शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

ओझल 'सरस्वती' की खोज में अब तेजी की उम्मीद, जैसलमेर पहुंची हरियाणा-राजस्थान की संयुक्त टीम

ओझल 'सरस्वती' की खोज में अब तेजी की उम्मीद, जैसलमेर पहुंची हरियाणा-राजस्थान की संयुक्त टीम


जैसलमेर। काल के प्रवाह को दौरान लुप्त हुई वैदिक काल की सरस्वती नदी की पुनः खोज के लिए केंद्र सरकार के अंतर्गत अध्ययन दल ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। जैसलमेर हरियाणा सरस्वती हेरिटेज डवलपमेंट बोर्ड की टीम और राजस्थान सरकार के भूजल टीम ने जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांवों में सरस्वती नदी की विजिबिलिटी सहित अन्य संभावनाएं तलाशी। गौरतलब है कि किसी जमाने में सरस्वती नदी जैसलमेर जिले से बहती थी और पूर्व में इस नदी की खोज के लिए कई सर्वे हो चुके हैं। केन्द्र सरकार ने भी इसका एक प्रोजेक्ट तैयार किया था। फिलहाल हरियाणा सरकार का एक प्रोजेक्ट युद्धस्तर पर चल रहा है।




हरियाणा बोर्ड के डिप्टी प्रेसिडेंट प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने सीमावर्ती रणाऊ, तनोट, किशनगढ़, कुरिया बेरी व धरमी कुआ क्षेत्र में सर्वे कर डाटा कलेक्शन किया। टीम ने यहां सरस्वती नदी की विजिबिलिटी भी जांची। अब इस टीम द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जाकर हरियाणा सरकार को सौंपी जाएगी। इस टीम में भूजल विभाग राजस्थान सरकार के मुख्य अभियंता सूरजभानसिंह, हरियाणा सिंचाई विभाग के एसई अरविंद कोशिक, तकनीकी कंसलटेंट आदित्य व जैसलमेर के वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक एन.डी इणखिया भी शामिल थे।




प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 2014 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया था। 21 अप्रैल 2015 को हमने सारे रिकार्ड व डाटा कलेक्शन कर सरस्वती नदी की खोज शुरू कर दी। हमारे पास इसरो, ओएनजीसी, राजस्थान व हरियाणा के भूजल विभाग के साथ जियोलॉजिकल स्टडी और वैज्ञानिक सबूत भी है। उन्होंने बताया कि यह नदी हरियाणा के साथ साथ राजस्थान व गुजरात भी में बहती थी। ऐसे में अब यहां की सरकारों को भी इस प्रोजेक्ट में साथ जुड़ने की जरूरत है। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने भी यही कहा था।




भारद्वाज ने बताया कि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और हमारी संस्कृति, सभ्यता व धरोहर से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में हमारे पास 5 हजार से 18 से 20 हजार साल पुराने फॉसिल्स उपलब्ध है। यह प्रोजेक्ट का भविष्य जल प्रबंधन व हेरिटेज टूरिज्म के तौर पर देखा जा सकता है।




उल्लेखनीय है कि सरस्वती नदी के प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान सरकार कम रूचि दिखा रही है, जबकि हरियाणा सरकार ने इसका बोर्ड गठित कर सर्वे शुरू कर दिया है। जून 2015 में तत्कालीन पीएचईडी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा था कि सरस्वती नदी राजस्थान सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उस दौरान डीपीआर भी तैयार हो गई थी और पहला फेज 80 करोड़ था। उन्होंने कहा था कि यदि साल के अंत तक केन्द्र से बजट नहीं मिला तो राजस्थान सरकार बजट देगी और प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।




राजस्थान सरकार के भूजल विभाग के मुख्य अभियनता सूरजभानसिंह ने बताया की सरस्वती नदी का परवाह क्षेत्र में हनुमानगढ़, बीकानेर और जैसलमेर होते हुए गुजरात कच्छ के रास्ते तक पहुंचता है। उन्होंने बताया कि अध्ययन दल ने पुराने अध्यनों के निष्कर्षों को शामिल करते मौजूद समय में जो खोजबीन की है, उससे इतना साफ़ है कि सरस्वती के चैनल्स के पुनःजीवित होने से संबंधित क्षेत्रों में आगामी 20 साल से 30 साल तक पीने के पानी का बंदोबस्त हो जाएगा।




आपको बता दें कि जैसलमेर जिले से सरस्वती नदी के जुड़ाव को लेकर साक्ष्य मिल चुके हैं तथा उन पर आगे समग्र अनुसंधान से इस जिले के कायाकल्प होने की भी आशाएं संजोई गई थी। जानकारों की मानें तो जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में भूगर्भीय मीठा पानी सरस्वती नदी के चैनल की वजह से ही प्राप्त होता रहा है। केंद्र सरकार के पास जैसलमेर जिले में सरस्वती नदी के बहाव क्षेत्र का पूरा नक्शा तैयार है। यदि जिले के मौजूदा नक्शे को उस चैनल के नक्शे पर रखकर देखा जाए तो भावी संभावनाओं की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकती है।

भारतीय मूल के जे वाई पिल्‍लई बने सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति

भारतीय मूल के जे वाई पिल्‍लई बने सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति

भारतीय मूल के जे वाई पिल्‍लई बने सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति
सिंगापुर,  भारतीय मूल के जानेमाने नौकरशाह जे वाई पिल्‍लई को आज सिंगापुर के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति के तौर पर नियुक्‍त किया गया। 83 वर्षीय पिल्‍लई टोनी टैन केंग याम की जगह लेंगे, जिनका गुरुवार को राष्‍ट्रपति के तौर पर छह साल का कार्यकाल पूरा हो गया।




राष्‍ट्रपति सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष पिल्‍लई तब तक राष्‍ट्रपति पद पर बने रहेंगे, जब तक कि 13 सितंबर को नामांकन वाले दिन या 23 सितंबर को चुनाव वाले दिन के बाद कोई उम्‍मीदवार निर्वाचित नहीं हो जाता। स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स के अनुसार, राष्‍ट्रपति कार्यालय खाली होने पर संसद के सभापति के बाद राष्‍ट्रपति सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष को इसकी जिम्‍मेदारी सौंपी जाती है।




कहा जा रहा है कि 1991 में जब से राष्‍ट्रपति चयन की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से यह पहली बार है जब कार्यालय खाली हुआ है। हालांकि पिल्‍लई को पहली बार यह जिम्‍मेदारी नहीं सौंपी गई है। राष्‍ट्रपति के विदेश यात्रा पर जाने के दौरान हर बार वही कार्यवाहक राष्‍ट्रपति की जिम्‍मेदारी निभाते आ रहे हैं।

रविवार सुबह 10 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार संभव, अभी तक चार मंत्रियों ने कुर्सी छोड़ी



रविवार सुबह 10 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार संभव, अभी तक चार मंत्रियों ने कुर्सी छोड़ी
कल हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानें- किन मंत्रियों को मिल सकती है जगह


अबतक संजीव बालियान, राजीव प्रताप रूडी, महेंद्र नाथ पांडे और फग्गन सिंह सहित मोदी के चार मंत्री मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं. इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है.







नई दिल्ली: रविवार यानी तीन सितंबर सुबह 10 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन जाने से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है. इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी सूचित कर दिया गया है.




अब तक चार मंत्रियों ने दिया इस्तीफा




अबतक संजीव बालियान, राजीव प्रताप रूडी, महेंद्र नाथ पांडे और फग्गन सिंह सहित मोदी के चार मंत्री मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं. इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है. एबीपी न्यूज़ आपको बता रहा है कि किन-किन मंत्रियों को मोदी कैबिनेट जगह मिल सकती है.




बालियान के इस्तीफे के साथ मोदी के 4 मंत्रियों का इस्तीफा, उमा-कलराज ने भी की पेशकश




माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नए मंत्रियों को शामिल करने के लिए जगह बना रहे हैं. आगामी महीनों में गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में इस कैबिनेट विस्तार में इन राज्यों से आने वाले नेताओं की झलक देखी जा सकती है.




किन-किन मंत्रियों को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह?




राजीव प्रताप रूडी की जगह जेडीयू के वशिष्ठ नारायण सिंह और आरसीपी सिंह में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है.शिवसेना की ओर से आनंद राव अडसुल को मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा है.मध्य प्रदेश से आलोक संजर, गणेश सिंह, राकेश चौधरी या प्रभात झा में किसी एक को मंत्री बनाए जाने की संभावना है.कर्नाटक में अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर लिंगायत समुदाय के शिवकुमार उदासी और सुरेश आंगड़ी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शोभा करंडलजे के लिए भी लॉबिंग कर रहे हैं.असम से उप-मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा का नाम भी केंद्रीय कैबिनेट के लिए लिया जा रहा है.चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश से अनुराग ठाकुर मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के आसार हैं.एआईएडीएमके के दोनों धड़ों में सहमति बन गई तो एम थंबीदुरै, पन्नूसामी वेणुगोपाल और राज्यसभा सांसद वी मैत्रेयन को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

खाकी वर्दी नहीं स्मार्ट यूनिफार्म में नजर आएंगे पुलिस के जवान

खाकी वर्दी नहीं स्मार्ट यूनिफार्म में नजर आएंगे पुलिस के जवान

खाकी वर्दी नहीं स्मार्ट यूनिफार्म में नजर आएंगे पुलिस के जवान
अब पुलिस के जवान खाकी वर्दी की जगह स्‍मार्ट यूनिफार्म में नजर आएंगे जो देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग अलग मौसम की परिस्‍थितियों को देखते हुए डिजायन किया गया है।


ब्रिटिश युग की मौजूदा खाकी वर्दी पर रिसर्च के पांच सालों बाद अहमदाबाद के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजायन ने पुलिस के लिए स्‍मार्ट यूनिफॉर्म तैयार किया है। यह यूनिफार्म सभी राज्‍यों, केंद्रशासित प्रदेशों और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए होगी।


ब्‍यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ मिलकर पूरे यूनिफॉर्म को डिजायन किया गया है। इसमें शर्ट, ट्राउजर, बेल्‍ट, कैप, जूते, बिल्‍ला और जैकेट के अलावा रेनवियर और हेड गियर भी है। इस संबंध में सभी राज्‍यों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज को रिपोर्ट भेज दिया गया है। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग अलग मौसम की स्‍थितियों को देखते हुए नए यूनिफॉर्म को डिजायन किया गया है। 9 राज्‍यों की पुलिस व आम जनता से लिए गए इनपुट के अनुसार मौजूदा यूनिफॉर्म में काफी खामियां हैं। इसकी फिटिंग और शेड्स हर राज्‍य के अनुसार वहां के पुलिसवालों के लिए बदलती जाएगी।


इस खाकी वर्दी की फैब्रिक काफी मोदी है जो गर्मी के मौसम के लिए उपयुक्‍त नहीं है। साथ इसमें आवश्‍यक सामानों के लिए भी पर्याप्‍त जगह नहीं है। इसके साथ पहनी जाने वाली कैप स्‍मार्ट तो है पर जाड़े के मौसम के अनुसार नहीं है और तो और हेल्‍मेट भी वजनी है। मेटल की बनी बेल्‍ट काफी चौड़ी है जो झुकने पर पेट में चुभती है।

जेब को झटकाः सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 7.23 रु महंगा, नॉन सब्सिडाइज्ड LPG के दाम 73.5 रुपये बढ़े



जेब को झटकाः सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 7.23 रु महंगा, नॉन सब्सिडाइज्ड LPG के दाम 73.5 रुपये बढ़ेSubsidised cooking gas price raised by 7.23 rupees per LPG cylinder
अब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम बढ़कर 487.18 रुपये हो गए हैं जो कि पहले 479.77 रुपये थे. वहीं गैर सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर के दाम 73.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 524 रुपये से बढ़कर 597.50 रुपये हो गए हैं.

नई दिल्लीः आपकी रसोई का बजट एक बार फिर बढ़ने वाला है. आज घरेलू रसोई गैस या एलपीजी के दाम में करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 7.23 रुपये महंगा हो गया है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है. सरकार की योजना है कि चालू वित्त वर्ष के आखिर तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी जाए. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं.




जानें एलपीजी सिलेंडर के नए दाम

अब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम बढ़कर 487.18 रुपये हो गए हैं जो कि पहले 479.77 रुपये थे.

वहीं गैर सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर के दाम 73.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 524 रुपये से बढ़कर 597.50 रुपये हो गए हैं.




इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े हुए नए दामों की घोषणा की है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को औसत तेल कीमतों और पिछले महीने के फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर एलपीजी और एटीएफ के दामों में बदलाव करती हैं. इससे पहले 1 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.







एटीएफ, केरोसिन के दाम भी बढ़ाए गए

इसी के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) के दाम भी 4 फीसदी बढ़ा दिए हैं.

एटीएफ या जेट फ्यूल के दाम 1910 रुपये बढ़ाकर 50,020 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं जो कि पहले 48,110 रुपये थे.

इसके अलावा पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत मिलने वाले केरोसिन यानी मिट्टी के तेल में भी 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.




पिछले साल जुलाई से अब तक 68 रुपये महंगी हुई रसोई गैस

पिछले साल जुलाई में सरकार ने हर महीने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 2 रुपये बढ़ाने की पॉलिसी लागू की थी और इसी के बाद से अब तक सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 68 रुपये महंगा हो चुका है. जुलाई 2016 में रसोई गैस का दाम 419.18 रुपये था. वहीं 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 32 रुपये का इजाफा हुआ था. रसोई गैस सिलेंडर के जीएसटी के दायरे में आने के बाद इसपर टैक्स बढ़ा था और इसीलिए एकसाथ एलपीजी 32 रुपये महंगी हुई थी.




वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान 31 जुलाई को लोकसभा में जानकारी दी थी कि सरकार ने तेल कंपनियों को हर महीने रसोई गैस के दाम 2 रुपये की बजाए 4 रुपये बढ़ाने के लिए कहा है जिससे मार्च 2018 तक रसोई गैस पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म हो सके.




झटका: अब मोदी सरकार खत्‍म करेगी LPG सब्सिडी, हर महीने बढ़ेंगे दाम




एक साल में 12 सब्सिडाइज्ड सिलेंडर

सरकार एक वित्त वर्ष में कंज्यूमर को 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलेंडर सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराती है. इससे ज्यादा सिलेंडर लेने पर ग्राहक को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अदा करनी होती है.




देश में कुल एलपीजी ग्राहक

गैर सब्सिडी सिलेंडर के ग्राहकों की संख्या 2.66 करोड़ है जबकि सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के देश में 18.11 करोड़ ग्राहक हैं. इसमें 2.6 करोड़ वो गरीब महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पिछले एक साल में मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराए गए हैं.




बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण
-मरीजांे से रूबरू होकर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली,समस्त सूचनाआंे का इन्द्राज करने के निर्देश।
बाड़मेर, 01 सितम्बर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार रात्रि मंे जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने मरीजांे से रूबरू होकर चिकित्सा सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे आईसीयू, मेल वार्ड, फिमेल वार्ड, फिमेल सर्जीकल वार्ड, मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य केन्द्र, शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। उन्हांेने भर्ती मरीजांे से उनको उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाआंे, चिकित्सकांे की उपस्थिति, चिकित्सा से स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार संबंधित जानकारी ली। इस दौरान मरीजांे से चिकित्सा सेवाआंे को लेकर संतुष्टि जताई। जिला कलक्टर ने कुछ वार्डाें मंे रजिस्टर मंे इन्द्राज की गई सूचना अपूर्ण होने पर इसको नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। जिला कलक्टर नकाते ने आईसीयू वार्ड मंे दो खराब एयर कंडीशर को आगामी तीन दिन मंे दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह चिकित्सा कार्मिकांे को यूनीफार्म मंे रहने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने आक्सीजन सिलंेडरांे की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही मरीजांे से प्रसव राजकीय चिकित्सालयांे मंे कराने का अनुरोध किया, ताकि उनको सरकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके।

बाड़मेर जसोल माता के दर्शनार्थ पैदल संघ हुआ रवाना,



बाड़मेर जसोल माता के दर्शनार्थ पैदल संघ हुआ रवाना,



बाड़मेर 1 सितम्बर । शुक्रवार दोपहर झुमते गाते सैकडों महिला पुरूषों एवं बच्चे जसोल माता के दर्शनार्थ हमीरपुरा चौक से रवाना हुआ तो बादल भी बरस पड़े। उमस से परेशान पदयात्रियों के लिए बारिश की बूंदें राहत बनकर बरसीं जिससे श्रद्धालुओं का जोश भी दुगुना हो गया। माताजी के जैकारों के साथ चार दिवसीय पैदल यात्रा के दौरान पूरे रास्ते श्रद्धालु नाचते गाते हुये सोमवार को जसोलगढ पहुंचेगे। पद यात्रा को हमीरपुरा मंठ के मंहत श्री नारायणपुरी महाराज , ओबीसी बैंक के शाखा प्रन्धक नरेंद्रसिंह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। नारायणपुरी महाराज ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर ओबीसी बैंक के सहायक प्रन्धक मेहन्द्रसिंह भाटी , ऑफिसर मोहन परिहार ,रमन बत्रा संघ के नरेश माली ,प्रकाश माली , छगन सिंह चौहान ,स्वरूप सोनी ,जगदीश परमार ,जोन्टी सोनी सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहें। भक्तो ने चालो-चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान पुखराज माली ,गौतम भार्गव,दिनेश माली, अनिल भार्गव ,बाबूलाल माली , श्रवणसिंह , वीराराम माली, सुरज सोलंकी ,सुरेश माली सहित कई महिला पुरूष एवं युवा जसोल के लिए रवाना हुए।

बाड़मेर,अवधिपार ऋण चुकाने वालों का 50 प्रतिशत ब्याज होगा माफ -ब्याज माफी योजना 31 मार्च, 2018 तक रहेगी लागू



बाड़मेर,अवधिपार ऋण चुकाने वालों का 50 प्रतिशत ब्याज होगा माफ

-ब्याज माफी योजना 31 मार्च, 2018 तक रहेगी लागू


बाड़मेर,01 सितंबर। जिन किसानों का ऋण अवधिपार हो चुका है, ऐसे किसानों को सरकार ने राहत प्रदान करते हुए 31 मार्च, 2018 तक ऋण का चुकारा करने पर 50 प्रतिशत तक ब्याज माफ किया है।

सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को किसानों को राहत देने के लिए सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों का 50 प्रतिशत तक ब्याज माफ करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा मिले इसके लिए एक जुलाई से जिन किसानों ने ऋण का चुकारा कर दिया है उनको भी योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋणों पर लागू होगी, जो एक जुलाई, 2017 को अवधिपार हो चुके हैं। उनके मुताबिक इस योजना में ऋणी किसानों का दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की राशि को 100 प्रतिशत माफ किया गया है। ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई है। बताया कि एक अप्रेल, 2014 के पश्चात् वितरित किए गए दीर्घकालीन कृषि ऋणों के अवधिपार ऋणियों को योजना में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें ऋणों का समय पर चुकारा करने पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिल रहा है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि योजना की तय अवधि में ऋण जमा कराकर छूट का फायदा उठाएं।

बाड़मेर, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाआंे का लाभः चतुर्वेदी



बाड़मेर, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाआंे का लाभः चतुर्वेदी
-जेतेश्वर धाम, सिणधरी मंे हुआ पशुपालकांे के बच्चांे के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास
बाड़मेर, 01 सितंबर। राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचे। आम आदमी को राहत पहुंचाने की दिशा मंे केन्द्र एवं राज्य सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। जेतेश्वर धाम मंे आवासीय विद्यालय प्रारंभ होने से बच्चांे को बेहतरीन शिक्षा मिलने के साथ आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले के जेतेश्वर धाम, सिणधरी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्हांेने कहा कि आम आदमी तक सरकारी योजनाआंे का सीधा लाभ पहुंचे, इसके लिए मनरेगा, पेंशन, पालनहार एवं छात्रवृति योजना की राशि सीधे लाभार्थियांे के खाते मंे जमा की जा रही है। इससे तथाकथित रूप से होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। पहली मर्तबा 12 रूपए मंे बीमा की योजना प्रारंभ की गई है। उन्हांेने कहा कि जेतेश्वर धाम मंे आवासीय विद्यालय का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड एक वर्ष की अवधि मंे करेगा। करीब 20.32 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आवासीय विद्यालय मंे 280 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। उन्हांेने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। इस विद्यालय के जरिए राज्य सरकार ने पशुपालकांे का सपना पूरा करने की शुरूआत की है। इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि जेतेश्वर धाम मंे आवासीय विद्यालय समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार अपने वादांे पर खरा उतरती है। उन्हांेने विकास के लिए सोच बदलने के साथ हर क्षेत्र मंे आगे आने का आहवान करते हुए कहा कि कामयाबी के लिए दुनिया के फैसले बदलने पड़ते है। उन्हांेने कहा कि यह आवासीय विद्यालय गुरूकुल की तर्ज पर शिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र साबित होगा। गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि आवासीय विद्यालय के शिलान्यास के साथ एक सपना पूरा हो गया है। इसमंे शिक्षण के लिए समुचित व्यवस्थाएं राज्य सरकार की ओर से की जाएगी। उन्हांेने हरियाली आवासीय विद्यालय मंे बेहतरीन परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र मंे कीर्तिमान स्थापित करने के साथ समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगा। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने आवासीय विद्यालय की शुरूआत को इस क्षेत्र के लिए वरदान बताया। उन्हांेने इस दौरान मोतीसरा ग्राम पंचायत के पायला खुर्द एवं भलखाड़ी के प्राथमिक विद्यालय मंे एक-एक हाल का निर्माण, भलखाड़ी मंे टयूबवैल एवं पाइप लाइन के लिए दस लाख, चांपल धाम मेगा हाइवे से जेतेश्वर धाम दो किमी सड़क निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की राशि विधायक कोष से देने की घोषणा की। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा से समाज मंे बड़ा बदलाव आएगा। पशुपालकांे को शिक्षा से जुड़ने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार ने जन कल्याणार्थ 104 योजनाएं प्रारंभ की है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना से स्थानीय लोगांे की लंबे समय से चली आ रही समस्याआंे का समाधान होगा। उन्हांेने कहा कि पेयजल योजनाआंे के लिए 5 हजार करोड़ का बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले 3-4 वर्षाें मंे प्रत्येक घर मंे पानी की सुविधा होगी। पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकांे को लेकर बेहद गंभीर है। इसका नतीजा है कि आज जेतेश्वर धाम मंे 21 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया गया है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। यह आवासीय विद्यालय पशुपालकांे के लिए वरदान साबित होगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने पशुपालकांे के कल्याणार्थ कई योजनाएं प्रारंभ की है। पशुपालकांे को जागरूक होकर इन योजनाआंे से लाभांवित होना चाहिए। इस दौरान गोरधन राईका, मेहराराम राईका, खेमराज देसाई, जगदीश समेत कई वक्ताआंे ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जेतेश्वर धाम के पारसराम महाराज, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, कर्नल विक्रमसिंह रावल समेत कई जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के अंत मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल समेत अन्य अतिथियांे ने आवासीय विद्यालय की शिलान्यास पटिटका का अनावरण किया।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

वसुंधरा राजे मंत्री मंडल में फेरबदल जल्द नपेंगे कालीचरण सराफ।.*

वसुंधरा राजे मंत्री मंडल में फेरबदल जल्द  नपेंगे कालीचरण सराफ।.*

*राज्य की वसुंधरा राजे सरकार में शीघ्र मंत्री मंडल में फिर फेरबदल ह्योग।।सबसे बड़ा झटका चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को लगेगा।वसुंधरा राजे सरकार की चिकित्सा क्षेत्र में काफी भद पिट चुकी है।साथ ही स्वाइन फ्लू से बिधायक की मौत,जोधपुर प्रकरण सहित भ्रस्टाचार की बड़ी शिकायते हैं। कालीचरण सराफ के साथ चार मंत्रियों को और हटाने के संकेत हैं।।चिकित्सा मंत्रालय पुनः राजेन्द्र सिंह राठौड़ को देने की संभावना हैं।।राजस्थान की राजनीति में इस महीने काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के चुनिंदा नेताओ को व्यक्तिगत बुला कर फीडबैक ले रहे हैं अमित शाह के राजस्थान दौरे के दौरान शाह को सब कुछ ठीक नही लगा।।राजस्थान मंत्री मंडल में फेरबदल केंद्रीय मंत्री मंडल के फेरबदल के बाद ह्योग या पहले यह 2 सितंबर को तय होगा।*     *BNT*

अजमेर,सैनिक की पत्नी को मिला हक, विभाग जारी करेगा विद्युत कनेक्शन



अजमेर,सैनिक की पत्नी को मिला हक, विभाग जारी करेगा विद्युत कनेक्शन
ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री राणावत ने की अजमेर पावर हाउस में जनसुनवाई

कई प्रकरणों का हुआ निस्तारण, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी ने भी दी राहत

अजमेर, 31 अगस्त। ऊर्जा राज्यमंत्राी मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज अजमेर के हाथी भाटा स्थित पावर हाउस में जनसुनवाई कर दर्जनों लोगों को लाभान्वित किया। उन्होंने उपभोक्ताओं के 3 साल से पुराने आॅडिट आक्षेपों के बिल माफ करने तथा विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फीडर सुधार कार्यक्रम से पूरे राजस्थान में विद्युत छीजत में कमी आयी है।

ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज हाथी भाटा स्थित पावर हाउस में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के साथ विद्युत संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की। उन्होंने विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को आॅडिट बकाया के भारी बिलों पर राहत देते हुए कहा कि अगर किसी उपभोक्ता का आॅडिट बकाया बिल तीन साल से अधिक पुराना है तो उसे कुछ भी नहीं चुकाना होगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने अन्य क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व सैनिक की पत्नी प्रभा देवी यादव को राहत देते हुए कहा कि आपके खेत पर आगामी 7 दिन में कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। श्रीमती यादव लम्बे समय से कनेक्शन नहीं होने से परेशान थी। आमजन को हो रही परेशानी से निजात दिलाते हुए श्री राणावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करें।

श्री राणावत ने कहा कि वर्ष 2013 में जब हमने काम करना शुरू किया तो विद्युत क्षेत्रा पर 80 हजार करोड़ रूपए का घाटा था। हमने लगातार प्रयास कर इस घाटे को कम किया है। मुख्यमंत्राी की अभिनव सोच के तहत अजमेर के बिठूर गांव से शुरू किया गया फीडर सुधार कार्यक्रम पूरे राजस्थान के लिए मिसाल बन गया है। राजस्थान में बिजली की छीजत में 4.50 प्रतितशत की कमी आयी है। सभी अधीशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर फीडर सुधार कार्यक्रम की जानकारी दें। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1500 से अधिक आबादी के सभी गांवांे को थ्री फेस बिजली की सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से वादा किया था कि उन्हें विद्युत सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने टाटा पावर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की विद्युत व्यवस्था में तुरन्त सुधार करें। जिन भी उपभोक्ता के बिल अधिक आने की शिकायत है उनकी शिकायत शीघ्र दूर की जाए। विद्युत मंत्रालय अपने स्तर पर लगातार माॅनिटरिंग कर रहा है कि उपभोक्ताओं को कितनी राहत मिल रही है। जनसुनवाई में जितने भी परिवाद प्राप्त हुए है। उन सभी का तार्किक समाधान किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदले ने अजमेर दक्षिण क्षेत्रा के लोगों की समस्याओं तथा डिस्काॅम के कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम में एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।



अजमेर उत्तर के हर घर में आएगा पूरे प्रेशर से पानी- श्री देवनानी

शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल लाइनों के लिए 1.81 करोड़ की स्वीकृति, शीघ्र शुरू होगा काम

अजमेर, 31 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में अब तक 5 करोड़ से अधिक की पाइपलाइनें स्वीकृत की जा चुकी हैं। सरकार ने क्षेत्रा के विभिन्न हिस्सों में पाइपलाइनों का जाल बिछाने के लिए 1.81 करोड़ रूपए की नई स्वीकृति जारी की है।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से विशेष प्रयास कर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की विभिन्न काॅलोनियों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हाल ही में 1.81 करोड़ की स्वीकृति जारी करवायी गई है। उन्होंने बताया कि आतेड़ से वैशाली नगर पम्प हाउस तक मेन राइजिंग लाइन के लिए 65.61 लाख, मदार टेकरी के लिए 7.1 लाख, श्याम काॅलोनी सरस्वती नगर के लिए 4.22 लाख, राणा का तालाब, बोराज रोड क्षेत्रा में नई पाइपलाइन के लिए 16.17 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह आदित्य नगर फाॅयसागर रोड के लिए 10.91 लाख, स्वास्तिक नगर फाॅयसागर रोड के लिए 15.68 लाख, गोकुलधाम के पीछे, बी.के.कोल नगर रोड के लिए 10.04 लाख, नौसर गांव पुष्कर रोड के लिए 7.59 लाख, सीपीडब्ल्यूडी काॅलोनी सिविल लाइन के लिए 8.42 लाख तथा गोटा काॅलोनी फाॅयसागर रोड के लिए 35.48 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इन सभी क्षेत्रों में शीघ्र ही काम शुरू करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को पेयजल की दृष्टि से आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष रूचि दिखाकर कार्य किया है। हाथीखेड़ा, बोराज, अजयसर, माकड़वाली एवं लोहागल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आजादी के बाद पहली बार जलापूर्ति के लिए 15 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति जारी की गई। माकड़वाली जलप्रदाय योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी की जाएगी। इस स्वीकृति के साथ ही माकड़वाली में कार्य शुरू हो जाएगा। मदार चिल्ला योजना का काम भी शीघ्र शुरू होगा। शहरी क्षेत्रा में भी विभिन्न वार्डों के अन्दरूनी इलाकों में पुरानी पाइपलाइनों को बदलकर नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए कई करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है।



अजमेर उत्तर की बिजली संबंधी जनसुनवाई कल

माकड़वाली रोड स्थित विद्युत भवन पर होगी जनसुनवाई


अजमेर, 31 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं टाटा पावर से संबंधित विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए कल दोपहर एक बजे डिस्काॅम के माकड़वाली रोड स्थित मुख्यालय विद्युत भवन पर जनसुनवाई होगी। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत जनसुनवाई करेंगे।




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 31 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री कालीचरण सराफ शुक्रवार एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहरलाल नेहरू मेेडिकल काॅलेज अजमेर में समीक्षा बैठक करेंगे।

बाड़मेर: टांके में डूबने से एक युवक की मौत

बाड़मेर: टांके में डूबने से एक युवक की मौत

बाड़मेर: जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक के टांके में गिरने से मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के सुदाबेरी गांव निवासी बाबुराम पुत्र मोटाराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई गुणेशाराम गुरुवार तड़के उसके खेत में टांके में से पानी निकाल रहा था. इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसलने से टांके में गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
बताया गया कि टांका पानी से लबालब भरा होने के कारण डूबने से मौत हो गई. टांके में गिरने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर आए तथा बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द कर दिया. तथा रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई.

चौहटन(बाड़मेर) ए एन एम् ने दी गलत दवा बच्चे की मौत

चौहटन(बाड़मेर) ए एन एम् ने दी गलत दवा बच्चे की मौत 

चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज विपिन भंसाली

दस्त की दवा खाने पर छः वर्षीय बच्चे की मौत

एएनएम पर गलत दवाई देने का परिजनों ने लगाया आरोप

दस्त की दवाई खाने से छः वर्षीय कैलाश की मौत का आरोप

सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंचे मोके पर

बीसीएमओ कालूराम विश्नोई भी पहुंचे घोनिया

परिजनों ने शव को पीएससी के बहार रखकर किया हंगामा शुरू

चौहटन थाना के घोनिया गांव स्धित पीएससी पर हुआ हंगामा

पूर्व सरपंच बींजाराम भील समेत दर्जनों लोग पहुंचे पीएचसी केंद्र

परिजनों और ग्रामीणों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे रखकर किया घेराव लोगो मे रोष

पोकरण पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश



पोकरण पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश
पुलिस की कामयाबी चोरों और बदमाशों में हड़कंप, नवनियुक्त एसएचओ की नई स्पेशल टीम को कामयाबी, गौ तस्करी के प्रयास का मामला, एसपी गौरव यादव की कड़ी मॉनिटरिंग से जांबाजो का हौसला अफजाई, मात्र 6 दिनों में पुलिस ने किया गौ तस्करों और गौ तस्करी में लिप्त लोगों का पर्दाफाश, वाक्य नवनियुक्त एसएचओ माणकराम बिश्नोई का बेहतरीन टीम वर्क, लगातार आधुनिकीकरण उपकरण सहित तमाम पुलिस सूत्रों से मिली कामयाबी, टीम सदस्यों की रात-दिन कि कड़ी मेहनत से मिली सफलता, बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने का सर्च अभियान जारी, जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे सभी गौ तस्कर और सहयोगी, पोकरण पुलिस ने लगभग 1 साल बाद गेजगति से पहली बार गौ तस्करी जैसे गंभीर मामले का किया पर्दाफाश, आम लोग व गौ भक्त भी पोकरण पुलिस और पुलिस एसपी की कर रहे जमकर तारीफ, पुलिस को सफलता मिलने पर स्पेशल टीम में " हैड़ कांस्टेबल खेतसिंह भाटी, अनोपाराम बिश्नोई व मोहन पालीवाल का रही अहम भूमिका।

पोकरण जीप जीप टेंकर भिड़ंत एक की मौत



पोकरण जीप जीप टेंकर भिड़ंत एक की मौत
शक्ति स्थल के पास हुआ हादसा,जीप और टैंकर की हुई भिड़ंत, जीप चालक की हुई घटनास्थल पर मौत, एक व्यक्ति हुआ घायल, घायल का चल रहा है स्थानीय अस्पताल में उपचार, चिकित्सको ने जीप चालक को किया मृत घोषित, टैंकर चालक हुआ मौके से फरार |