बुधवार, 9 अगस्त 2017

करौली ब्रेकिंग न्यूज़ हिण्डौनसिटी(करौली)। वकील ने महिला मजिस्ट्रेट पर चप्पल फैकने की सूचना

करौली ब्रेकिंग न्यूज़ हिण्डौनसिटी(करौली)। वकील ने महिला मजिस्ट्रेट पर चप्पल फैकने की सूचना



हिण्डौनसिटी(करौली)। वकील ने महिला मजिस्ट्रेट पर चप्पल फैकने की सूचना

केस की सुनवाई को लेकर हुआ था विवाद 

अदालत में चप्पल फेंक कर मारने का है आरोप 

मजिस्ट्रेट भावना भार्गव ने श्री महावीरजी थाने में दी प्राथमिकी 

पुलिस ने वकील सुरेश शर्मा के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी 

श्री महावीर जी थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

जयपुर एसीबी ने फर्जी एसीबीअधिकारी बनकर वसूली करने वाले को गिरफ्तार किया



जयपुर एसीबी ने फर्जी एसीबीअधिकारी बनकर वसूली करने वाले को गिरफ्तार किया



जयपुर 9 अगस्त। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय टीम द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुए एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने वाले साहिल राजपाल को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी अधिकारी को पीएचईडी विभाग के अधिकारियों व अन्य लोगों को स्पूफिंग के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय कॉल कर चौथ वसूली करने के आरोप में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।




भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी माह में एसीबी में यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि कोई शख्स एसीबी का अधिकारी बनकर पीएचईडी के अभियन्ताओं को फोन कर रहा है एवं कह रहा है कि आप के खिलाफ एसीबी में शिकायत है जिसका मैं निपटारा करवा दूंगा। इसके बदले में आपको मुझे 10 लाख रूपये देने होंगें एवं मेरे से डेढ़ लाख रूपये ले भी चुका है।




श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश का सम्भवतः यह पहला मामला है जिसमें स्पूफिंग अन्तर्राष्ट्रीय गेटवे इंटरनेट कॉलिंग द्वारा एसीबी की कार्यवाही का भय दिखा कर एसीबी के अधिकारियों से काम करवाने की एवज में पैसे की मांग की गई। महत्वपूर्ण एवं तकनीकी होने से जांच महानिरीक्षक श्री सचिन मित्तल को दी गई। श्री मित्तल ने इसकी विस्तृत जांच कर पर्दाफाश किया कि आरोपी साहिल राजपाल द्वारा आईटी का उपयोग कर इंटरनेट कॉल द्वारा सरकारी अधिकारियों के पास एसीबी के अधिकारियों के फोन नंबर दर्शाकर स्पूफिंग कॉलिंग कर चौथ वसूली का काम किया जा रहा था। श्री मित्तल ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जिस पर एसीबी ने आरोपी साहिल राजपाल के खिलाफ केस दर्ज किया।




श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी तरह का कॉल एसपीएमएल कंपनी को भी किया गया जिसकी शिकायत उक्त कंपनी ने सीबीआई में की। ज्ञात होने पर उक्त परिवाद भी सीबीआई से प्राप्त कर जांच एसीबी द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि साहिल राजपाल द्वारा इस तरह के कॉल कई लोगों को किए गए ताकि वह उनसे चौथ वसूली कर सके।




श्री त्रिपाठी ने बताया कि एसीबी ने आरोपी साहिल राजपाल के खिलाफ केस दर्ज कर आज साहिल राजपाल को बी-वन एमएलए क्वार्टर जालूपुरा जयपुर से गिरफ्तार किया है। अग्रिम तफतीश पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा की जा रही है।

श्री शंकरदत्त शर्मा पुलिस अधीक्षक के नाम का किया इस्तेमाल




एस.पी.एम.एल. कम्पनी के चर्चित प्रकरण में पी.एच.ई.डी. के अभियन्ताओं और एस.पी.एम.एल. कम्पनी के अधिकारियों के नाम आए थे। श्री शंकरदत्त शर्मा द्वारा ही उक्त प्रकरण की तफतीश की जा रही थी। अभियुक्त साहिल द्वारा उक्त अभियन्ताओं और अधिकारियों को श्री शंकरदत्त के नाम से ही कॉल किये थे। श्री शंकरदत्त की अच्छी शोहरत होने के कारण एक अभियन्ता ने स्वंय एसीबी में आकर मामले की सूचना श्री शंकरदत्त एवं एसीबी के एडीजी को दी।




किस तरह इंटरनेट कॉल की गई




महानिरीक्षक श्री सचिन मित्तल ने बताया कि इंटरनेट द्वारा हुई कॉल का पता करने के लिए विभिन्न देशों की कम्पनियों से सम्पर्क किया गया। एक कॉल नौ देशों की कम्पनियों के जरिये टारगेट तक पहुंचा। सभी नौ देशों से रिपोर्ट प्राप्त कर आरोपी तक पहुंचा जा सका।

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जाट के निधन को बताया अपूरणीय क्षति ,दौर बीच में छोड़ रवाना हुए जयपुर

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जाट के निधन को बताया अपूरणीय क्षति ,दौर बीच में छोड़ रवाना हुए जयपुर 

भाजपा के प्रदेश
अध्यक्ष  अशोक जी परनामी जी का बाड़मेर दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द करना पड़ा आज प्रातः वह मालानी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुंच रहे थे तभी सूचना मिली की


अजमेर सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्य किसान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर सांवरलाल जी जाट का असामयिक निधन हो गया है। इसकी सूचना मिलने पर संगठन प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह जी राठौड़ ने उनसे संपर्क कर आगे के कार्यक्रम के बारे में चर्चा की जिस पर प्रदेशाध्यक्ष जी ने कार्यक्रम को रद्द करने की व स्वयं के वापस अजमेर जाने की बात कही कहा कि अजमेर सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्य किसान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर सांवरलाल जी जाट का असामयिक निधन हमारे लिए बहुत बड़ी

क्षति बताया एवम उनके जीवन व उनके कार्यो पर प्रकाश डाला एवम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बाड़मेर के सर्किट हाउस में शोक सभा आयोजित कर उनकी दिवंगतआत्मा की शांति के लिए मौन रखकर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो सहित ईश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर स्व सांवरलाल जी जाट के आकस्मिक देहांत पर जोधपुर जेडीए अध्यक्ष डॉ महेंद्रसिंह जी राठौड़ ने भी संवेदना व्यक्त की एवम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सांसद सांवरलाल जी जाट के प्रति संवेदना व्यक्त की एवम उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के प्रति मदद के लिए सरकार किसी भी तरह की कोई कमी नही रखेगी एवम उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि भाजपा कार्यकर्ता सांसद सांवरलाल जाट को सच्ची श्रधांजलि देने के लिए बाढ़ पीड़ितों की मदद कर उन्हें राहत पहुंचाकर दें। अंत मे रवाना होने से पहले अरिहंत इंफ्राटेक्चर के पीयूष जी डोशी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को वितरण करने के लिए दी गयी खाद्य सामग्री की गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर उसे रवाना किया। ततपश्चात वे अजमेर के लिये रवाना हुए।

जयपुर:-छात्र संघ चुनाव 2017-18 की अधिसूचना जारी*

 *

जयपुर:-छात्र संघ चुनाव 2017-18 की अधिसूचना जारी*
-जयपुर:- प्रदेश में आगामी वर्ष के लिये अगस्त माह में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी ।उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी में पत्रकार वार्ता में बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2017-18 इसी माह के अंतिम सप्ताह की 26 तारीख को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर पुरेप्रदेश में एक साथ कराये जायेंगे पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व सयुक्त सचिव के चुनावएक साथ कराये जायेंगे पूर्व में यह भ्रान्ति फेली थी की इस वर्ष केवल अध्यक्ष व कक्षा प्रतिनिधि के ही चुनाव होंगे । महत्वपूर्ण तिथिया




*अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 19 अगस्त*

सभी पदों पर

*आवेदन की तिथि 21 अगस्त 3 बजे तक*

आवेदन वापस लेने की तिथि 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक

*छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक*

परिणाम 3 बजे बाद ।

सम्पूर्ण चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कराये जायेंगे।

*इस वर्ष तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर वर्ष, शोध व इससे ऊपर की कक्षाओ का नियमित विद्यार्थी ही चुनाव लड़ सकता है*

भाजपा बाड़मेर में बदलाव की बयार*बालोतरा और बाड़मेर होंगे अलग अलग अध्यक्ष *

*भाजपा बाड़मेर में बदलाव की बयार*बालोतरा और बाड़मेर होंगे अलग अलग अध्यक्ष * *

*एक दो दिन में नए अध्यक्षो की होगी घोषणा,बाड़मेर में आएगा नया चेहरा*


*बाड़मेर पिछले तीन सालों से भाजपा संगठन की सत्ता में होते हुए हुई बुरी दुर्गति से सबक लेकर भाजपा प्रदेश संगठन पार्टी संगठन में आमूल चूल परिवर्तन करने जा रही है।पार्टी आलाकमान पिछले चार अध्यक्षीय कार्यकला से खुश नही थे।स्वार्थ की राजनीति पार्टी में हावी होने के साथ बिखरे संगठन में भी गुटबाज़ी शुरू हो गई।।प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के बाड़मेर दौरे से एक दिन पहले तक जिला अध्यक्ष नदारद थे जिला प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने आकर कमान संभाली।तैयारियो मुक्कममल करवाई।जिला अध्यक्ष के प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के दौर इस तरह रूखापन स्पष्ट कर रहा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नही हैं।पार्टी के जिला संगठन के काम से प्रदेश के पदाधिकारी खुश नही थे।पार्टी की मीटिंगों में कार्यकर्ताओं की कमी साफ दिखती थी।कल रात को भी नगर अध्यक्ष,जिला प्रमुख ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अकेले चौराहों पर झंडे लगा रहै थे।इनके पास जमीनी कार्यकर्ता भी नही जो काम को अंजाम दे सक्के।प्रदेश अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों के लिए जिला अध्यक्ष के पास टाइम नही था।वो आज सुबह जल्दी पहुंचने का कहते रहे।कार्यक्रताओं के नाम पर जमा दस् लोग निजी होटल में जुटे थे।एक महामंत्री पूरे कार्यक्रम को हैंडल कर रहे थे।जिला अध्यक्ष की अनुपस्बीटी में उनके नाम से प्रदेश अध्यक्ष के बाड़मेर विजिट की प्रेस नोट जारी कर दी।।यह बात प्रदेश पदाधिकारितो को नागवार गुजरी।चूंकि संगठन में बदलाव को लेकर लम्बे सैम से अटकलें लग रही थी।संभवत एक दो दिन में बाड़मेर बालोतरा के जिला अध्यक्षो की घोषणा हो जाएगी।पार्टी में आपसी स्वार्थ के चलते आये बिखराव को गंभीर मानते हुए जिला प्रभारी ने अपनी कवायद शुरू कर दी।तीन सालो से उपेक्षित भाजपा के मूल कार्यकर्ताओ की फिर पूछ हो रही हैं।बात साफ है पार्टी संगठन अपने जमीनी कार्यकर्ताओ को साथ जिदने चाहती है मगर स्थानी संगठन के लोग अपना वर्चस्व कम न हो जाये इसके लिए इन अनुभवी कार्यकर्ताओ की निरन्तर अनदेखी कर रहा था।।सबसे बड़ी बात की मुस्लिम वोट लेने और उन्हें लुभाने के लिए उर्दू अकादमी बोर्ड के अध्यक्ष की जिमेदारी बाड़मेर को दी मगर इन्होंने एक भी सिंधी मुस्लिम को आगे आने नही दिया।।आप पुराने जमीनी कार्यकर्ताओ से बात करने की जिमेदारी खुद महेंद्र सिंह ने अपने हाथ मे ले ली।पार्टी संगठन में बदलाव के साथ पार्टी की रणनीति के बारगी सामने आ जायेगी।।*

छेड़छाड़ केस: हरियाणा BJP चीफ का बेटा अरेस्ट, किडनैपिंग की धारा लगाई

छेड़छाड़ केस: हरियाणा BJP चीफ का बेटा अरेस्ट, किडनैपिंग की धारा लगाई
छेड़छाड़ केस: हरियाणा BJP चीफ का बेटा अरेस्ट, किडनैपिंग की धारा लगाई

पानीपत/चंडीगढ़. चंडीगढ़ में आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में मुख्य आरोपी विकास बराला को बुधवार को अरेस्ट कर लिया गया। विकास बराला के खिलाफ किडनैपिंग की कोशिश की गैर-जमानती धाराएं जोड़ी गई हैं। डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस तेजेंदर लूथरा ने कहा- दोनों से पूछताछ हुई। किडनैपिंग की धारा बढ़ेगी। दोनों को अरेस्ट किया गया है। कल सुबह दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा। सीन ऑफ क्राइम रीक्रिएट किया जाएगा। इन्वेस्टिगेशन की कई बातें शेयर नहीं की जा सकतीं। क्योंकि इससे जांच पर असर पड़ेगा। जांच में पूरा सहयोग करेंगे...
- इसके पहले विकास बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस स्टेशन में पहुंचा। उसके साथ केस का दूसरा आरोप भी पहुंचा था।
- पुलिस ने दोनाें से पूछताछ की इसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। उन पर किडनैपिंग की गैर-जमानती धारा भी लगा दी गई है। बता दें कि विक्टिम वर्णिका कुंडू इस मामले में किडनैपिंग की धारा जोड़े जाने की मांग कर रही थी।
- दोनों आरोपियों के वहां पहुंचने से पहले सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई थी।
- विकास को जिस वक्त अरेस्ट किया गया, उसके पिता सुभाष बराला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने और किसी तरह का दबाव न बनाने की बात कही।
शराब के नशे में होने की बात कन्फर्म
- इससे पहले चंडीगढ़ के डीजीपी तेजेंद्र सिंह लूथरा के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस विकास बराला और उसके दूसरे साथी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई थी, लेकिन उन्होंने ब्लड और यूरिन सैंपल देने से मना कर दिया था। ऐसे में डॉक्टर ने अॉब्जर्वेशन के आधार पर मेडिकल तैयार किया है, उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।
- लूथरा ने कहा कि आरोपियों का ब्लड और यूरिन सैम्पल न देना उनके खिलाफ जाता है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए सबकुछ उजागर होकर किया जाएगा।
- बता दें कि अपोजिशन पार्टियां- कांग्रेस और इनेलो ने इस मामले में सीबीआई या हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने की मांग की है।
'काफी CCTV फुटेज और सबूत जुटा रहे'
- डीजीपी ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस के पास काफी सीसीटीवी फुटेज हैं, लेकिन कोई और सबूत लाता है तो उसका स्वागत है।
- इस मामले में पुलिस की भूमिका उस समय घेरे में आ गई थी जब यह जानकारी मिली की कुछ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हैं।
- दबाव बना तो सोमवार रात को ही पुलिस ने प्राइवेट सीसीटीवी से फुटेज जुटाए।
- मंगलवार को मीडिया को उपलब्ध करवाई गई सीसीटीवी में विकास बराला की गाड़ी वर्णिका कुंडू की गाड़ी का पीछा करते नजर आ रही है।
क्या है मामला?
- शुक्रवार रात करीब 11-12 बजे चंडीगढ़ में एक आईएएस अफसर की बेटी अपनी कार से जा रही थी। लड़की का आरोप है कि कार सवार दो लड़कों ने उसका पीछा किया। उसकी कार के आगे अपनी कार अड़ाकर रोका। गेट से बाहर खींचने की कोशिश की। लड़की ने तुरंत पुलिस काे फोन लगाया। मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।
- पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे में थे। इनमें से एक हरियाणा के बीजेपी चीफ सुभाष बराला का बेटा था।

साड़ी के नीचे से ऐसे ज्वैलरी चोरी करती थी ये लैंडीज गैंग, पकड़ में आई तो बताई ये सच्चाई

साड़ी के नीचे से ऐसे ज्वैलरी चोरी करती थी ये लैंडीज गैंग, पकड़ में आई तो बताई ये सच्चाई


सवाईमाधोपुर।पुलिस ने बजरिया स्थित सुधा ज्वैलर्स की दुकान से 18 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात में लिप्त तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ये है पूरा मामला...

साड़ी के नीचे से ऐसे ज्वैलरी चोरी करती थी ये लैंडीज गैंग, पकड़ में आई तो बताई ये सच्चाई


- बजरिया स्थित सुधा ज्वैलर्स पर 4 अगस्त दोपहर बाद चार-पांच महिलाओं और बच्चियों ने ज्वैलर्स की दुकान से नजर बचाकर करीब पांच सौ-छह सौ ग्राम सोने के आभूषण से भरे डिब्बे जिनकी कीमत करीब 17 से 18 लाख रुपए थी को चुराकर ले गई।

- इसका पता दुकान मालिक मटूल जैन और दुकान पर काम करने वाले लोगों को दूसरे दिन लगा।

- इस सम्बन्ध में ज्वैलर्स ने मानटाउन थाने में 5 अगस्त को मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर संदिग्ध स्थानों की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

- ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी के आभूषण चोरी प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने बताया कि कोटा शहर में विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के दबिश देने पर सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरजा के एक परिवार और उनके रिश्तेदार महिलाओं का पता चला।

- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा करने के लिए गठित टीम ने ज्वैलरी चोरी की आरोपी महिला हेमलता बागड़ी और उर्मिला देवी बागड़ी को सुल्तानपुर जिला कोटा से पकड़ा। वहीं राजक्या बागड़ी को अंता जिला बारां से गिरफ्तार किया।

एेसे करती थी चोरी

- पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी महिलाएं मोग्या जाति की है। मोग्या जाति की 8-10 महिलाएं एक साथ किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा के नाम पर जाती है और वापसी के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजार में एक साथ 5-6 महिलाएं दुकान में घुसकर खरीदारी का बहाना करती है।

- महिलाएं एक हजार, पांच सौ रुपए की खरीदारी कर साड़ी, ज्वैलरी, श्रृंगार के सामान व बेशकीमती सामान दुकानदार की नजर बचाकर गायब करती है।

- निगरानी के लिए एक दो बच्चियां व महिला 50-100 मीटर की दूरी पर खड़ी कर देती है। कार्य पूर्ण होने पर दुकान से निकलकर तुरंत चुराया हुआ सामान बाहर खड़ी महिलाओं को देकर साहूकारी के साथ आगे-पीछे चलती रहती है।

- घटना के बाद एक-दो घंटे में जगह बदलकर अपने-अपने स्थानों पर रातों रात चली जाती है।

श्रीगंगानगर मेरी GF को जिसने छुआ, उसे मैंने मार डाला, एक प्रेमी FB पर किए ऐसे पोस्ट

श्रीगंगानगर मेरी GF को जिसने छुआ, उसे मैंने मार डाला, एक प्रेमी FB पर किए ऐसे पोस्ट


श्रीगंगानगर.राजस्थान के चर्चित विनोद बेनीवाल की हत्याकांड में शामिल अपराधी दीपक मलिक ने श्रीगंगानगर पुलिस को खुला चैलेंज किया है। हथियार रखने का शौकीन मलिक अभी पुलिस पकड़ से दूर है। दीपक मलिक ने फेसबुक पर श्रीगंगानगर सदर थाना के तीन पुलिस कॉन्स्टेबल को निशाने पर रखा है। उसने लिखा- मेरी प्रेमिका को जिसने छुआ, उसे (विनोद बेनीवाल को) मैंने बेरहमी से मार डाला। अब पुलिस मेरी प्रेमिका से ठीक बर्ताव नहीं कर रही, जिसका अंजाम भी बुरा होगा। पढ़ें कैसे पोस्ट कर रहा दीपक मलिक...

मेरी GF को जिसने छुआ, उसे मैंने मार डाला, एक प्रेमी FB पर किए ऐसे पोस्ट


- दीपक के नाम से बनी एक फेसबुक आईडी से ये भी लिखा गया कि श्रीगंगानगर पुलिस में दम है तो मुझे पकड़कर दिखाए। दीपक के इस कदम से पुलिस भी सकते में गई है।

- जिस तरह हथियारों की फोटो उसने सोशल मीडिया पर डाली है, उससे वह किसी बड़ी गैंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।

- हैरानी ये भी है कि वारदात के बाद से दीपक मलिक लगातार फेसबुक अपडेट कर रहा है। फिर भी वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

- इधर, सदर थाना पुलिस ने मामले में गिरफ्तार हो चुकी इंदुबाला को रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। यहां मजिस्ट्रेट ने इंदूबाला को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। आरोपी युवती की निशानदेही पर होमलेंड स्थित फ्लैट से कुछ कपड़े भी बरामद किए हैंं।

महंगी पिस्तौलें, कारतूस और लग्जरी गाड़ियों का शौकीन




- दीपक मलिक महंगी पिस्तौलों का शौकीन है। उसने कई हथियारों के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर डाल रखी है। वहीं अनेक कारतूस भी उसके पास हैं।

- सनकी आशिक और आपराधिक छवि का दीपक लग्जरी गाड़ियों का भी शौकीन है। उसके कुछ गाड़ियों के साथ फोटो भी हैं। आरोपी युवक ने अपनी फेसबुक आईडी को मंगलवार सुबह 9 बजे तक अपडेट किया है।

बार-बार चेतावनी- वक्त आने पर बदला जरूर लूंगा




- आरोपी दीपक ने फेसबुक में एक अन्य पोस्ट पर लिखा- पुलिसवालों को पूछताछ का अधिकार है, लेकिन बुरा-भला कहने का नहीं।

- पुलिस इनवेस्टीगेशन के लिए टॉर्चर कर सकती है, लेकिन किसी को गलत नहीं बोल सकती...किसी की इज्जत के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकती...ओके माइंड इंट...।

- इसके करीब एक घंटे बाद उसने फिर लिखा - गलत करने वाले से बदला लिया जाएगा....फिर चाहे वो शैतान हो...जानवर हो या पुलिस......टाइम आने पर बता दूंगा सबको...वो भी गिने-चुने दिनों के अंदर...जस्ट वेट एंड वाच...।

बुरा बर्ताव किया, गलत इंसान को फंसाया...तीनकॉन्स्टेबलनिशाने पर




- दीपक ने फेसबुक आईडी में स्टेटस पर हथियार के साथ एक युवती की फोटो भी अपलोड की है। इस पर दीपक ने लिखा - गंगानगर पुलिस ध्यान से सुनो...मैं उसे हद से ज्यादा प्यार करता हूं और तुमने... स्पेशिली तीन पुलिस कांस्टेबल...मेरे प्यार के साथ अच्छा नहीं किया। इसके कुछ मिनट बाद ही उसने फिर लिखा- सदर पुलिस गंगानगर...किसी गलत इंसान को फंसाया...वो भी सरेआम...जो इंसान गलत करता है, उसके साथ बहुत बुरा होता है....।

नहीं रहे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

नहीं रहे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
नहीं रहे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के अजमेर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। पिछले महीने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जयपुर में एक मीटिंग के दौरान वे बेहोश हो गए थे। उनको दिल का दौरा पड़ा था। सांवर लाल जाट 62 साल के थे। उनके निधन से सभी ओर शोक की लहर छा गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम वसुंधरा राजे सहित राजनितक क्षेत्र की सभी हस्तियों ने सांवरला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक दिन का राजकी य शोक घोषित किया है। सांवर लाल की पार्थिव देह का गुरुवार को उनके पैतृक गांव गोपालपुरा में अंतिम संस्कार होगा। जानिए और इस बारे में ....

- किसान आयोग के अध्यक्ष व किसानों के बड़े जाट नेता के रूप में मशहूर सांवरलाल जाट को जयपुर के सवाईं मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालत में सुधार ना होने पर उनको दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया था। उनकी हालत में फिर भी कोई सुधार नहीं था। सांवर लाल मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री रह चुके हैं।

केबिनेट में हुआ शोक प्रस्ताव पारित

- सांवरलाल के निधन पर सीएम वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक बुलाई गई। बैठक में सांवर लरल के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

मीटिंग में बिगड़ी थी हालत

- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पिछले माह 22 जुलाई को जयपुर में विधायकों व सांसदों की बैठक ले रहे थे। बैठक में सांवर लाल बोलने के लिए खड़े हुए और तभी बेहोश होकर गिर गए थे।

- उन्हें बेहोशी की हालत में एसएमएस अस्पताल लाया गया तो पल्स और ब्लड प्रेशर नॉन रिकॉर्डेबल थी।

- इसके बाद कार्डिक एक्सपर्ट की टीम ने उन्हें 2 बार डीसी शॉक देकर संभाला। फिर उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया।

- स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया था कि सांवर लरल की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं। इसके साथ ही उन्हें शुगर की भी प्रॉब्लम भी थी। उस दिन वे डायलिसिस कराने के बाद अमित शाह की मीटिंग में पहुंचे थे।

किसानों के मुद्दे पर बोलकर बैठे और चक्कर आया

- ऐसा कहा जा रहा है कि मीटिंग में किसानों की समस्याओं को लेकर बातचीत चल रही थी। सांवरलाल जाट ने भी अपनी बात रखी। फिर अपनी सीट की तरफ बढ़े। तभी उन्हें बैचेनी हुई और वे उठकर दरवाजे की तरफ जाने लगे। फिर लड़खड़ाकर गिर गए और बेहोश हो गए।

- कुछ वक्त के लिए मीटिंग में मौजूद लोग के बीच अफरा-तफरी मच गई। सीएम वसुंधरा राजे ने फौरान अफसरों को उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने के आदेश दिए। सीएम खुद ऑफिस से बाहर आ गईंं।

ग्रीन कॉरीडोर बनाकर लाए थे अस्पताल

- ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और उन्हें सवाई मान सिंह हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। हेल्थ मिनिस्टर कालीचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़ और श्रीचंद कृपलानी एंबुलेंस से उनके साथ एसएमएस अस्पताल पहुंचे।

- उन्हें हॉस्पिटल में कार्डिक यूनिट-1 में रखा गया। डॉक्टर एसएम शर्मा की देखरेख में उनका इलाज चला।

- उल्लेखनीय है कि ग्रीन कॉरिडोर के वक्त ट्रैफिक को क्लीयर करा दिया जाता है ताकि किसी मरीज को बिना किसी रुकावट के हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके।

जानिए उनके बारे में

- सांवरलाल 62 वर्ष के थे, उनका जन्म एक जनवरी 1955 को हुआ।

- सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद थे। वे मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री भी रहे। नौ नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक उन्होंने जल संसाधन राज्य मंत्री के रूप में केंद्र में काम किया है।

- सांवरलाल का जन्म सन 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ। उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। वे राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

- सांवर लाल 1993, 2003 और 2013 में वे राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 में अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था।

- सांवरलाल जाट अजमेर से सांसद हैं। उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट को हराया था। इसके साथ ही वे राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष भी रहे।

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष परनामी बुधवार को बाढ़ पीड़ितों की खैर पूछेंगे

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष परनामी बुधवार को बाढ़ पीड़ितों की खैर पूछेंगे
बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का 9 अगस्त को दौरा बाड़मेर में होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जालमसिंह रावलोत ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी अगस्त माह की 9 तारीख को बाड़मेर दौरे पर रहेंगे। रावलोत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष परनामी प्रातः मालाणी एक्सप्रेस से बाड़मेर आयेंगे, जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत होगा। वहां से सर्किट हाउस में वे आमजन से रूबरू होंगे, तत्पश्चात् 11 बजे कैलाश इन्टरनेशल होटल में भाजपा की जिला बैठक लेंगे। बैठक के पश्चात् वे बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ जिला संगठन प्रभारी प्रो. महेन्द्रसिंह तथा प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई भी साथ रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर बैठक आयोजित :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के 9 अगस्त को बाड़मेर दौरे को लेकर स्थानीय डांक बंगला में जिला महामंत्री बालाराम मूढ के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संगठन को लेकर चर्चा की गई तथा प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई। 
परनामी के लिए चित्र परिणाम

सोमवार, 7 अगस्त 2017

बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार, चाचा ने 12 वर्ष की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,

बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार, चाचा ने 12 वर्ष की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,


बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार, चाचा ने 12 वर्ष की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, दुष्कर्म करने के बाद हाथ पैर बांध कर झाड़ियों में गिराया, नाबालिग के चिल्लाने की आवाज पर पिता पहुंचा घटना स्थल, हाथ पैर बंधे देख दंग रह गया पिता, नाबालिक ने धोरीमन्ना थाने में बताई आपबीती, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,बाछड़ाऊ गांव का मामला

बाड़मेर रक्षा बंधन के दिन पटवारियों ने धरना दिया ,तहसीलदार पर प्रताड़ित करने का आरोप

बाड़मेर रक्षा बंधन के दिन पटवारियों ने धरना दिया ,तहसीलदार पर प्रताड़ित  करने का आरोप 





राजस्थान पटवार संघ बाड़मेर जिलाध्यक्ष भंवराराम गोदारा ने बताया कि पटवारियों के रिक्त पद ज्यादा होने से ज्यादातार पटवारियों के पास तीन तीन पटवार मण्डलों का प्रभार है। कई पटवारियों के पास चार सर्किल भी है। पटवारियों के पास पिछले वर्ष से जमाबंदी फीडिंग , गिरदावरी तहरीर जैसे मूल कार्यो के साथ साथ सेग्रीगेषन, बकाया तरमीम, कृषिगणना, मतदाता सूची पुनरीक्षण, सम्पर्क पोर्टल जैसी कार्य अधिकता बनी हुई है। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविरों व पट्टा अभियानों के कार्य के साथ साथ सभी पटवारी कृषि आदान-अनुदान सूचियों का कार्य अपनी सम्पूर्ण क्षमता करने के साथ ही अतिवृष्टि व बाढ में जी जान से रात दिन एक करके पिछले 20 दिनों से लगे हुए है। इसके बावजूद विभिन्न तहसीलों में तहसीलदारों में पटवारियों को रातभर व छुट्टी में भी कार्य करके कम्प्युटर से स्वयं के खर्चे पर आदान-अनुदान की सूचियों में हजारों काष्तकारों के नाम के आगे बैंक शाखा का नाम आईएफसी कोड नम्बर व बैंक खाता संख्या लिखकर एक दो दिन में हर हालत पैष करने का अनुचित दबाव बनाया हुआ है। तहसीलदार धोरीमन्ना ने तो सभी सातों -सात पटवारियों को खिलाफ चार्जषीट बनाकर कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गई। तहसीलदार बाड़मेर ने कल रविवार को सभी पटवारीयों को तहसील हेडक्वाटर पर बुलाकर रात को दस बजे तक काम करने के लिए दबाव बनाया तथा आज रक्षाबंधन के दिन सुबह 9 बजे लिस्टे में प्रस्तुत नहीं होने पर कार्यवाही की धमकी दी। आज रक्षाबंधन के दिन सभी पटवारियों ने तहसील बाड़मेर में उपस्थित होकर हम पूर्ण क्षमता से यथासंभव जल्दी से जल्दी कार्य कर देगें। बावजूद इसके तहसीलदार बाड़मेर ने दवाब और द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करते हुए रावताराम पटवारी को निलम्बित करने की कार्यवाही प्रस्तावित करके धमकी दी, कि सभी पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा, इससे आहत व मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर आज रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन जिला कलेक्टर बाड़मेर के बंद कार्यालय के सामने बिना कुछ बिसाये दो घंटे तक धरने पर बैठकर अंहिसात्मक व गांधीवादी तरीके से न्याय की मांग की। दो घंटे के बाद उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर द्वारा मौके पर आकर वार्ता, समझाईष करके आष्वस्त किया गया कि कल कार्यालय समय पर जिला कलेक्टर बाड़मेर के समक्ष आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी द्वारा पटवारियों की समस्या को गंभीरता से लेने व ठोस आष्वासन मिलने पर धरना स्थगित किया। मंगलवार को जिला कलेक्टर बाड़मेर को समस्या समाधान हेतू ज्ञापन दिया जायेगा।

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक 9 को

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक 9 को 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर 7 अगस्त। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ 2017 के आयोजन लेकर संघ के आयोजकों की बैठक बुधवार 9 अगस्त को स्थानीय हमीरपुरा में आयोजित होगी। संघ के नरेश माली ने बताया की बाड़मेर से जसोल पद यात्रा के आयोजन लेकर बैठक आयोजित की जायेगी , इस बैठक में पद यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा कि जायेगा। इस बैठक में पुखराज माली , प्रकाश माली ,स्वरूप सोनी , जगदीश परमार, छगनसिंह चौहान ,गौतम भार्गव , बाबूलाल माली ,सुरेश माली सहित संघ के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।
meeting के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित।



बाड़मेर लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित।



लायंस क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 115बी एस एफ में कार्यक्रम आयोजित। लायन सचिव सुबोध शर्मा ने बताया कि भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन के दिन लायंस क्लब बाड़मेर द्वारा 115 बी.एस.एफ, नेहरू नगर बाड़मेर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह त्योहार भाई बहन का त्योहार है । इस त्योहार पर भी बी एस एफ के जवान अपने घर परिवार, भाई बहन से दूर रहकर देश की सेवा करने में लगे रहते हैं। इन फौजी भाइयो के लिए लायंस क्लब बाड़मेर हर वर्ष रक्षाबंधन के पर्व देश के सिपाहियों, जवानों, अफसरो आदि के साथ मनाता है। कार्यक्रम की शुरुआत में सी.ओ प्रदीप शर्मा 115 बी एस एफ के लायंस क्लब परिवार की सुनीता पारख, हिमानी भंसाली, संतोष शर्मा एवम लक्ष्मी सिंघवी, यशस्वी वशिष्ठ आदि ने रक्षासूत्र बांधे। उसके बाद डिप्टी सी ओ राकेश कुमार के रक्षासूत्र बांधे । उसके बाद सभी ऑफिसर्स एवम जवानों को रक्षासूत्र बांधकर इन भनी द्वारा देश की सुरक्षा के लिए खड़े अपने फौजी भाइयों के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए सी.ओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है ! हम बी एस एफ के लोग अपने घरों से दूर बॉर्डर पर रहते है । हमारे साथ ऐसा कार्यक्रम करने से हमे परिवार की कमी महसूस नही होती है। इस अवसर पर लायन किशनलाल वडेरा ने रक्षाबंधन पर्व एवम राक्षसूत्र की महत्ता बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का त्योहार होता है । एक बहन अपने भाई के जो रक्षासूत्र बांधती है उसमें उस बहन का भाई के प्रति प्यार व उसकी दीर्घायु की कामनाये होती है। यह रक्षासूत्र भाइयों की रक्षा करता है एवम भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है । लायन महेंद्र जैन एवम लायन प्रवीण तापड़िया ने भी इस अवसर पर रक्षाबंधन के पर्व के बारे में उद्बोधन दीया। कार्यक्रम में लायन दिलीप बंसल, ललित छाजेड़ , संजय सिंघवी, शेखर जैन, राकेश सिंघवी एवम लायन परिवार से यशस्वी वशिष्ठ, हिमानी , सुनीता पारख, लक्ष्मी सिंघवी, संतोष शर्मा सहित बी एस एफ के अधिकारी एवम जवान उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने बांधी सुरक्षा में तैनात कमांडोज को राखी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सीएमआर में बांधी राखी



मुख्यमंत्री ने बांधी सुरक्षा में तैनात कमांडोज को राखी

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सीएमआर में बांधी राखी


रक्षाबंधन के मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी

मुख्यमंत्री ने जब उनकी कलाई पर राखी बांधी

तो सभी कमांडो हो गए भावुक

राजे को एसओएस चिल्ड्रन विलेज, शास्त्री नगर से आई बच्चियों ने राखी बांधी

मुख्यमंत्री ने बच्चियों को आशीर्वाद देकर उन्हें उपहार भी दिये

राजे को झालावाड़ के भगवानपुरा से आए भाइयों में बांधी राखी

राम और श्याम दो भाइयों ने राखी बांधी और चुनरी ओढाई

मुख्यमंत्री ने भी दोनों भाईयों को राखी बांधकर उन्हें उपहार दिए

राम और श्याम पिछले कई सालों से आ रहे राखी बांधने

रक्षाबंधन पर राजे को राखी बांधने आते हैं राखी

झालावाड़, जैसलमेर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग

मुख्यमंत्री को राखी बांधी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं

Attachments area