*बाड़मेर विद्यार्थी परिषद का अपनी ही सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन।*
*बाड़मेर तीन व्याख्याताओं के स्थानांतरण स्व नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आज ताल ठोक जोरदार प्रदर्शन किया।छात्र नेताओं ने बताया कि वेसे महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी है।ऐसे में तीन व्याख्याताओं को कन्या महाविद्यली बाड़मेर में ट्रांसफर कर दिया।सरकार की यह पॉलिसी गलत है।एक शहर में स्थानांतरण का पहला मामला है।छात्रों में स्थानांतरण निरस्त करने के लिए महा विद्यालय का मुख्य दरवाजे सुबह ही बन्द कर दिए।शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए।।शिक्षा का दलाल तक कह दिया।।मौके पे भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।।*
*बाड़मेर तीन व्याख्याताओं के स्थानांतरण स्व नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आज ताल ठोक जोरदार प्रदर्शन किया।छात्र नेताओं ने बताया कि वेसे महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी है।ऐसे में तीन व्याख्याताओं को कन्या महाविद्यली बाड़मेर में ट्रांसफर कर दिया।सरकार की यह पॉलिसी गलत है।एक शहर में स्थानांतरण का पहला मामला है।छात्रों में स्थानांतरण निरस्त करने के लिए महा विद्यालय का मुख्य दरवाजे सुबह ही बन्द कर दिए।शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए।।शिक्षा का दलाल तक कह दिया।।मौके पे भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।।*