बाड़मेर सर्व समाज द्वारा आज़ाद राठौड़ का अभिनन्दन
बाड़मेर शहर के दानजी की होदी स्थित उम्मेदसिंह की ढाणी के पास स्थानीय निवासीयों द्वारा युवा नेता उद्यमी आजादसिंह राठौड़ का अभिन्दन किया गया हाल ही में राठौड़ ने काग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इसी उपलक्ष्य में स्थानीय रहवासीयों द्वारा सर्व समाज के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिवसिंह राठौड़ जोगाराम संरपच टीकमजी सुथार प्रतापसिंह पुरोहित वीरमसिंह इन्द्रसिंह बीदावत सुमेरसिंह दलपतसिंह धनसिंह भंवराराम सुथार बगताराम चौधरी रामसिंह सोढा लालसिंह सोढा बागसिंह राजपुरोहित द्वारकाराम दर्जी, श्यामसिंह बंधड़ा ,नरपतसिंह गिराब, नीम्बसिंह ताणु रावजी ,उतमजी सोनी ,मोहनसिंह आकोड़ा, सवाई सोनी, रेवतंदान चारण, फतेंसिंह ताणु, स्वरूपाराम दर्जी,जोगाराम माली, करणसिंह भाटी, नाथूसिंह आंरग,संमदरसिंह देदूसर समेत सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहें खास तौर पर युवाओं ने बढ.चढकर हिस्सा लिया और साथ ही आजादसिंह राठौड़ के साथ कंधे से कंधे से मिलाकर सहयोग करने का संकल्प लिया साथ ही राठौड़ ने अपने उद्बोधन मे कहा यह मेरा घर है मै हर समयए हर स्थिति में आपकी सेवा एवं मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा मंच संचालन दीपसिंह रणधा द्वारा किया गया।
बाड़मेर शहर के दानजी की होदी स्थित उम्मेदसिंह की ढाणी के पास स्थानीय निवासीयों द्वारा युवा नेता उद्यमी आजादसिंह राठौड़ का अभिन्दन किया गया हाल ही में राठौड़ ने काग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इसी उपलक्ष्य में स्थानीय रहवासीयों द्वारा सर्व समाज के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिवसिंह राठौड़ जोगाराम संरपच टीकमजी सुथार प्रतापसिंह पुरोहित वीरमसिंह इन्द्रसिंह बीदावत सुमेरसिंह दलपतसिंह धनसिंह भंवराराम सुथार बगताराम चौधरी रामसिंह सोढा लालसिंह सोढा बागसिंह राजपुरोहित द्वारकाराम दर्जी, श्यामसिंह बंधड़ा ,नरपतसिंह गिराब, नीम्बसिंह ताणु रावजी ,उतमजी सोनी ,मोहनसिंह आकोड़ा, सवाई सोनी, रेवतंदान चारण, फतेंसिंह ताणु, स्वरूपाराम दर्जी,जोगाराम माली, करणसिंह भाटी, नाथूसिंह आंरग,संमदरसिंह देदूसर समेत सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहें खास तौर पर युवाओं ने बढ.चढकर हिस्सा लिया और साथ ही आजादसिंह राठौड़ के साथ कंधे से कंधे से मिलाकर सहयोग करने का संकल्प लिया साथ ही राठौड़ ने अपने उद्बोधन मे कहा यह मेरा घर है मै हर समयए हर स्थिति में आपकी सेवा एवं मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा मंच संचालन दीपसिंह रणधा द्वारा किया गया।