रविवार, 19 नवंबर 2017

प्रदेश के खनन उद्योग को प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा मार्बल, ग्रेनाइट व लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी




प्रदेश के खनन उद्योग को प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा

मार्बल, ग्रेनाइट व लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी


जीएसटी दरों में कमी पर मार्बल, ग्रेनाइट एवं कोटा स्टोन एसोसिएशन ने व्यक्त किया आभार

जयपुर, 18 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के मार्बल, ग्रेनाइट एवं कोटा स्टोन एसोसिएशनों की मांग पर खनिज मार्बल, ग्रेनाइट एवं लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की दरों में की गई 30 प्रतिशत तक की वृद्धि को घटाकर दस प्रतिशत तक करने की घोषणा की है।

जीएसटी की दरों में कमी के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने मुख्यमंत्री निवास पर आए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के मार्बल, ग्रेनाइट एवं कोटा स्टोन्स एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने श्रीमती राजे से मार्बल के बढ़ते आयात, फ्लोरिंग मंे विट्रीफाइड टाइल्स के बढ़ते उपयोग तथा पड़ौसी राज्यों की दरों को ध्यान में रखते हुए रॉयल्टी की बढ़ी दरों को कम करने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने खनिज मार्बल (स्लैब्स, टाइल्स एवं अनियमित आकार के ब्लॉक), ग्रेनाइट एवं लाइमस्टोन (डाइमेंशनल-कोटा एवं झालावाड़) पर रॉयल्टी की दरों में की गई 30 प्रतिशत तक की वृद्धि को घटाकर दस प्रतिशत तक करने की घोषणा की।

नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में खनन व्यवसायियांे ने मार्बल, ग्रेनाइट सहित विभिन्न वस्तुओं की जीएसटी दरों में की गई कमी के लिए भी श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। इन खनन व्यवसायियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के सतत् प्रयासों और प्रभावी पैरवी के कारण जीएसटी काउन्सिल ने मार्बल एवं ग्रेनाइट स्लैब एवं इससे बनी वस्तुओं, सिरेमिक टाइल्स आदि की जीएसटी दर में कटौती कर प्रदेश के खनन उद्योग को संजीवनी दी है। इस उद्योग से जुड़े प्रदेश के लाखों कारोबारियों, कारीगरों, श्रमिकों को इससे बड़ी राहत मिली है।

खनन व्यवसायियों ने कहा कि श्रीमती राजे ने उनकी पीड़ा को समझा और प्रदेश के खनन उद्योग जगत के हित में लगातार प्रयास किए। जीएसटी दर कम होने से आमजन के लिए भी मकान बनाना भी आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के बाद अब रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी होने से माइनिंग उद्योग को सरकार का प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से निश्चय ही पूरे मार्बल, ग्रेनाइट और कोटा स्टोन उद्योग में खुशी की लहर है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी, मकराना विधायक श्री श्रीराम भींचर, रामगंजमंडी विधायक श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल, चिŸाौड़गढ़ विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या सहित निम्बाहेड़ा, मकराना, बोरावड़, बिदियाद, राजसमंद, किशनगढ़, चित्तौडगढ़, रामगंजमंडी, सावर सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए माइनिंग एसोसिएशनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

----

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनते ही भारत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनते ही भारत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनते ही भारत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्डनई दिल्ली: 17 साल बाद हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने अपने नाम मिस वर्ल्ड का खिताब दर्ज किया है. शनिवार को सान्या शहर एरीना में आयोजित इस समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां ने हिस्सा लिया था, जिसमें इन सबको पछाड़ते हुए मानुषी ने इस खिताब को अपने नाम किया. मानुषी के इस खिताब को जीतते ही पूरे देश में खुशी का माहौल है. बता दें, मानुषी ने इस खिताब को अपने नाम करने के साथ ही भारत के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है.




दरअसल, मानुषी भारत की छठी सुंदरी हैं जिसने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. इससे पहले वेनेजुएला इकलौता ऐसे देश था जिसने 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, लेकिन मानुषी की जीत के बाद भारत भी 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाला देश बन गया है. मानुषी से पहले भारत की 5 सुंदरियों ने इस खिताब को जीता था. इनमें सबसे पहले 1996 में रीता फ़ारिया में इस खिताब को अपने नाम किया था.
Manushi Chillar, Miss World
इसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. फिर 1997 में डायना हेडन ने भी मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. 1997 के बाद 1999 और 2000 में लगातार 2 बार भारत की सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. 1999 में युक्ता मुखी और फिर 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को जीता था. इसके बाद अब 17 साल बाद एक बार फिर मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर के भारत के नाम यह रिकॉर्ड बना दिया है.

बाड़मेर। व्यापारी को पहले ही लगी भनक , माल किया इधर -उधर

बाड़मेर। व्यापारी को पहले ही लगी भनक , माल किया इधर -उधर

@ छगनसिंह चौहान  
बाड़मेर। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नकली घी की संभावना पर कार्रवाई करते हुये शहर के हमीरपुरा स्थित एक किराणा कारोबारी के गोदाम पर छापामारी कर सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के हमीरपुरा स्थित एक जेठमल जैन के गोदाम में नकली घी का कारोबार संचालित किया रहा है। जिसपर शुक्रवार सुबह सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी भुराराम गोदारा के नेतृत्व में टीम पहुंची और जाकर देखा तो उक्त गोदाम बंद मिला। गोदाम पर ताला लगा होने पर पुलिस जाब्ता मोके पर बुलाया गया। इस दौरान गोदाम मालिक जेठमल जैन को फोन पर सुचना दी गई लेकिन गोदाम मालिक मोके पर नहीं पहुँचा। इस पर टीम ने उक्त गोदाम को सील कर मोके पर पुलिस जवान तैनात कर दिये। आखिरकार शाम करीब 4 बजे गोदाम मालिक जेठमल जैन मोके पर पहुँच गया। सुचना मिलने पर टीम वापस मोके पर टीम पहुंची और ताले खुलवाये गए। गोदाम में शक्ति ब्रांड घी का एक टिन मिला के सैंपल लिए गए। यह घटनाक्रम शाम तक चलता रहा । लिए गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।
Image may contain: one or more peopleImage may contain: drink



व्यापारी को पहले ही लगी भनक , माल किया इधर -उधर
जिले में नकली घी को शुद्ध बताकर ग्राहकों को लूटने का सिलसिला जारी है। बड़े पैमान पर चल रहे नकली घी का कारोबार ने मजबूती से अपनी जड़े जमा रखी है। आखिकार चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की नींद टूटी लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं हुई । सूत्र बताते हैं कि जिस किराणा व्यापारी के यहां छापामारी 
कारवाही की गई है वो व्यापारी लंबे समय से नकली घी का कारोबार कर रहा है लेकिन चौकाने वाली बात ये है की इस व्यापारी के गोदाम में शक्ति ब्रांड का एक टिन मिला ,टीम ने जिसका सैंपल जांच के लिऐ। खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के पहुंचने की भनक व्यापारी को पहले ही लग गई थी। इससे वो सतर्क हो गया घी के डिब्बे इधर उधर कर दिये। लोगो का कहना है कि मिलीभगत से मिलावटखोरी का कारोबार चल रहा है। मिलावटखोरो के खिलाफ कार्यवाही औचक होनी चाहिए। विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने से इन व्यापारियों के हौसले बुलंद हो गए।

लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद

लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद

लखवी के भतीजे समेत छह पाक आतंकी ढेर, गरुड़ कमांडो भी शहीद
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के हाजिन (बांडीपोर) में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेतृत्व का लगभग पूरी तरह सफाया करते हुए ओसामा जंगी, महमूद भाई और जरगाम समेत छह दुर्दांत पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।




उबैद उर्फ उमैर उर्फ ओसामा जंगी लश्कर में हाफिज सईद के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले अब्दुल रहमान मक्की का बेटा और मुंबई हमलों के गुनाहगार जकी-उर रहमान लखवी का भतीजा है।




ओसामा जंगी का बड़ा भाई अबु मुसैब भी इसी साल 19 जनवरी को हाजिन के पर्रे मोहल्ले में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। लगभग तीन घंटे चली हाजिन मुठभेड़ में वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद व एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया। शहीद की पहचान निराला के रूप में बताई जा रही है। इसी माह पुलवामा में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के आतंकी मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद को मार गिराया था।




हाजिन मुठभेड़ में महमूद भाई और लखवी के भतीजे के मारे जाने की खबर फैलते ही हिंसा भड़क उठी। भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को लाठियों और आंसूगैस के अलावा गोली भी चलानी पड़ी। देर रात तक जारी हिंसक झड़पों में दो लोग जख्मी हो गए थे। वहीं हाजिन समेत पूरे बांडीपोर में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।




शनिवार को हुई मुठभेड़ हाजिन कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर चंदरगीर इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश और हिमपात से बचने के लिए लश्कर के छह से सात आतंकी सुबह चंदरगीर में अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आकर रुके थे। इसका पता चलते ही सेना की 13 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के जवानों ने पुलिस के विशेष अभियान दल के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।




सूत्रों ने बताया कि शाम करीब चार बजे जब जवानों का दल जामिया मोहल्ले में दाखिल हुआ तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने का प्रयास करते हुए उन पर गोलियां चलाईं। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। पहले एक घंटे में ही सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया, लेकिन इस दौरान दो सैन्यकर्मी भी घायल हो गए, जिनमें से वायुसेना के गरुड़ कमांडो ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि छठा आतंकी करीब पौने छह बजे मारा गया।




लगभग आधा घंटा जब आतंकियों की तरफ से दोबारा फायरिंग नहीं हुई तो जवानों ने सावधानी पूर्वक पूरे इलाके की तलाशी ली और सात बजे अभियान को समाप्त घोषित कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मुठभेड़ में छह आतंकियों के मारे जाने, एक गरुड़ कमांडो की शहादत व एक सैन्यकर्मी के घायल होने की पुष्टि की। वहीं राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने हाजिन मुठभेड़ की सफलता के लिए सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर में लश्कर लगभग पूरी तरह साफ हो गया है।




चार माह पहले आया था ओसामा




सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया लखवी का भतीजा ओसामा जंगी करीब चार माह पहले ही सीमा पार कर उत्तरी कश्मीर आया था। इसके अलावा मुठभेड़ में मारा गया महमूद भाई उत्तरी कश्मीर में लश्कर का डिवीजनल कमांडर था और इसी साल 28 सितंबर को बीएसएफ के एक जवान को घर से निकालकर मार गिराने के अलावा कई वारदात में वांछित था।




जानिए, कौन है जकी उर रहमान लखवी




जकी उर रहमान लखवी लश्कर की सारी गतिविधियों का प्रभारी है। 30 दिसंबर, 1960 को पैदा हुए लखवी को चाचा के नाम से भी पुकारा जाता है। लखवी न सिर्फ पूरे जम्मू कश्मीर के लिए बल्कि चेचेन्या, इराक और अफगानिस्तान में भी लश्कर के आतंकियों को भेजने व प्रमुख हमलों की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार है। मुंबई हमले की साजिश का भी वह मुख्य सूत्रधार है और इस मामले में पाकिस्तान में उसकी गिरफ्तारी भी हुई है।




जानिए, कौन है अब्दुल रहमान मक्की




अब्दुल रहमान मक्की लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद की पत्नी और जकी उर रहमान लखवी का भाई है। वह लश्कर के मुख्य संगठन जमात उल दावा की गतिविधियों को देखता है।




बांडीपोर में डेढ़ माह में तीन गरुड़ कमांडो शहीद




उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में आतंकियों को मार गिराने के अभियानों में करीब डेढ़ माह में वायुसेना के तीन गरुड़ कमांडो शहीद हो चुके हैं। 2003 में स्थापित गरुड़ कमांडो के एक दस्ते को इसी वर्ष आतंकरोधी अभियानों के संचालन की पूरी जानकारी हासिल करने और ट्रेनिंग के लिए उत्तरी कश्मीर में सेना के साथ तैनात किया गया है।

'धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था पति, लव जेहाद के लिए की दूसरी शादी'

'धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था पति, लव जेहाद के लिए की दूसरी शादी'


मुंबई: मुंबई की एक महिला ने अपनी पति पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने का आरोप लगाया है. महिला का नाम रश्मि शाहबेजकर है और उनकी शादी 13 साल पहले आसिफ शाहबेजकर नाम के शख्स के साथ हुई थी.


Rashmi 14

रश्मि मॉडल रह चुकी हैं और अब अपने पति पर गंभीर आरोप लगा रही है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरे प्रकरण पर रश्मि के पति का पक्ष अभी सामने नहीं आया है.
क्या है पूरा मामला
Rashmi 9रश्मि का आरोप है कि 13 साल पहले उनकी शादी आसिफ के साथ हुई थी. काफी वक्त तक सब सही रहा लेकिन फिर धीरे-धीरे उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाया जाने लगा. बच्चा होने के बाद दवाब बढ़ता चला गया. हाल ही में आसिफ ने एक अन्य हिन्दू लड़की के साथ शादी कर ली है और उसका भी धर्म परिवर्तन करा रहा है.


रश्मि ने ये भी आरोप लगाया कि आसिफ उस पर घर से पैसे लाने का दवाब बनाता था. काफी पैसे उसने लाकर दिए लेकिन उसके बाद भी उसके साथ मारपीट की जाती थी. आरोप है कि दो बार तो जहर पिला कर मारने की कोशिश भी की गई.
मेरे पास स्टोर हैं मैसेज'
Rashmi 2
रश्मि का आरोप है कि उसका पति लव जेहाद के तहत ये सब कर रहा है. जिस दूसरी लड़की को फंसाया है उसको 'चेंज' करने का एक मैसेज भी उसके पास है. आरोप है कि आसिफ का एक दोस्त मुनीर भी इस खेल में शामिल है. आसिफ की उम्र 47 साल है जबकि दूसरी लड़की की उम्र 28 साल है.


रश्मि का कहना है कि इन लोगों ने पहले उसके जीवन को बर्बाद किया है और अब किसी दूसरी लड़की के साथ यह सब किया जा रहा है. रश्मि का आरोप है कि आसिफ ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुमको अंदाजा नहीं है कि मेरे संबंध कहां तक हैं
बांद्रा पुलिस कर रही जांच


इस पूरे मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि इस केस में अभी तक आसिफ या उनकी ओर से किसी का कोई पक्ष सामने नहीं आया है. जो वीडियो सामने आया है उसमें वह चीख-चीख कर अपनी कहानी सुना रही हैं और उनका पति पीछे दिख रहा है.

इंसान बना हैवान! पत्नी ने किया इंकार तो ले ली जान

इंसान बना हैवान! पत्नी ने किया इंकार तो ले ली जान


दिल्ली : भारत समेत दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधोॆ की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इन अपराधों में सबसे अधिक मामले रेप और यौन शोषण के हैं. हरियाणा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.




सेक्स के लिए एक इंसान क्या कर सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है. इसका ताजा उदाहरण हरियाणा के जोगना खेड़ा गांव में देखने को मिला. पत्नी ने पति को सेक्स करने से मना कर दिया तो आदमी ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.




क्या है पूरा मामला?




दरअसल, हरियाणा के जोगना खेड़ा गांव में बीते मंगलवार को एक महिला की हत्या हो गई, मामले की जांच कर पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपी संजीव कुमार ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है.




आरोपी की उम्र लगभग 35 साल है और वह मृतका का पति है. जांच में सामने आया है कि पत्नी काफ़ी समय से सेक्स के लिए मना करती आ रही थी. मंगलवार को जब पत्नी ने एक बार फिर से इंकार किया तो संजीव को ग़ुस्सा आ गया और उसने गला दबाकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

भारत की बेटी ने किया पाक का पर्दाफाश, फर्जी फोटो ट्वीट करने पर पाक डिफेंस का अकाउंट सस्पेंड

भारत की बेटी ने किया पाक का पर्दाफाश, फर्जी फोटो ट्वीट करने पर पाक डिफेंस का अकाउंट सस्पेंड

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने में पाकिस्तान हमेशा से आगे रहता है. इस जल्दबाजी में वो ऐसी गलतियां भी कर देता है, जिसके बाद पूरी दुनिया में उसका मजाक बनाया जाता है. इस बार भी पाकिस्तान की जल्दबाजी उसे भारी पड़ी है.




पूरे मामले की शुरुआत कवलप्रीत कौर के ट्विटर हैंडल पर मौजूद एक तस्वीर से हुई. दरअसल कवलप्रीत ने भारत में मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर जून 2017 में चले कैंपेन नॉट इन माय नेम में हिस्सा लिया था. दिल्ली विश्वविद्यालय की इस स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी.




इस तस्वीर पर लिखा था, ''मैं एक भारतीय नागरिक हूं जो अपने धर्मनिर्पेक्ष संविधान के साथ खड़ी हूं. मैं मुस्लिमों के सांप्रदायिक मॉब लिंचिंग के खिलाफ लिखूंगी. #citizensagainstmoblynching''




पाक डिफेंस नाम के ट्विटर हैंडल से कवलप्रीत कौर की इस तस्वीर को भारत के खिलाफ मॉर्फ कर के इस्तेमाल किया और कवलप्रीत के संदेश को बदल दिया.




छेड़छाड़ की गई तस्वीर में में लिखा था, ''मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि यह औपनिवेशिक इकाई है जिसने नागा, कश्मीर, मणिपुरी आदि राज्यों पर कब्जा किया है.''




पाकिस्तान अपने प्रोपेगेंडा में कामयाब हो पाता उससे पहले ही कवलप्रीत ने इस प्रोपेगेंडा की शिकायत ट्विटर से कर दी. जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने पाक डिफेंस नाम के इस ट्विटर हैंडल को बंद कर दिया.ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले भी यूएन में मलीहा लोधी ने फिलिस्तीन की महिला की फर्जी तस्वीर दिखा कर कश्मीर का बताया था, जिस पर पाकिस्तान की थू-थू हुई थी.

गुजरात में हैं विश्व की सबसे उम्रदराज वोटर अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया, उम्र 126 साल

गुजरात में हैं विश्व की सबसे उम्रदराज वोटर अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया, उम्र 126 साल

गांधीनगर: गुजरात में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बार न केवल देश बल्कि विश्व की सबसे उम्रदराज मतदाता अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया भी वोट डालने को उत्साहित हैं. इनकी उम्र 126 साल है.




अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिय गुजरात के राजकोट स्थित उपलेटा की रहने वाली है. एक जनवरी 2007 के मुताबिक इनके मतदाता पहचान पत्र में इनकी उम्र 116 बताई गई है. जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 126 साल है, इससे अजिबेन केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की सबसे उम्रदराज मतदाता हैं.126 साल की होने के बाद भी अजी बेन चलकर वोट देने जाती हैं और अपने सारे काम करती हैं. इनके परिवार वालों के मुताबिक, आज तक उन्होंने अस्पताल का मुंह नहीं देखा. बेटों-बेटियों, पोतों-पोतियों से भरे 65 सदस्यों के बीच रहने वाली अजीबेन पिछले विधानसभा चुनाव में भी वोट डालने गयी थी और इस बार भी पूरा परिवार इन्हें लेकर उत्साहित है.




बता दें कि इसके पहले गिनीज बुक में जापान के नबी ताजिमा को सबसे उम्रदराज बताया गया है, उनकी उम्र 117 साल है. राजकोट जिले में 372 शतायु (100 साल की उम्र) मतदाता हैं, इनमें से अजी बेन सबसे बड़ी हैं. पूरे राजकोट की अजी बेन सबसे उम्रदराज महिला हैं.

शनिवार, 18 नवंबर 2017

बालोतरा(बाड़मेर)शराब से भर ट्रक पलटा,हाईवे पर बिखरी शराब की पेटिया,



बालोतरा(बाड़मेर)शराब से भर ट्रक पलटा,हाईवे पर बिखरी शराब की पेटिया,
बाड़मेर जिले के पचपदरा सरहद में धुंध के चलते शराब से भरा ट्रक पलट गया जिससे उसका चालक घायल हो गया ,लाखो रुपयों की शराब सड़को पे बह गयी ,जानकारी के अनुसार बाड़मेर से आबकारी विभाग का शराब से भरा ट्रैक बालोतरा से आगे पछवाडारा हाई वे पे धुंध के कारन पलट गया ,ट्रक में लाखो रुपयों की शराब भर्री थी ,जो सड़को पे बाह गयी ,ट्रक पलटने से चाक भी घायल हुआ जिसको उपचार के लिए नाहटा अस्पताल बालोतरा ले जाया गया ,घटना की जानकारी मिलने पर मौके पे पहुंची






बाड़मेर पचपदरा थाना अधिकारी 50 हजार लेते एसीबी मे रंगे हाथो गिरफ्तार होने की सूचना



बाड़मेर पचपदरा थाना अधिकारी 50 हजार लेते एसीबी मे रंगे हाथो गिरफ्तार होने की सूचना
बलोतरा

वृत के पचपदरा थाने के थाना अधिकारी देवेन्द्र कविया को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। कार्यवाही थाना अधिकारी के घर पर हुई है। जानकारी के अनुसार बजरी से भरे ट्रक व खनन के खिलाफ कार्यवाही नही करने की एवज मे 50 हजार मांगे थे। कार्यवाही अभी जारी है। कार्यवाही सिरोही की एसीबी दल के निरीक्षक दिलीप सिंह झाला सहित अन्य अधिकरीई के नेतृत्व मे कार्यवाही हुई है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर स्पेशल यूनिट ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए पचपदरा थाना जिला बाड़मेर में कार्यरत थाना अधिकारी देवेंद्र कविया (SI) को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

            भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महा निरीक्षक श्री वी के सिंह ने बताया कि परिवादी गफूर खां ने एसीबी कार्यालय उदयपुर स्पेशल यूनिट में शिकायत दी कि उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंचपदरा थाने में दर्ज है जिसमें उसकी गाड़ी भी जप्त की गई थी जिसे वह उक्त मुकदमे में जमानत पर आने के बाद छुड़वाने हेतु पचपदरा थाने में गया तब पंचपदरा थानाधिकारी देवेंद्र कविया गाड़ी छोड़ने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।

           भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान पंचपदरा थाना अधिकारी देवेंद्र कविया 20 हजार रूपए की रिश्वत एवं आज कार्रवाई के दौरान परिवादी के साथी रहीसदान के माध्यम से 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी है

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

जालोर सांसद देवजी पटेल ने केन्द्र को पत्र लिखकर ’पद्मावती’ फिल्म पर रोक की मांग की

जालोर सांसद देवजी पटेल  ने केन्द्र को पत्र लिखकर ’पद्मावती’ फिल्म पर रोक की मांग की

जालोर सिरोही सांसद  देवजी पटेल ने केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री ईरानी स्मृति, राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड तथा सेंसर बोर्ड के चेयरमेंन को पत्र लिखकर पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद पटेल  ने पत्र में स्पष्ट किया है की रानी पद्मिनी का मेंवाड की धरा से सीधा सम्बन्ध रहा है एवं वे यहॉ की जनता की आस्था का केन्द्र रही है। अपने व्यावसायिक लाभ के लिये कतिपय फिल्मकार एवं कलाकारों द्वारा ‘‘पद्मावती’’ में मेवाड़ की महारानी पद्मिनी के चरित्र को वास्तविक तथ्यों से परे जाकर जन-भावनाओं के प्रतिकूल प्रदर्शित किया जा रहा हैं। जिससे सम्पूर्ण जन-मानस आहत है एवं इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु  एक स्वर से मांग कर रहा हैं। 
उक्त विषय  सम्पूर्ण भारतवर्ष के स्वाभिमान एवं सम्मान के साथ साथ नारी अस्मिता से जुड़ा होकर अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। सांसद पटेल ने पुरजोर मांग करते हुए फिल्म का प्रसारण तुरन्त प्रभाव से रुकवाने की मांग की ।

अजमेर जीवन फिर से चल पड़ा



अजमेर जीवन फिर से चल पड़ा
अजमेर, 17 नवम्बर। पुष्कर की रहने वाली श्रीमती मोना मुण्डोतिया के पति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पूरा परिवार सदमें था। समझ नहीं आ रहा था कि परिवार को कैसे संभालूं। घर में ना धन था ना अन्न , 3 छोटे-छोटे बच्चों का साथ था। कोई रिश्तेदार, परिवार आर्थिक सम्बल देने को तैयार नहीं। इस परेशानी की हालत में पति का श्रम विभाग में पंजीयन काम आया। दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता ने परिवार को संबल प्रदान किया। अब परिवार आर्थिक रूप से परेशानी से उभर चुका है।

पुष्कर की रहने वाली श्रीमती मोना मुण्डोतिया ने बताया कि 2 साल पहले उनके पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वो बेलदार थे। उन्होंने श्रम विभाग में पंजीयन करा रखा था। श्रम विभाग में सम्पर्क करने पर वहां के कर्मचारियों ने एक फार्म देकर बताया कि मुझे 5 लाख रूपये की सहायता सरकार से मिलेगी। इतनी बड़ी रकम की खबर सुनकर मेरी जान मे जान आ गई। उन्होंने मेरी फार्म भरने में मदद की और उसे कम्प्यूटर पर अपलोड किया।

राशि मिलने के बाद मैने सिलाई का काम शुरू किया। अपनी मशीन ठीक कराई। बच्चों को स्कूल पढ़ने भेजना शुरू किया और धीरे-धीरे अव्यवस्थित जिंदगी फिर से पटरी पर आई और जीवन फिर से चल पड़ा।

बाड़मेर जिले के 231 गांव अभावग्रस्त घोषित

बाड़मेर जिले के 231 गांव अभावग्रस्त घोषित

बाड़मेर, 17 नवम्बर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले के 231 गांवांे को अभावगस््रत घोषित कर उनमें 31 दिसंबर तक वसूली स्थगित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले के 231 गांवांे को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। यह आदेश ऐसी भूमियों के भू-राजस्व वसूलने में प्रभावी नहीं होगे, जो भू अभिलेख में तो बारानी, तालाबी अथवा सैलाबी अंकित है, किन्तु उन भूमियों पर कुओं या अन्य स्त्रोतों से सिंचाई होती है। 

बाड़मेर जिले के 1717 गांव गंभीर सूखाग्रस्त घोषित

बाड़मेर, 17 नवंबर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टरों से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के बाड़मेर समेत 13 जिलों के 4151 गांवों को गंभीर सूखाग्रस्त घोषित किया है।

अधिसूचना के अनुसार सर्वाधिक बाड़मेर जिले की 10 तहसीलों के 1717 गांव गंभीर सूखाग्रस्त घोषित किए गए है। अधिसूचना के अनुसार यह आंकलन खरीफ संवत् 2074 में वर्षा की कमी, सतही जल और भू-जल उपलब्धता में कमी, फसलों की कमजोर स्थिति एवं रिमोट सैन्सिग आदि को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

बाड़मेर पाक विस्थापितांे की समस्या समाधान के लिए बैठक 24 को

बाड़मेर पाक विस्थापितांे की समस्या समाधान के लिए बैठक 24 को   


बाड़मेर, 17 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे रहने वाले पाक विस्थापितांे की विभिन्न समस्याआंे के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की ओर से प्रस्तुत सुझावांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य मंे पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के निराकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 24 नवंबर को 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के कक्ष मंे रखी गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस बैठक मंे पाक विस्थापितांे की समस्याआंे एवं उनके निराकरण के संबंध मंे पूर्व बैठक के एजेंडा बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।


बाड़मेर राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम



बाड़मेर राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह 8 दिसंबर को
बाड़मेर, 17 नवंबर। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह 8 दिसंबर को आयोजित होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ आयोजित समारोह गरीब कल्याण की थीम पर आधारित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमंे सहकार, खादी एवं रोजगार मेला आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं स्कूली विद्यार्थियांे की ओर से तैयार माडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शित होने वाले माडल मंे श्रेष्ठ माडल को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा 30 नवंबर तक विभिन्न विभागांे मंे पूर्ण हुए कार्याें का उदघाटन एवं नए कार्याें का शिलान्यास किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 8 से 13 दिसंबर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान मंे जिले के लिए गठित मंत्री समूह एवं जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।

जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिताः स्वच्छ भारत,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम तीन विजेता फोटोग्राफरांे को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारीः समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर 2017 को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।

निबंध एवं आशु भाषण प्रतियोगिताः राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाआंे पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा को तीन चरणांे मंे विभक्त कर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमंे श्रेष्ठ रहने वाले तीन प्रतिभागियांे को सम्मानित किया जाएगा।

ग्राम सभाआंे का आयोजनः प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1,2 एवं तीन दिसंबर को तीन चरणांे मंे ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाआंे पर चर्चा के अलावा इस संबंध मंे तैयार किए गए पेम्फलेट वितरित किए जाएंगे। सभी ग्राम सभाआंे मंे एक नोडल अधिकारी को आवश्यक रूप से जाने के निर्देश दिए गए है।

8 दिसंबर से स्वच्छता अभियानः सभी स्कूलांे एंव महाविद्यालयांे मंे 8 से 13 दिसंबर के मध्य स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

जन प्रतिनिधियांे तक पहुंचेगा प्रचार साहित्यः राज्य स्तर पर प्रकाशित किया जाने वाले साहित्य सांसद, विधायक, जिला प्रमुख,नगर परिषद के सभापति, उप सभापति, पार्षद, पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ सरपंचांे तक पहुंचाया जाएगा।

जिला कलक्टर की दिसंबर मंे आयोजित होने

वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 17 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 दिसंबर को सिणधरी चौसीरा कलस्टर के लिए चाडो की ढाणी, 15 दिसंबर को बिसारणिया कलस्टर के लिए नेतराड़, 19 दिसंबर को गिड़ा कलस्टर के लिए सोहड़ा, 22 दिसंबर को सिवाना कलस्टर के लिए मेली एवं 29 दिसंबर को बाड़मेर ग्रामीण कलस्टर के लिए भूरटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।