइस- वेस्टइंडीज

48

9

ग्लेन मैक्सवेल-ऑस्ट्रेलिया

49

10

क्रिस गेल- वेस्टइंडीज

50

11

ब्रैंडन मैक्कुलम- न्यूजीलैंड

50

12

बाबर हयात- हॉन्गकॉन्ग

50

रोहित के टी20 करियर की दूसरी सेंचुरी

- मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टी20 करियर की दूसरी सेन्चुरी लगाई। वे 118 रन बनाकर आउट हुए। 43 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 10 सिक्स भी लगाए।

- रोहित ने अपने 100 रन सिर्फ 35 बॉल पर पूरे किए थे। ऐसा करते ही उन्होंने सबसे कम बॉल पर टी20 सेन्चुरी लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

- साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेन्चुरी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब रोहित के नाम पर भी ये रिकॉर्ड हो गया है।

- रोहित ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 23 बॉल पर पूरे किए थे, वहीं बाद के 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 12 बॉल ही खेलीं।

श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव

- इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं मेहमान टीम ने दो प्लेयर्स को बदल दिया है।

- विश्वा फर्नांडो और दासुन शनाका की जगह पर सदीरा समरविक्रमा और चतुरंगा डिसिल्वा की एंट्री टीम में हुई है

सिकंदराबाद: कथित प्रेमी ने 22 साल की लड़की को सरेआम जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

सिकंदराबाद: कथित प्रेमी ने 22 साल की लड़की को सरेआम जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

सिकंदराबाद: कथित प्रेमी ने 22 साल की लड़की को सरेआम जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, national news in hindi, national news
हैदराबाद. सिकंदराबाद में सरेआम 22 साल की एक लड़की को उसके कथित प्रेमी ने आग लगा दी। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लड़की एक एल्युमिनियम फैब्रिकेशन यूनिट में रिसेप्शनिस्ट थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी उससे इकतरफा प्यार करता था और अक्सर छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।

केरोसिन डालकर लगाई आग

- न्यूज एजेंसी ने डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ जोन) बी सुमति के हवाले से बताया, गांधी हॉस्पिटल में लड़की की मौत सुबह 7:30 बजे हुई।

- उन्होंने बताया कि लड़की एक एल्युमिनियम फैब्रिकेशन यूनिट में रिसेप्शनिस्ट थी।

- शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स की उम्र करीब 28 साल है। उसने लड़की को यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर लालागुडा इलाके में बुलाया था।पुलिस ने न तो आरोपी शख्स की पहचान उजागर की है और न ही यह बताया कि उसे गिरफ्तार किया गया या नहीं।

- डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को बताया कि वह मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उस पर केरोसिन डाल दिया और आग लगा दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बुझाई आग

- उन्होंने कहा कि लड़की की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे कुछ लोग उसकी मदद को पहुंचे और आग बुझाई। 60 फीसदी जली हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

Pic देखे।। बाड़मेर। भारतीय सेना की दक्षिण कमान का ''हमेशा विजयी'' सयुंक्त सैन्य अभ्यास संपन्न

Pic देखे।। बाड़मेर। भारतीय सेना की दक्षिण कमान का ''हमेशा विजयी'' सयुंक्त सैन्य अभ्यास संपन्न

सेना एवं वायुसेना ने हमेशा विजयी युद्वाभ्यास में दिखाई ताकत


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। थार के रेगिस्तान में भारतीय सेना की दक्षिण कमान का चल रहा ''हमेशा विजयी'' सयुंक्त युद्धाभ्यास शुक्रवार को बाड़मेर में संपन्न गया। युद्धाभ्यास के दौरान सेना और वायुसेना ने एकीकृत रूप से अपना दमखम दिखाया। वहीं वायुसेना के जांबाजो ने पैरा ड्रोपिंग की शानदार झलक पेश की। सेना और एयरफोर्स के तीस हजार जांबाज जवानों ने अभ्यास भाग लिया। दोनों सेनाओं ने सयुंक्त रूप से इस अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में ''हमेशा विजयी'' युद्धाभ्यास का समापन हुआ।



अभ्यास को बारीकी से देखने के बाद सेनाध्यक्ष ने सेना को युद्ध की तैयारी और ऑपरेशनल युद्धाभ्यास के साथ योजना बनाने के लिए सराहना की तथा अभ्यास के दौरान सैनिकों द्वारा प्राप्त उच्चतम प्रशिक्षण के लिए सेना की प्रशंसा की।

दक्षिण कमान के आर्मी कमाण्डर लेफ्टिलेट जनरल डी आर सोनी ने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं का परीक्षण किया गया। यह प्रशिक्षण सेना की ऑपरेशनल योजनाओं और कार्य प्रणालियों को सरल एवं कारगर बनाएगी। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि दक्षिण कमान की सेना के कौशल पर उन्हें विश्वास है तथा किसी भी परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर वह अपने साहस का परिचय देगी।


दरअसल इस पूरे अभ्यास में सबसे ज्यादा इस बात पर ध्यान दिया गया कि बेहतर कोआर्डिनेशन और कम्युनिकेशन के संसाधनों का प्रयोग कर किस तरह से दुश्मनों के हमले पर तुरंत जवाब दिया जा सके। इसके लिए सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के संसाधनों का प्रयोग किया गया। इस युद्धाभ्यास में सेना तथा वायु सेना ने एक साथ काम कर एकजुटता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।







दक्षिणी सेना ने रेगिस्तान में ‘हमेषा विजयी’ युद्धाभ्यास किया

दक्षिणी सेना ने रेगिस्तान में ‘हमेषा विजयी’ युद्धाभ्यास किया










जयपुर, शुक्रवार, 22 दिसम्बर 2017


दक्षिणी कमान सेना ने रेगिस्तान में किए जाने वाले युद्धाभ्यास को दिनांक 22 दिसम्बर 2017 को सफलतापूर्वक पूरा किया।  इस अभ्यास को जनरल बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष द्वारा दिनांक 21 तथा 22 दिसम्बर 2017 को समीक्षा की गयी। 

सर्वलेन्स और नेटवर्क केन्द्रियता पर बल देते हुए अनेक हवाई और भूमि आधारित सर्वलेन्स उपकरण लगाए गए ताकि उनसे सूचना प्राप्त करके कमाण्डरों को बड़े पैमाने पर जानकारी दी जा सके।  इसके अतिरिक्त कई इलैक्ट्र्ोनिक युद्ध उपकरण और नए युग के अन्य फोर्स मल्टीप्लायर्स तकनीक में शामिल किए गए ताकि विरोधी के बारे में प्राप्त सूचना के उपर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जा सके।  उसके बाद, मध्यम और लम्बी दूरी के हथियारों के साथ-साथ वायु शक्ति का प्रयोग दुष्मन को नेस्तनाबूत करने के लिए किया गया।  इस युद्धाभ्यास में सेना तथा वायु सेना ने एक साथ काम कर एकजुटता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।

अभ्यास को बारीकी से देखने के बाद सेनाध्यक्ष ने सेना को युद्ध की तैयारी और आॅपरेषनल युद्धाभ्यास के साथ योजना बनाने के लिए सराहना की तथा अभ्यास के दौरान सैनिकों द्वारा प्राप्त उच्चतम प्रषिक्षण के लिए सेना की प्रषंसा की।

दक्षिण कमान के आर्मी कमाण्डर, ले. जनरल डी आर सोनी ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं का परीक्षण किया गया तथा कई महत्वपूर्ण सीख ली गयी जो सेना की आॅपरेषनल योजनाओं और कार्यप्रणालियों को सरल एवं कारगर बनाएगी।  उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि दक्षिण कमान की सेना के कौषल पर उन्हें विष्वास है तथा किसी भी परिस्थिति में आवष्यकता पड़ने पर वह अपने साहस का परिचय देगी।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

*बाड़मेर गांधव कलां में साइकिल वितरण*

*बाड़मेर गांधव कलां में साइकिल वितरण*

*गुड़ामालानी।* राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत गुरुवार को गांधव कलां के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में अध्ययनरत 34 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक व अन्य ग्रामीण भी उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण सोनी ने आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए राज्य सरकार की तरफ से विद्यालयों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा ज्यादा से ज्यादा बालक-बालिकाओं को सरकारी स्कूलों से जोड़ने का आह्वान किया। व्याख्याता सोहनलाल विश्नोई ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर नर्मदा नहर की केरिया वितरिका के संरक्षक केशरीमल गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भूपाराम देवासी, एसडीएमसी सदस्य हीराराम मेघवाल, मगाराम कलबी, घेवरसिंह व उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगरिया के प्रधानाध्यापक मोहनलाल सऊ भी मौजूद थे।

2G केस: फैसला सुनाने वाले जज ने कहा- सात साल इंतजार किया कोई सबूत लेकर नहीं आया

2G केस: फैसला सुनाने वाले जज ने कहा- सात साल इंतजार किया कोई सबूत लेकर नहीं आया

2G Scam Verdict Today in CBI court  A Raja and Kanimozhi, 2G spectrum
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े घोटाले 2जी केस में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया.




पटियाला हाउस कोर्ट के जज ओम प्रकाश सैनी ने इतने बड़े केस का फैसला सुनाया. फैसला सुनाते समय उन्होंने अपनी जो पीड़ा सुनाई है उससे पता चला है कि 2जी घोटाले का हंगामा मचाने वाले केस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कितने गंभीर थे.




2 जी घोटाला: 2 फरवरी 2012 को SC ने कहा था- स्पेक्ट्रम को पैसे की ताकत रखने वाले लोगों ने हथिया लिया




क्या कहा जज ओम प्रकाश सैनी ने?

फैसला सुनाते हुए जज सैनी ने कहा, ''मैं 7 साल तक लगातार 10 से 5 बजे तक सुनवाई करता रहा. गर्मी की छुट्टियों में भी सुनवाई की. मैं इंतज़ार करता रहा कि कभी कोई कोर्ट में ऐसा सबूत लेकर आए जिसे कानूनी तौर पर माना जा सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ.''




जज ने कहा, ''इससे पता चलता है कि हरकोई अफवाह, सुनी सुनाई बातों, अटकलों पर अपना नजरिया बना रहा था. लेकिन सुनी सुनाई बातों की कानून की प्रक्रिया में कोई जगह नहीं होती है.''




सुप्रीम कोर्ट और विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसलों में अंतर को इन पॉइंटर्स के ज़रिए समझें










2 फरवरी 2012 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. सभी ए राजा के मंत्री रहते बांटे गए सभी 2जी लाइसेंस रद्द किए.




इसके 5 साल 10 महीने बाद 21 दिसंबर 2017 को आज विशेष सीबीआई कोर्ट ने माना है कि लाइसेंस बांटने में गड़बड़ी को आरोप पक्ष साबित नहीं कर पाया है




सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में प्राकृतिक संसाधनों की लूट हुई. खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव किया गया.




CBI कोर्ट ने कहा कि ये पूरा मामला लोगों में बनी धारणा, अफवाहों और अनुमानों पर आधारित है. इन्हें किसी आपराधिक मामले में फैसले का आधार नहीं बनाया जा सकता




सुप्रीम कोर्ट ने लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ी और अलग फर्म बना कर लाइसेंस लेने के लिए यूनिटेक, टाटा टेलेसर्विसेस, स्वान, लूप, सिस्टम श्याम जैसी कंपनियों पर 50 लाख से 5 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया.




सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि 10 जनवरी 2008 को अचानक नियम बदले गए. कंपनियों को आवेदन के लिए कुछ घंटे का समय मिल. जो लोग टेलीकॉम मंत्री ए राजा के करीबी थे, उन्हें पहले से जानकारी थी. उन्होंने तुरंत आवेदन कर दिया.

एसीबी ने घूसखोर मेल नर्स को 15 सौ रुपए की घूस लेते दबोचा, राजश्री योजना के भुगतान के लिए मांगी थी घूस

एसीबी ने घूसखोर मेल नर्स को 15 सौ रुपए की घूस लेते दबोचा, राजश्री योजना के भुगतान के लिए मांगी थी घूस


जालोर: भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो जालोर की टीम ने शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही राज श्री बिटिया योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले मेलनर्स को एसीबी जालोर की टीम ने रंगे गिरफ्तार किया.




गौरतलब है कि रानीवाड़ा के बड़गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेलनर्स प्रथम ने प्रार्थी पहाड़ सिंह ने पुत्री के जन्म पर मिलने वाली राशि का भुगतान दिलाने के एवज में उनसे मेलनर्स नेे 1500 रुपये की मांग की जिस पर पहाड़ सिंह ने एसीबी में शिकायत की जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते रिश्वत की राशि के साथ मेलनर्स हरजीराम चौधरी उम्र 52 वर्ष निवासी चिमनगढ़ रानीवाड़ा को गिरफ्तार किया, ये कार्रवाई जालोर एसीबी के उप अधीक्षक अन्नराज पुरोहित के नेतृत्व में की गई.

अजमेर जेएलएन में है माकूल चिकित्सा व्यवस्था

अजमेर जेएलएन में है माकूल चिकित्सा व्यवस्था
    

अजमेर, 21 दिसम्बर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के बावजूद माकूल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवायी जा रही है।
    जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि चिकित्सालय में मरीजों के उपचार के लिए पूरी व्यवस्थाएं तथा चिकित्सक उपलब्ध है। चिकित्सकों द्वारा 16 दिसम्बर को हड़ताल पर जाने से 19 दिसम्बर तक 16 दिसम्बर को 13, 17 दिसम्बर को 12, 18 दिसम्बर को 5 तथा 19 दिसम्बर को 22 कुल 52 मरीजों की मृत्यु हुई। इन दिनों  यह औसतन 13 मरीज  प्रतिदिन है। जबकि इससे पहले 11 से 15 दिसम्बर तक 11 दिसम्बर को 15, 12 दिसम्बर को 16, 13 दिसम्बर को 10, 14 दिसम्बर को 13 तथा 15 दिसम्बर को 12 कुल 66 मृत्यु हुई जो औसतन 13.2 मरीज प्रतिदिन था। मरीजों की मृत्यु का औसत पहले के मुकाबले कम हुआ है। अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाएं माकूल है। चिकित्सालय में समस्त व्यवस्थायें समुचित रूप से संचालित की जा रही है। मरीजों को कोई कठिनाई न हो , इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
    जेएलएन के अधीक्षक ने बताया कि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर गुरूवार  को जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. आर.के. गोखरू की अध्यक्षता में गत दिवस हुई मृत्यु के संबंध में वस्तु स्थिति की जानकारी ली गयी। जिसमें पाया गया कि किसी भी मरीज की मृत्यु चिकित्सकीय लापरवाही से नहीं हुई है। जिन मरीजों की मृत्यु हुई है वे गंभीर रूप से बीमार थे तथा उपचाररत थे।
    डॉ. जैन ने बताया कि चिकित्सालय में नियमित रूप राउण्ड कर व्यवस्थाएं बनाये रखी जा रही है। आपातकालिन कक्ष में भी तीन कन्सलटेन्ट की नियमित सेवायें ली जा रही है। चिकित्सालय में मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को
        अजमेर, 21 दिसम्बर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार 22 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने यह जानकारी दी।


संभागीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन आयोजित
    अजमेर, 21 दिसम्बर। संभाग स्तरीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुआ।
    जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) श्री विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में उपभोक्ता संरक्षण एवं उससे जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में जयपुर के उपभोक्ता संगठन के पैम्पलेट का विमोचन किया गया।
    इस अवसर पर उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष श्री विनय कुमार गौस्वामी, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, श्री दुर्गेश सहित उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि एवं उपभोक्ता मंच के सदस्य उपस्थित थे।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चार साल में हुए 800 करोड़ के काम - श्री देवनानी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चार साल में हुए 800 करोड़ के काम - श्री देवनानी


शिक्षा राज्यमंत्री ने की संवाददाताओं से बातचीत
एलिवेटेड रोड का काम ऎतिहासिक, शहर को मिलेगी ट्रेफिक जाम से मुक्ति
    अजमेर, 21 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार साल में 800 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। करीब 252 करोड़ रूपए की लागत से बनने जा रहा एलिवेटेड रोड एक ऎतिहासिक शुरूआत है। इससे शहर को ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। अजमेर शहर को 1947 करोड़ रूपए की स्मार्ट सिटी योजना के काम होने के पश्चात नए पंख लग जाएंगे। योजना के तहत काम शुरू कर दिया गया है।
    शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चार साल में हुई प्रगति की जानकारी देते हुए  कहा कि जिले में एलीवेटेड रोड़ की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। इससे यातायात समस्या का समाधान होगा। इस रोड़ पर 252 करोड़ रूपये व्यय होगे।  इसके साथ ही जिले में एयरपोर्ट की आवश्यकता भी थी वह भी अब पूरी हो गयी। जिले के किशनगढ में हवाई अड्डा प्रारंभ हो चुका है। इस पर भी 161 करोड़ की लागत प्रथम चरण में व्यय हुए है।
    उन्होंने बताया कि माकड़वाली में विवेकानंद मॉडल स्कूल का निर्माण होकर सत्र 2017-18 में विधिवत संचालन प्रारंभ हो गया है। इस पर लगभग 7 करोड़ रूपये की लागत आयी है। इसी प्रकार  आनासागर झील पर पाथ वे  निर्माण कार्य तीन चरणों में बनाया जा रहा है। 27 करोड़ की लागत से आनासागर झील के चारों ओर आकर्षक पाथ वे का निर्माण प्रगति पर है। रीजनल तिराहे व सागर विहार कॉलोनी के पीछे बने पाथ वे आज शहरवासियों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। लवकुश उद्यान से बारादरी होते हुए जी मॉल तक निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा रीजनल तिराहे से महावीर कॉलोनी तक का निर्माण प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि खेल प्रतिभाओं के लिए 01 करोड़ की लागत से इण्डोर खेल स्टेडियम का निर्माण भी प्रगति पर है।
    उन्होंने बताया कि शास्त्रीनगर लोहागल रोड़ पर नगर वन उद्यान का कार्य प्रगति पर है। इस पर लगभग एक करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इसी प्रकार सुभाष उद्यान को कल्चरल पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। यह कार्य भी प्रगति पर है, इस पर कुल 8.31 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण में बार बार ट्रींपिंग की समस्या से लोगों को कठिनाई आती थी उसका अब समाधान हो गया है।  149 करोड़ की राशि से क्षेत्र में विद्युतीकरण सुधार के कार्य होगें जिसमें क्षेत्र की 52 करोड़ की राशि से 14 प्रमुख सड़कों से ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत केबल में बदलने का कार्य तथा विद्युत व्यवस्था सुधार हेतु 36 करोड़ की राशि से 07 नये जीएसएस का निर्माण करवाया जायेगा। सड़को का निर्माण व सुदृढीकरण के लिये 61 करोड़ से अधिक की राशि से क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। क्षेत्र के गांवों में बने गौरव पथ तथा मिसिंग लिंक सड़कों का हुआ निर्माण करवाया गया है।
    उन्होंने बताया कि पंचशील, रामनगर, वैशालीनगर, माकड़वाली व कोटड़ा क्षेत्र में नये स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण करवाया गया है जिस पर 9 करोड रूपये की लागत आयी है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व जनाना अस्पताल में भी चिकित्सा सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार किया गया है। संस्कृत शिक्षा के लिये लोहागल में 6.5 करोड़ की लागत से संस्कृत कॉलेज भवन का कार्य भी निर्माणाधीन है। शहर में चोरी एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षा व निगरानी के लिए अभय कमाण्ड सेंटर ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इस पर 10 करोड़ की लागत आयी है। इसके तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगा दिये गये है। उन्होंने बताया कि अजमेर के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, नये कक्षा कक्ष एवं अन्य भौतिक संसाधन उपलब्ध कराये गये है। जिन पर 9 करोड़ की लागत आयी है। जिले के समस्त विद्यालयों को इसी प्रकार स्मार्ट कक्षा कक्ष बनवाये जा रहे है। मेधावी विद्यार्थी सम्मान के तहत शहर के 4000 से ज्यादा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान एवं युवा संवाद के माध्यम से केरियर काउन्सलिंग की गयी। इसी प्रकार  रेलवे स्टेशन पर पालबीचला में रेलवे स्टेशन का नया/वैकल्पिक प्रवेश द्वार 3 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। आम जन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 117 करोड़ की लागत से नई पेयजल व्यवस्था की गयी जिससे लोगों ने राहत महसूस की है।  5 करोड़ से नई पाईप लाईन पूर्ण करवायी गयी तथा 2.28 करोड़ से मदार क्षेत्र की योजना प्रक्रियाधीन है।  इसी प्रकार 2.5 करोड़ से काजीपुरा में पाईप लाईन व उच्च जलाशय प्रगति पर है, 2.25 करोड़ से माकड़वाली के लिए पेयजल योजना स्वीकृत करायी गयी, 8.9 करोड़ से अजयसर, खरेखड़ी, हाथीखेड़ा की पेयजल योजना से आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी है। यहां आजादी के बाद पहली बार घर घर जल कनेक्शन हुए है। अमृत व स्मार्ट सिटी योजना में पेयजल योजनाओं हेतु 59 करोड़ के कार्य प्रक्रियाधीन है। लोहागल में 3.58 करोड़ की योजना से आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी है इसी प्रकार 85 लाख से विभिन्न क्षेत्रों की नई पाईप लाइन कार्य प्रगति पर है, 8 करोड़ की नई पाईप लाईन कार्य प्रक्रियाधीन तथा 22 करोड़ की लागत से 02 नये स्टोरेज टेंक का निर्माण प्रगति पर है।

    शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 1947 करोड़ की योजना स्वीकृत हुयी है। जिसमें लगभग 400 करोड़ के कार्य प्रक्रियाधीन है। हृदय योजना में 40 करोड़ की लागत से सुभाष उद्यान, हेरिटेज वॉक वे, जयपुर रोड़ सौन्दर्यकरण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार अमृत योजना में 32 करोड़ की लागत से पेयजल व्यवस्था सुधार संबंधी कार्य प्रगति पर है। प्रसाद योजना में दरगाह क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने बताया कि पुष्कर घाटी में पर्यटन केन्द्र के रूप में महाराणा प्रताप स्मारक का निर्माण करवाया गया है जिस पर  6 करोड़ की राशि व्यय हुयी।
पुस्तिका का हुआ विमोचन
इस मौके पर श्री वासुदेव देवनानी द्वारा अजमेर उत्तर क्षेत्र में गत चार वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘हर कदम विश्वास का - बढ़ते विश्वास का’ विमोचन भी किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव भी उपस्थित थे।



राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
    अजमेर, 21 दिसम्बर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश टायसन 23 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वाल्मिकी समाज के व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।



वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन अकादमी के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
    अजमेर, 21 दिसम्बर।  वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन अकादमी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह राव शनिवार 23 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे अजमेर पहुंचेंगे और वंशावली समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त रविवार को जयपुर के प्रस्थान कर जाएंगे।



गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना

57.99 लाख के 8 कार्य स्वीकृत

अजमेर, 21 दिसम्बर। गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजनान्तर्गत जिले में 8 कार्यों के लिए 57.99 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

    जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम कुचील में कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण कार्य पर 11 लाख 50, सराधना श्मशान भूमि पर चारदीवारी व टिन शेड, टाटगढ़ श्मशान घाट की चारदीवारी मय गेट, सामुदायिक भवन हरराजपुरा के कार्य पर 10 -10 लाख रूपए, ग्राम तिलोरा में श्मशान में खुला बरामदा के कार्य पर 3 लाख 73 हजार, ग्राम तिलोरा में राजपूत के श्मशान की चारदीवारी निर्माण कार्य पर 4 लाख 86 हजार, ग्राम न्यारा में अपूर्ण कब्रिस्तान की चारदीवारी को पूर्ण कराना के कार्य पर 3 लाख रूपए तथा श्मशान घाट की चारदीवारी कार्य ग्राम पंचायचत खीरिया के कार्य पर 5 लाख रूपए की वित्तीय राशि स्वीकृति जारी की गई है।

जालोर जीपीएफ खातो को पूर्ण करने के लिये अभियान

जालोर  जीपीएफ खातो को पूर्ण करने के लिये अभियान 



जालोर, 21 दिसम्बर। राज्य बीमा एवं प्रावधानीय निधि विभाग द्वारा कार्मिकों के पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति आॅनलाईन किये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनिता यादव ने  जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति कर आॅनलाईन किये जाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षो में है। 
उन्होंने संबंधित खातेदारों व आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र राज्य बीमा एवं प्रावधानीय निधि विभाग कार्यालय जालोर से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च, 2018 तक कार्मिकों के खातों में गेप्स को पूर्ण करवाने में सहयोग प्रदान करें तथा जिला कार्यालय जालोर को वांछित दस्तावेज यथा-कटौती पत्रा, जीए 55ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पासबुक उपलब्ध करवायें ताकि ऐसे कार्मिक के सेवानिवृति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जा सकें। जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे‘-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे है उनकी 1 अप्रेल, 2012 के पश्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियाँ पूर्व से ही प्रदर्शित हो रही है। ऐसे मामलों में भी पदस्थापन से 31 मार्च, 2012 तक का लेजर आॅनलाईन किया जाएगा।
---000----
राज्य वित्त आयोग के तहत 8 कार्यो के लिए 41.54 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर, 21 दिसम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने  राज्य वित्त आयोग पंचम के तहत 8 कार्यो के लिए 41 लाख 54 हजार रूपयों प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति व राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य वित्त आयोग पंचम (जिला परिषद मद) के तहत वर्ष 2017-18 में प्राप्त होने वाली राशि से करवाये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव जिला प्रमुख द्वारा अनुशंसा के साथ प्राप्त होेने पर संबंधित पंचायत समितियों के सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जारी तकमीने मय तकनीकी स्वीकृतियां के अनुसार 8 कार्यो के लिए 41 लाख 54 हजार रूपयों की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत  हाडेचा में स्कूल मैदान से वाया देवराज के घर से राणसिंह के घर तक सी.सी.सड़क निर्माण के लिए 10 लाख, जागनाथजी नारणावास में सी.सी.सड़क के लिए 5 लाख, सायला में आर.ओ. प्लान्ट भीलवाडी के आगे से कब्रिस्तान की तरफ सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, पोषाणा में परबतसिंह के बेरे से डामर सड़क गोलियां की तरफ इन्टरलोकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व आरएमजी बैंक से वचनराम सवाजी की ढाणी की तरफ इन्टरलोकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, सिराणा से गांगलो देवासी की ढ़ाणी मामाजी मंदिर तक पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए 4 लाख 27 हजार, सानकी ट्यूबवेल से हरचन्द प्रजापत की ढ़ाणी व छगना भील की ढ़ाणी तक पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए 5 लाख 70 हजार तथा लेटा में धवला रोड़ पर चेतारामजी चैधरी के बेरे पर वृक्षारोपण कार्य के लिए 1 लाख 57 हजार रूपयों की प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति व राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।
---000---
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन
जालोर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को नियंत्रित वस्तुएं निर्धारित मूल्य व समय पर उपलब्धता के नियंत्राण व निगरानी के लिए जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन किया है।
जिला कलक्टर (रसद) बी.एल.कोठारी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नियंत्रित वस्तुएं उपभोक्ताओं को समय पर व निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो इसके नियंत्राण व निगरानी के लिए जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला कलक्टर अध्यक्ष व जिला रसद अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। समिति में जालोर-सिरोही सांसद, समस्त विधायक, जिला प्रमुख, समस्त पंचायत समिति के प्रधान, जालोर नगरपरिषद के सभापति, भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अध्यक्ष, समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को सदस्य होंगे तथा समिति में मनोनीत सदस्य संकल्प संस्था आहोर के मूरारीलाल शर्मा, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्रीमती राजू सांखला, हब्ताराम भील, जितेन्द्र सरगरा व कानसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है। 
---000---
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर समारोह 
जालोर, 21 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में आयोजित किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि गत वर्षो की भाॅंति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में दोेपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
---0000----