जोधपुर SUV कार से 40 किलो अफीम बरामद, तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
जोधपुर टीम ने किशनगढ-अजमेर के बीच गेगल के पास से एक एसयूवी लग्जरी कार से करीब 40 किलो अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2014 के बाद तीन सालों में नारकोटिक्स ब्यूरो जोधपुर की यह सबसे बडी कार्रवाई है। जब्त की गई अफीम की बाजार कीमत करोड़ो में बताई जा रही है।
ऐसे की कार्रवाई
जोधपुर नारकोटिक्स ब्यूरो के निदेशक विजेन्द्र सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ब्यूरो द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने जोधपुर की टीम ने किशनगढ अजमेर के बीच गेगल के पास नाकाबंदी कर संदिग्घ वाहनों की तलाशी ली।
बल्लियों पर उल्टे क्यों लटक गए जिले के कर्मचारी?
इस दौरान एक एक्सयूवी लग्जरी कार में करीब 40 किलो अफीम मिली। यह अफीम एक्सयूवी के दरवाजों में केविटी बनाकर प्लास्टिक के पैकेट में छुपाकर रखी हुई थी। टीम ने अफीम को जब्त कर गाड़ी को भी जब्त किया है। एक्सयूवी में सवार तीन आरोपी श्रवणराम निवासी बिलाडा, जोधपुर, अर्जुनराम निवासी मंडोर जोधपुर और ओमप्रकाश निवासी मंडोर जोधपुर को गिरफ्तार किया। फिल्हाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
कंहा से लाए थे
झारखण्ड से लाए थे अफीम-अभी तक की पूछताछ में यह आरोपी तस्करों ने यह अफीम झारखण्ड से लेकर आने की बात कही है। इस अफीम खेप की सप्लाई जोधपुर व आस पास के इलाके में ही सप्लाई होनी थी। टीम अब इस मामले में अफीम स्प्लाई औ इससे जुड़े नेटवर्क के बारे में जांच करने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें