*बाड़मेर बी एस आर दर को लेकर सरपंच बीस को मुख्यमंत्री से मिलेंगे।*
*बाड़मेर जिले में ग्रामीण विकास की योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लम्बे समय से सरपंच संघ बी एस आर दर में बदलवाल की मांग कर रहे।जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमिटी की तीन बैठके भी हुई।मगर दर निर्धारित नही होने से सरपंच असमंज में है।जिला प्रशासन के अधिकारी इसे गम्भीरता से नही ले रहे।सूत्रों के अनुसार जिले के सभी सरपंच बीस दिसम्बर को मुख्यमंत्री के बाड़मेर दौरे के दौरान तारातरा में मिल कर मुद्दा रखेंगे।।बी एस आर दर निर्धारित करने में भी पूर्व में जिला प्रशासन ने गलती को थी।इस गलती को छिपाने के चक्कर मे दरें निर्धारित नही हो रही।जबकि नियमनुसार दर निर्धारित की जानी चाहिए थी।।सूत्रानुसार बाड़मेर जिले के सभी सरपंच 20 को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे अपनी समस्या।*
*बाड़मेर में BSR की समस्या पर प्रशासन की हट धर्मिता के चलते अभी तक BSR को फाइनल नही करना ,1अप्रैल 2017 से नरेगा सहित विभिन योजनाओ के विकास कार्यो की वितीय स्वीकृति पर अघोषित रोक ,बाड़मेर में नरेगा योजनाओ का सामग्री पेमेंट पर लगातार रोक पर जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा राज्यस्तर पर अपना पक्ष नही रखने के कारण लगातार पेमेंट पर रोक इत्यादि मुद्दों पर बाड़मेर जिले के सभी सरपंच 20 को मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रखकर अवगत करवाएंगे ।*
*बाड़मेर जिले में ग्रामीण विकास की योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लम्बे समय से सरपंच संघ बी एस आर दर में बदलवाल की मांग कर रहे।जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमिटी की तीन बैठके भी हुई।मगर दर निर्धारित नही होने से सरपंच असमंज में है।जिला प्रशासन के अधिकारी इसे गम्भीरता से नही ले रहे।सूत्रों के अनुसार जिले के सभी सरपंच बीस दिसम्बर को मुख्यमंत्री के बाड़मेर दौरे के दौरान तारातरा में मिल कर मुद्दा रखेंगे।।बी एस आर दर निर्धारित करने में भी पूर्व में जिला प्रशासन ने गलती को थी।इस गलती को छिपाने के चक्कर मे दरें निर्धारित नही हो रही।जबकि नियमनुसार दर निर्धारित की जानी चाहिए थी।।सूत्रानुसार बाड़मेर जिले के सभी सरपंच 20 को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे अपनी समस्या।*
*बाड़मेर में BSR की समस्या पर प्रशासन की हट धर्मिता के चलते अभी तक BSR को फाइनल नही करना ,1अप्रैल 2017 से नरेगा सहित विभिन योजनाओ के विकास कार्यो की वितीय स्वीकृति पर अघोषित रोक ,बाड़मेर में नरेगा योजनाओ का सामग्री पेमेंट पर लगातार रोक पर जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा राज्यस्तर पर अपना पक्ष नही रखने के कारण लगातार पेमेंट पर रोक इत्यादि मुद्दों पर बाड़मेर जिले के सभी सरपंच 20 को मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रखकर अवगत करवाएंगे ।*

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें