गुरुवार, 30 नवंबर 2017

बाड़मेर बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान



बाड़मेर बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान
-सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
बाड़मेर, 30 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब मालाणी एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान मंे आयोजित रक्तदान शिविर का उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विधिवत उदघाटन किया। रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि व्यक्ति रक्तदान करके समाज को महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। सामाजिक सरोकार और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सीमा सुरक्षा बल इस पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि दान दिए हुए रक्त से कई अनमोल जीवन बचाए जा सकते हैं। रक्तदाता के शरीर में खून की पूर्ति कुछ ही दिन में वापिस हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के बारे में आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव , पी.के.शर्मा, डॉ पी.के. राय , द्वितीय कमान अधिकारी आलोक भूषण, उप समादेष्टा मनोज कुमार मीणा, ब्लड बैंक के डा.मोतीलाल खत्री, लायंस क्लब के सचिव सुबोध शर्मा, कैलाश राठी, किशनलाल वडेरा, बंशीधर वडेरा, संजय सिंघवी, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण मौर्य, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, हरिभगवानसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की चार वाहिनियांे के 78 जवानांे ने 78 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं अन्य अधिकारियांे ने रक्तदान करने वाले जवानांे को प्रोत्साहित किया। एचडीएफसी एवं लायंस क्लब की ओर से अधिकारियांे एवं जवानांे को स्मृति चिन्ह भंेट किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें