मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

GST रिटर्न देर से भरने वालों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

GST रिटर्न देर से भरने वालों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

GST रिटर्न देर से भरने वालों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत
नई दिल्ली : सरकार अगस्त और सितंबर महीने के लिए शुरुआती जीएसटी रिटर्न भरने में देरी को लेकर कंपनियों से जुर्माना नहीं वसूलेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीटर पर लिखा है, 'करदाताओं को सुविधा देते हुए जीएसटीआर-3बी भरने के लिए विलंब शुल्क को समाप्त कर दिया गया है.' उन्होंने कहा कि कंपनियों से जो विलंब शुल्क (लेट फी) पहले ही लिया गया है, उसे उनके खातों में वापस कर दिया जाएगा. इससे पहले, सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत जुलाई महीने के रिटर्न फाइल करने में देरी को लेकर लगने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया था.

कंपनियों की मांग रही है कि सरकार 3बी रिटर्न भरने में देरी को लेकर लगने वाले जुर्माने को समाप्त करे. आंकड़ों के अनुसार जुलाई के लिए 55.87 जीएसटीआर-3बी भरे गए. वहीं अगस्त और सितंबर के लिये क्रमश: 51.37 लाख और 42 लाख रिटर्न दाखिल किये गये. उचित कर के भुगतान के बाद संबंधित महीने के लिए शुरुआती रिटर्न जीएसटीआर -3बी अगले महीने की 20 तारीख तक भरा जाना है.

जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार भारी संख्या में कंपनियों ने निश्चित तारीख खत्म होने के बाद रिटर्न भरे. जुलाई महीने के लिए केवल 33.98 लाख रिटर्न भरे गए, वहीं बाद में यह संख्या बढ़कर 55.87 लाख तक पहुंच गई. इसी प्रकार, अगस्त महीने में 28.46 लाख रिटर्न अंतिम तारीख तक भरे गये लेकिन बाद में यह आंकड़ा 51.37 लाख पहुंच गया.


सितंबर महीने में यही स्थिति रही. अंतिम तारीख तक 39.4 लाख रिटर्न फाइल किए गए जबकि 23 अक्टूबर तक संख्या बढ़कर 42 लाख पहुंच गई. जीएसटी कानून के तहत रिटर्न फाइल करने और कर भुगतान में देरी के लिए केंद्रीय जीएसटी के मामले में 100 रुपए प्रतिदिन और राज्य जीएसटी के मामले में भी उतनी ही राशि बतौर जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया करतब, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया करतब, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

Air Force fighter planes fly on Lucknow-Agra Expressway
नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया ने भारत की ताकत देखी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के कुछ लड़ाकू विमानों ने लैंडिग और कुछ से टच डाऊन का अभ्यास किया. वायुसेना के 20 विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे. ये किसी एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे बड़ी लैंडिंग थी.


जानें भारतीय वायुसेना ने क्यों किया है ये ड्रिल?सबसे पहले उतरा C-130 J सुपर हरक्यूलिस


एक्सप्रेस वे पर सबसे पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130 J सुपर हरक्यूलिस यमुना एक्सप्रेवस-वे पर अपना करतब दिखाया. इसमें से गरुड़ कमांडो अपनी गाड़ियों और साजोसामान के साथ उतरे. यह दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज है. यह विमान किसी भी मिसाइल को डिटेक्ट करने में सक्षम है. चीन की तरफ से घुसपैठ रोकने के लिए इसकी तैनाती की गई है.

एक के बाद एक तीन मिराज-2000 विमानों ने दिखाया करतब

इसके तुरंत बाद एक के बाद एक तीन मिराज-2000 विमान उतरे. इसकी स्पीड 2495 किलोमीटर प्रति घंटा है. वायुसेना में 50 मिराज-2000 विमान हैं. ये विमान दूर तक मार करने के लिए 530D मिसाइल से लैस है. यह हवा में ही दूसरे विमान को मार गिराने में सक्षम है. इसमें 30 MM की तोप लगी है.

जगुआर विमान भी नहीं हैं किसी से कम

मिराज विमानों के बाद जगुआर विमानों ने भी अपना करतब दिखाया. ये विमान 4750 किलो वजन के साथ उतर सकता है. इस विमान में दो इंजन और 300MM की गन मौजूद है. यह 1350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बम वर्षा करने में सक्षम है. जगुआर विमान गहराई से मार करने वाले विमान हैं.


सबसे शक्तिशाली विमान है सुखोई 30 MKI

जगुआर के बाद सुखोई 30 MKI विमान उतरा. इसकी रेंज 5200 किलोमीटर है. यह तीन हजार किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम है. इसका रडार इसकी सबसे बड़ी ताकत है. यह 8 हजार किलो गोला-बारूद लेने जाने में सक्षम है. यह भारतीय वायुसेना का सबसे शक्तिशाली विमान है. यह दुश्मन विमान की पॉजीशन दूर से पता लगा सकता है.

भारतीय वायुसेना ने क्यों किया ये ड्रिल?

युद्ध के समय में किसी भी देश की कोशिश होती है कि वो दुश्मन के एयरबेस और एयर-स्ट्रीप को तहस नहस कर दे ताकि उसके लड़ाकू विमानों को उड़ने या फिर लैंड करने का मौका ना दिया जाए. इसीलिए हाईवों को इस तरह के कोंटिजेंसी प्लान के लिए तैयार किया जाता है.

भारत में ये तीसरी बार है कि वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने किसी एक्सप्रेसवे पर इस तरह का अभ्यास किया है. इससे पहले भी एक बार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान टच डाउन कर चुके हैं. भारत में सबसे पहले मई 2015 में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के करीब मिराज विमानों ने लैंडिग की थी.


मॉर्डन वॉरफेयर में एयरबेस के साथ साथ लड़ाकू विमानों को जमीन पर उतारने के लिए खास तरह के एक्सप्रेस वे और हाईवों को ही लैंडिग ग्राउंड की तरह इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए भारतीय वायुसेना इस तरह की ड्रिल कर रही है.

बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न,षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन



बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न,षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन
बाड़मेर

राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का 23 व 24 अक्टूबर को प्रांतीय सम्मेलन पृथ्वीराज पार्क भरतपुर में आयोजित हुआ। जिसमे संघ के पधाधिकारियों ने पीपीपी मॉडल द्वारा शिक्षा का निजीकरण, वेतन विसंगतियां, वर्तमान पाठ्यक्रम के स्वरूप, प्रतिबन्धित जिलों से स्थानानंतरण,पदोन्नति में आरक्षण व भेदभाव, 2012 के शिक्षकों का बकाया वेतन एरियर समस्या, स्थांनान्तरण नीति बनाने, पिछले तीन वर्षों की बकाया छात्रवृति का शीघ्र भुगतान करने, छात्रवृति की दरों में वृद्धि करना व छात्र शिक्षक हित में कदम उठाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस सम्मेलन में बाडमेर से जिला अध्यक्ष भागीरथ कुलदीप, महामंत्री मोहनलाल बोस, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल गर्ग, तिलाराम पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चिन्तामण खोरवाल, कोषाध्यक्ष रमेश खींची, उप्रा.शिक्षा प्रतिनिधि राजेन्द्र फुलवारिया, प्राशि प्रतिनिधि देवीलाल जीनगर, संगठन मंत्री सहीराम, व्याख्याता रमेश कुमार गांगला, मोहनलाल खारिया, अशोक कुमार, सतरामदास गढवीर, महिला प्रतिनिधि किरण फुलवारिया, सरिता खोरवाल, पारस गौंसाई, फगलूराम बामणिया, मोतीलाल फुलवारिया, धनाराम मौर्य, चेनाराम तंवर, ओमप्रकाश सेजू, सुरेश लीलावत, हनुमानराम गर्ग, गणपतराज, जितेन्द्र गर्ग, चूनीलाल मीणा, गिलाराम मेघवाल, शंकरलाल भदरू, दलाराम चैहान, मांगीलाल पारीख सहित सेकडों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। सम्मेलन में शामिल सदस्यों दल को स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया। दल ने नजदीक ही स्थित ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सिकरी, केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर का भ्रमण कर शिक्षा में योगदान के महत्व को समझा। अन्त में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बाड़मेर जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देशो के साथ 9 उचित मूल्य दुकानों के प्राद्यिकार पत्र निरस्त किए गए



बाड़मेर जिला रसद अधिकारी द्वारा वितरण के सख्त निर्देशो के साथ 9 उचित मूल्य दुकानों के प्राद्यिकार पत्र निरस्त किए गए
जिला रसद अधिकारी द्वारा विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की गयी, जिसमें बालाराम, उ.मू.दु. बामड़ला, ओकारसिंह उ.मू.दु. चैहटन, श्री पठानखां उ.मू.दु. कोनरा, श्री जीमलखां, उ.मू.दु. कोनरा, वैणसिंह उ.मू.दु. साधों की बस्ती, व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति मापुरी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बुठिया, श्री नजीरमोहम्मद, उ.मू.दु. सांवा, श्री पेमाराम उ.मू.दु. सांवा, श्री कुम्भाराम, उ.मू.दु. वार्ड संख्या 13 बाड़मेर शहर के प्राधिकार पत्र वितरण में अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में निलम्बित किये गये थे। इन 9 दुकानों के विरूद्ध अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राद्यिकार पत्र निरस्त किये गये ।

जिला रसद अधिकारी द्वारा जिले के समस्त प्रवर्तन स्टाॅफ को सख्त निर्देष जारी किये जिसमें बताया कि उपभोक्ता पखवाड़े में राषन सामग्री वितरण नही करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों की जाॅच कर सख्त कार्रवाई पेष करें तथा जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह अक्टूबर 2017 हेतु आवंटित सम्पूर्ण खाद्यान्न का वितरण पोष मषीन से कर दिया है और कोई पात्र लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित है तो उसकी सूची कार्यालय में पेष करें। जिलें समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये जाते है कि पोष मषीन में आवंटित खाद्यान्न शतप्रतिषत वितरण हो, यदि किसी उचित मूल्य दुकानदार की पोष में स्टाॅक शेष रहता है तो उसका आवंटन आगामी माह में कम करके दिया जावेगा।

जालोर सांसद देवजी पटेल गुरूवार को लेंगे बैठक



जालोर  सांसद देवजी पटेल गुरूवार को लेंगे बैठक

जालोर, 24 अक्टूबर। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, आपदा प्रबन्धन एवं अन्य विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

---000---

खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला बुधवार को

जालोर, 24 अक्टूबर। जिले में पी.ओ.एस. मशीन धारक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की व्यावहारिक समस्याओं व एक्टिवेशन में आ रही कठिनाईयों के संबंध में तथा पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाने के लिए 25 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 11 बजे आत्मा कार्यालय जालोर में एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग आत्मा के उप निदेशक मनोहर तुषावर ने बताया कि कृषि आयुक्तालय राजस्थान के निर्देशानुसार 1 नवम्बर 2017 से राज्य में उर्वरकों के लिए डीबीटी लागू की जा रही हैं । इस तिथि के पश्चात् पीओएस मशीन के माध्यम से विक्रय किए गए उर्वरकों पर ही अनुदान देय होगा। इस संबंध में जिले के अधिकांश वैध उर्वरक अनुज्ञापत्रा धारक विक्रेताओं को पूर्व में पीओएस मशीनों का वितरण कर उन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।

उन्होंने बताया कि पीओएस मशीन धारक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की व्यावहारिक समस्याओं के समाधान, एक्टिवेशन में आ रही कठिनाई के मध्यनजर एवं पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाने के लिए 25 अक्टूबर बुधवार को भीनमाल बाई पास रोड़ स्थित आत्मा कार्यालय जालोर के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें पीओएस से वंचित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन उपलब्ध करवाकर मास्टर ट्रेनर से उचित तकनीकी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।

---000---

विधायक कोष से 22 कार्यो के लिए 41.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति
जालोर, 24 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने रानीवाडा व भीनमाल में विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 22 कार्यो के लिए 41 लाख 69 हजार 179 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर चाटवाड़ा, सुरजवाड़ा, डुंगरी, रानीवाड़ा खुर्द, रतनपुर, अजोदर, भाटीप, मैत्राीवाड़ा, कुडा, करवाडा, गांग, सेवाडा व जालेराखुर्द की विभिन्न ढाणियों में विद्युतीकरण के 19 कार्यो के लिए 29 लाख 69 हजार 79 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर नगरपालिका क्षेत्रा के वार्ड संख्या 22 में राप्रावि विनायक पुरी के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 6 लाख, वार्ड संख्या 23 में एसटी बस्ती में सार्वजनिक सभा भवन के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख तथा वाडा भाडवी ग्राम पंचायत में जाम्भेश्वर सातरी के पास सार्वजनिक सभा भवन के आगे आरसीसी शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

320 पथ विक्रेताओं को पहचान पत्रों का वितरण
जालोर, 24 अक्टूबर। जालोर शहर में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स घटक के तहत चयनित 320 पथ विक्रेताओं को पहचान पत्रा वितरित किए गए।

जालोर नगरपरिषद के आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स घटक के तहत जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा के पथ विक्रेताओं का सर्वे करवाया गया था जिसमे शहर में 320 पथ विक्रेताओं को चयनित किया जाकर उनके पहचान पत्रा बनवाए गए थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वेडिंग जोन जालोर क्लब रोड़ पर खडे़ सब्जी व फल विक्रेताओं को पहचान पत्रा वितरित किए गए। इस दौरान स्ट्रीट वेन्डर्स प्रतिनिधि गोविन्दराम व सीमा देवी एवं मिशन के प्रबंधक ओबेदुल्ला खान व रमेश मीरवाल उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि वितरण से शेष रहे पथ विक्रेताओं के पहचान पत्रा नगरपरिषद कार्यालय जालोर के कमरा नं. 9 एनयुएलएम शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं।

---000---

जिला पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 26 को
जालोर 24 अक्टूबर । जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया ने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 26 अक्टूबर को समिति के अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज होने वाले मामलों की समीक्षा के अतिरिक्त समिति से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना मय साक्ष्यों के रख सकेगा।

----000---

बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त

अजजा सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण के लिए साक्षात्कार 2 नवंबर को

बाड़मेर, 24 सितंबर। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के ऋण आवेदकांे के साक्षात्कार 2 नवंबर को लिए जाएंगे।
अजा,अजजा वित एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि जिन व्यक्तियांे ने ऋण के लिए आवेदन जमा करवाए है। वे सभी आवेदनकर्ता 2 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला कार्यालय मंे मूल दस्तावेजांे के साथ उपस्थित हो सकते है।


बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्तबाड़मेर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए बाड़मेर समेत 14 जिलों में लोकपाल नियुक्त किए हैं।
ग्रामीण विकास के शासन सचिव एवं मनरेगा आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि बाड़मेर में श्री राधागोविन्द कल्ला ,बारां में नरेन्द्र कुमार सोमानी, डूंगरपुर में अमृत कुमार लोहार, हनुमानगढ़ में गोवर्धन दास स्वामी, झुंझुनूं में बालकृष्ण शर्मा, कोटा में श्रीमती सुधा शर्मा, नागौर में भंवर सिंह राठौड़, पाली में प्रेमचन्द माथुर, सवाई माधोपुर में झूंथाराम शर्मा, उदयपुर में मोहम्मद यासीन पठान, करौली में रामदयाल मीणा, चुरू में रघुवीर सिंह, दौसा में मनमोहन शर्मा एवं जैसलमेर जिले में कोजराज सिंह सोनू को लोकपाल नियुक्त किया गया है। लोकपालों की नियुक्ति कार्यग्रहण की दिनांक से दो वर्ष या 68 वर्ष तक की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले होगी के लिए की गई है।

बाड़मेर मंे पांच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ आज से



बाड़मेर मंे पांच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ आज से
बाड़मेर, 24 सितंबर। जिला एवं पुलिस प्रशासन बाड़मेर, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर, लोकायन संस्थान बीकानेर, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय भक्ति एवं सूफियाना संगीत से ओतप्रोत राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर तक बाड़मेर में होगा। जोधपुर एवं बाड़मेर पुलिस सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। इसके उपरांत 29 अक्टूबर को जोधपुर के महिलाबाग झालरा गुलाब सागर पर कबीर यात्रा की समापन संध्या होगी।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संरक्षक जोधपुर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डा0 अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि आमतौर पर पुलिस की भूमिका को रक्षात्मक अथवा कानून की पालना करवाने वाले एक तंत्र तक सीमित करके देखा जाता है,लेकिन राजस्थान पुलिस कुछ लीक से हटते हुए राजस्थान कबीर यात्रा जैसे सर्जनात्मक आयोजन के साथ इसलिए जुड़ रही है। ताकि इस अवसर का लाभ पुलिस और जनसाधारण के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में उठा सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से जोधपुर और बाड़मेर जिले की पंचायत समितियों के स्तर पर पहले से गठित सामुदायिक संपर्क समूह इस आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने जा रहे है। रचनात्मक-सृर्जनात्मक अंदाज के रंग का यह आयोजन इस वर्ष बाड़मेर-जोधपुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में होगा। भक्ति, अध्यात्मक, वाणी तथा सूफी परम्परा के नामचीन गायक कलाकार अपनी लोकप्रिय तथा प्रतिनिधि संगीत रचनाओं के साथ रूबरू होंगे। निःसंदेह इस आयोजन से साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के हमारे मूल स्तम्भ और अधिक सुदृढ होंगे। यही कारण है कि जोधपुर-बाड़मेर पुलिस इसके सफल आयोजन के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ है। बाडमेर के जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने राजस्थान कबीर यात्रा के तीसरे चरण का आयोजन बाडमेर जिले में होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। पुलिस अधीक्षक बाडमेर डा0 गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस प्रशासन की भी भागीदारी रहेगी। ताकि पश्चिमी क्षेत्र में परस्पर सौहार्द परम्परा को बल मिल सके।

आज बाड़मेर में होगा शुभारंभ:राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का विधिवत उद्घाटन 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे बाड़मेर के हाई स्कूल मैदान में होगा। बाड़मेर के दानसिंह, मालवा के कालूराम बामनिया, बैंगलोर के वेदंात भारद्वाज, मुम्बई की राधिका सूद एवं माटी-बानी, दिल्ली के मेजिल मिस्टिक तथा बाड़मेर की लोक कलाकार मंडली गायक इस उद्घाटन संध्या को यादगार बनायेंगे। भक्ति से ओत प्रोत कबीर यात्रा 26 अक्टूबर को बाडमेर के गांव गडरा रोड पहुंचेगी। 27 अक्टूबर को यात्रा का आगमन गांव चौहटन(बाड़मेर), 28 को गांव सिवाना(बाड़मेर) में ठहराव करेगी। यहंा भी भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को खूब अच्छे से मिल सकेगा।

अंतर्राष्ट्रीय मंच के गायक-गायिकाओं की भागीदारी:राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी गायिकी का जादू प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक-गायिकाएं इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लच्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखें सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियंा श्रोताओं को रसरूपी शीतल झलने का अहसास करवाएगी। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक सहित विभिन्न क्षेत्रों के दो सौ यात्री राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के साक्षी बनेंगे। यह यात्री पांच दिवसीय इस आयोजन की तमाम गतिविधि-कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। साथ ही स्थानीय जन की रूचि भी देखने लायक होगी। राजस्थान पर्यटन विभाग का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखित है। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के आर्थिक सहयोगी भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बताया कि इस अनूठे आयोजन से जुड़ने की प्रेरणा हमारे पिता संत दुलाराम कुलरिया के जीवन दर्शन से मिली है। उनसे कबीर, गोरखनाथ, मीरा की वाणी सुनने का सुअवसर मिलता रहा। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि कबीर यात्रा के आयोजन की भागीदारी में संस्थान का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर एवं जोधपुर जिला संास्कृतिक विरासत की दृष्टि से काफी समृद्ध रहा है लेकिन वर्तमान में वाणी गायन करने वाले कलाकार दिनों दिन कम होते जा रहे है और युवा पीढी इस विरासत से विमुख होती जा रही है। इस संास्कृतिक विरासत को वापस समृद्ध करने के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक रूप से मददगार सिद्ध होगी। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बताया कि दूर दराज धोरों पर बैठे गुमनाम वाणी कलाकारों को यह यात्रा नवीन अवसर एवं मंच उपलब्ध करवाएंगी। साथ ही युवा पीढी को लोककला से समझने एवं जुडने का मौका प्रदान करेगी। राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन राजवेस्ट पावर लिमिटेड, भामाशाह नवल किशोर गोदारा, होटल संाचल फोर्ट, होटल पार्क प्लाजा जोधपुर इत्यादि के सहयोग से किया जा रहा है।

महिलाबाग झालरा पर होगी समापन संगीत संध्या:29 अक्टूबर को जोधपुर के महिलाबाग झालरा गुलाब सागर पर राजस्थान कबीर यात्रा-2017 का समापन संगीत संध्या से होगा। कार्यक्रम में दिल्ली के मदन गोपालसिंह एवं चार यार, वासु दीक्षित(बैंगलोर), मूरालाल मारवाडा(कच्छ), मालवा के लोक गायक कालूराम बामनिया एवं बंगाल से लक्ष्मणदास बाउल सहित अनेक गायक कलाकार इस शाम को अवस्मिरणीय बनाएंगे। साथ ही प्रतिदिन प्रातःकालीन सत्संग भी नियमित रूप से रहेंगे।

बाड़मेर कलेक्टर का पत्रकारों के साथ स्नेह मिलन। लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णः नकाते



बाड़मेर कलेक्टर का पत्रकारों के साथ स्नेह मिलन। लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णः नकाते
-दीपावली के उपलक्ष्य मंे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह।
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। लोकतंत्र मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह आमजन की समस्याआंे को सामने लाने के साथ सरकार एवं प्रशासन का समय-समय पर सकारात्मक पत्रकारिता के जरिए मार्गदर्शन करता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे दीपावली के उपलक्ष्य मंे पत्रकारांे के साथ आयोजित स्नेह मिलन के अवसर पर यह बात कही।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर मीडिया का सदैव सकारात्मक रवैया रहा है। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर मार्गदर्शन तथा अन्य विविध पहलूआंे से रूबरू कराने मंे बाड़मेर मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला कलक्टर ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए मामलांे पर समाचार लिखते समय विशेष सावधान बरते। जिला कलक्टर नकाते ने दोनांे पक्षांे को शामिल करते हुए समाचार लेखन की बात कही। उन्हांेने कहा कि मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आए प्रकरणों को जिला प्रशासन सकारात्मक रूप में लेकर सुधारात्मक कार्यवाही करता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने दीपावली के उपलक्ष्य मंे आयोजित स्नेह मिलन की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। उन्हांेने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने भी दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारांे से जुड़े विभिन्न मुददांे पर यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। स्नेह मिलन के दौरान पत्रकारांे की ओर से भूखंड आबंटन, टोल टैक्स से रियायत दिलाने, मीडिया सेंटर बनाने, अवैध प्रेस लिखे वाहनांे के खिलाफ कार्रवाई करने समेत अन्य मामलांे से अवगत कराया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, चंदनसिंह भाटी, शिवप्रकाश सोनी, प्रेमदान चारण, कन्हैयालाल डलोरा, मुकेश मथराणी, सुरेश जाटव, लाखाराम जाखड़ समेत विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाड़मेर आकाशीय बिजली के मृतकांे के परिजनांे को सहायता राशि स्वीकृत



बाड़मेर आकाशीय बिजली के मृतकांे के परिजनांे को सहायता राशि स्वीकृत
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। आकाशीय बिजली गिरने से हुई दो लोगांे की मौत के मामले मंे उनके आश्रितांे को चार-चार लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पदमोणी गोदारो की ढाणी निवासी अर्जुनराम एवं गोलिया निवासी दलपतसिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने पर उनके आश्रितांे को चार-चार लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

बाड़मेर मेला प्रदर्शनी मंे भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर मेला प्रदर्शनी मंे भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर वूमेन डवलपमेंट कारपोरेशन मेला चढ़ीगढ़ मंे 18 से 27 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रदर्शनी मंे भाग लेने के इच्छुक महिला स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठन एवं दस्तकार अपनी सूचना निर्धारित प्रारूप मंे अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय मंे भिजवा सकते है।  

बाड़मेर देवका मंे विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र,आमजन ने प्रस्तुत की परिवेदनाएं



बाड़मेर देवका मंे विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र,आमजन ने प्रस्तुत की परिवेदनाएं
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की उपस्थिति मंे आयोजित हुई जन सुनवाई
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। देवका मंे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए पर्यावरणीय क्लीयरेंस के संबंध मंे मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के समक्ष आमजन की ओर से परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।

देवका ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के.गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के समक्ष आमजन ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। ग्रामीणांे की ओर से सूर्य मंदिर को संरक्षित करने तथा औद्योगिक विकास से मंदिर को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचने, स्थानीय लोगांे को रोजगार एवं वाहन लगाने मंे प्राथमिकता देने, तालाब मंे आगोर से पानी की आवक प्रभावित होने की आश्ंाका के मददेनजर सुव्यवस्थित तरीके से डेªनेज सिस्टम को विकसित करने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जूनेजो की बस्ती के ग्रामीणांे की ओर से रास्ता बंद होने की आशंका जताई गई। इस पर उद्योग विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के दौरान करीब 60 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इससे जूनेजो की बस्ती की रास्ता बंद नहीं होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियांे की ओर से पावर प्रजेंशन के जरिए औद्योगिक विकास के जरिए होने वाले आर्थिक, सामाजिक विकास तथा अन्य पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। जन सुनवाई के दौरान शिव उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरदान चारण, विकास अधिकारी डॉ.चांगदेव सोपान कामठे, राजड़ाल ग्राम पंचायत के सरपंच हुकमीचंद समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल शनिवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा



बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल शनिवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

,जालोर राज सम्पर्क पोर्टल के लम्बित मामलों का प्रथम प्राथमिकता से निस्तारण करें- सोनी



 ,जालोर राज सम्पर्क पोर्टल के लम्बित मामलों का प्रथम प्राथमिकता से निस्तारण करें- सोनी
जालोर 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने कहा कि सभी अधिकारी राज सम्पर्क पोर्टल के तहत दर्ज होने वाले समस्त मामलों का भली प्रकार अद्यतन करते हुए उनका प्रथम प्राथमिकता से निस्तारण करें साथ ही विशेष रूप से कम जटिलता वाले मामलों को तत्परता से निपटाकर लम्बित मामलों का निस्तारण करें अन्यथा उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर सोनी सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को राज विकास की वीसी होने वाली है इसलिए सभी अधिकारी राज सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित मामलों का विशेष अभियान चलाकर मंगलवार की शाम तक निपटारा करें वही 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बैठक में सभी विभागों से सम्बन्धित राज सम्पर्क के 30 व 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों की विभागवार समीक्षा भी की।

बैठक में उन्होने जिले में दिव्यांगों के पंजीकरण अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.विश्नोई को निर्देशित किया कि वे जिला स्तर पर लम्बित 473 मामलों से सम्बन्धित प्रमाण पत्रा आज ही जारी करें वही जिन-जिन दिव्यांगों का शिविरों के दौरान पंजीकरण हो चुका है लेकिन प्रमाण पत्रा जारी नहीं हुए है उन्हें सम्बन्धित स्थानों पर होने वाले शिविरों या जिला मुख्यालय पर प्रति सोमवार व बुधवार को आयोजित जिला चिकित्सालयों में अभियान संचालित कर उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा दिये जायें। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारभ्भिक को कहा कि विधालयों में पढने वाले चिन्हित सभी दिव्यांगों का पंजीकरण किया जाकर उन्हें प्रमाण पत्रा उपलब्ध करवायें।

बैठक में कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देेशित किया कि जालोर-आहोर मार्ग पर सांकरणा पुलिया जोकि इस वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था उसके क्षतिग्रस्त भाग का पुर्ननिर्माण सम्बन्धित टोल वसूलने वाली कम्पनी के द्वारा होना चाहिए था लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी उसने पुर्ननिर्माण नही करवाया है इसलिए सख्ती के साथ कार्य करवाये अन्यथा टोल वूसली के कार्य पर प्रतिबन्ध लगाया जायें। उन्होने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत को कहा कि पानी के टेंकरों पर लगे जीपीएस सिस्टम की माॅनिटरिंग प्रभावी तरीके से होनी चाहिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों का आयोजन
जालोर 23 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों व जिला मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक चिकित्सालय में आगामी 12 दिसम्बर तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें पंजीकृत दिव्यागों की चिकित्सीय जांच के उपरान्त वांछित प्रमाण प्रदान किए जायेगे वही 24 अक्टूबर मंगलवार को चितलवाना ब्लांक क्षेत्रा के पंजीकृत दिव्यांगजनों के लिए हाडेचा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शिविर आयोजित होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत गत 27 सितम्बर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो व सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जोकि निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी 12 दिसम्बर, 2017 तक चलेगा जिसमें वर्तमान शिविरों में निर्धारित पाॅच श्रैणियाॅ यथा दृष्टि बाधितता, अल्प दृष्टि, श्रवणबाधिता, चलन निःशक्तता व आॅटिज्म आदि की जांच कर प्रमाण पत्रा जारी किये जायेगे। उन्होनें बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाडेचा में शिविर लगेगा वही 27 को जिला चिकित्सालय जालोर में, 31 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर में, 3 नवम्बर को सायला में, 7 को भीनमाल में, 10 को जसवन्तपुरा में, 14 को रानीवाडा में, 17 को सांचैर में, 21 को हाडेचा में, 24 को सामान्य चिकित्सालय जालोर में, 28 को आहोर में, 29 को सायला में, 1 दिसम्बर को भीनमाल में, 5 को जसवन्तपुरा में, 8 को रानीवाडा में, 11 को सांचैर में एवं 12 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाडेचा में शिविर लगाया जायेगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त पंजीकृत दिव्यांगों को जिला मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक चिकित्सालय में प्रति सोमवार व बुधवार को विशेष शिविर आयोजित किये जाकर उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा दिये जायेगे इसलिए पंजीकृत दिव्यांग अपनी सुविधा अनुसार उक्त शिविरों में चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होकर प्रमाण पत्रा प्राप्त कर सकेगें।

