शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता


बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सावी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एड्स पर स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम नर्सिंग की मदर फ्लोरेन्स नाइटीगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र लहुआ ने एड्स के फैलने के कारण, व लक्षणो पर प्रकाश डाला । साथ ही खुशबू खान, रिड़मल राम, कमला जांगिड़, साबिर खान, मेहराज खान , मोहम्मद निसार , नरेन्द्र कुमार ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र फुलवारीया , अमीन खान, जगदीश मोसलपुरिया मौजूद रहे । तथा प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर ,मालू भाईपा समाज की बैठक आज

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर ,मालू भाईपा समाज की बैठक आज

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थिति मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ शुक्रवार प्रातः 7 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। कपिल मालू ने बताया कि कुर्जा पैदल संघ मां संच्चियाय भक्त मण्डल के कल्पेश मालू व विक्रम मेहता के नेतृत्व में स्थानीय कल्याणपुरा से रवाना हुआ। माता के जयकारे के साथ सैकडो श्रद्धालुओ मुख्य मार्गो से होते हुऐ कुर्जा मन्दिर पहुंच मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। इस अवसर पर मालू भाईपा समाज के अध्यक्ष मोहनलाल मालू सांचैर , मोहनलाल मालू दाडी , रतनलाल मालू , भंवरलाल मालू , सुरेश मालू , कल्पेश माणक , विक्रम मेहता , जितेन्द्र मालू सहित कई भक्त उपस्थित रहे।


Image may contain: 19 people, people smiling, people standing and outdoor

मालू भाईपा समाज की बैठक आज :- मालू जैन भाईपा समाज संस्थान की बैठक आज शाम श्री जैन श्वेताम्बर आयंम्बिल शाला में अध्यक्ष मोहनलाल मालू सांचोर की अध्यक्षता में रखी गई है । मालू जैन भाईपा समाज संस्थान के महामंत्री दिलीप मालू ने बताया मालू जैन भाईपा समाज की बैठक शनिवार शाम 7.30 बजे स्थानीय श्री जैन श्वेताम्बर आयंम्बिलशाला प्रताप जी की पोल में रखी गई है , बैठक में 6 व 7 जनवरी 2018 को केशरिया गज मन्दिर उदयपुर में होने वाले नवें सम्मेलन की तैयारियो को लेकर विचार - विमर्श किया जायेगा और विभिन्न कमेटिया बनाकर काम सौपा जायेगा।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

*एसीबी ने नायब तहसीलदार एवं पटवारी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



*एसीबी ने नायब तहसीलदार एवं पटवारी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर 30 नवंबर।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूर (एसीबी) अलवर टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए उप तहसील नारायणपुर,तहसील थानागाजी जिला अलवर में कार्यरत नायब तहसीलदार भगवान सहाय (हाल कार्यवाहक तहसीलदार थानागाजी) एवं ग्राम मंडावरा के पटवारी नंदराम को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।




भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महा निरीक्षक श्री सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी प्रवीण कुमार शर्मा (ओएसिस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड) ने एसीबी चौकी अलवर में यह शिकायत दी कि उसने ग्राम मुंडावर उप तहसील नारायणपुर जिला अलवर में 19 बीघा जमीन रिसोर्ट एवं आवासीय जिला बनाने हेतु खरीद रखी थी। उक्त भूमि को आवासीय विला में रूपांतरण करने के एवज में नायब तहसीलदार भगवान सहाय एवं पटवारी नंदराम 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं।




भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर श्री सैलम मोहम्मद के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवा कर आज नायब तहसीलदार एवं पटवारी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी।

जैसलमेर राज्य सरकार की चैथी वर्षगांठ जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन आज से



जैसलमेर राज्य सरकार की चैथी वर्षगांठ  जिले में ग्राम सभाओं का आयोजन आज से

जैसलमेर, 30 नवंबर। राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले की तीनों पंचायत समितियों में ग्राम सभाओं का आयोजन शुक्रवार, 1 दिसंबर से चालू होगा जो 3 दिसंबर तक चलेगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस संबंध में तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 3 चरणों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं का प्रभावी ढंग से आयोजन करावें एवं ग्राम सभा के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देगें एवं उन्हें ग्राम पंचातयों में करवाए गए विकास कार्यो के संबंध में पेम्पलेट भी वितरण करेगें।

ग्राम सभाओं के संबंध में जारी किए गए आदेष के अनुसार विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विष्नोई ने बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत अडबाला, बईया, बैरसियाला, बांधा, बीदा, चेलक, छंतागढ, डांगरी, देवीकोट, देवडा, दामोदरा, दव, धनाना, डेढा, फतेहगढ, हाबूर, हरनाउ व झिंनझिंनयाली में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत कपूरिया, कोटडी, कुण्डा, कनोई, खुहडी, खुईयाला, लखा, लूणार, मण्डाई, मूलाना, मोढा, म्याजलार, नरसिंगों की ढाणी, पोछीणा, रामा, रासला व रिवडी में तथा 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत रायमला, रामगढ, सांगढ, सत्तो, सीतोडाई, सम, शाहगढ, पिथला, सियाम्बर, सोनू, तेजमालता, तेजपाला, नेतसी, तनोट व उण्डा में ग्राम सभा आयोजित होगी।




विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा ने एक आदेष जारी कर बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमरसागर, बडाबाग, छत्रैल, रूपसी, पिथला, भू, डाबला, कीता, बडौडा गांव, धायसर, सोढाकोर, चांधन, बासनपीर व हमीरा में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरमसर, काठोडी, देवा, बोहा, नेहडाई, सुल्ताना, पारेवर, खींया, खींवसर, मोकला, काणोद, मोहनगढ, बांकलसर व जवाहरनगर में तथा 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत बाहला, भारेवाला, पांचे का तला, नाचना, सत्याया, ताडाना, अजासर, आसकन्द्रा, अवाय, चिन्नू, मदासर, शक्तिनगर, टावरीवाला, जालूवाला, नोख व बोडाना में ग्राम सभा आयोजित होगी।




विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा नारायणलाल सुथार ने एक आदेष जारी कर बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत बांधेवा, बलाड, भैंसडा, बारठ का गांव, भुर्जगढ, भणियाणा, भीखोडाई जूनी, चैक, छायण, दांतल, धौलासर, डिडाणिया, गोमट, जैमला व जालोडा पोकरणा में ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत झाबरा, झलारिया, केलावा, खेतोलाई, लोहारकी, लवां, लूणांकल्ला, लाठी, मानासर माधोपुरा, माडवा, मोडरडी, नेडान, ओला व ओढाणियां में ग्राम सभा आयोजित होगी। 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत पन्नासर, पदमपुरा, फलसूण्ड, रातडिया, रामदेवरा, राजमथाई, राजगढ, स्वामीजी की ढाणी, सरदारसिंह की ढाणी, सादा, सुभाषनगर, सनावडा, सांकडा व उजंला में ग्राम सभा आयोजित होगी। आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए ग्राम सभा प्रभारी भी लगा दिए गए है।


प्रविष्टियां 5 दिसंबर तक आमंत्रित

राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ

पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता


जैसलमेर 30 नवम्बर। राज्य सरकार की चैथीं वर्षगांठ के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के लिए इच्छुक फोटोग्राफर 5 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत कर सकते है। सर्वश्रेष्ट तीन फोटो को आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किए जाएगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंनंे बताया कि स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा विभाग की योजनाओं, ग्रामीण गौरव पथ सहित सरकार की फ्लेगषिप योजना व जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गतिविधियों, विकास कार्यो पर आधारित फोटो प्रतियोगिता में शामिल किए जाएगें।




उन्होंनंे बताया कि इच्छुक फोटोग्राफर अथवा कोई भी व्यक्ति उक्त विषयों से संबंधित अपने उत्कृष्ठ फोटो 5 दिसंबर तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यालय समय में जमा करवा सकता है। प्रतिेयोगिता में शामिल होने के लिए डिजिटल फोटोग्राफी के जरिए खींचें गए हाई रिजोल्यूषन के फोटो होना आवष्यक है जो साॅफ्ट तथा हार्ड काॅपी दोनों में देना आवष्यक होगा। प्रत्येक फोटो की साईज कम से कम 3 मेगाबाईट तथा हार्ड काॅपी 12ग15 इंच में जमा करवानी होगी। एक व्यक्ति अपनी अधिकतम 5 फोटो प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुत कर सकता है। सर्वश्रेष्ठ तीन फोटो का चयन कर उन्हें जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्षित किया जाएगा तथा उत्कृष्ठ पुरूस्कारों से नवाजा जाएगा।

ब्लाॅक स्तरीय निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर 1 व 2 दिसम्बर को

श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर
जैसलमेर, 30 नवम्बर 2017 । पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेषयोग्यजन शिविरों के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे प्रमाणीकरण शिविरों के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तरीय शिविर ब्लाॅक सम व ब्लाॅक जैसलमेर के लिए दिनांक 01 व 02 दिसम्बर को स्थानीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में आयोजित किये जायेंगे।

जिला कलक्टर कैलाशचंद मीणा ने बताया कि इन आयोजित होने वाले प्रमाणीकरण शिविरों में पांच प्रकार की निःशक्तता यथा चलन निशक्तता, आॅटिज्म, नेत्रहीन, श्रवण बाधित, अल्प दृष्टि के विशेषयोग्यजनों का ही प्रमाणीकरण कर निशक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उन्होने बताया कि ऐसे विशेष योग्यजन जिनको पूर्व में निशक्तता प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं, वे इस शिविर में नहीं आवें साथ ही उन्होने यह बताया कि जिन दिव्यांगों ने इन पांच प्रकार की निशक्तता के अलावा अन्य 16 प्रकार की निशक्तता में पंजीयन कराया है वे भी इस षिविर में नहीं आवे क्यों कि उनके आवेदन अभी प्रदर्षित नहीं हो रहे है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सभी सरकारी फील्ड वर्कर उक्त पांच प्रकार की निशक्तता के व्यक्तियों को ही अपने स्तर से प्रेरित कर शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करावें ताकि इन दिव्यांगों को जिनके पास निशक्तता प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर निशक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके। दिव्यांगो को ष्वििर में लाये जाने हेतु प्रेरित करने वाले ऐसे प्रेरको को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रेरक प्रोत्साहन राषि 50 रूपये प्रति नये जारी होने वाले निःषक्तता प्रमाण पर उपलब्ध कराई जायेगी । उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिला सुपरवाईजर, पटवारी अपने अपने क्षेत्र में ऐसे दिव्यांगों की पहचान कर इस आयोजित शिविरों में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करावें ताकि अधिकाधिक दिव्यांगो को इसका लाभ मिल सके । विकास अधिकारी पंचायत समिति सम व जैसलमेर एवं ब्लाॅक सीडीपीओ को दिव्यांगों को लाने के लिए पांबद किया गया है।

-----000-----

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया क्विज प्रतियोगिता का अवलोकन

जैसलमेर, 30 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देषानुसार भावी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए जागरूक वजानकार निर्वाचक मण्डल के निर्माण हेतु जिले में राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में किया गया।

क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कमेटी के निर्देषन में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यालयी छात्रों के माध्यम से इन्ट्रा स्कूल राउण्ड उपरान्त विधालय स्तर पर चयनित छात्रो के दल ने भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी देते हुए सहायक नोडल स्वीप एवं जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार क्विज प्रतियोगिताका आयोजन जिला स्तर पर किया जिसमें जिले के ग्यारह विधालयों के 22 विधार्थियों ने विद्यालयी दल के रूप में भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के डिस्ट्रीक राऊण्ड का उप जिला निर्वाचन अधिकारी के एल स्वामी ने अवलोकन कर छात्रो का उत्साहवर्धन किया।

जिलास्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधालय के दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मनोनित किया गया। जिलास्तरीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ऊजलां के छात्र दल अषोक पुत्र श्रेणीदान व वासुदेव पुत्र भेरूदान कक्षा नवम् नेे प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता के दौरान जिलास्तरीय क्विज समिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य नवल किषोर गोयल, व्याख्याता सतीष चतुर्वेदी, विक्रम जंगा, मिश्रीसिंह व लीलाधर कुमावत ने क्विज संचालन एवं परिणाम तैयार करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

----अध्यक्ष खादी और ग्रामोद्योग आयोग सक्सेना ने उत्पदान केन्द्रों का किया अवलोकन
जैसलमेर, 30 नवम्बर। अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग विनय कुमार सक्सेना ने खादी और ग्रामो़द्योग आयोग के दो उत्पादन केन्द्र झिंनझिंनयाली (बैकुण्ठग्राम) तथा रणधा क अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वहां पर उपस्थित फतेहगढ के उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, झिंनझिंनयाली सरपंच, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मण्डलीय निदेषक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों ने कत्तिन बुनकरों के साथ एक मीटिंग ली गयी तथा वहां की स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए वहां की व्यवस्था को तुरन्त ठीक करने के लिए दिषा निर्देष दिए तथा कत्तिनों को प्रषिक्षण देने के लिए आदेषित किया साथ ही आगामी 15 दिनों में पूरे उत्पादन केन्द्र को रख रखाव व व्यवस्था को सुनिष्चित कर 200 कत्तिनों को प्रषिक्षण के साथ-साथ 50 चरखों का वितरण करके करघों के माध्यम से लगातार रोजगार देने की बात कही।

अध्यक्ष सक्सेना ने सरपंच तथा उपखण्ड अधिकारी से चर्चा करते हुए केन्द्र पर तत्काल पानी एवं बिजली के साथ-साथ उत्पादन केन्द्र तक सडक मार्ग बनाने के लिए कहा। उन्होंनंे केन्द्र के चारों तरफ पौधारोपण करने के निर्देष दिए। झिंनझिंनयाली एवं गुहडा ग्राम से आई हुई कत्तिनों को 27 एनएमसी चरखे वितरण किये गये। वहां पर उपस्थित कत्तिनों से उन्होंनंे चर्चा की तथा बताया कि यदि वो एनएमसी चरखे से कताई का काम करती है तो 150 से 200 रूपये तक की दैनिक मजदूरी की कमाई कर सकती है। सभी कत्तिनों ने अपनी सहमति प्रदान की।

----000----

ग्राम पंचायत बांधा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 30 नवम्बर। ग्राम पंचायत बांधा में रात्रि चैपाल शुक्रवार, 01 दिसंबर को आयोजित होगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

जालोर बारावफात पर्व के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर बारावफात पर्व के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


जालोर 30 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जालोर जिले मेें बारावफात के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 2 दिसम्बर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जिले में 2 दिसम्बर को बारावफात के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त पर्व पर अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

शुक्रवार को भीनमाल सीएचसी में शिविर का आयोजन
जालोर, 30 नवम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल में 1 दिसम्बर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत 1 दिसम्बर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे।

----000---

अजमेर हमने दुनिया को सिखाया विज्ञान - श्री देवनानी सूचना केन्द्र में दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन



अजमेर हमने दुनिया को सिखाया विज्ञान - श्री देवनानी

सूचना केन्द्र में दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन

अजमेर ,30 नवम्बर। विज्ञान भारती अजयमेरु एवं आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टि्ट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन सूचना केंद्र अजमेर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

विज्ञान मेले को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने कहा कि विज्ञान एक विषय मात्र न होकर एक सोच है। प्राचीन भारत में विज्ञान ने भारत को विश्व में गौरव दिलाया है। विद्यार्थियों को जनमानस में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने एवं प्रचारित करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि विज्ञान तो मानव के कण कण में है। विज्ञान भारती स्वदेशी विज्ञान के भुला दिए गए वैभव को पुनः स्मरण करवाने में जामवंत की भूमिका अदा कर रही है। आज हम कह सकते हैं कि विज्ञान भारत की पहचान है और हम विश्वगुरु हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के श्री रंजन माहेश्वरी ने विज्ञान की प्राचीन भारतीय परंपरा पर विस्तृत प्रकाश डाला। विज्ञान भारती अजयमेरु के संरक्षक पुरुषोत्तम परांजपे ने महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। विज्ञान भारती अजयमेरु के अध्यक्ष पीराराम सोनी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

मेले में मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में अजमेर जिले के 43 निजी और राजकीय विद्यालयों के 141 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी विज्ञान मॉडल निर्माण कला का प्रदर्शन किया। इस विज्ञान मेले में उनके द्वारा र्निमित मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी स्वर्निमित क्रियाशील और अक्रियाशील मॉडलों का अवलोकन कर सकेंगे ।

विज्ञान भारती अजयमेरु चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय सचिव गोविंद पारीक ने बताया कि इस विज्ञान मेले में आज विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन भी किया गया जिसमें 72 विद्र्याथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत का विज्ञान में योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी 48 विद्र्याथियों ने भाग लिया। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हर इलाके में हुआ सड़कों का सुदृढ़ीकरण -
श्री देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्री ने किया राजीव कॉलोनी व आतेड़ क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

43 करोड़ की लागत से निखरी शहर की सड़कें- श्री देवनानी

अजमेर, 30 नवम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की पहचान वहां की सड़कों से होती है। पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज राजीव कॉलोनी एवं आतेड़ क्षेत्र में विधायक कोष से सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर देश के प्रमुख शहरों में शामिल होने जा रहा है। केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं यहां लागू की गई है। पिछले पौने चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान के शहरी क्षेत्र सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। जयपुर रोड़ से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड़, फॉयसागर रोड़, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाया गया है।

राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर पार्षद श्री नीरज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।



11 वीं बटालियन आर.ए.सी. वजीराबाद दिल्ली में स्वीपर एवं कुक के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 30 नवम्बर। कार्यालय कमाण्डेंट 11 वीं बटालियन आर.ए.सी. वजीराबाद दिल्ली में स्वीपर एवं कुक (लांगरी) के सीधी भर्ती से पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

बटालियन कमाण्डेंट ममता गुप्ता ने बताया कि स्वीपर के 12 पद एवं कुक लांगरी के 5 पदों के लिए आवेदन 12 दिसम्बर को सांय 5 बजे तक कार्यालय कमाण्डेंट 11 वीं बटालियन आर.ए.सी. वजीराबाद दिल्ली में आमंत्रित किए गए है। दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 10 लाख के दो कार्य स्वीकृत
अजमेर, 30 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल तथा मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अनुशंसा पर 10 लाख रूपए के दो कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में अजमेर वार्ड नम्बर 33 तेल मिल माताजी मन्दिर के पीछे महिलाओं के सामुदायिक स्नानघर का निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपए तथा मसूदा के गांव शिखरानी ने बस स्टैण्ड पर सीसी चौक निर्माण के लिए 2 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत
तीन पंचायत समितियों में एक करोड़ 43 लाख 32 हजार के 23 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 30 नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति पीसांगन, जवाजा एवं श्रीनगर में एक करोड़ 43 लाख 32 हजार रूपए के 23 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति में 10 कार्यों के लिए 64 लाख 11 हजार रूपए, जवाजा पंचायत समिति में 5 कार्यों के लिए 35 लाख रूपए तथा श्रीनगर पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए 44 लाख 21 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।



स्मार्ट सिटी की बैठक में तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश

प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह ने ली बैठक


अजमेर, 30 नवम्बर। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एएससीएल) के निदेशक मंडल की चतुर्थ बैठक प्रमुख शासन सचिव (स्वायत्त शासन) एवं अध्यक्ष डा. मंजीत सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यालय, जयपुर रोड में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में निदेशक मंडल के सदस्य अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर एवं एएससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव गोयल, नगर निगम आयुक्त एवं एएससीएल के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में पूर्व निर्धारित एजेन्डा पर विस्तृत चर्चा के पश्चात् कार्यों को गति देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अजमेर शहर में स्टेशन रोड क्षेत्र में टै्रफिक समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रस्तावित एलीवेटेड रोड (मार्टिन ब्रिज से आगरा गेट एवं पुरानी आरपीएससी) तक के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। इस लगभग 252 करोड़ लागत के महत्वाकांक्षी कार्य का टेन्डर लगा दिए हैं। निर्माण की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से इसमें क्रांक्रीट एवं स्टील द्वारा निर्माण का प्रावधान लिया गया है। कार्य फरवरी 2018 में प्रारम्भ होना संभावित है एवं इसे पूर्ण होने में 2 वर्ष लगना प्रस्तावित है।

आनासागर एस्केप चैनल के पुनरूद्वार एवं सुधार के कार्य के सम्बन्ध में यह निर्णय लिया गया कि इसकी सफाई का कार्य नगर निगम अपने स्तर पर कराएगा। स्मार्ट सिटी बजट के अन्तर्गत इस चैनल की आवश्यक मरम्मत एवं सम्बन्धित क्षेत्रें में शत प्रतिशत सीवर कनेक्शन जारी किए जाए। डॉ. सिंह ने स्मार्ट सिटी फन्ड का उपयोग अत्यंत किफायत एवं बहुत जरूरी कार्यों जैसे पेयजल, स्वच्छता, एवं अन्य आधारभूत कार्यों मे ही करने के निर्देश दिए। नगर निगम की मांग पर सभी घरों मे सीवरेज कनेक्शन के कार्य के लिए पुर्नभुगतान की शर्त पर स्मार्ट सिटी की ओर से बजट देने पर सहमति हुई। एस्केप चैनल एवं सीवर लाइन की सफाई के लिए आवश्यक छोटे आकार के एस्केवेटर मशीन एवं सीवर क्लीनिग मशीन स्मार्ट सिटी बजट से नगर निगम को देना भी तय किया गया। इसी प्रकार आनासागर में जलकुम्भी एवं कचरे की सफाई के लिए आवश्यक डीविडिंग मशीन का कार्यादेश एक करोड़ 34 लाख की राशि से दिया गया है। मशीन क्रय कर नगर निगम को सौंपी जाएगी एवं 5 वर्ष तक रखरखाव का कार्य निगम के स्तर पर सम्पादित किया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव ने नागरिकों में जागरूकता हेतु सघन आईईसी गतिविधियों पर जोर दिया जिसमें कि चैनल में ठोस कचरा/गन्दगी न फेंकने बाबत् प्रचार प्रसार किया जाएगा। आनासागर के चारों ओर वॉक वे/चौपाटी के निर्माण के अन्तर्गत आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से महावीर कॉलोनी तक 1.8 किलोमीटर चौपाटी निर्माण के टेन्डर लागत 10.9 करोड़ को स्वीकृति दी गई। यह कार्य अगले माह प्रारम्भ होकर लगभग एक वर्ष में पूर्ण होना प्रस्तावित है।

अजमेर शहर में दैनिक जल वितरण, मीटरिंग एवं जल की छीजत पर रोक, जल वितरण में सुधार हेतु जलदाय विभाग के माध्यम् से करवाए जाने वाले कार्यों लागत 79.96 करोड़ को बोर्ड ने अनुमोदित किया। इस कार्य की निविदाएं जारी की गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए नई सलाहकार फर्म (पीएमसी) की नियुक्ति के टेन्डरों पर चर्चा पश्चात् इसमें शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बोर्ड ने स्मार्ट सिटी कार्यों की विवेचना की एवं सलाहकार फर्म के नियुक्त होने तक उपलब्ध संसाधनों में ही नए कार्यों की डी.पी.आर. बनाने के निर्देश दिए।

शहर के 7 स्थानों पर ओपन एयर जिम की स्थापना के लिए कार्यादेश पश्चात् फर्म ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है। अगले दो माह में सभी जिम तैयार होना संभावित है।



पुष्कर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित
अजमेर, 30 नवम्बर। जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में गुरूवार 30 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से पुष्कर के खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नबल ने बताया कि इस शिविर में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया । औद्योगिक पर््रोत्साहन शिविर में विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं भामाशाह रोजगार सृजन योजना, आर्टीजन परिचय पत्र, बाजार सहायता योजना, खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गयी ।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत व्यापार व सेवा क्षेत्र उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र उद्यम की स्थापना के लिए अघिकतम 25 लाख तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने एवं प्रदत्त ऋण का समय पर चुकारा करने पर राज्य सरकार द्वारा 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान उपलब्ध कराने की नवीनतम जानकारी प्रदान की गयी । इसके अतिरिक्त भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र उद्यम की स्थापना के लिए अघिकतम 25 लाख तक ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र हेतु 25 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराये जाने की जानकारी प्रदान की गयी।




उन्होंने बताया कि मौके पर ही प्रतिभागियों को प्रेरित कर भामाशाह रोजगार सृजन योजना में 50 से अधिक आवेदन पत्र तैयार कराए गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 आवेदकों को प्रेरित कर आवेदन पत्र तैयार कराए गए। पुष्कर में पेन्टिग, शीट मेटल, मिट्टी के बर्तन आदि से जुडे 25 से अधिक हस्तशिल्पियों को परिचय पत्र के आवेदन पत्र तैयार कराए गए।

इस अवसर पर सहायक निदेशक (उद्योग) श्री हरिकेश मीना के नेतृत्व में जिला उद्योग केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही उपरोक्त सभी योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड किए गए।



जिला आयोजना समिति की बैठक 6 को
अजमेर, 30 नवम्बर। जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 6 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना शर्मा ने दी

जयपुर किसानों को समय पर मिले फसल बीमा योजना का पैसा: मुख्यमंत्री



जयपुर किसानों को समय पर मिले फसल बीमा योजना का पैसा: मुख्यमंत्री
-वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘राजविकास‘ की छठी बैठक
बाड़मेर, 30 नवंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का पैसा समय पर मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ अधिकाधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए। श्रीमती राजे राजविकास की छठी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों, सचिवों एवं जिला कलक्टरों को संबोधित कर रही थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की एक अलग पहचान कायम हुई है। उन्होंने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण के क्षेत्र में राजस्थान ने जो गति हासिल की है उसे बनाए रखें और एमजेएसए के तीसरे चरण के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश की मण्डरायल और गागरीन पेयजल परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देकर इनके कामों में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके। उन्होंने प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी रजत मिश्र को निर्देश दिए कि नागौर लिफ्ट कैनाल पेयजल परियोजना और चम्बल-भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के शेष कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरों को विशेष जिम्मेदारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएचईडी एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न बजट घोषणाओं के अधूरे कार्यों को पूरा करने और उनको धरातल पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आदमी को फाइल नहीं समझें अधिकारीः वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले के चिकलाद निवासी मांगीलाल मीना के भूमि पट्टा आवेदन सम्बन्धी परिवाद को करीब 8 माह तक अधिकारियों की ओर से एक टेबल से दूसरे टेबल पर भेजने को गम्भीरता से लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आदमी कोई फाइल नहीं है, जो एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक चक्कर काटता रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई कार्य नियमानुसार होना संभव नहीं है तो परिवादी को इसकी जानकारी शुरूआत में ही दे दी जाए ताकि उसे अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पडे़। श्रीमती राजे ने एक निजी स्कूल द्वारा आरटीई का उल्लघंन कर फीस वसूलने संबंधी उदयपुर जिले के फतेहनगर निवासी कुन्दन सिंह की शिकायत को लम्बी अवधि तक लम्बित रखने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने उदयपुर कलक्टर को निर्देश दिए कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी परिवेदना का निस्तारण समय सीमा में हो। उन्होंने स्कूल शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार को निर्देश दिए कि स्कूलों से सम्बन्धित शिकायतों के उचित निस्तारण के लिए शिक्षा विभाग एक मैकेनिज्म तैयार करे ताकि शिकायतकर्ता को समय पर राहत मिल सके।

छात्रावासों के निर्माण कार्य में लाएं तेजीः मुख्यमंत्री ने केकड़ी, झुंझुनूं, कुचामन एवं कोटा सहित विभिन्न स्थानों पर लम्बित आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना एवं मेवात योजना के तहत बनने वाले आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के कार्य जितना जल्दी हो सके पूरे किए जाएं ताकि अगले सत्र से इसका फायदा छात्रों को मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में छात्रावासों के लिए भूमि का आवंटन नहीं हो पाया है वहां कलक्टर विशेष ध्यान देकर आवंटन की प्रक्रिया पूरी करवाएं।

प्रतिमाह होगी जिलों की रैंकिंगः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के आधार पर प्रतिमाह जिलों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने सभी कलक्टरों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों को मिले इस पर विशेष ध्यान दें।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रमाणीकरण संबंधित वीडियो कांफ्रेसिंग आज

बाड़मेर, 30 नवंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग प्रमाणीकरण कार्य मंे तीव्रता लाने के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 से 2 बजे तक जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारियांे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, समस्त विकास अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए आज जारी होगी लोक सूचना
बाड़मेर, 30 नवंबर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए 1 दिसम्बर को लोक नोटिस जारी कर 17 दिसम्बर को उप चुनाव करवाए जाएंगे। बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति सदस्य के एक, उप सरपंच के चार एवं वार्ड पंच के 15 रिक्त पदांे पर उप चुनाव होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में 30 सितंबर, 2017 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सिवाना के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 के रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना की जारी कर 5 दिसंबर तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 6 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 7 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देश पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। उसके उपरान्त अपरान्ह 3 बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा 19 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से मतों की गणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह पंच एवं सरपंचों के उप चुनाव के लिए 1 दिसंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। 13 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इन स्थानांे पर 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जाएगी। साथ ही 18 दिसंबर सोमवार को उप सरपंच का चुनाव किया जाएगा।

बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही चिकिता सा मंत्री सराफ



बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही चिकिता सा मंत्री सराफ 
बाड़मेर, 30 नवंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने चिकित्सालय समय के दौरान बिना अनुमति कार्य बहिष्कार करने या अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

सराफ के मुताबिक चिकित्सा विभाग प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टरों को चिकित्सालय समय के दौरान कार्य बहिष्कार करने वालों के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमएचओ को निरीक्षण के निर्देशः चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सा केन्द्रों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंनें कहा कि चिकित्सालय समय के दौरान बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। सराफ ने बताया कि सभी राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं अपना निरीक्षण प्रतिवेदन तत्काल निदेशालय में भिजवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की समय पर चिकित्सा केन्द्रों में मौजूदगी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

o

जयपुर गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



जयपुर गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 30 नवंबर। राज्य सरकार ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह-2018 के अवसर पर राज्य सरकार तथा सहकारी संस्थाओं, नगरपालिकाओं, परिषदों, निगमों, मण्डलों, बोर्डों एवं जिला परिषदों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि विभागों को प्रस्ताव अपने स्तर पर परीक्षण करवाकर न्यूनतम दो वर्षों के गोपनीय प्रतिवेदन उत्कृष्ट तथा बहुत अच्छा श्रेणी के साथ ही वर्ष 2010-11 से 2016-17 तक के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन के साथ भेजने होंगे अन्यथा प्रस्ताव अपूर्ण मानकर उस पर विचार नहीं किया जाएगा। गोयल ने बताया कि प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में सभी प्रविष्टियां पूर्ण कर विभागीय प्रशासनिक सचिव की सिफारिश तथा विभाग के मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर 6 प्रतियों में भेजना होगा। प्रस्ताव में उल्लेखनीय कार्य का संक्षिप्त विवरण अधिकतम एक पृष्ठ में देना होगा। राजपत्रित अधिकारियों एवं अराजपत्रित कर्मचारियों के प्रस्ताव अलग-अलग भेजना होगा। प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी के प्रस्ताव संबंधित विभागीय प्रशासनिक सचिव के माध्यम से भेजने होंगे। प्रशासनिक विभाग के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से मंत्रिमण्डल सचिवालय को सीधे प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर एवं विभागाध्यक्ष को यह भी प्रमाणित करना होगा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ को कोई विभागीय जांच लंबित नहीं है और न ही उसे पूर्व में दण्डित किया गया है। गोयल ने बताया कि एक विभाग से अधिकतम दो राजपत्रित अधिकारियों एवं दो अराजपत्रित कर्मचारियों के नाम योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रेषित किए जा सकेंगे। सहकारी संस्था, नगरपालिका, निगम, मण्डल, बोर्ड या जिला परिषद से अधिकतम एक ही अधिकारी या कर्मचारी का प्रस्ताव भेजा जा सकेगा। पूर्व में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी के प्रस्ताव नहीं भेजे जा सकेंगे। साथ ही यह प्रत्येक प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को भेजने से पहले यह प्रमाणित करना होगा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को पूर्व में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित नहीं किया गया है। प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को प्रेषित करते समय यह उल्लेख करना होगा कि इस प्रस्ताव पर विभाग के मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के पिछले 7 वर्षों के गोपनीय प्रतिवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर लिया गया है। योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को 2 जनवरी, 2018 तक आवश्यक रूप से भेजने होंगे। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी। प्रस्ताव से संबंधित निर्धारित प्रपत्र एवं विस्तृत विवरण सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.gad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

बाड़मेर बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान



बाड़मेर बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान
-सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
बाड़मेर, 30 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब मालाणी एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान मंे आयोजित रक्तदान शिविर का उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विधिवत उदघाटन किया। रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि व्यक्ति रक्तदान करके समाज को महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। सामाजिक सरोकार और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सीमा सुरक्षा बल इस पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि दान दिए हुए रक्त से कई अनमोल जीवन बचाए जा सकते हैं। रक्तदाता के शरीर में खून की पूर्ति कुछ ही दिन में वापिस हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के बारे में आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव , पी.के.शर्मा, डॉ पी.के. राय , द्वितीय कमान अधिकारी आलोक भूषण, उप समादेष्टा मनोज कुमार मीणा, ब्लड बैंक के डा.मोतीलाल खत्री, लायंस क्लब के सचिव सुबोध शर्मा, कैलाश राठी, किशनलाल वडेरा, बंशीधर वडेरा, संजय सिंघवी, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण मौर्य, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, हरिभगवानसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की चार वाहिनियांे के 78 जवानांे ने 78 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं अन्य अधिकारियांे ने रक्तदान करने वाले जवानांे को प्रोत्साहित किया। एचडीएफसी एवं लायंस क्लब की ओर से अधिकारियांे एवं जवानांे को स्मृति चिन्ह भंेट किए गए।

मुंदरा पहुंचे विक्रम सिंह नाचना भाजपा के समर्थन में

मुंदरा पहुंचे विक्रम सिंह नाचना भाजपा के समर्थन में 

मुंदरा गुजरात में सर्व समाज की बैठक हुई जिसमें भाजपा के विधायक पद के प्रत्याक्षी वीरेन्द्र सिंह के समर्थन में विधायक ताराचन्द जो कि जैसलमेर में विधानसभा चुनाव के समय प्रभारी थे, सांसद पूनम सिंह , मुंदरा सरपंच एवं सर्व समाज के अध्यक्ष रहे उपस्थित । इस समर्थन सभा में जैसलमेर से भाजपा युवा नेता ठाकुर विक्रमसिंह नाचना भी उपस्थित रहे । शक्तिसिंह गोहिल एवं वीरेन्द्र सिंह में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है ।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान



बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान
बाड़मेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर लाभांवित होने की बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याएं सुनकर मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी,बिजली, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इसका निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इस दौरान मनरेगा, मुख्यमंत्री राजश्री योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित ई मित्रा पर मिलेगा प्रमाण पत्रः पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के दौरान पंजीकरण करवाने वाले दिव्यांगांे को संबंधित ई मित्रा से प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संबंधित ई मित्रा पर निःशुल्क प्रमाण पत्र संबंधित लाभार्थियांे को उपलब्घ करवाने की व्यवस्था की गई है।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे निकली साइकिल रैली



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे निकली साइकिल रैली
बाड़मेर, 29 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली निकाली गई।

जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से साइकिल रैली को सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम एंव बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हॉल से चोहटन रोड होते हुए शहीद सर्किल, इंद्रा सर्किल, से होते हुए वापस टाउन हॉल पहुंची। जहां पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सीमा सुरक्षा बल के गौरवमयी इतिहास के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ हर स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहता है। उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बीएएसफ के स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। बाड़मेर में रक्त की कमी को देखते हुए इस बार 30 नवंबर को बाड़मेर के सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 1 दिसंबर को सेक्टर मुख्यालय में बड़ा खाना का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने जवानों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा देश के जवान सीमा पर मुस्तैद होने से ही अमन चैन बरकरार है। उन्हांेने बीएसएफ को रक्षा की पहली दीवार बताते हुए बधाई दी। इस अवसर पर कमांडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव ,डॉ पी.के. राय , द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, आलोक भूषण, रामबीरसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

संयुक्त सैन्य अभ्यास एक से बीकानेर में यूके के सैनिक जयपुर पहुंचे

संयुक्त सैन्य अभ्यास एक से बीकानेर में यूके के सैनिक जयपुर पहुंचे
संयुक्त सैन्य अभ्यास एक से बीकानेर में यूके के सैनिक जयपुर पहुंचे

जयपुर।यूके सेना की एक टुकड़ी बुधवार को जयपुर पहुंची। ये सैनिक यहां से बीकानेर रवाना हो गए जहां भारतीय सेना के साथ होने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। यह युद्धाभ्यास एक दिसंबर से बीकानेर में शुरू होगा। जानिए और इस बारे में ....




- यूके की सेना के 100 से अधिक सैनिक भारत-यूके के तीसरे युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर 2017' में भाग लेने के लिए भारत आए हैं। ये बीकानेर में संयुक्त युद्धाभ्यास अजेय वॉरियर 2017 में भाग लेंगे।

- आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह दल युद्धाभ्यास स्थल के लिए रवाना हो गया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। यह युद्धाभ्यास चार दिसंबर तक चलेगा।

- इस दल के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर भारतीय सेना के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

103 आरपीएस प्रमोट, 28 काबिल अफसर नहीं मिलने से रह गए पद खाली

103 आरपीएस प्रमोट, 28 काबिल अफसर नहीं मिलने से रह गए पद खाली

103 आरपीएस प्रमोट, 28 काबिल अफसर नहीं मिलने से रह गए पद खाली
राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 103 अफसरों के प्रमोशन पर बुधवार को विभागीय पदोन्नति समिति की सचिवालय में हुई बैठक में मुहर लग गई। फिलहाल हायर सुपरटाइम, सुपरटाइम एवं सलेक्शन स्केल में ही प्रमोशन किए गए हैं। इन तीनों की श्रेणियों में रिक्त पदों की संख्या 131 है, लेकिन सेवा शर्त पूरी करने वाले अफसर नहीं होने की वजह से 103 पदों पर ही प्रमोशन हो सके हैं। जानिए और इस बारे में .... गृह विभाग के अनुसार आरपीएससी सदस्य सुरजीत मीणा की अध्यक्षता में सचिवालय में यह बैठक हुई। गृह विभाग के प्रमुख सचिव दीपक उप्रेती, डीजीपी अजीत सिंह शेखावत बैठक में शामिल हुए। आरपीएस अधिकारियों के कैडर रिव्यू के बाद हायर सुपर टाइम में 8 पद रखे गए हैं, लेकिन, सिर्फ एक ही आरपीएस अधिकारी इसके लिए योग्य माना गया है। इसलिए इस हायर सुपर टाइम में 7 पद रिक्त रह गए।

- कैडर रिव्यू के बाद सुपरटाइम स्केल में 96 पद कर दिए गए। इसमें 62 अफसरों की जरूरत थी, सलेक्शन स्केल में योग्य अफसरों की संख्या 41 ही होने की वजह से 21 पद खाली रह गए। सीनियर से सलेक्शन स्केल में 61 अफसरों को पदोन्नति दी गई है।.