गोली एक्सीडेंटल चली या डिफेंस में, चेन्नई पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत का मामला
जोधपुर. चोरी के आरोपी को पकड़ने के दौरान हुए हमले और गोली चलने से चेन्नई पुलिस इंस्पेक्टर पेरियापांडीयन की मौत की साइंटिफिक जांच शुरू हा़े गई है। पाली पुलिस ने दोनों इंस्पेक्टर के हथियार स्टेट फोरेंसिक लेबोरेट्री को सौंप दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोली किस पिस्टल से और कितनी दूरी से चली थी।
पाली एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि इसके लिए जयपुर से बैलेस्टिक एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है, वे हथियार व शव की फोटोग्राफी देख कर अपनी रिपोर्ट देंगे। उधर पाली पुलिस ने चेन्नई पुलिस टीम के बाकी चारों लोगों और हमले में शामिल परिजनों से पूछताछ की है।
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है, कि इंस्पेक्टर को लगी गोली दूसरे इंस्पेक्टर की पिस्टल से एक्सीडेंटल चली थी अथवा उसने सेल्फ डिफेंस या पेरियापांडीयन को बचाने के लिए हमलावरों पर गोली चलाई थी, मगर वह उन्हीं के इंस्पेक्टर को लग गई।
इस बीच चेन्नई के जॉइंट कमिश्नर संतोष कुमार ने गुरुवार को करोलिया गांव में घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपनी टीम से भी बात की। उधर इंस्पेक्टर पेरियापांडीयन का शव दोपहर में चेन्नई पहुंच गया, जहां राजकीय सम्मान के उनकी अंत्येष्टी की गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी और विपक्ष के नेता एमके स्टालिन समेत कई राजनेताओं व पुलिस अफसरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डकैती केस में चेन्नई पुलिस का वांछित बदमाश चोरी की कोशिश करते गिरफ्तार
- चेन्नई में गत दिनों हुई सोने की डकैती के मामले में वांछित एक बदमाश को रातानाडा पुलिस ने शिकारगढ़ इलाके में नकबजनी का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया है।
- रातानाडा थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया, कि बुधवार सुबह पाली जिले में चेन्नई के एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हुई थी।
- चेन्नई पुलिस की टीम डकैती के एक केस में वांछित बदमाश नाथूराम व अन्य की तलाश में आई थी।
- इसी केस में बिलाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर घाणामगरा निवासी दिनेश जाट पुत्र केसाराम की भी तलाश थी।
- बुधवार रात को रातानाडा पुलिस टीम ने उसे शिकारगढ़ इलाके में नकबजनी का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस के अनुसार आरोपी दिनेश के खिलाफ बिलाड़ा थाने में कई केस दर्ज हो रखे हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए स्टैंडिंग वारंट भी जारी हो रखे हैं।
#इन्वेस्टिगेशन की 3 एजेंसियां, तीनों के 3-3 सवाल
1.पाली पुलिस
- इंस्पेक्टर को छलनी कर निकली गोली कहां गई, दिन भर रेत तलाशी, मगर मिली नहीं?
- हमले के दौरान अफरा-तफरी में गोली चल गई या खुद के बचाव में चलाई?
-गोली हमलावरों ने नहीं मारी तो उन्हें, जिनमें 5 महिलाएं भी हैं, मर्डर केस में क्यों अरेस्ट करें?
2. एफएसएल
- सर्विस पिस्टल से ही गोली चली है तो वह किस पिस्टल से चली, उस पर किसके फिंगर प्रिंट हैं?
- एफआईआर में नाथुराम द्वारा गोली चलाना बताया गया तो उसके फिंगर प्रिंट हैं या नहीं?
- गोली के निशान से देखेंगे कि कितनी दूरी से लगी, खोल मिलने की दूरी से मैच करती है या नहीं?
3. चेन्नई पुलिस
- राजनीतिक दबाव में अपने आदमियों पर भरोसा करे या राजस्थान पुलिस की जांच पर यकीन करे।
- इंस्पेक्टर की मौत का जिम्मेदार आरोपी नाथुराम को ही माना जाए, भले गोली कैसे ही चली हो।
- राजस्थान पुलिस को साथ नहीं ले जाने व इंस्पेक्टर की जान गंवाने की विभागीय जांच भी करेंगे।a
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें