जैसलमेर , तहसील कार्यालय के दोनो आर आई.शुक्रवार को हुए एक साथ सेवानिवृत
उन्हें दी गई भावभीनी विदाई एवं बधाई
जैसलमेर ,29 सितम्बर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित तहसील कार्यालय में कार्यरत दोनों वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक प्रकाषचन्द्र सेन और प्रेमसिंह चैहान के द्वारा अपनी-अपनी 36 वर्षीय राजकीय सेवाएॅं संतौषजनक ढंग से पूर्ण कर लेने पर शुक्रवार को सेवानिवृत हुए।
तहसील कार्यालय में राजस्व परिवार की ओर से सेवानिवृति समारोह आयोजित कर तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,भू-अभिलेख निरीक्षकों ,पटवारियों एवं कार्मिकों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
सेवानिवृति समारोह के दौरान तहसीलदार विरेन्द्रसिंह ने आर.आई प्रकाष चन्द्र को पहनाया वहीं श्री प्रेमसिंह चैहान को नायब तहसीलदार भागीरथसिंह लखावत ने साफा पहनाया एवं तहेदिल समस्त राजस्व परिवार द्वारा शाॅल ,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर तहसील कार्यालय जैसलमेर के समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक , पटवारी ,राजस्व कर्मचारी एवं सेवानिवृत हुए निरीक्षकों के परिवारजनों ने ढौल ढमाकों के साथ विदाई दी।