गुरुवार, 31 अगस्त 2017

अजमेर,सैनिक की पत्नी को मिला हक, विभाग जारी करेगा विद्युत कनेक्शन



अजमेर,सैनिक की पत्नी को मिला हक, विभाग जारी करेगा विद्युत कनेक्शन
ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री राणावत ने की अजमेर पावर हाउस में जनसुनवाई

कई प्रकरणों का हुआ निस्तारण, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी ने भी दी राहत

अजमेर, 31 अगस्त। ऊर्जा राज्यमंत्राी मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज अजमेर के हाथी भाटा स्थित पावर हाउस में जनसुनवाई कर दर्जनों लोगों को लाभान्वित किया। उन्होंने उपभोक्ताओं के 3 साल से पुराने आॅडिट आक्षेपों के बिल माफ करने तथा विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फीडर सुधार कार्यक्रम से पूरे राजस्थान में विद्युत छीजत में कमी आयी है।

ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज हाथी भाटा स्थित पावर हाउस में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के साथ विद्युत संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की। उन्होंने विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को आॅडिट बकाया के भारी बिलों पर राहत देते हुए कहा कि अगर किसी उपभोक्ता का आॅडिट बकाया बिल तीन साल से अधिक पुराना है तो उसे कुछ भी नहीं चुकाना होगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने अन्य क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व सैनिक की पत्नी प्रभा देवी यादव को राहत देते हुए कहा कि आपके खेत पर आगामी 7 दिन में कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। श्रीमती यादव लम्बे समय से कनेक्शन नहीं होने से परेशान थी। आमजन को हो रही परेशानी से निजात दिलाते हुए श्री राणावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करें।

श्री राणावत ने कहा कि वर्ष 2013 में जब हमने काम करना शुरू किया तो विद्युत क्षेत्रा पर 80 हजार करोड़ रूपए का घाटा था। हमने लगातार प्रयास कर इस घाटे को कम किया है। मुख्यमंत्राी की अभिनव सोच के तहत अजमेर के बिठूर गांव से शुरू किया गया फीडर सुधार कार्यक्रम पूरे राजस्थान के लिए मिसाल बन गया है। राजस्थान में बिजली की छीजत में 4.50 प्रतितशत की कमी आयी है। सभी अधीशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर फीडर सुधार कार्यक्रम की जानकारी दें। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1500 से अधिक आबादी के सभी गांवांे को थ्री फेस बिजली की सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से वादा किया था कि उन्हें विद्युत सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने टाटा पावर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की विद्युत व्यवस्था में तुरन्त सुधार करें। जिन भी उपभोक्ता के बिल अधिक आने की शिकायत है उनकी शिकायत शीघ्र दूर की जाए। विद्युत मंत्रालय अपने स्तर पर लगातार माॅनिटरिंग कर रहा है कि उपभोक्ताओं को कितनी राहत मिल रही है। जनसुनवाई में जितने भी परिवाद प्राप्त हुए है। उन सभी का तार्किक समाधान किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदले ने अजमेर दक्षिण क्षेत्रा के लोगों की समस्याओं तथा डिस्काॅम के कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम में एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।



अजमेर उत्तर के हर घर में आएगा पूरे प्रेशर से पानी- श्री देवनानी

शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल लाइनों के लिए 1.81 करोड़ की स्वीकृति, शीघ्र शुरू होगा काम

अजमेर, 31 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में अब तक 5 करोड़ से अधिक की पाइपलाइनें स्वीकृत की जा चुकी हैं। सरकार ने क्षेत्रा के विभिन्न हिस्सों में पाइपलाइनों का जाल बिछाने के लिए 1.81 करोड़ रूपए की नई स्वीकृति जारी की है।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से विशेष प्रयास कर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की विभिन्न काॅलोनियों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हाल ही में 1.81 करोड़ की स्वीकृति जारी करवायी गई है। उन्होंने बताया कि आतेड़ से वैशाली नगर पम्प हाउस तक मेन राइजिंग लाइन के लिए 65.61 लाख, मदार टेकरी के लिए 7.1 लाख, श्याम काॅलोनी सरस्वती नगर के लिए 4.22 लाख, राणा का तालाब, बोराज रोड क्षेत्रा में नई पाइपलाइन के लिए 16.17 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह आदित्य नगर फाॅयसागर रोड के लिए 10.91 लाख, स्वास्तिक नगर फाॅयसागर रोड के लिए 15.68 लाख, गोकुलधाम के पीछे, बी.के.कोल नगर रोड के लिए 10.04 लाख, नौसर गांव पुष्कर रोड के लिए 7.59 लाख, सीपीडब्ल्यूडी काॅलोनी सिविल लाइन के लिए 8.42 लाख तथा गोटा काॅलोनी फाॅयसागर रोड के लिए 35.48 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इन सभी क्षेत्रों में शीघ्र ही काम शुरू करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को पेयजल की दृष्टि से आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष रूचि दिखाकर कार्य किया है। हाथीखेड़ा, बोराज, अजयसर, माकड़वाली एवं लोहागल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आजादी के बाद पहली बार जलापूर्ति के लिए 15 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति जारी की गई। माकड़वाली जलप्रदाय योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी की जाएगी। इस स्वीकृति के साथ ही माकड़वाली में कार्य शुरू हो जाएगा। मदार चिल्ला योजना का काम भी शीघ्र शुरू होगा। शहरी क्षेत्रा में भी विभिन्न वार्डों के अन्दरूनी इलाकों में पुरानी पाइपलाइनों को बदलकर नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए कई करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है।



अजमेर उत्तर की बिजली संबंधी जनसुनवाई कल

माकड़वाली रोड स्थित विद्युत भवन पर होगी जनसुनवाई


अजमेर, 31 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं टाटा पावर से संबंधित विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए कल दोपहर एक बजे डिस्काॅम के माकड़वाली रोड स्थित मुख्यालय विद्युत भवन पर जनसुनवाई होगी। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत जनसुनवाई करेंगे।




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 31 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री कालीचरण सराफ शुक्रवार एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे जवाहरलाल नेहरू मेेडिकल काॅलेज अजमेर में समीक्षा बैठक करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें