शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

जालोर सांसद देवजी पटेल ने केन्द्र को पत्र लिखकर ’पद्मावती’ फिल्म पर रोक की मांग की

जालोर सांसद देवजी पटेल  ने केन्द्र को पत्र लिखकर ’पद्मावती’ फिल्म पर रोक की मांग की

जालोर सिरोही सांसद  देवजी पटेल ने केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री ईरानी स्मृति, राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड तथा सेंसर बोर्ड के चेयरमेंन को पत्र लिखकर पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद पटेल  ने पत्र में स्पष्ट किया है की रानी पद्मिनी का मेंवाड की धरा से सीधा सम्बन्ध रहा है एवं वे यहॉ की जनता की आस्था का केन्द्र रही है। अपने व्यावसायिक लाभ के लिये कतिपय फिल्मकार एवं कलाकारों द्वारा ‘‘पद्मावती’’ में मेवाड़ की महारानी पद्मिनी के चरित्र को वास्तविक तथ्यों से परे जाकर जन-भावनाओं के प्रतिकूल प्रदर्शित किया जा रहा हैं। जिससे सम्पूर्ण जन-मानस आहत है एवं इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु  एक स्वर से मांग कर रहा हैं। 
उक्त विषय  सम्पूर्ण भारतवर्ष के स्वाभिमान एवं सम्मान के साथ साथ नारी अस्मिता से जुड़ा होकर अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। सांसद पटेल ने पुरजोर मांग करते हुए फिल्म का प्रसारण तुरन्त प्रभाव से रुकवाने की मांग की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें