बाड़मेर रक्षा बंधन के दिन पटवारियों ने धरना दिया ,तहसीलदार पर प्रताड़ित करने का आरोप
राजस्थान पटवार संघ बाड़मेर जिलाध्यक्ष भंवराराम गोदारा ने बताया कि पटवारियों के रिक्त पद ज्यादा होने से ज्यादातार पटवारियों के पास तीन तीन पटवार मण्डलों का प्रभार है। कई पटवारियों के पास चार सर्किल भी है। पटवारियों के पास पिछले वर्ष से जमाबंदी फीडिंग , गिरदावरी तहरीर जैसे मूल कार्यो के साथ साथ सेग्रीगेषन, बकाया तरमीम, कृषिगणना, मतदाता सूची पुनरीक्षण, सम्पर्क पोर्टल जैसी कार्य अधिकता बनी हुई है। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविरों व पट्टा अभियानों के कार्य के साथ साथ सभी पटवारी कृषि आदान-अनुदान सूचियों का कार्य अपनी सम्पूर्ण क्षमता करने के साथ ही अतिवृष्टि व बाढ में जी जान से रात दिन एक करके पिछले 20 दिनों से लगे हुए है। इसके बावजूद विभिन्न तहसीलों में तहसीलदारों में पटवारियों को रातभर व छुट्टी में भी कार्य करके कम्प्युटर से स्वयं के खर्चे पर आदान-अनुदान की सूचियों में हजारों काष्तकारों के नाम के आगे बैंक शाखा का नाम आईएफसी कोड नम्बर व बैंक खाता संख्या लिखकर एक दो दिन में हर हालत पैष करने का अनुचित दबाव बनाया हुआ है। तहसीलदार धोरीमन्ना ने तो सभी सातों -सात पटवारियों को खिलाफ चार्जषीट बनाकर कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गई। तहसीलदार बाड़मेर ने कल रविवार को सभी पटवारीयों को तहसील हेडक्वाटर पर बुलाकर रात को दस बजे तक काम करने के लिए दबाव बनाया तथा आज रक्षाबंधन के दिन सुबह 9 बजे लिस्टे में प्रस्तुत नहीं होने पर कार्यवाही की धमकी दी। आज रक्षाबंधन के दिन सभी पटवारियों ने तहसील बाड़मेर में उपस्थित होकर हम पूर्ण क्षमता से यथासंभव जल्दी से जल्दी कार्य कर देगें। बावजूद इसके तहसीलदार बाड़मेर ने दवाब और द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करते हुए रावताराम पटवारी को निलम्बित करने की कार्यवाही प्रस्तावित करके धमकी दी, कि सभी पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा, इससे आहत व मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर आज रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन जिला कलेक्टर बाड़मेर के बंद कार्यालय के सामने बिना कुछ बिसाये दो घंटे तक धरने पर बैठकर अंहिसात्मक व गांधीवादी तरीके से न्याय की मांग की। दो घंटे के बाद उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर द्वारा मौके पर आकर वार्ता, समझाईष करके आष्वस्त किया गया कि कल कार्यालय समय पर जिला कलेक्टर बाड़मेर के समक्ष आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी द्वारा पटवारियों की समस्या को गंभीरता से लेने व ठोस आष्वासन मिलने पर धरना स्थगित किया। मंगलवार को जिला कलेक्टर बाड़मेर को समस्या समाधान हेतू ज्ञापन दिया जायेगा।