बाड़मेर केयर्न इंडिया में लगे वाहनों में टेक्स चोरी का मामला,29 चालान।
बाड़मेर तेल खोज की सबसे बड़ी कम्पनी केयर्न इंडिया में लगे वाहनों में टेक्स चोरी की हेराफेरी सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया।पहले क्रूड ऑयल अब टेक्स चोरी की घटना से केयर्न की छवि धूमिल हो गई।केयर्न के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल क्षेत्र में क्रूड ऑयल चोरी व फर्जी एक्सप्लोजीव लाइसेंस के बाद अब अन्य राज्यो से वाहन एवम मशीन लगाकर टेक्स चोरी का मामला पकड़ में आया है।राज्य राजस्व आसूचना विभाग निदेशालय की टीम ने 29 वाहनों में टेक्स चोरी पकड़ी।इनसे करीब 50 लाख रुपये वसूल होने का अनुमान है।लम्बे समय से यह टेक्स चोरी का खेल खेला जा रहा था
मंगल प्रोसेसिंग टर्मिनल में किरण वेदांता कम्पनी की और से वाहन और मशीनों के लिए दस् बारह अन्य कम्पनियों को कम दे रखा था।ये कम्पनियां वाहन एवम मशीन उपलब्ध कराती थी।इनकी और से 694 वाहन लगाए हुए है।राज्य राजस्व आसूचना विभाग को सूचना मिली थी कि वाहनों में टेक्स चोरी का खेल चल रहा है।इस सूचना पर पहुंची टीम ने जिला परिवहन विभाग अधिकारी बाड़मेर की टीम के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया।जिसमें 694 वाहनों में से 100 संदिग्ध वाहनों के दस्तावेज की जांच की।इसमें से 29 वाहनों में टेक्स चोरी का खुलासा हुआ।कुछ वाहन नागालैंड और पश्चिमी बंगाल के भी थे जिनका राजस्थान का टेक्स नही भरा।।कई वाहन बिना पंजीयन के भी लगे हुए मील।कार्यवाही जारी है।।
बाड़मेर तेल खोज की सबसे बड़ी कम्पनी केयर्न इंडिया में लगे वाहनों में टेक्स चोरी की हेराफेरी सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया।पहले क्रूड ऑयल अब टेक्स चोरी की घटना से केयर्न की छवि धूमिल हो गई।केयर्न के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल क्षेत्र में क्रूड ऑयल चोरी व फर्जी एक्सप्लोजीव लाइसेंस के बाद अब अन्य राज्यो से वाहन एवम मशीन लगाकर टेक्स चोरी का मामला पकड़ में आया है।राज्य राजस्व आसूचना विभाग निदेशालय की टीम ने 29 वाहनों में टेक्स चोरी पकड़ी।इनसे करीब 50 लाख रुपये वसूल होने का अनुमान है।लम्बे समय से यह टेक्स चोरी का खेल खेला जा रहा था
मंगल प्रोसेसिंग टर्मिनल में किरण वेदांता कम्पनी की और से वाहन और मशीनों के लिए दस् बारह अन्य कम्पनियों को कम दे रखा था।ये कम्पनियां वाहन एवम मशीन उपलब्ध कराती थी।इनकी और से 694 वाहन लगाए हुए है।राज्य राजस्व आसूचना विभाग को सूचना मिली थी कि वाहनों में टेक्स चोरी का खेल चल रहा है।इस सूचना पर पहुंची टीम ने जिला परिवहन विभाग अधिकारी बाड़मेर की टीम के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया।जिसमें 694 वाहनों में से 100 संदिग्ध वाहनों के दस्तावेज की जांच की।इसमें से 29 वाहनों में टेक्स चोरी का खुलासा हुआ।कुछ वाहन नागालैंड और पश्चिमी बंगाल के भी थे जिनका राजस्थान का टेक्स नही भरा।।कई वाहन बिना पंजीयन के भी लगे हुए मील।कार्यवाही जारी है।।