बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता
बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सावी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एड्स पर स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम नर्सिंग की मदर फ्लोरेन्स नाइटीगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र लहुआ ने एड्स के फैलने के कारण, व लक्षणो पर प्रकाश डाला । साथ ही खुशबू खान, रिड़मल राम, कमला जांगिड़, साबिर खान, मेहराज खान , मोहम्मद निसार , नरेन्द्र कुमार ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र फुलवारीया , अमीन खान, जगदीश मोसलपुरिया मौजूद रहे । तथा प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सावी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एड्स पर स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम नर्सिंग की मदर फ्लोरेन्स नाइटीगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र लहुआ ने एड्स के फैलने के कारण, व लक्षणो पर प्रकाश डाला । साथ ही खुशबू खान, रिड़मल राम, कमला जांगिड़, साबिर खान, मेहराज खान , मोहम्मद निसार , नरेन्द्र कुमार ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र फुलवारीया , अमीन खान, जगदीश मोसलपुरिया मौजूद रहे । तथा प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।