उन्होनें सभी बीसीएमओं को निर्देशित किया कि वे शिविरों की आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करते हुए शिविर में प्राप्त विशेष योग्यजनों के प्रमाण पत्रा प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

----000---

संयुक्त राष्ट्र दिवस समारोह का होगा आयोजन
जालोर 23 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर संयुक्त राष्ट्र दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र संघ की गतिविधियों एवं उसकी सार्थकता से जन साधारण को अवगत करवाया जाएगा। इस दिवस पर संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज फहराया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में भी संयुक्त राष्ट्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

---000---

अजा-जजा अत्याचार सम्बन्धी बैठक 24 को
जालोर 23 अक्टूबर । जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी मासिक बैठक अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 24 अक्टूबर को मध्यान्ह 3.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

----000---

जैसलमेर बीएडीपी में शत्-प्रतिषत कार्यो के उपयोगिता राषि का प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करें-जिला कलक्टर



जैसलमेर बीएडीपी में शत्-प्रतिषत कार्यो के उपयोगिता राषि

का प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करें-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए इस कार्यक्रम से जुडें लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2015-16 और 2016-17 के जितने भी कार्य पूर्ण हो गए है उन सभी कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र ही जिला परिषद में पेष कर दें। उन्होंने विषेष रूप से जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उनके स्वीकृत कार्यो में जिन कार्यो पर जितनी राषि व्यय कर दी है उसके शत्-प्रतिषत का राषि उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र ही पेष करें। उन्होंनें शत्-प्रतिषत कार्यो के उपयोगिता राषि का प्रमाण पत्र तत्काल ही पेष करने के निर्देष दिये।

आधारभूत सुविधाएं विकसित करें

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंने बीएडीपी में विषेष रूप से आमजन से जुडें पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे इसमें विषेष रूचि दिखाकर कार्यो को निर्धारित की गई समयसीमा में पूर्ण करावें। उन्होंनें बैठक में वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के कार्यो की प्रगति की लाईन डिपार्टमेन्ट वार विस्तार से समीक्षा की एवं कार्य देरी पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंनें कहा कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार का पैसा है इसलिए समय पर आंवटित धनराषि को खर्च कर आधारभूत सुविधाएं विकसित करावें।

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 तक के सभी कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंनें कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी के कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखें एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बैठक में कार्यकारी एजेन्सीवार स्वीकृत कार्यो, पूर्ण कार्यो के साथ ही यूसी समायोजित की राषि के बारे में जानकारी दी वहीं कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पूर्ण हुए कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र अतिषीघ्र पेष करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, पीडब्लयूडी सुनील कालानी, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, सांकड़ा नारायणलाल सुथार, जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियन्ता पराग स्वामी, एस.डी. सोनी के साथ ही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिन पंचयतों में सौ से अधिक श्रमिक नियोजित है उन कार्यो

का बीडीओ निरीक्षण कर रिपोर्ट पेष करें-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओ की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिन पंचायतों में महानरेगा कार्यो पर 100 से अधिक नियोजित है उनका विकास अधिकारी कार्यवार निरीक्षण कर रिपोर्ट पेष करें। उन्होंनें विषेष रूप से जेटीए को सख्त निर्देष दिये कि वे आज ही यात्रा कार्यक्रम बनाकर पेष करें एवं प्रभावी ढंग से ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर महानरेगा के साथ ही अन्य योजनाओं के विकास कार्यो का निरीक्षण करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा पर श्रमिकों के नियोजन में बढोतरी लाने के साथ ही बकाया दायित्वों का भुगतान शीघ्र करावें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि जितने भी बकाया कार्य है उनकों अतिषीघ्र पूरा करने की कार्यवाही कर दें।बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही विकास अधिकारी एवं अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि श्रमिकों को किसी भी सूरत में देरी से भुगतान न हो इस बात का विकास अधिकारी विषेष ध्यान रखें एवं विलम्ब होने पर संबंधित से क्षतिपूर्ति राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे समीक्षा के दौरान विकास अधिकारी सांकडा को निर्देष दिये कि वे महानरेगा में विभिन्न बिन्दुओं पर विषेष ध्यान देकर प्रगति लावें ताकि जिले की रैंकिंग में बढोतरी हो। उन्होंनें शून्य उपस्थिति मस्टरोल प्राप्त होने को गंभीरता से लिया एवं सख्त निर्देष दिये कि इस प्रवृति को खत्म कर दें एवं यह स्थिति शून्य हो यह सुनिष्चित करें। उन्होंनें फ्लेगषिप योजना के तहत फाॅर्म पाॅण्ड, खेल मैदान, खाद्य गोदाम, केटल शेड, मुक्तिधाम इत्यादि के कार्यो की स्वीकृति जारी करने के निर्देष दिये।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 अक्टूबर तक तीसरी किष्त जारी करावें

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुए आवासों में 30 अक्टूबर तक आवासों का निर्माण कर तीसरी किष्त जारी करावें। उन्होंनंे जिन समितियों में प्रथम व द्वितीय किष्त जारी होने में जो अन्तर आ रहा उसको किष्त जारी करके बराबर की स्थिति में लावें। उन्होंनंे विकास अधिकारियों व जेटीओं को इन आवासों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देष दिये।

दिव्यांगों को योजनाओं से लाभान्वित करावें

जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि जिले में जितने दिव्यांग पेंषन धारी है उन सभी की विकास अधिकारी सूची प्राप्त कर उन सभी को महानरेगा के साथ ही अन्य योजनाओ में लाभान्वित करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे सबसे पहले ऐसे दिव्यांग जो बीपीएल, एससी-एसटी है उनकों पहले एवं उसके बाद जिसके बाद शेष रहें लघु एवं सीमान्त दिव्यांग व अन्य दिव्यांगों को अगले सप्ताह तक महानरेगा में केटेगरी 2 मेें स्वीकृत कर लाभान्वित करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिये कि जो दिव्यांग स्कील्ड डवलेपमेन्ट प्राप्त करने योग्य है उनकी भी सूची ग्राम सेवकों से ग्राम पंचायत वार प्राप्त करें ताकि उन्हें कौषल विकास का प्रषिक्षण प्रदान किया जा सकें।

बकाया शौचालयों का भुगतान 7 दिवस में करावें
जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिन लाभार्थियों ने शौचालय का निर्माण पूरा करा लिया है उन सभी बकाया रहें लाभार्थियों को सात दिवस में भुगतान कराने के विकास अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंनें इस कार्य को गंभीरता के साथ लेते हुए प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये।

इन्होंनें दी जानकारी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने बैठक में विकास अधिकारियों को महानरेगा के तहत अपूर्ण कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महानरेगा के तहत 1198 कार्य चल रहें है जिन पर 19184 श्रमिक कार्यरत है। उन्होंनें बैठक के दौरान विलंबित भुगतान, बकाया दायित्वों, आधार सीडिंग, जाॅब कार्ड सत्यापन, जियो टेगिंग की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होंनें औसत मजदूरी में बढोतरी लाने के निर्देष दिये।

----000----

ग्राम पंचायत धायसर में रात्रि चैपाल मंगलवार को

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। ग्राम पंचायत धायसर में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार, 24 अक्टूबर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

जैसलमेर, 23 अक्टूबर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषों की पालना में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिलाधिकारियों को पत्र प्रे्रषित कर निर्देषित किया कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय एकता की शपथ का सामूहिक आयोजन करायेगें। उन्होंनें बताया कि जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड का भी आयोजन किया जाएगा।

-----000-----

प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 23 अक्टूबर। अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्रीजी के 15 सूत्री कार्यक्रम की त्रैमासिक प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में बुधवार, 25 अक्टूबर को अपरान्ह् 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने यह जानकारी दी।

-----000-----

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में आज लगेगा

दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रमाणीकरण षिविर


जैसलमेर, 23 अक्टूबर। विषेष योग्यजनों के पंजीयन के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के तहत प्रथम चरण मे विषेष योग्यजनों का पंजीयन किया गया था उनके लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना द्वारा द्वितीय चरण में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविरों के लिये जारी किए गए कार्यक्रमों की कडी मंे 24 अक्टूबर, मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्राम पंचायत भूर्जगढ ,फलसूण्ड ,झाबरा ,मानासर ,पन्नासर ,रातड़िया , एवं स्वामी जी की ढांणी के विषेष योग्यजनों के मेडिकल टीम द्वारा जांच की जाकर उनके आॅनलाईन विषेष योग्यजन प्रमाणपत्र जारी किए जायेगें।

27 व 28 अक्टूबर को नाचना में षिविर

इसी प्रकार 27 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत नाचना, अजासर, आसकन्द्रा, अवाय, बाहला, भारेवाला व बोडाना के विषेष योग्यजनों के प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें। 28 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत चिन्नू, जालूवाला, मदासर, नोख, पांचे का तला, सत्याया, शक्तिनगर, ताडाना, टावरीवाला के पंजीकृत विषेष योग्यजनों की मेडिकल टीम की जांच की जाकर उनके विषेष योग्यजन प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें।

जिला कलक्टर ने संबंधित ग्राम पंचायतों के दिव्यांगजन जिन्होंनें प्रथम चरण में आॅनलाईन पंजीयन करवाया था वे निर्धारित तिथि को अधिक से अधिक विषेष योग्यजन षिविर स्थल पर पहंुचकर निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करें और इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठाएॅं।



---000---

बाड़मेर अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 26 को



बाड़मेर अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 26 को
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता 26 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने संबंधी बैठक तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंघित बैठक 27 को
बाडमेर, 23 अक्टूबर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2018 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंघित बैठक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिला कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को सायं 4.00 बजे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।