शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर सरकार के चार साल,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

 बाड़मेर सरकार के चार साल,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विकास पखवाडे के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर उन्हें आमजन को समर्पित करेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में विकास पखवाडे के तहत प्रभारी मंत्री शनिवार को लोकार्पण तथाा षिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगें। उन्होंनंे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर में नवनिर्मित गौरव पथ व प्रातः 10ः30 बजे उपनिदेषक कृषि विस्तार कार्यालय जैसलमेर का लोकार्पण करेगें। वे 11ः30 बजे पूनमनगर में जगथाई नाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ करेगंे एवं उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर में वृक्षारोपण करेगें। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरो की बस्ती ग्राम पंचायत सम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सार्वजनिक टांका निर्माण मदरसे के आगे का भूमि पूजन करेगें। वे दोपहर 3 बजे ग्राम सम में गौरव पथ, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेगें।



-----000-----

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का उदघाटन समारोह

जैसलमेर, 07 दिसंबर। शहर में स्थित अचलवंशी काॅलोनी में गुरूवार को आई.सी.ए.एडयू स्कील प्रा.लि. द्धारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र केा उदघाटन समारोह सम्पन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, विक्रम सिंह नाचना, जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा, आर.एस.एल.डी. अधिकारी हसनखाॅन, आई.सी.ए के जनरल मेंनेजर मनीष वर्मा, आई.सी.ए.के राजस्थान हैड सोना कुमार सिंह, आई सी ए के आॅपरेशन प्रतिनिधि अंतिम झवर, सुशिल कडवासरा, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक तिलकराज, सहायक प्रबंधक किशनसिंह सोलंकी, रोजगार अधिकारी ओमप्रकाश एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुख्य अतिथ कर्नल सोनाराम चैधरी ने युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण लेने कि अपिल की और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि जैसलमेर बाडमेर संसदीय क्षेत्र में माॅडल के रूप प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र को स्थापित किया गया जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक मात्रा में रोजगार प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र कुमार और गणगौर जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानमत्री कौशल केन्द्र के आई.सी.ए. के जनरल मैनेजर मनीष जी ने आभार प्रकट किया और युवाओं से अपिल कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुडकर रोजगार पाए

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें