गुरुवार, 30 नवंबर 2017

जैसलमेर राज्य सरकार की चैथी वर्षगांठ जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन आज से



जैसलमेर राज्य सरकार की चैथी वर्षगांठ  जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन आज से

जैसलमेर, 30 नवंबर। राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले की तीनों पंचायत समितियों में ग्राम सभाओं का आयोजन शुक्रवार, 1 दिसंबर से चालू होगा जो 3 दिसंबर तक चलेगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस संबंध में तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 3 चरणों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं का प्रभावी ढंग से आयोजन करावें एवं ग्राम सभा के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देगें एवं उन्हें ग्राम पंचातयों में करवाए गए विकास कार्यो के संबंध में पेम्पलेट भी वितरण करेगें।

ग्राम सभाओं के संबंध में जारी किए गए आदेष के अनुसार विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विष्नोई ने बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत अडबाला, बईया, बैरसियाला, बांधा, बीदा, चेलक, छंतागढ, डांगरी, देवीकोट, देवडा, दामोदरा, दव, धनाना, डेढा, फतेहगढ, हाबूर, हरनाउ व झिंनझिंनयाली में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत कपूरिया, कोटडी, कुण्डा, कनोई, खुहडी, खुईयाला, लखा, लूणार, मण्डाई, मूलाना, मोढा, म्याजलार, नरसिंगों की ढाणी, पोछीणा, रामा, रासला व रिवडी में तथा 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत रायमला, रामगढ, सांगढ, सत्तो, सीतोडाई, सम, शाहगढ, पिथला, सियाम्बर, सोनू, तेजमालता, तेजपाला, नेतसी, तनोट व उण्डा में ग्राम सभा आयोजित होगी।




विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा ने एक आदेष जारी कर बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमरसागर, बडाबाग, छत्रैल, रूपसी, पिथला, भू, डाबला, कीता, बडौडा गांव, धायसर, सोढाकोर, चांधन, बासनपीर व हमीरा में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरमसर, काठोडी, देवा, बोहा, नेहडाई, सुल्ताना, पारेवर, खींया, खींवसर, मोकला, काणोद, मोहनगढ, बांकलसर व जवाहरनगर में तथा 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत बाहला, भारेवाला, पांचे का तला, नाचना, सत्याया, ताडाना, अजासर, आसकन्द्रा, अवाय, चिन्नू, मदासर, शक्तिनगर, टावरीवाला, जालूवाला, नोख व बोडाना में ग्राम सभा आयोजित होगी।




विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा नारायणलाल सुथार ने एक आदेष जारी कर बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत बांधेवा, बलाड, भैंसडा, बारठ का गांव, भुर्जगढ, भणियाणा, भीखोडाई जूनी, चैक, छायण, दांतल, धौलासर, डिडाणिया, गोमट, जैमला व जालोडा पोकरणा में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत झाबरा, झलारिया, केलावा, खेतोलाई, लोहारकी, लवां, लूणांकल्ला, लाठी, मानासर माधोपुरा, माडवा, मोडरडी, नेडान, ओला व ओढाणियां में ग्राम सभा आयोजित होगी। 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत पन्नासर, पदमपुरा, फलसूण्ड, रातडिया, रामदेवरा, राजमथाई, राजगढ, स्वामीजी की ढाणी, सरदारसिंह की ढाणी, सादा, सुभाषनगर, सनावडा, सांकडा व उजंला में ग्राम सभा आयोजित होगी। आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए ग्राम सभा प्रभारी भी लगा दिए गए है।


प्रविष्टियां 5 दिसंबर तक आमंत्रित

राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ

पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता


जैसलमेर 30 नवम्बर। राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के लिए इच्छुक फोटोग्राफर 5 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत कर सकते है। सर्वश्रेष्ट तीन फोटो को आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किए जाएगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंनंे बताया कि स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा विभाग की योजनाओं, ग्रामीण गौरव पथ सहित सरकार की फ्लेगषिप योजना व जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गतिविधियों, विकास कार्यो पर आधारित फोटो प्रतियोगिता में शामिल किए जाएगें।




उन्होंनंे बताया कि इच्छुक फोटोग्राफर अथवा कोई भी व्यक्ति उक्त विषयों से संबंधित अपने उत्कृष्ठ फोटो 5 दिसंबर तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यालय समय में जमा करवा सकता है। प्रतिेयोगिता में शामिल होने के लिए डिजिटल फोटोग्राफी के जरिए खींचें गए हाई रिजोल्यूषन के फोटो होना आवष्यक है जो साॅफ्ट तथा हार्ड काॅपी दोनों में देना आवष्यक होगा। प्रत्येक फोटो की साईज कम से कम 3 मेगाबाईट तथा हार्ड काॅपी 12ग15 इंच में जमा करवानी होगी। एक व्यक्ति अपनी अधिकतम 5 फोटो प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुत कर सकता है। सर्वश्रेष्ठ तीन फोटो का चयन कर उन्हें जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्षित किया जाएगा तथा उत्कृष्ठ पुरूस्कारों से नवाजा जाएगा।

ब्लाॅक स्तरीय निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर 1 व 2 दिसम्बर को

श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर
जैसलमेर, 30 नवम्बर 2017 । पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेषयोग्यजन शिविरों के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे प्रमाणीकरण शिविरों के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तरीय शिविर ब्लाॅक सम व ब्लाॅक जैसलमेर के लिए दिनांक 01 व 02 दिसम्बर को स्थानीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में आयोजित किये जायेंगे।

जिला कलक्टर कैलाशचंद मीणा ने बताया कि इन आयोजित होने वाले प्रमाणीकरण शिविरों में पांच प्रकार की निःशक्तता यथा चलन निशक्तता, आॅटिज्म, नेत्रहीन, श्रवण बाधित, अल्प दृष्टि के विशेषयोग्यजनों का ही प्रमाणीकरण कर निशक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उन्होने बताया कि ऐसे विशेष योग्यजन जिनको पूर्व में निशक्तता प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं, वे इस शिविर में नहीं आवें साथ ही उन्होने यह बताया कि जिन दिव्यांगों ने इन पांच प्रकार की निशक्तता के अलावा अन्य 16 प्रकार की निशक्तता में पंजीयन कराया है वे भी इस षिविर में नहीं आवे क्यों कि उनके आवेदन अभी प्रदर्षित नहीं हो रहे है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सभी सरकारी फील्ड वर्कर उक्त पांच प्रकार की निशक्तता के व्यक्तियों को ही अपने स्तर से प्रेरित कर शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करावें ताकि इन दिव्यांगों को जिनके पास निशक्तता प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर निशक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके। दिव्यांगो को ष्वििर में लाये जाने हेतु प्रेरित करने वाले ऐसे प्रेरको को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रेरक प्रोत्साहन राषि 50 रूपये प्रति नये जारी होने वाले निःषक्तता प्रमाण पर उपलब्ध कराई जायेगी । उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिला सुपरवाईजर, पटवारी अपने अपने क्षेत्र में ऐसे दिव्यांगों की पहचान कर इस आयोजित शिविरों में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करावें ताकि अधिकाधिक दिव्यांगो को इसका लाभ मिल सके । विकास अधिकारी पंचायत समिति सम व जैसलमेर एवं ब्लाॅक सीडीपीओ को दिव्यांगों को लाने के लिए पांबद किया गया है।

-----000-----

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया क्विज प्रतियोगिता का अवलोकन

जैसलमेर, 30 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देषानुसार भावी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए जागरूक वजानकार निर्वाचक मण्डल के निर्माण हेतु जिले में राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में किया गया।

क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कमेटी के निर्देषन में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यालयी छात्रों के माध्यम से इन्ट्रा स्कूल राउण्ड उपरान्त विधालय स्तर पर चयनित छात्रो के दल ने भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी देते हुए सहायक नोडल स्वीप एवं जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार क्विज प्रतियोगिताका आयोजन जिला स्तर पर किया जिसमें जिले के ग्यारह विधालयों के 22 विधार्थियों ने विद्यालयी दल के रूप में भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के डिस्ट्रीक राऊण्ड का उप जिला निर्वाचन अधिकारी के एल स्वामी ने अवलोकन कर छात्रो का उत्साहवर्धन किया।

जिलास्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधालय के दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मनोनित किया गया। जिलास्तरीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ऊजलां के छात्र दल अषोक पुत्र श्रेणीदान व वासुदेव पुत्र भेरूदान कक्षा नवम् नेे प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता के दौरान जिलास्तरीय क्विज समिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य नवल किषोर गोयल, व्याख्याता सतीष चतुर्वेदी, विक्रम जंगा, मिश्रीसिंह व लीलाधर कुमावत ने क्विज संचालन एवं परिणाम तैयार करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

----अध्यक्ष खादी और ग्रामोद्योग आयोग सक्सेना ने उत्पदान केन्द्रों का किया अवलोकन
जैसलमेर, 30 नवम्बर। अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग विनय कुमार सक्सेना ने खादी और ग्रामो़द्योग आयोग के दो उत्पादन केन्द्र झिंनझिंनयाली (बैकुण्ठग्राम) तथा रणधा क अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वहां पर उपस्थित फतेहगढ के उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, झिंनझिंनयाली सरपंच, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मण्डलीय निदेषक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों ने कत्तिन बुनकरों के साथ एक मीटिंग ली गयी तथा वहां की स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए वहां की व्यवस्था को तुरन्त ठीक करने के लिए दिषा निर्देष दिए तथा कत्तिनों को प्रषिक्षण देने के लिए आदेषित किया साथ ही आगामी 15 दिनों में पूरे उत्पादन केन्द्र को रख रखाव व व्यवस्था को सुनिष्चित कर 200 कत्तिनों को प्रषिक्षण के साथ-साथ 50 चरखों का वितरण करके करघों के माध्यम से लगातार रोजगार देने की बात कही।

अध्यक्ष सक्सेना ने सरपंच तथा उपखण्ड अधिकारी से चर्चा करते हुए केन्द्र पर तत्काल पानी एवं बिजली के साथ-साथ उत्पादन केन्द्र तक सडक मार्ग बनाने के लिए कहा। उन्होंनंे केन्द्र के चारों तरफ पौधारोपण करने के निर्देष दिए। झिंनझिंनयाली एवं गुहडा ग्राम से आई हुई कत्तिनों को 27 एनएमसी चरखे वितरण किये गये। वहां पर उपस्थित कत्तिनों से उन्होंनंे चर्चा की तथा बताया कि यदि वो एनएमसी चरखे से कताई का काम करती है तो 150 से 200 रूपये तक की दैनिक मजदूरी की कमाई कर सकती है। सभी कत्तिनों ने अपनी सहमति प्रदान की।

----000----

ग्राम पंचायत बांधा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 30 नवम्बर। ग्राम पंचायत बांधा में रात्रि चैपाल शुक्रवार, 01 दिसंबर को आयोजित होगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें