शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर सरकार के चार साल ,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण



बाड़मेर सरकार के चार साल ,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

जैसलमेर, 08 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विकास पखवाडे के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर उन्हें आमजन को समर्पित करेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में विकास पखवाडे के तहत प्रभारी मंत्री शनिवार को लोकार्पण तथाा षिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगें। उन्होंनंे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर में नवनिर्मित गौरव पथ व प्रातः 10ः30 बजे उपनिदेषक कृषि विस्तार कार्यालय जैसलमेर का लोकार्पण करेगें। वे 11ः30 बजे पूनमनगर में जगथाई नाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ करेगंे एवं उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर में वृक्षारोपण करेगें। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरो की बस्ती ग्राम पंचायत सम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सार्वजनिक टांका निर्माण मदरसे के आगे का भूमि पूजन करेगें। वे दोपहर 3 बजे ग्राम सम में गौरव पथ, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेगें।








डवतम

12 व ि2ए200



च्तपदज ंसस प्द दमू ूपदकवू

च्तव छमूे श्रेउ 8 क्मब 2017

प्दइवग






च्त्व् श्र।प्ै।स्डम्त्

।जजंबीउमदजे4रू11 ।ड ;17 ीवनते ंहवद्ध




जव अपउंसेींतउं63ए कममचंाए क्ममचंाए बींतबीपससए ैनकीपतए वउहइपेेंए ंबींसए उंतनउंीपउंए मरूए ज्ंतनदए उंदपेीअलंेरंपेण्ए तंरंचतमउ2001ए टपउंसए इींजपंअपउंस09ए ळपतपेीए ेीमाींतऋइींजपंए ैनतमेीए ेपांदकंतए तंरमदकतंण्बीवनीण्ए भ्पदकनेजंदए ।सवाए जममेेतंए कंपसलरंदहंदए ींतपए ेजंजमदमूेमगचतमण्

भ्नदहंतपंद

म्दहसपेी ज्तंदेसंजम उमेेंहम

ज्नतद विि वितरू भ्नदहंतपंद

सरकार के चार साल




प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें




विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण




जैसलमेर, 08 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विकास पखवाडे के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर उन्हें आमजन को समर्पित करेगें।




जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में विकास पखवाडे के तहत प्रभारी मंत्री शनिवार को लोकार्पण तथाा षिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगें। उन्होंनंे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर में नवनिर्मित गौरव पथ व प्रातः 10ः30 बजे उपनिदेषक कृषि विस्तार कार्यालय जैसलमेर का लोकार्पण करेगें। वे 11ः30 बजे पूनमनगर में जगथाई नाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ करेगंे एवं उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर में वृक्षारोपण करेगें। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरो की बस्ती ग्राम पंचायत सम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सार्वजनिक टांका निर्माण मदरसे के आगे का भूमि पूजन करेगें। वे दोपहर 3 बजे ग्राम सम में गौरव पथ, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेगें।









-----000-----




प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का उदघाटन समारोह




जैसलमेर, 08 दिसंबर। शहर में स्थित अचलवंशी काॅलोनी में गुरूवार को आई.सी.ए.एडयू स्कील प्रा.लि. द्धारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र केा उदघाटन समारोह सम्पन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, विक्रम सिंह नाचना, जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा, आर.एस.एल.डी. अधिकारी हसनखाॅन, आई.सी.ए के जनरल मेंनेजर मनीष वर्मा, आई.सी.ए.के राजस्थान हैड सोना कुमार सिंह, आई सी ए के आॅपरेशन प्रतिनिधि अंतिम झवर, सुशिल कडवासरा, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक तिलकराज, सहायक प्रबंधक किशनसिंह सोलंकी, रोजगार अधिकारी ओमप्रकाश एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।




मुख्य अतिथ कर्नल सोनाराम चैधरी ने युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण लेने कि अपिल की और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि जैसलमेर बाडमेर संसदीय क्षेत्र में माॅडल के रूप प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र को स्थापित किया गया जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक मात्रा में रोजगार प्राप्त होगा।




कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र कुमार और गणगौर जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानमत्री कौशल केन्द्र के आई.सी.ए. के जनरल मैनेजर मनीष जी ने आभार प्रकट किया और युवाओं से अपिल कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुडकर रोजगार पाए




-----000-----

बाड़मेर अधिकारी निर्धारित जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य को अंजाम देंःनकाते



बाड़मेर अधिकारी निर्धारित जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य को अंजाम देंःनकाते
-राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियांे की समीक्षा
बाड़मेर, 08 दिसंबर। विभागीय अधिकारी उनको सौंपी गई जिम्मेदारियांे के अनुरूप कार्य को अंजाम दें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे 14 दिसंबर को जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मे तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे स्टालांे मंे अपने-अपने विभाग से संबंधित उपलब्धियों को फोटो मय विवरण, बैनर, मॉडल के जरिए प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समारोह स्थल पर रोजगार मेला लगाकर बेेरोजगारों को लाभान्वित भी किया जाएा। उन्होंने समारोह एवं प्रदर्शनी स्थल पर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास योजनाओं के होर्डिग्स तय समय पर लगवाने के निर्देश दिएा। उन्होंने सहज प्रमुख स्थलों पर राज्य सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग्स लगाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले मे 13 दिसंबर तक शहरी एवं ग्रामीण इलाकांे मंे स्वच्छता सप्ताह के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य समारोह के संबंध मंे समुचित तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिताः स्वच्छ भारत,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम तीन विजेता फोटोग्राफरांे को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारीः समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।

पिंक सिटी हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार के निकाली साइकिल रैली
बाड़मेर, 08 दिसंबर। वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस के सौजन्य से 24 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन के प्रचार प्रसार एवं युवाओं के फिजिकल फिटनेस को लेकर राजधानी जयपुर से चलकर थार नगरी बाड़मेर पहुंचे साइकिल सवार अजय नामा और रोहित पिनारा का स्थानीय मल्लिनाथ सर्किल पर अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजित हुआ।

मल्लीनाथ सर्किल पर आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अध्यक्ष सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मंे कमांडेंट एस एस शेरावत तथा आदर्श किशोर उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियांे का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। केयर्न के टीम लीडर निशांत कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य और शारीरिक तंदुरुस्ती के प्रति जागरूक बने तथा नियमित रूप से व्यायाम खेल योग आदि से अपने शरीर को निरोग बनाएं। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि हमारे देश में शारीरिक अभ्यास और व्यायाम के अभाव में मधुमेह और रक्तचाप के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए हम निरंतर शारीरिक अभ्यास करके स्वस्थ राष्ट्र के स्वस्थ नागरिक बनने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं। समारोह के दौरान केयर्न आयल एंड गैस के प्रबंधक सीपी सिंह राजावत, डॉ,उमा बिहारी द्विवेदी ,भानु प्रताप सिंह, प्रहलादसिंह भाटी, भुवनेश पाठक ,तान्या दीक्षित ,सुरभि डोगरा, प्रज्ञा दीक्षित, तुषार कुमार , प्रवीण पाटीदार, सुमित टाक, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया व्याख्याता ओम जोशी समेत शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपसिंह भाटी ने किया। अभिनंदन समारोह के बाद मलिनाथ सर्किल से अहिंसा सर्किल होते हुए टाउन हॉल तक युवा जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, एनसीसी कैडेट्स ,फिफ्टी विलेजर्स संस्थान एवं विभिन्न छात्रावासांे के विद्यार्थी शामिल हुए। साइकिल रैली को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम नेे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वेदांता केयर्न आयल एंड गैस प्रबंधक डॉ उमा बिहारी द्विवेदी ने बताया कि केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में केवल बाड़मेर के युवाओं का निशुल्क प्रवेश रहेगा।

बाड़मेर मंे 108 स्थानांे पर आज होगा

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ

-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह थोब मंे आयोजित होगा

बाड़मेर, 08 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे शनिवार को 108 स्थानांे पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा। थोब गंवाई नाडी मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे शनिवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण के तहत 108 गांवांे मंे 100 करोड़ की लागत के 7226 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। इसके तहत शनिवार को पंचायत समिति मुख्यालयांे एवं संबंधित गांवांे मंे तृतीय चरण के कार्याें का शुभारंभ होगा। इसमंे विभिन्न जन प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय कार्मिक शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में 266 गांवों के 50112 परिवार लाभान्वित हुए है। इससे पानी के लिहाज से आत्मनिर्भरता आई है। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वे पाइंटस का इस्तेमाल कर कार्य योजना तैयार की गई है। प्रत्येक कार्यस्थल की जियोटेगिंग की गई है। प्र्रत्येक कार्य की प्रगति को 05 चरणों में मोबाईल ऐप पर अपलोड किया जाता है। उन्हांेने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में 204 करोड़ की लागत के 11848 कार्य करवाए गए है। इस अभियान के तहत कार्य की भौतिक स्थिति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में 600 एवं द्वितीय चरण के 595 कार्याें का तृतीय पक्ष मूल्यांकनकर्त्ता की ओर निरीक्षण करवाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में नकद जनसहयोग 127.25 लाख प्राप्त हुआ है। साथ ही सी.एस.आर. मद मंे 101.92 लाख की लागत के 67 कार्य पूर्ण करवाए गए है।

जालोर स्वच्छता का संदेश देगा गुब्बारा



जालोर स्वच्छता का संदेश देगा गुब्बारा

जालोर 8 दिसम्बर । स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने शुक्रवार को

कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता का सन्देश देते गुब्बारे को छोडा।

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिला परिषद द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता का संदेश देता पीले रंगे के विशाल गुब्बारें को जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने छोडा जोकि आकाश में लहराते हुए जालोर नगर वासियों को निरन्तर स्वच्छता का संदेश देगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जिला परिषद सदस्य मेघाराम व श्रीमती पवनी देवी एवं परिषद के लेखा परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रभारी अनिल कुमार व्यास सहित बडी संख्या में अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थें।

----000---

वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 13 दिसम्बर को
जालोर, 8 दिसम्बर। रोजगार विभाग द्वारा 13 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में एक दिवसीय वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा मंे विभिन्न संस्थानों द्वारा रोजगार के अवसर मौके पर ही उपलब्ध करवाये जायेंगे साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से बेरोजगार आशार्थियों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा रोजगार, स्वरोजगार, ऋण, अनुदान व प्रशिक्षण इत्यादि से बेरोजगारों को लाभान्वित किया जाएगा।

----000---

जिला पर्यावरण समिति की बैठक 11 दिसम्बर को
जालोर, 8 दिसम्बर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में 11 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक अनिता ने बताया कि बैठक में परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन, जिले में पर्यावरण प्रदूषण संबंधी समस्याओं, पाॅलिथीन का उपयोग रोकने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

---0000---

सांसद व विधायक कोष से 8 कार्यो के लिए 38.55 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 8 दिसम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 8 कार्यो के लिए 38 लाख 55 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर बडगांव में गुरू मेडकीनाथ पहाड़ी के पास सार्वजनिक प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 55 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर बाली ग्राम में गौरव पथ से सुथारों के वास में सी.सी.सडक निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व राजपूतों के वास से समाधि स्थल तक सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, खोखा ग्राम में हनीफ खां के घर से मीठी बेरी तक इन्टरलाॅकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व आम चैहटे से कब्रिस्तान तक इन्टरलाॅकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व रा.उ.मा.वि. बागोड़ा में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 50 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर पावटा ग्राम सार्वजनिक श्मशान भूमि में हाॅल व स्टोर रूम निर्माण कार्य के लिए 8 लाख तथा रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर जाखड़ी मे सार्वजनिक श्मशान भूमि के चार दिवारी निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

----000---

निजी विद्यालयों को फीस निर्धारण समिति का गठन करना आवश्यक
जालोर, 8 दिसम्बर। जिले के सभी निजी विद्यालयों को राजस्थान विद्यालय (फीस का विनियमन) अधिनियम, 2016 व 2017 के तहत माता-पिता अध्यापक संगम समिति एवं विद्यालय स्तरीय फीस निर्धारण समिति का गठन करना आवश्यक हैं। ऐसा नहीं करने वाले निजी विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) ने बताया कि राजस्थान विद्यालय (फीस का विनियमन) अधिनियम, 2016 को 1 जुलाई, 2016 से तथा राजस्थान विद्यालय (फीस का विनियमन) अधिनियम, 2017 को 14 फरवरी, 2017 से लागू किया गया है। अधिनियम की धार 4(ख) के तहत विद्यालय के मुखिया द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के 30 दिवस के भीतर-भीतर माता-पिता-अध्यापक संगठन का गठन किया जाना है। अधिनियम की धारा 4 (ग) के अनुसार माता-पिता-अध्यापक संगम का गठन हो जाने के पश्चात् विद्यालय स्तरीय फीस समिति का गठन किया जाएगा। अधिनियम की धारा 6(2) के अनुसार विद्यालय स्तरीय फीस समिति के गठन पर प्रबन्धक आगामी शैक्षणिक वर्ष के प्रारम्भ से कम से कम 6 माह पूर्व प्रस्तावित फीस विद्यालय स्तरीय फीस समिति को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगे इसके बाद विद्यालय स्तरीय फीस समिति का अनुमोदन किया जाएगा।

उन्होंने जालोर जिले के समस्त निजी विद्यालयों के संचालकों को निर्देशित किया हैं कि जिन निजी विद्यालयों ने अभी तक माता-पिता-अध्यापक संगम समिति एवं विद्यालय स्तरीय फीस निर्धारित समिति का गठन नहीं किया हैं वे सभी निजी विद्यालय तत्काल विद्यालय स्तरीय फीस विनियमन समिति का गठन कर विलम्ब फीस का निर्धारण करें। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए प्राईवेट स्कूल पोर्टल पर फीस विनियमन 2016-17 डाउनलोड कर उसकी प्रिन्ट निकालकर निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करें और विद्यालय में इसका सम्पूर्ण रिकाॅर्ड संधारित कर सुरक्षित रखें। प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार किसी भी समय इसका निरीक्षण कर अवलोकन किया जाएगा । यदि किसी विद्यालय ने फीस का अभी तक निर्धारण नहीं किया हैं तो उसकी मान्यता लेने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि निजी विद्यालय अविलम्ब फीस निर्धारण का कार्य करते हुए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय फीस निर्धारण की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय फीस निर्धारण की प्रति संबंधित बीईईओ कार्यालय को देना सुनिश्चित करें।

---000---

बाड़मेर सरकार के चार साल,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

 बाड़मेर सरकार के चार साल,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विकास पखवाडे के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर उन्हें आमजन को समर्पित करेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में विकास पखवाडे के तहत प्रभारी मंत्री शनिवार को लोकार्पण तथाा षिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगें। उन्होंनंे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर में नवनिर्मित गौरव पथ व प्रातः 10ः30 बजे उपनिदेषक कृषि विस्तार कार्यालय जैसलमेर का लोकार्पण करेगें। वे 11ः30 बजे पूनमनगर में जगथाई नाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ करेगंे एवं उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर में वृक्षारोपण करेगें। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरो की बस्ती ग्राम पंचायत सम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सार्वजनिक टांका निर्माण मदरसे के आगे का भूमि पूजन करेगें। वे दोपहर 3 बजे ग्राम सम में गौरव पथ, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेगें।



-----000-----

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का उदघाटन समारोह

जैसलमेर, 07 दिसंबर। शहर में स्थित अचलवंशी काॅलोनी में गुरूवार को आई.सी.ए.एडयू स्कील प्रा.लि. द्धारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र केा उदघाटन समारोह सम्पन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, विक्रम सिंह नाचना, जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा, आर.एस.एल.डी. अधिकारी हसनखाॅन, आई.सी.ए के जनरल मेंनेजर मनीष वर्मा, आई.सी.ए.के राजस्थान हैड सोना कुमार सिंह, आई सी ए के आॅपरेशन प्रतिनिधि अंतिम झवर, सुशिल कडवासरा, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक तिलकराज, सहायक प्रबंधक किशनसिंह सोलंकी, रोजगार अधिकारी ओमप्रकाश एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुख्य अतिथ कर्नल सोनाराम चैधरी ने युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण लेने कि अपिल की और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि जैसलमेर बाडमेर संसदीय क्षेत्र में माॅडल के रूप प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र को स्थापित किया गया जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक मात्रा में रोजगार प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र कुमार और गणगौर जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानमत्री कौशल केन्द्र के आई.सी.ए. के जनरल मैनेजर मनीष जी ने आभार प्रकट किया और युवाओं से अपिल कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुडकर रोजगार पाए

-----000-----

बाड़मेर आईएफडब्लूजे द्वारा आयोजित मैत्री मैच में जैसलमेर के पत्रकारों ने बाजी मारी जयपुर को 3 रन से हराया



बाड़मेर आईएफडब्लूजे द्वारा आयोजित मैत्री मैच में जैसलमेर के पत्रकारों ने बाजी मारी जयपुर को 3 रन से हराया



tSlyesjA आईएफडब्लूजे जैसलमेर जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जयपुर से आये पत्रकारों व जैसलमेर के पत्रकारों मध्य दूसरे दिन मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय इंदौर स्टेडिम के क्रिकेट मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया । मैच अंपायर प्रविन्द्र सिंह राहड द्वारा टॉस कराया गया जिसमें जैसलमेर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । जैसलमेर टीम ने टीम कप्तान उपेंद्र सिंह राठौर के नेत्रत्व में पहले शानदार बलेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए । जैसलमेर टीम के बलेबाज राधेश्याम सुथार ने 46 व राहुल ने 24 रन का योगदान दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम ने मैच में आखरी बॉल तक संघर्ष किया लेकिन रोमांच से भरे इस कांटे की टकर वाले मैंच में जयपुर की पूरी टीम मैच की आखिरी 2 बाल शेष रहते हुए 123 रन पर ऑल आउट हो गयी और जैसलमेर की टीम ने 3 रन से यह मैत्री मैच जीत लिया जयपुर ली तरफ से सतीश ने 31 पुष्पेद्र ने 10 व पवन ने 14 रन बनाये । जैसलमेर टीम के गजेन्द्र खत्री ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए । मैच की समाप्ति के बाद पर्यटन व्यवसाय महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर व आईएफडब्लूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शंकर नागर एवम एयू बैंक के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने सभी खिलाड़ियो को पुरष्कार देकर सम्मानित किया । इसके बाद जयपुर से आये पत्रकारों के दल ने जैसलमेर में चल रही बास्केट बॉल एकेडमी का निरीक्षक किया । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने विस्तार से बास्केटबॉल एकेडमी के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर आईएफडब्लूजे जैसलमेर के जिलाध्यक्ष हरदेव सिंह भाटी कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।

-01



+

बाड़मेर सर्व समाज द्वारा आज़ाद राठौड़ का अभिनन्दन

बाड़मेर सर्व समाज द्वारा आज़ाद राठौड़ का अभिनन्दन

बाड़मेर शहर के दानजी की होदी स्थित उम्मेदसिंह की ढाणी के पास स्थानीय निवासीयों द्वारा युवा नेता उद्यमी आजादसिंह राठौड़ का अभिन्दन किया गया हाल ही में राठौड़ ने काग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इसी उपलक्ष्य में स्थानीय रहवासीयों द्वारा सर्व समाज के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिवसिंह राठौड़ जोगाराम संरपच टीकमजी सुथार प्रतापसिंह पुरोहित वीरमसिंह इन्द्रसिंह बीदावत सुमेरसिंह दलपतसिंह धनसिंह भंवराराम सुथार बगताराम चौधरी रामसिंह सोढा लालसिंह सोढा बागसिंह राजपुरोहित द्वारकाराम दर्जी, श्यामसिंह बंधड़ा ,नरपतसिंह गिराब, नीम्बसिंह ताणु रावजी ,उतमजी सोनी ,मोहनसिंह आकोड़ा, सवाई सोनी,  रेवतंदान चारण, फतेंसिंह ताणु, स्वरूपाराम दर्जी,जोगाराम माली, करणसिंह भाटी, नाथूसिंह आंरग,संमदरसिंह देदूसर समेत सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहें खास तौर पर युवाओं ने बढ.चढकर हिस्सा लिया और साथ ही आजादसिंह राठौड़ के साथ कंधे से कंधे से मिलाकर सहयोग करने का संकल्प लिया साथ ही राठौड़ ने अपने उद्बोधन मे कहा यह मेरा घर है मै हर समयए हर स्थिति में आपकी सेवा एवं मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा मंच संचालन दीपसिंह रणधा द्वारा किया गया।

बाड़मेर विद्युत चोरो के खिलाफ डिस्काॅम की बड़ी कार्यवाही,तीन अवैध ट्रासंफाॅर्मर जब्त कर 12 लाख की चोरी पकड़ी



बाड़मेर विद्युत चोरो के खिलाफ डिस्काॅम की बड़ी कार्यवाही,तीन अवैध ट्रासंफाॅर्मर जब्त कर 12 लाख की चोरी पकड़ी
बाड़मेर, 08 दिसंबर।

विद्युत चोरी की प्राप्त षिकायतों पर अधीक्षण अभियंता बाड़मेर के निर्देष पर शुक्रवार को डिस्काॅम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर लगभग 12 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी।

अधिषाषी अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर जीवणाराम गर्ग ने बताया कि एम.एल.जाट अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के निर्देष पर शुक्रवार को जिले के गिराब क्षेत्र के कुबड़िया एवं नागड़दा गांव मंे सघन सतर्कता अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुबड़िया गांव निवासी पर्बतसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत के परिसर से दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त किए गए। पर्बतसिंह वर्तमान मंे ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरसिंह के पिता हैं। वहीं लूणसिंह पुत्र किषनसिंह के यहां से एक अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया। शुक्रवार को सघन सतर्कता जांच की कार्यवाही दो टीम बनाकर की गई जिसमंे अधिषाषी अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर भैराराम चैधरी, सहायक अभियंता षिव मुकेष छाजेड़, षिव उपखण्ड के तीनों कनिष्ठ अभियंता, विद्युत चोरी निरोधक थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह मय स्थानीय पुलिस का अतिरिक्त दल मौजुद रहा। गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को तीन ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर करीब 12 लाख रूपए की विद्युत चोरी पकड़ी। शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही के बाद षिव क्षेत्र के विद्युत चोरो में हड़कंप मच गया।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

बाड़मेर। जिला युवा इंटक कार्यकरिणी की घोषणा ,पंवार सचिव चौधरी उपाध्यक्ष नियुक्त

बाड़मेर। जिला युवा इंटक कार्यकरिणी की घोषणा ,पंवार सचिव चौधरी उपाध्यक्ष नियुक्त 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष जगदीश श्रीमाली के निर्देशानुसार बाड़मेर जिला युवा कार्यकरिणी का गठन जिलाध्यक्ष एडवोकेट अमित बोहरा ने बुधवार को किया। 

जिलाध्यक्ष एडवोकेट अमित बोहरा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) की युवा जिला युवा कार्यकरणी की घोषणा करते हुए छोटुसिंह पंवार , हेमंत आचार्य को महासचिव। रमेश चौधरी , रविंद्रसिंह राठौड़ , नारायणसिंह पंवार , मनीष शर्मा को उपाध्यक्ष। हसन खां को प्रवक्ता , मनोज आचार्य , ठकराराम प्रजापत , भवानी गर्ग , मोहन घारू , सुमेरसिंह , फिरोज खा को सचिव पद पर नियुक्त किया गया।

जिलाध्यक्ष बोहरा ने बताया कि आगामी दिनों में ब्लॉक अध्यक्ष ,संगठित ओर असंगठित मजदूर संगठनों की घोषणा की जायेगी। बोहरा ने नवनियुक्त कार्यकरणी सदस्यों को मजदूरों के हितो ध्यान में रख कार्य करने के निदेश दिये।     


बाड़मेर। मुनि शौर्यरत्नसागर व साध्वी नम्रतांजना की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न

बाड़मेर। मुनि शौर्यरत्नसागर व साध्वी नम्रतांजना की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर 

बाड़मेर। कभी धर्म और कर्म के क्षेत्र के नाम पर बंजर कहा जाने वाले पश्चिमी राजस्थान के अंतिम छोर पर बसा बाड़मेर जिला अब धर्म और कर्म के नाम पर बंजर नहीं रहा एक तरफ धरती से अखूट मात्र में तेल ओर कोयला निकल रहा है वहीं दूसरी ओर धर्म के क्षेत्र में धर्म की धरा कहे जाने वाले बाड़मेर में इन दिनों जैन धर्म मे दीक्षा के अहम आयोजन परवान पर है। बाड़मेर में उपधान तप के भव्य आयोजन के बाद चौहटन में मुमुक्षु लोकेश गोलछा की भव्य व ऐतिहासिक दीक्षा व गुड़ामालानी में 250 वर्ष के इतिहास के बाद मुमुक्षु निकिता बोहरा की ऐतिहासिक दीक्षा सम्पन्न होने के साथ ही बुधवार को गुड़ामालानी नगर नूतन मुनि शौर्यरत्न सागर जी म.सा. व नूतन साध्वी नम्रतांजना श्रीजी म.सा. की बड़ी दीक्षा का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


सैकड़ों की तादाद में मौजद लोगों ने संयम धर्म त्याग धर्म के जयनाद के साथ वातावरण संयममय बना दिया। गुड़ामालानी नगर(बाड़मेर) में मुनि श्री शौर्यरत्न सागर जी म.सा. व नूतन साध्वी श्री नम्रतांजना श्रीजी म.सा. की बड़ी दीक्षा परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूष सागर सूरीश्वरजी म.सा. के वृहदहस्तों से व साध्वी श्री सुरंजना श्रीजी म.सा. व साध्वी श्री प्रगुणा श्रीजी म.सा. के पावन सान्निध्य में सुखसागर संयम वाटिका में श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ गुड़ामालानी के तत्वावधान में धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस अवसर अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने परमात्मा की साक्षी में चतुर्थ आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत स्वीकार किया।



मुनि जीवन का एयर कंडीशनर है मैत्री, करुणा, प्रेम, दया व प्रमोद भाव- जैनाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी महाराज ने सुखसागर संयम वाटिका में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई जीवन यापन करता है तब उसे सभी प्रकार की सुख साधन की सामग्री का संग्रह करना पड़ता है ताकि उन्हें जीवन में कोई परेशानी न हो, उसी तरह नूतन मुनिराज व साध्वी ने भी अपने संयम जीवन की उत्तम सामग्री का चयन किया है। आज आपके घरों में डिनर सेट है तो इन नूतन दीक्षित भाग्यशालियों के हाथ मे गौतम स्वामी के लब्धिनिधान पात्रों का सेट है। आपके घरों में मनोरंजन के लिए टी.वी. सेट है, तो इनके पास आत्मरंजन करने के लिये, स्वयं को देखने के लिये आगमों का सेट है। आपके पास स्मृति को मानस पर उभारने के लिये, वापस उसकी यादगार बनाने के लिये, याद को ताजा करने के लिए वीडियो सी.डी. प्लेयर है तो इनके पास आत्म स्वरूप को निहारने के लिये, स्वयं को देखने के लिये जिनदर्शन की सी डी है जिससे ये अपने निज स्वरूप को भी निहार सकते है, देख सकते है और निज दर्शन भी कर सकते है। आपके पास हर फेसिलिटी से युक्त किराये का बंगला है तो इनके पास ऐसा बंगला है जो संयम, स्वाध्याय, सेवा से युक्त आत्मा को कंप्लीट फेसिलिटी देने वाला बंगला है। बंगलों में वातावरण को अनुकूल बनाने वाला ए सी है तो इनके पास हर परिस्थिति में समभाव धारण कराने वाला मैत्री, प्रेम, करुणा, दया, प्रमोद भावों का ए सी है। कार्यक्रम में मुनि श्री सम्यकरत्न सागर जी महाराज, साध्वी सिद्धांजना श्रीजी ने संबोधित किया व साध्वी मुक्तांजना श्रीजी व नगर निवासी सोहनलाल बरमेचा ने मारवाड़ी अंदाज में एकर बार आओ गुरूसा बारम्बार आओ... मधुर गीतिका साथ ही संगीतकार नितिन जैन ने संयममय भजनों की प्रस्तुति दी।

बाड़मेर नगर में सन 2018 के चातुर्मास की विनंती- चंद्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ संघ द्वारा आचार्य भगवंत, साध्वी भगवंत व नूतन साधु साध्वीजी को काम्बली उठाई गई। इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति बाड़मेर द्वारा साध्वी श्री सुरंजना श्रीजी म.सा. को आगामी 2018 चातुर्मास बाड़मेर नगर में करवाने की विनंती आचार्य श्रीजी से की गई। मुनिसुव्रत स्वामी जैन श्वेतांबर संघ नगर के पदाधिकारियों ने आचार्य भगवंत व साध्वी जी भगवंत को नगर में पधारने की विनंती की जिसे स्वीकार कर आचार्य भगवंत 15 दिसंबर को नगर की ओर विहार करेंगे।

बाड़मेर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक क्रांति के पुरोधाः जोशी


बाड़मेर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक क्रांति के पुरोधाः जोशी


बाड़मेर। बाबा साहेब ने अपने जीवन मे आने वाली सभी समस्याओं का सहजता, साहस, धैर्य और बुद्धि से मुकाबला करते हुए सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा और ऊॅचे मनोबल से जीवन में आने वाली सभी प्रकार की रूकावटों को लांधकर सफलता हासिल की जा सकती है उन्होने भारतीय समाज के गरीब, दीन-हीन लोगो के लिए समता पर आधारित सामाजिक न्याय दिलाने के लिए सामाजिक क्रांति का उद्घोष किया यह विचार जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में व्यक्त किये।


जोशी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक क्रांति के पुराधा थे, वे किसी एक जाति, समुदाय, धर्म के लिए नही, बल्कि पूरी मानव जाति के हित की बात किया करते थे। बाड़मेर प्रधान श्रीमती पुष्पा चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने विष्व के सबसे बड़े लिखित संविधान का निर्माण किया। और संविधान में स्वतंत्रता, समानता, धर्म निरपेक्षता, जैसे मौलिक अधिकारों का प्रावधान भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।


बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, मूलाराम मेघवाल, महामंत्री, चेनसिह भाटी, प्रधान पुष्पा चौधरी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश देव सहारण , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी , जगनाथ राठी , मेवाराम सोनी , रफीक खिलजी , महावीर बोहरा , छोटूसिह पंवार , महेन्द्र पोटलिया , कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी, पूर्व छात्रध्यक्ष भूराराम गोदारा, नीरज जोशी , राकेश कुलदीप, थानवीर माली, इन्दाराम दर्जी सहित कई उपस्थित कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंली दी।

बाड़मेर। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

बाड़मेर। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

सोलंकी बाड़मेर विधानसभा के महासचिव नियुक्त


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकरणी के नवनियुक्त महासचिव भानुप्रतापसिह भाटी , प्रदेश सचिव नरेशदेव सारण , नरेंद्र मेगवाल , नवाज दर्श , रऊफ राजा , सुरेश माली , रूपाराम सारण का बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली के कार्यालय पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के नंदकिशोर मेगवाल , छोटूसिंह पंवार , तोगाराम मेगवाल , रवि सेवकानी , कमलेश मेगवाल , थानवीर माली , भूराराम गोदारा , जितेंद्रसिंह सोलंकी ने प्रदेश कार्यकारिणी नवनियुक्त सदस्यों का माला पहना एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।


Image may contain: 13 people, people standing

सोलंकी युवा कांग्रेस बाड़मेर विधानसभा के महासचिव नियुक्त
बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली की अनुशंषा पर जितेंद्रसिंह सोलंकी को युवा कांग्रेस बाड़मेर विधानसभा महासचिव नियुक्त किया गया। नवनियुक्त महासचिव जितेंद्रसिंह सोलंकी का माला पहना एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।

बाड़मेर। बाबा साहेब ने भारतीय समाज को नई दिशा दी - राठौड़

बाड़मेर। बाबा साहेब ने भारतीय समाज को नई दिशा दी - राठौड़

बाड़मेर। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का महा प्रयाण दिवस भीम सेना और मेघवाल समाज के तत्वाधान में हाथमा में आज़ाद सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य , हरीश धनदे की अध्यक्षता और सोहन लाल मंसुरिया , सुरेश नामा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने सर्व समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के साथ समाज के निचले वर्ग के उत्थान के लिए जो प्रयास बाबा साहेब ने किए उसी का नतीजा है आज दलित वर्ग सहित पिछड़ा वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ा है। 



उन्होंने ने कहा कि हम भारत वासियो के लिए गर्व की बात है कि उनके पास डॉ भीमराव अंबेडकर जेसा रत्न था। हम उनके बताए आदर्श पर चलने के साथ शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।। इस अवसर पर हरीश धनदे ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के जरिये शोषित वर्ग का जो उत्थान किया वो एक मिसाल बनी। उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि जमीनी स्तर पर ऐसे शोषित परिवारो को आगे लाने की जिम्मीदरी अब युवाओ की हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के महाप्रयाण दिवस मनाने का असली मकसद यह कि हम शोषित दलित वर्ग के उत्थान के सकारात्मक प्रयास करे। उन्होंने युवाओ से बाबा साहेब के विचारों और सिद्धांतों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की जिम्मेदरी लेनी होगी।।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भीम सेना हाथमा के लोकेश कुमार, जोगाराम, कानाराम, झुंझाराम व बड़ी सांख्या मे महिलायें व ग्रामीण उपस्थित थे।

बाड़मेर। खुशिया मातम में बदली, हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत

बाड़मेर। खुशिया मातम में बदली, हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। शादी समारोह से लौट रहे चार लोगो की स्कॉपियो गाड़ी पलटने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे में नौ लोग गम्भीर घायल हो गए। नील गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी। घायलो में से एक की हालत गंभीर है जिसे जोधपुर रैफर किया गया।


बाड़मेर शादी समारोह से लौट रहे चार लोगों के लिए इमेज परिणाम

जिले के गंगासरा गांव में एक शादी समारोह में शरीक होने को होडू गांव से ग्रामीण गए हुए थे। आपस में रिश्तेदार ये ग्रामीण वापिस लौट रहे थे। गंगासरा फांटे के पास सड़क पर सामने अचानक नील गाय आ गई। इसको बचाने के लिए के चक्कर में स्कॉपियो पलट गई। इसमें चार लोग की मौके पर मौत हो गई वही इस हादसे में नौ लोग गम्भीर घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद गंभीर घायल एक जने को जोधपुर रेफर किया गया । सूचना मिलने पर डिप्टी रतनलाल, उपनिरीक्षक चुन्नीलाल मय जाब्ता सदर पुलिस मौके पर पहुंची।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता


बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सावी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एड्स पर स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम नर्सिंग की मदर फ्लोरेन्स नाइटीगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र लहुआ ने एड्स के फैलने के कारण, व लक्षणो पर प्रकाश डाला । साथ ही खुशबू खान, रिड़मल राम, कमला जांगिड़, साबिर खान, मेहराज खान , मोहम्मद निसार , नरेन्द्र कुमार ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र फुलवारीया , अमीन खान, जगदीश मोसलपुरिया मौजूद रहे । तथा प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर ,मालू भाईपा समाज की बैठक आज

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर ,मालू भाईपा समाज की बैठक आज

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थिति मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ शुक्रवार प्रातः 7 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। कपिल मालू ने बताया कि कुर्जा पैदल संघ मां संच्चियाय भक्त मण्डल के कल्पेश मालू व विक्रम मेहता के नेतृत्व में स्थानीय कल्याणपुरा से रवाना हुआ। माता के जयकारे के साथ सैकडो श्रद्धालुओ मुख्य मार्गो से होते हुऐ कुर्जा मन्दिर पहुंच मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। इस अवसर पर मालू भाईपा समाज के अध्यक्ष मोहनलाल मालू सांचैर , मोहनलाल मालू दाडी , रतनलाल मालू , भंवरलाल मालू , सुरेश मालू , कल्पेश माणक , विक्रम मेहता , जितेन्द्र मालू सहित कई भक्त उपस्थित रहे।


Image may contain: 19 people, people smiling, people standing and outdoor

मालू भाईपा समाज की बैठक आज :- मालू जैन भाईपा समाज संस्थान की बैठक आज शाम श्री जैन श्वेताम्बर आयंम्बिल शाला में अध्यक्ष मोहनलाल मालू सांचोर की अध्यक्षता में रखी गई है । मालू जैन भाईपा समाज संस्थान के महामंत्री दिलीप मालू ने बताया मालू जैन भाईपा समाज की बैठक शनिवार शाम 7.30 बजे स्थानीय श्री जैन श्वेताम्बर आयंम्बिलशाला प्रताप जी की पोल में रखी गई है , बैठक में 6 व 7 जनवरी 2018 को केशरिया गज मन्दिर उदयपुर में होने वाले नवें सम्मेलन की तैयारियो को लेकर विचार - विमर्श किया जायेगा और विभिन्न कमेटिया बनाकर काम सौपा जायेगा।