शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर विद्युत चोरो के खिलाफ डिस्काॅम की बड़ी कार्यवाही,तीन अवैध ट्रासंफाॅर्मर जब्त कर 12 लाख की चोरी पकड़ी



बाड़मेर विद्युत चोरो के खिलाफ डिस्काॅम की बड़ी कार्यवाही,तीन अवैध ट्रासंफाॅर्मर जब्त कर 12 लाख की चोरी पकड़ी
बाड़मेर, 08 दिसंबर।

विद्युत चोरी की प्राप्त षिकायतों पर अधीक्षण अभियंता बाड़मेर के निर्देष पर शुक्रवार को डिस्काॅम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर लगभग 12 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी।

अधिषाषी अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर जीवणाराम गर्ग ने बताया कि एम.एल.जाट अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के निर्देष पर शुक्रवार को जिले के गिराब क्षेत्र के कुबड़िया एवं नागड़दा गांव मंे सघन सतर्कता अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुबड़िया गांव निवासी पर्बतसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत के परिसर से दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त किए गए। पर्बतसिंह वर्तमान मंे ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरसिंह के पिता हैं। वहीं लूणसिंह पुत्र किषनसिंह के यहां से एक अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया। शुक्रवार को सघन सतर्कता जांच की कार्यवाही दो टीम बनाकर की गई जिसमंे अधिषाषी अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर भैराराम चैधरी, सहायक अभियंता षिव मुकेष छाजेड़, षिव उपखण्ड के तीनों कनिष्ठ अभियंता, विद्युत चोरी निरोधक थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह मय स्थानीय पुलिस का अतिरिक्त दल मौजुद रहा। गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को तीन ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर करीब 12 लाख रूपए की विद्युत चोरी पकड़ी। शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही के बाद षिव क्षेत्र के विद्युत चोरो में हड़कंप मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें