शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

जैसलमेर , तहसील कार्यालय के दोनो आर आई.शुक्रवार को हुए एक साथ सेवानिवृत



 
जैसलमेर , तहसील कार्यालय के दोनो आर आई.शुक्रवार को हुए एक साथ सेवानिवृत
उन्हें दी गई भावभीनी विदाई एवं बधाई
जैसलमेर ,29 सितम्बर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित तहसील कार्यालय में कार्यरत दोनों वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक प्रकाषचन्द्र सेन और प्रेमसिंह चैहान के द्वारा अपनी-अपनी 36 वर्षीय राजकीय सेवाएॅं संतौषजनक ढंग से पूर्ण कर लेने पर शुक्रवार को सेवानिवृत हुए।

तहसील कार्यालय में राजस्व परिवार की ओर से सेवानिवृति समारोह आयोजित कर तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,भू-अभिलेख निरीक्षकों ,पटवारियों एवं कार्मिकों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

सेवानिवृति समारोह के दौरान तहसीलदार विरेन्द्रसिंह ने आर.आई प्रकाष चन्द्र को पहनाया वहीं श्री प्रेमसिंह चैहान को नायब तहसीलदार भागीरथसिंह लखावत ने साफा पहनाया एवं तहेदिल समस्त राजस्व परिवार द्वारा शाॅल ,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर तहसील कार्यालय जैसलमेर के समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक , पटवारी ,राजस्व कर्मचारी एवं सेवानिवृत हुए निरीक्षकों के परिवारजनों ने ढौल ढमाकों के साथ विदाई दी।

बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह मंे

होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


बाडमेर, 01 अक्टूबर। जिले में 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अंतरराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस दौरान जांगिड़ पंचायत भवन विश्वकर्मा सर्किल मंे पात्र वृद्धजनों के पेन्शन आवेदन पत्र तैयार करवाने, पात्र व्यक्तियों की बंद पेंशनों को चालू करवाने, वयोंवृद्ध जनों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वरिष्ठ नागरिकों का चिकित्सीय परीक्षण करवाने, वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरों में वृद्वजनों का सम्मान,उनकी चिकित्सा जॉंच एवं उन्हें आवष्यक उपकरण अथवा दवा वितरण का कार्य संपादित करवाया जाएगा। इसके उपरांत 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन बापू कालोनी मंे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

उन्हांेने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे श्योर संस्थान मंे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

जालोर संसदीय सचिव 4 अक्टूबर को जालोर के दौरे पर


 जालोर संसदीय सचिव 4 अक्टूबर को जालोर के दौरे पर
जालोर, 29 सितम्बर। राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 4 अक्टूबर को जनसुनवाई करेंगे एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 3 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे जयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम वे जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे। संसदीय सचिव 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करेंगे तथा प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे । वे दोपहर 2.30 बजे से क्षेत्राीय भ्रमण करेंगे तथा सायं 5 बजे जालोर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

महात्मा गांधी जयन्ति पर होगा माल्यार्पण व रामधुन कार्यक्रम का आयोजन
जालोर, 29 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ति पर माल्यार्पण व रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 2 अक्टूबर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ति पर गांधी चैक व जिला कलक्टर परिसर में महात्मा गांधी के स्मारक पर महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा गंाधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयेजन किया जाएगा।

, ---000--

आकोली में वित्तीय साक्षरता शिविर में बैंकिंग कार्यो व योजनाओं की दी जानकारी
जालोर, 29 सितम्बर। भारतीय रिजर्व बैंक, वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग के तत्वाधान में आकोली ग्राम में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणांे को बैंकिंग कार्यो व योजनाओं में बारे में जानकारी दी गई।

शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के सहायक महाप्रबन्धक आर.पी.पालीवाल ने ग्रामीणों को बैंक बचत खाते का महत्व, बैंक खाते से होने वाले लाभों, एटीएम कार्ड के उपयोग करने, एटीएम सेे होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए एटीएम उपयोग करने से पूर्व रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने एवं समय पर ब्याज आदि का भुगतान कर ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त करने की बात कही।

वित्तीय सााक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने प्रधानमंत्राी जनधन योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बचत खाताधारकों को बीमा करवाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी हुए मोबाईल पर आने वाले फर्जी काॅल के बारे में सावधानी रखने, बैंक खाता, एटीएम व पिन नम्बर, आधार नम्बर नहीं बताने की बात की तथा कहा कि बैंक कभी भी खााता, एटीएम संबंधी फोन पर नहीं मांगती हैं। भारतीय स्टेट बैंक बागरा जयकिशन मीण ने ग्रामीणों को बैंक की ऋण योजनाओं यथा कृषि ऋण, गृह ऋण, शिक्षा ऋण सहित विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अग्रणी बैंक प्रबन्धक एम.एस.राठौड़ ने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आकोली सरपंच सहित गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

---000---

मोहर्रम पर्व के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 29 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जालोर जिले मेें मोहर्रम (ताजिया) के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 1 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जिले में 1 अक्टूबर को मोहर्रम (ताजिया) के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त पर्व पर अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

18 व्यक्तियों के परिजनों को 9 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति
जालोर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने आकस्मिक दुर्घटनाओं में 18 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 9 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता रािश स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के बागरा निवासी मुरली मनोहर पुत्रा पुखराज मेवाड़ा व मादलपुरा ग्राम के मंजूर शाह पुत्रा नसीब शाह मुसलमान, आहोर तहसील क्षेत्रा के कोटड़ा के झुमरदास पुत्रा वरदीदास सन्त, बावडी ग्राम के सोनु उर्फ हिना पुत्राी कालूराम कुम्हार, सेदरिया कुपावतान के करणसिंह पुत्रा सुमेरसिंह राजपूत व बरवा ग्राम के रविन्द्र कुमार पुत्रा छत्तरसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा तहसील के डोडवाडिया निवासी रमेश कुमार उर्फ ईश्वरलाल पुत्रा मकनाराम भील,रामपुरा (सिलासन) के नवाराम पुत्रा रूपाराम रेबारी, रानीवाड़ा खुर्द के हरीश उर्फ हरीराम पुत्रा तोलाराम भील व सिंघावास ग्राम के प्रकाश गिरी पुत्रा छैल गिरी गोस्वामी, सांचैर तहसील के गोलासन निवासी पारसाराम पुत्रा ंिहंगोलाराम मेघवाल, इन्द्रा काॅलोनी सांचैर के त्रिभुवन नारायणसिंह पुत्रा विरेन्द्रसिंह जाट, सांकड के घोलाराम पुत्रा हरीराम विश्नोई व विक्रम उर्फ भुपेन्द्र कुमार पुत्रा मोहनलाल मेघवाल, खारा के शैतान पुत्रा कृष्ण भील व सांचैर के निकुल पुत्रा अरविन्द कुमार नाई तथा चितलवाना तहसील के दूठवा निवासी रमेश कुमार पुत्रा गंगदाराम भील व झाब के ठाकराराम पुत्रा दयाराम तुरी (भाट) की विभिन्न तिथियों पर हुई आकस्मिक दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं तथा मुख्यमंत्राी की ओर से मृतकों के आश्रितों को संवेदना प्रकट की गई हैं।

---000---

विधायक कोष से 3 कार्यो के लिए 17 लाख की राशि की स्वीकृति
जालोर, 29 सितम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 3 कार्यो के लिए 17 लाख की राशि की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर सांकरणा ग्राम पंचायत में छगनसिंह रावताजी के मकान से श्मशान भूमि तक व प्रहलादसिंह गेनाजी के नोहरे से पंचमुखी हनुमानजी मंदिर तक नाला नाली मय इन्टरलाॅकिंग खरंजा निर्माण के लिए 9 लाख 20 हजार तथा देवकी ग्राम में पटवार भवन की चार दिवारी के निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 80 हजार रूपयों की वित्तीय व प्रथम किश्त हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर आदर्श रा.उ.मा.वि.नून में चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 29 सितम्बर। जालोर शहर में 30 सितम्बर शनिवार को 11 केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में 30 सितम्बर शनिवार को विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए 11केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में शिवाजी नगर, चामुण्डा माता मंदिर रोड़, ऋषभ नगर, रूप नगर, पीएचइडी काॅलोनी, पीएनटी काॅलोनी, लक्ष्मी नगर, पोलजी नगर, रेल्वे स्टेशन रोड़ व नागौर काॅलोनी में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

---000---

अल्पसंख्यक छात्रावृति के लिए नवीन आॅनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ी
जालोर, 29 सितम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक व मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के नवीन आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मिश्रीमल गर्ग ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से उच्चतर) व मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के नवीन आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान के नवीन निर्देशानुसार अल्पसंख्यक छात्रावृति के आॅनलाईन आवेदन में अब निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्रा अपलोड करना अनिवार्य किया गया है।

---000---

बाड़मेर,राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक 3 को



बाड़मेर,राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक 3 को
बाड़मेर, 29 सितंबर। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संबंध मंे 3 अक्टूबर को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे दोपहर 12.30 बजे बैठक रखी गई है। इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे, स्वयंसेवी संगठनांे,मीडिया के प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाड़मेर। यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी ने की 108 दीपो से माँ दुर्गा की आराधना

बाड़मेर। यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी ने की 108 दीपो से माँ दुर्गा की आराधना

बाड़मेर। नवरात्र पर्व जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चारों ओर गरबा की धूम मची हुई है. शहर के हमीरपुरा चौक में जय माँ अम्बे युवा ग्रुप तत्वधान में आयोजित हो रहे भव्य गरबा महोत्सव के दौरान इन दिनों धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है। इसी क्रम में 108 दीपो की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी , महंत नारायणपुरी ,रमेशसिंह इन्दा , महेश सोनी ,सुरेश जाटोल ,ग्रुप अध्यक्ष जगदीश परमार, छगनसिंह चौहान ,हितेन ठकर , सहित बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने 108 दीपो से मां दुर्गा की आराधना कर महाआरती का लाभ लिया। माँ दुर्गा की महाआरती के बाद युवतियों की टोली के साथ यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी ने गरबा पंडाल में पहुंच उत्साह व जोश के साथ डांडिया टकराते हुए गरबा नृत्य किया। जिसके बाद फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अगल अलग रूप की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कर प्रतियोगिता में भाग लिया, नन्हे-मुन्ने बच्चों की इस विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता को देखने लोगो का हुजूम उमडा । मां दुर्गा की आराधना के साथ शुरू हुऐ कार्यक्रम व गरबों का दौर देर रात तक जारी रहा। 

बाड़मेर,प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश



बाड़मेर,प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश
बाड़मेर, 29 सितंबर। बांसवाड़ा मंे 7 से 10 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाली राजस्थान स्टेट इंटर डिस्ट्रिक सिविल सर्विस बेडमिटन टुर्नार्मेंट के लिए प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा की मेजबानी मंे 28 से 30 अक्टूबर के मध्य राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए टेबल टेनिस, वालीबाल, कबडडी, टेनिस, बेडमिटन एवं बास्केटबाल खेलांे की प्रतियोगिताआंे के लिए जोधपुर संभाग की टीम का चयन किया जाना है। इसके लिए कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को जन सुनवाई करेंगे
बाडमेर, 29 सितंबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

महात्मा गांधी की जयन्ती पर रामधुन का आयोजन होगा
बाडमेर, 29 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को उक्त कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम करीबन 45 मिनट का होगा।

बाड़मेर, गुमशुदा की सूचना देने पर मिलेगा दो हजार का इनाम



बाड़मेर, गुमशुदा की सूचना देने पर मिलेगा दो हजार का इनाम
बाड़मेर, 29 सितंबर। बालोतरा क्षेत्र मंे गुमशुदगी के मामले मंे गुमशुदा ओमप्रकाश की सूचना देने पर दो हजार रूपए की इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि सिमालिया निवासी श्रीमती अमिया देवी पत्नी मूलाराम ने अपने पुत्र ओमप्रकाश पुत्र मूलाराम कलबी के गुमशुदा होने पर उसकी तलाश कर न्यायालय मंे पेश करने के लिए जोधपुर न्यायालय मंे याचिका दायर करवाई है। गुमशुदा ओमप्रकाश की काफी तलाश करने पर उसका पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि जो गुमशुदा ओमप्रकाश के बारे मंे सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस की मदद करेगा, उस व्यक्ति को पुलिस की ओर से दो हजार रूपए नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बाड़मेर सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा कायम रखने की अपील



बाड़मेर सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा कायम रखने की अपील
-कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे शांति समिति की बैठक आयोजित।
बाड़मेर, 29 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे आपसी सदभाव एवं सौहार्द्व से त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। शांतिपूर्वक एवं हर्षाेल्लास से त्यौहार मनाने की मिसाल को कायम रखें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में मोहर्रम तथा दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर में सभी वर्गो के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है ,जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। जिला कलक्टर ने इस परंपरा को कायम रखने तथा जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की। जिला कलक्टर ने किसी भी प्रकार की अफवाहांे पर ध्यान नहीं देने एवं किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध मंे जिला प्रशासन अथवा पुलिस को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने सोशियल मीडिया पर भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री डालने पर ठोस कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान ताजियों के जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर साफ सफाई करने, दुकानों के आगे लगे तिरपालों को हटाने, निर्माणाधीन मकानों की सामग्री और मलवा आदि हटाने तथा रास्तें मे पेडों की टहनियों, बिजली, टेलीफोन तथा केबल के तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने ताजिया निकलने के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने, बिजली के तारों से करन्ट आने की आशंका के मद्देनजर तकनीकी कर्मचारी ताजिये के साथ रखने तथा जूलुस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ताजिये के जूलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने को कहा।

जिला कलक्टर नकाते ने दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर एवं जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि त्यौहारांे के दौरान पुलिस की ओर से समुचित माकूल इंतजाम किए जा रहे है। उन्हांेने आमजन से सहयोग की अपील की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पटाखे छोड़ते समय बच्चांे को विशेष सावधानी बरतने के संबंध मंे अभिभावक समझाइश करें। बैठक में आयुक्त डा.गुंजन सोनी, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी , पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, आल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, लाइसेंसदार नजीर मोहम्मद, एडवोकेट अम्बालाल जोशी, विश्व हिन्दू परिषद के ओमप्रकाश मधुप, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, बसंत खत्री, नसीर मोहम्मद, हाजी गनी, महेश पनपालिया, कैलाश कोटडि़या,ललित बोथरा सहित विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।

मोहर्रम के मद्देनजर निषेधाज्ञाः जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर एक अक्टूबर को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर जिले में साम्प्रदायिक सदभाव तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। यह आदेश 29 सितंबर को प्रातः 6 बजे से लागू होकर 3 अक्टूबर को रात 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावी रहेगा।

जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि के दौरान जिले की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं कर सकेंगे तथा ना ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञा पत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मे जमा कराने के लिए विचरण पर लागू नहीं होगा। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। निषेधाज्ञा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चल सकेगा, नहीं ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। बाडमेर जिले के बाजारों एवं सड़कों पर कोई व्यक्ति ऐसे कोई नारे बाजी नहीं करेंगे, जिसके कारण किसी अन्य समुदाय अथवा वर्ग के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे, ना ही कोई व्यक्ति किसी के व्यवसाय मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएगा।

मजिस्टेªट नियुक्तःजिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मोहर्रम ताजिया के जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह विजयादशमी के अवसर पर बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे झांकी एवं रावण दहन के कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर शहर मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, बालोतरा मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

बाड़मेर-शहर के चौराहे एवं महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गोद लेने की शुरूआत,ग्रुप ४ पीपल ने इंदिरा सर्किल लिया गोद



बाड़मेर शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करेंःनकाते
बाड़मेर-शहर के चौराहे एवं महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गोद लेने की शुरूआत,ग्रुप ४ पीपल ने इंदिरा सर्किल लिया गोद 
बाड़मेर, 29 सितंबर। शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करें। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद का प्रयास है कि शहर के सौन्दर्यकरण के साथ चौराहांे एवं सड़क मार्गाें को विकसित किया जाए। इसके लिए भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन आगे आए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शहर के सौन्दर्यकरण के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शहर के स्वच्छ बनाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। आमजन से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने कहा कि चौराहों, सड़क मार्गाें एवं पिकनिक स्थलांे को विकसित करने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्हांेने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने मंे भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन एवं आमजन यथासंभव सहयोग करें। बैठक के दौरान गौतम जैन ने वी.एस. कृषि उपज मंडी की ओर से अंबेडकर एवं महावीर सर्किल, कैलाश कोटडि़या ने लघु उद्योग भारती एवं लायंस क्लब मालाणी की ओर से विवेकानंद सर्किल को गोद लेने के साथ स्टेशन रोड़ के सौन्दर्यकरण की जिम्मेदारी संभालने की घोषणा की। इसी तरह गु्रप फोर पीपल के चंदनसिंह भाटी ने इंदिरा सर्किल, एनसीसी के आदर्श किशोर ने शहीद सर्किल से रामूबाई स्कूल तक सड़क की सार संभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। एनसीसी की नगर परिषद की ओर से इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। केयर्न इंडिया ने मल्लीनाथ सर्किल, जगदीश पुरोहित ने डीसीबी की ओर से लक्ष्मी सिनेमा से आरओबी तक सड़क की मेटनेंस एवं पौधारोपण करवाने की घोषणा की। भारत विकास परिषद ने कलेक्ट्रेट से जैसलमेर रोड़, गर्ल्स कालेज की प्राचार्य ललिता मेहता ने बाल मंदिर रोड़ की सारसंभाल एवं जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सर्किट हाउस से जसदेर धाम तक पौधारोपण एवं सड़क की सारसंभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। जिला कलक्टर नकाते ने गु्रप फोर पीपल एवं महिला महाविद्यालय की छात्राआंे के जरिए विभिन्न स्थानांे पर पेटिंग करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य संस्थाआंे को चौराहे एवं सड़क मार्ग गोद लेने के लिए नगर परिषद को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, राजवेस्ट के विनोद विटठल, एडवोकेट मदनलाल सिंघल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटोल, अशोक कुमार गीगल, केयर्न आयल एंड गैस समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर शहर मंे लगे अवैध विज्ञापन बोर्डाें एवं पोस्टर हटाने के निर्देश दिए।

इन चौराहांे, पिकनिक स्थलांे एवं सड़क मार्गाें का प्रथम चरण मंे होगा विकासः नगर परिषद की ओर से प्रथम चरण मंे कारेली, वेणासर, रातानाडा को पिकनिक स्थल एवं अंबेडकर सर्किल, महावीर सर्किल, शहीद सर्किल, इंदिरा सर्किल, मल्लीनाथ सर्किल, विवेकानंद सर्किल, तनसिंह सर्किल तथा सड़क मार्गाें मंे अहिंसा सर्किल से गांधी चौक, अंिहंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, विवेकांनद सर्किल से सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट बंगले से पांच बत्ती चौराहे, सुभाष चौक से अंबेडकर सर्किल, पांच बत्ती से तनसिंह सर्किल, अहिंसा सर्किल से सुभाष चौक, शहीद सर्किल से रामुबाई स्कूल तक को विकसित किया जाएगा।

नई दिल्ली शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर ‘युवा रत्न’ सम्मान बांटे

नई दिल्ली  शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर ‘युवा रत्न’ सम्मान बांटे
भारत को सशक्त बनाने के लिए भगत सिंह का जोश चाहिए: गणि राजेन्द्र विजय

नई दिल्ली, 29 सितम्बर 2017
शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस के अवसर पर हिंदी भवन आॅडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में समाज एवं राष्ट्र की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को ‘युवा रत्न’ सम्मान बांटे गए। मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महान बलिदानी एवं क्रांतिकारी भगत सिंह की देशभक्ति की भावना को प्रभावी प्रस्तुति दी गई। अनेक गैरसरकारी संगठनों एवं सांस्कृतिक मंचों के द्वारा देशभक्ति के गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मौजूद युवाओं में जोश भरा। 
भगत सिंह युवा क्रांति दल एवं सुखी परिवार फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस समारोह में लोकसभा सांसद डाॅ. साक्षी महाराज, सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे श्री किरणजीत सिंह सिद्धू, अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के पोते श्री अशफाक उल्ला, पत्रकार एवं साहित्यकार श्री ललित गर्ग, राजनीतिक सलाहकार श्री राज बहादुर, किसान यात्रा संदेश के संपादक पं. नरेन्द्र शर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी, बहुजन समाज पार्टी (बाबासाहब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. बनारसी दास, मां योगशक्ति, डाॅ. कमल टावरी आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने इस अवसर पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने, संसद परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने एवं उनके जन्म स्थान पर बन रहे संग्रहालय को यथाशीघ्र दर्शकों के लिए खोलने की मांग की। 
डाॅ. साक्षी महाराज ने कहा कि देश जटिल हालातों से गुजर रहा है। लगता है एक और स्वतंत्रता संग्राम करना होगा। उन्होंने भगत सिंह की जन्म जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने युवकों से आह्वान किया कि वे भगत सिंह की तरह क्रांतिकारी बनें, न कि आतंकवादी।
गणि राजेन्द्र विजय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत को सशक्त बनाने के लिए भगत सिंह का जोश एवं महात्मा गांधी की अहिंसा दोनों को समन्वित रूप से विकसित करना होगा। यह हमारे देश की राजनीतिक दुर्बलताएं एवं दुर्भावनाएं हैं कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी हम भगत सिंह को भारत रत्न तक नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य है कि आज के युवा भगत सिंह के निस्वार्थ बलिदान के बारे में जाने और प्रेरणा लें। इससे उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होगी और वे देश के अच्छे नागरिक बनेंगे। सुखी परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री ललित गर्ग ने भगत सिंह की जीवन से जुड़ी घटनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुति दी। इस आयोजन की सफलता में भगत सिंह युवा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सिंह बागी, श्री सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी एवं पं. नरेन्द्र शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

बाड़मेर 2 बच्चों को टांके में डालकर महिला ने की ख़ुदकुशी, पति भी कूदा टांके में, 3 की मौत



बाड़मेर 2 बच्चों को टांके में डालकर महिला ने की ख़ुदकुशी, पति भी कूदा टांके में, 3 की मौत

बायतू – गिड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेऊ के गाँव जसनाथपुरा एक ह्रदय को हिलाने वाली घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरदेवी पत्नी भोलाराम उम्र 25 जाति मेघवाल, भोलाराम पुत्र सोनाराम उम्र 27, प्रकाश पुत्र भोलाराम उम्र 2 साल की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार महिला ने अपने नन्हे बच्चों को पानी के टांके में डालने के बाद खुद अपने कमरे में फांसी खा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मरने से पहले महिला ने अपने पीहर वालों को फोन पर बताया कि मैंने मेरे दोनों बच्चों को टांके में डाल दिया है और अब मैं फांसी खाकर मर रही हूँ, ये मेरी अंतिम बात है। इतना कहकर फोन काट दिया तब पीहर वालों ने भोलाराम के परिवार के भाईयो को अवगत कराया। तो उसके परिवार के लोग दौड़कर आए और टांके में से दोनों बच्चों को बाहर निकाला, तब तक दो साल के बच्चे की मौत हो चुकी थी।




भोलाराम परेऊ से अपने भाई के साथ ढाणी आया और इस घटना को देखकर सहन नहीं कर सका और वह वहां से मोटरसाइकिल लेकर घर से लापुंदड़ा की ओर निकल गया। गाँव के लोगों ने ढूंढा मगर नहीं मिला। कुछ दूर लेगो की ढाणी में बने टांके के ऊपर दो मोबाइल फोन व चप्पल पड़े देखकर मंदिर पर बैठे लोगों को शंका हुई तो पास में ही हनुमान मंदिर पर बैठे लोगों को बताया तो पता चला कि परेऊ का मेघवाल कहीं चला गया है। उन्होंने परेऊ फोन पर इतला दी तो परेऊ के ग्रामीण टांके पर गये टांका गहरा व पानी से भरा हुआ होने व ज्यादा मशक्कत करने पर भोलाराम का शव टांके से बाहर निकाल कर पुलिस की मौजूदगी में ढाणी लाए व पांच साल की बच्ची को उल्टा कर पानी निकाल कर परेऊ अस्पताल ले गए।




समय पर उपचार होने से बच्ची बच गई,

भोलाराम मेघवाल के परिवार में पति पत्नी व दो बच्चों का परिवार में से अब सिर्फ एक पांच साल की बच्ची बची है, जिसका रो-रो कर हाल बुरा है।




मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बाड़मेर व पुलिस सहायक उप निरीक्षक मय जाब्ते ने घटना स्थल का ब्योरा लिया। घटना की जानकारी के बाद पति-पत्नी व बच्चे का शव बायतू की मोर्चरी में भिजवाया। कल सुबह परिवार व महिला की पीहर वालों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा

बाड़मेर कुकुरमुत्तों की तरह कहाँ से आ गई संस्थाएं।प्रमुख सचिव के दौरे में लगाए फर्जी बेनर*

बाड़मेर कुकुरमुत्तों की तरह कहाँ से आ गई संस्थाएं।प्रमुख सचिव के दौरे में लगाए फर्जी बेनर*

*बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता के दौरे में राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के एन वक्त पहले मेडिकल हेल्थ मुद्दे पे कागजो में काम कर रही कुछ संस्थाओंो के बेनर्स लगे।जबकि इन संस्थाओं को कभी अस्पताल में काम करते नही देखा।मगर शासन सचिव से नम्बर बढ़ाने की होड़ में रातों रात बेनर्स तैयार करवा कर उन स्थानों पे लगवा दिए जहां जहां सचिव को जान था। मजे की बात प्रनुख चिकित्सा अधिकारी ने इनको पोस्टर बेनर लगाने से रोक नही सके।।अस्पताल परिसर में कभी कोई संस्तान कार्य करते नही दिखी।कुछ संस्थाओं ने अपनी दुकानदारी जमाने के लिए वीनू गुप्ता की नजरों ने खुद को कार्य वाले साबित करना चाहते थे। इन संगठनों का कोई मोरल नही है।दिखावा करके पैसा ऐंठन एक मात्र  उद्देश्य है  एक संगठन ने तो लाइफ लाइन एक्सप्रेस के उद्घाटन का प्रेस नोट ऐसे खुद ने जारी किया जेसे प्रमुझ शासन सचिव का कार्यक्रम इस संगठन ने ही करवाया।।मजे की बात बहती गंगा में इस संगठन ने हाथ  धोने का असफल प्रयास किये।।छपास रोग से ग्रसित संगठन प्रशासन पर हावी है।।कलेक्टर सहित जन प्रतिनिधि और अधिकारीअस्पताल  के इतने निरीक्षण करते है कभी किसी स्वयं सेवी संगठन को काम करते देखा।।फिर योजनाओं के या जागरूकता के बैनर लगाने होते तो पहले ही लगा देते सचिव के दौरे पे ही क्यों याद आये।।

बुधवार, 27 सितंबर 2017

जोधपुर – बाडमेर रोड पर धवा-डोली के टोल नाके पर फायरिंग



जोधपुर – बाडमेर रोड पर धवा-डोली के टोल नाके पर फायरिंग

दस गाडिय़ों भरकर आए तीन दर्जन से अधिक बदमाशों ने की तोडफ़ोड़, हथियार की नोंक पर नाकाबंदी तोड़कर हुए फरार

जोधपुर। संभाग के बाड़मेर जिले में कल्याणपुर थानान्तर्गत डोली टोल नाके पर बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग हो गई। यहां करीब दस बिना नम्बरी गाडिय़ों में भरकर आए तीन दर्जन से अधिक बदमाशों ने हवाई फायर कर तोडफ़ोड़ की। कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नकदी लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन हाथियारों की नोंक पर वे नाकाबंदी तोड़ फरारा हो गए। बदमाशों को पकडऩे के लिए जोधपुर तक नाकाबंदी करवाई गई है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर की ओर से बिना नम्बर की गाडिय़ां लेकर गलत साइड से डोली टोल प्लाजा के कार्यालय में पहुंचे करीब तीन दर्जन बदमाशों ने हवाई फायर कर कार्यालय के शीशों पर लाठियों से वार करना शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर तोडऩे के बाद चार आने और चार जाने के बूथ में तोडफ़ोड़ कर कर्मचारियों को लाठियों से पीटा और नकदी चुरा कर फरार हो गए। कर्मचारियों ने पास के खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर कल्याणपुर थानाधिकारी भंवरसिंह पोकरणा मय जाब्ता मौके पर पंहुचकर धवा चौकी, झंवर, बोरानाडा, लूणी थानों में नाकाबन्दी करवाई। धवा चौकी में बदमाश हथियार की नोंक पर भागने में कामयाब हो गए।




घटना के बाद यहां कार्यरत अधिकांश कर्मचारी अपना जरूरी सामान व बैग वगैराह छोड़ कर घर चले गए। गौरतलब है कि यहां करीब चालीस कर्मचारी कार्यरत है जिन्होंने जैसे ही फायरिंग की आवाज सुनी, वे जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। कोई खेतों में भाग गया तो कोई आसपास के क्षेत्र में छिप गया। जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में चार-पांच जने घायल हुए, लेकिन वे इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे। घटना के बाद कर्मचारियों ने टोल नाका खाली कर दिया। इसके चलते यहां टोल टैक्स लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में नाका टोल फ्री हो गया।




नाकाबंदी में पकड़े 55 लाख रुपए,दो लोग हिरासत में




जोधपुर-बाड़मेर रोड पर बुधवार शाम को डोली टोल नाके पर हुई फायरिंग की घटना के बाद अपराधियों के जोधपुर की तरफ भागने की सूचना पर की गई नाकाबंदी में करवड़ पुलिस ने करीब 55 लाख की नगदी बरामद की है। बिना नंबरी इनोवा को जब्त करने के साथ नगदी को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की तरफ से की जाएगी।




एसीपी भोपालसिंह लखावत ने बताया कि बुधवार शाम को जोधपुर-बाड़मेर रोड पर बाड़मेर जिले के डोली टोल नाके में हुई फायरिंग की घटना के बाद जोधपुर पुलिस कमिनरेट की तरफ से जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। इस बीच करवड़ पुलिस की तरफ से की गई नाकाबंदी में एक इनोवा को नागौर की तरफ से आते देख रूकने का इशारा किया लेकिन इनोवा का चालक गाड़ी को पीछे की तरफ मोड़कर भगा ले गया। इस पर करवड़ थानाधिकारी लीलाराम मय जाब्ते ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया।




बताया गया कि गाड़ी में दो लोग सवार थे। दोनों जोधपुर के रहने वाले है। इनमें एक चंपालाल व दूसरा रामप्रसाद है। गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें नकदी मिली। गाड़ी से करीबन 54 लाख 40 हजार की नकदी जब्त की गई। दोनों लोगों से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किए गए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह रुपए सालासर की तरफ से लेकर आए है, जो मंडी के किसी व्यापारी को देने है। पुलिस ने बताया कि रुपए के बारे में आईटी विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सनद रहे कि पिछले सप्ताह भी डांगियावास पुलिस ने एक कार से 21 लाख रुपए जब्त किए थे। इससे पूर्व नोटबंदी में भी डांगियावास पुलिस ने 35 लाख की नकदी जब्त की थी।

पोकरण में मिला नवजात का शव - सालमसागर तालाब में तैरता दिखा शव - पुलिस एसएचओ मौके पर पहुंचे

पोकरण में मिला नवजात का शव

- सालमसागर तालाब में तैरता दिखा शव

- पुलिस एसएचओ मौके पर पहुंचे 

- लोगों में फैली सनसनी, पुलिस ने लिए बयान

पोकरण : माँ की ममता को शर्मसार करने का घिनौना मामला सामने आया है शहर स्थित सालमसागर तालाब में नवजात का शव तैरता देख लोगों में सनसनी फैल गई सजग नागरिक ने पोकरण पुलिस को सूचना दी जिस पर एसएचओ माणकराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंच जानकारी ली। एसएचओ माणकराम बिश्नोई ने बताया कि शहर के बड़े सालमसागर तालाब में नवजात बच्ची का शव तैरता देख सजग नागरिक ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंच आसपास पडौस के लोगों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। नवजात बच्ची का शव पोकरण अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस द्घारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

भीलवाड़ा बागोर,छात्रा के साथ के गेंगरेप......

भीलवाड़ा  बागोर,छात्रा के साथ के गेंगरेप......*
...........................................



*🔵बागोर(भीलवाड़ा) 27 सितंबर!!*
भीलवाड़ा जिले के बागोर में स्कूली छात्रा के साथ तीन छात्रों ने जबरदस्ती गेंगरेप किया।

🔴छात्रा स्कुल से अपने घर लोट रही थी।तभी तीन छात्रों ने छात्रा रास्ते में रोककर गेंगरेप किया।
छात्रा की माँ बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ,त्रिवेद्वी से मिली है।