जालोर जीपीएफ खातो को पूर्ण करने के लिये अभियान
जालोर, 21 दिसम्बर। राज्य बीमा एवं प्रावधानीय निधि विभाग द्वारा कार्मिकों के पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति आॅनलाईन किये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति कर आॅनलाईन किये जाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षो में है।
उन्होंने संबंधित खातेदारों व आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र राज्य बीमा एवं प्रावधानीय निधि विभाग कार्यालय जालोर से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च, 2018 तक कार्मिकों के खातों में गेप्स को पूर्ण करवाने में सहयोग प्रदान करें तथा जिला कार्यालय जालोर को वांछित दस्तावेज यथा-कटौती पत्रा, जीए 55ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पासबुक उपलब्ध करवायें ताकि ऐसे कार्मिक के सेवानिवृति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जा सकें। जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे‘-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे है उनकी 1 अप्रेल, 2012 के पश्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियाँ पूर्व से ही प्रदर्शित हो रही है। ऐसे मामलों में भी पदस्थापन से 31 मार्च, 2012 तक का लेजर आॅनलाईन किया जाएगा।
---000----
राज्य वित्त आयोग के तहत 8 कार्यो के लिए 41.54 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर, 21 दिसम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने राज्य वित्त आयोग पंचम के तहत 8 कार्यो के लिए 41 लाख 54 हजार रूपयों प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति व राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य वित्त आयोग पंचम (जिला परिषद मद) के तहत वर्ष 2017-18 में प्राप्त होने वाली राशि से करवाये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव जिला प्रमुख द्वारा अनुशंसा के साथ प्राप्त होेने पर संबंधित पंचायत समितियों के सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जारी तकमीने मय तकनीकी स्वीकृतियां के अनुसार 8 कार्यो के लिए 41 लाख 54 हजार रूपयों की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत हाडेचा में स्कूल मैदान से वाया देवराज के घर से राणसिंह के घर तक सी.सी.सड़क निर्माण के लिए 10 लाख, जागनाथजी नारणावास में सी.सी.सड़क के लिए 5 लाख, सायला में आर.ओ. प्लान्ट भीलवाडी के आगे से कब्रिस्तान की तरफ सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, पोषाणा में परबतसिंह के बेरे से डामर सड़क गोलियां की तरफ इन्टरलोकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व आरएमजी बैंक से वचनराम सवाजी की ढाणी की तरफ इन्टरलोकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, सिराणा से गांगलो देवासी की ढ़ाणी मामाजी मंदिर तक पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए 4 लाख 27 हजार, सानकी ट्यूबवेल से हरचन्द प्रजापत की ढ़ाणी व छगना भील की ढ़ाणी तक पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए 5 लाख 70 हजार तथा लेटा में धवला रोड़ पर चेतारामजी चैधरी के बेरे पर वृक्षारोपण कार्य के लिए 1 लाख 57 हजार रूपयों की प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति व राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।
---000---
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन
जालोर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को नियंत्रित वस्तुएं निर्धारित मूल्य व समय पर उपलब्धता के नियंत्राण व निगरानी के लिए जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन किया है।
जिला कलक्टर (रसद) बी.एल.कोठारी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नियंत्रित वस्तुएं उपभोक्ताओं को समय पर व निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो इसके नियंत्राण व निगरानी के लिए जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला कलक्टर अध्यक्ष व जिला रसद अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। समिति में जालोर-सिरोही सांसद, समस्त विधायक, जिला प्रमुख, समस्त पंचायत समिति के प्रधान, जालोर नगरपरिषद के सभापति, भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अध्यक्ष, समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को सदस्य होंगे तथा समिति में मनोनीत सदस्य संकल्प संस्था आहोर के मूरारीलाल शर्मा, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्रीमती राजू सांखला, हब्ताराम भील, जितेन्द्र सरगरा व कानसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है।
---000---
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर समारोह
जालोर, 21 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में आयोजित किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि गत वर्षो की भाॅंति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में दोेपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
---0000----
जालोर, 21 दिसम्बर। राज्य बीमा एवं प्रावधानीय निधि विभाग द्वारा कार्मिकों के पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति आॅनलाईन किये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति कर आॅनलाईन किये जाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षो में है।
उन्होंने संबंधित खातेदारों व आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र राज्य बीमा एवं प्रावधानीय निधि विभाग कार्यालय जालोर से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च, 2018 तक कार्मिकों के खातों में गेप्स को पूर्ण करवाने में सहयोग प्रदान करें तथा जिला कार्यालय जालोर को वांछित दस्तावेज यथा-कटौती पत्रा, जीए 55ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पासबुक उपलब्ध करवायें ताकि ऐसे कार्मिक के सेवानिवृति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जा सकें। जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे‘-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे है उनकी 1 अप्रेल, 2012 के पश्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियाँ पूर्व से ही प्रदर्शित हो रही है। ऐसे मामलों में भी पदस्थापन से 31 मार्च, 2012 तक का लेजर आॅनलाईन किया जाएगा।
---000----
राज्य वित्त आयोग के तहत 8 कार्यो के लिए 41.54 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर, 21 दिसम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने राज्य वित्त आयोग पंचम के तहत 8 कार्यो के लिए 41 लाख 54 हजार रूपयों प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति व राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य वित्त आयोग पंचम (जिला परिषद मद) के तहत वर्ष 2017-18 में प्राप्त होने वाली राशि से करवाये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव जिला प्रमुख द्वारा अनुशंसा के साथ प्राप्त होेने पर संबंधित पंचायत समितियों के सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जारी तकमीने मय तकनीकी स्वीकृतियां के अनुसार 8 कार्यो के लिए 41 लाख 54 हजार रूपयों की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत हाडेचा में स्कूल मैदान से वाया देवराज के घर से राणसिंह के घर तक सी.सी.सड़क निर्माण के लिए 10 लाख, जागनाथजी नारणावास में सी.सी.सड़क के लिए 5 लाख, सायला में आर.ओ. प्लान्ट भीलवाडी के आगे से कब्रिस्तान की तरफ सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, पोषाणा में परबतसिंह के बेरे से डामर सड़क गोलियां की तरफ इन्टरलोकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व आरएमजी बैंक से वचनराम सवाजी की ढाणी की तरफ इन्टरलोकिंग ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, सिराणा से गांगलो देवासी की ढ़ाणी मामाजी मंदिर तक पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए 4 लाख 27 हजार, सानकी ट्यूबवेल से हरचन्द प्रजापत की ढ़ाणी व छगना भील की ढ़ाणी तक पाईप लाईन बिछाने के कार्य के लिए 5 लाख 70 हजार तथा लेटा में धवला रोड़ पर चेतारामजी चैधरी के बेरे पर वृक्षारोपण कार्य के लिए 1 लाख 57 हजार रूपयों की प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति व राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।
---000---
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन
जालोर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को नियंत्रित वस्तुएं निर्धारित मूल्य व समय पर उपलब्धता के नियंत्राण व निगरानी के लिए जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन किया है।
जिला कलक्टर (रसद) बी.एल.कोठारी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नियंत्रित वस्तुएं उपभोक्ताओं को समय पर व निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो इसके नियंत्राण व निगरानी के लिए जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला कलक्टर अध्यक्ष व जिला रसद अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। समिति में जालोर-सिरोही सांसद, समस्त विधायक, जिला प्रमुख, समस्त पंचायत समिति के प्रधान, जालोर नगरपरिषद के सभापति, भीनमाल व सांचैर नगरपालिका के अध्यक्ष, समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को सदस्य होंगे तथा समिति में मनोनीत सदस्य संकल्प संस्था आहोर के मूरारीलाल शर्मा, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्रीमती राजू सांखला, हब्ताराम भील, जितेन्द्र सरगरा व कानसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है।
---000---
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर समारोह
जालोर, 21 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में आयोजित किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि गत वर्षो की भाॅंति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में दोेपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
---0000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें